पौड़ी के धुमाकोट में कार दुर्घटना : दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

नवीन समाचार, पौड़ी, 15 जनवरी 2025 (Car accident in Dhumakot-Two Killed-One Serious)। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के धुमाकोट क्षेत्र में बुधवार को एक कार के गहरी खाई में गिरने से हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना भौन-खालूडांडा मार्ग पर हुई। दुर्घटना में शामिल लोग दिल्ली से अपने गांव में पूजा के लिए आए थे और पूजा के बाद वापस लौट रहे थे।
पुलिस और एसटीआरएफ का खोज एवं बचाव अभियान (Car accident in Dhumakot-Two Killed-One Serious)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धुमाकोट पुलिस को सूचना मिली कि भौन-खालूडांडा मार्ग पर एक ऑल्टो कार संख्या DL5CR4864 लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही धुमाकोट थाने से पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसटीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची।
खोज एवं बचाव अभियान के दौरान टीम ने खाई में गिरी कार से सभी लोगों को बाहर निकाला। दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं, तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया। घायल व्यक्ति को तत्काल सड़क से निकालकर पास के चिकित्सालय भेजा गया। चिकित्सकों ने बताया कि घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मृतकों की पहचान रमेश लाल (70 वर्ष) पुत्र मुकुंदी लाल निवासी ग्राम मैरा धुमाकोट और प्रदीप (37 वर्ष) पुत्र धीरेन्द्र निवासी सिमटंड़ा धुमाकोट हाल पता प्रधान इनकलेव बुराड़ी नई दिल्ली के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्ति किशोर कुमार (35 वर्ष) पुत्र लीला राम निवासी परशुराम इनकलेव बुराड़ी नई दिल्ली है।
पुलिस ने घटनास्थल से सभी आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं और दुर्घटना के कारणों का अनावरण करने में जुटी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय वाहन में सवार सभी लोग दिल्ली वापस लौट रहे थे। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दुर्घटना के सटीक कारणों का पता चलेगा। (Car accident in Dhumakot-Two Killed-One Serious)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Car accident in Dhumakot-Two Killed-One Serious, Pauri News, Dhumakot News, Dhumakot Accident, Accident, Accidental Death, Car accident in Pauri’s Dhumakot, Two killed, one seriously injured,)