‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 14, 2025

व्यापारी ने लगाया अपनी बहू, उसके भाई और पिता पर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप

Mahila Apradhi

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 10 दिसंबर 2024 (Businessman made serious Allegations ofBlackmail)। रुद्रपुर में एक व्यापारी ने अपनी बहू, उसके भाई और पिता पर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। व्यापारी का कहना है कि झूठे छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोपों में फंसाने की धमकी देकर उनसे 47 लाख 50 हजार रुपये वसूले गये। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपित बहू, उसके भाई और पिता के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

व्यापारी ने बहू पर लगाया गंभीर आरोप

(Businessman made serious Allegations ofBlackmailपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक व्यापारी ने शिकायत में बताया कि उनके बेटे का विवाह 26 जून 2023 को गुरुग्राम (हरियाणा) निवासी युवती के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही बहू का व्यवहार बदलने लगा। उसने पति और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया, जिससे घर में विवाद होने लगा। इस कारण बेटा अपनी पत्नी को लेकर अलग रहने लगा।

47 लाख 50 हजार रुपये की वसूली का आरोप

व्यापारी ने बताया कि अलग रहने के बाद भी बहू और उसके भाई ने उनसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर धनराशि की मांग की। 15 नवंबर 2023 को डर के कारण व्यापारी ने बहू और उसके भाई के खाते में 17 लाख 50 हजार रुपये जमा कर दिए। इसके बाद भी दोनों का लालच बढ़ता गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने दो बार 5-5 लाख और एक बार 10 लाख रुपये दिए।

और अधिक धनराशि की मांग जारी

पीड़ित ने कहा कि 12 मार्च 2024 को बहू का भाई उनके मॉडल कॉलोनी स्थित घर पर आया और पुनः पैसे मांगने लगा। भयवश उन्होंने उसे 10 लाख रुपये और दिए। व्यापारी ने यह भी बताया कि बहू के भाई ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी केवल धन वसूली के लिए की थी।

पुलिस ने जांच शुरू की (Businessman made serious Allegations ofBlackmail

व्यापारी के अनुसार, बहू के पिता भी इस षड्यंत्र में शामिल हैं। आरोपित अभी भी उनसे धनराशि की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत के आधार पर आरोपित बहू, उसके भाई और पिता के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

(Businessman made serious Allegations ofBlackmail, Blackmail, Rudrapur, Crime, Police Investigation, Uttarakhand,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page