100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, माँ-बेटे सहित तीन लोगों की मौत

नवीन समाचार, देहरादून, 12 अक्टूबर 2024 (Car fell into Ditch-3 including Mother-Son Died)। उत्तराखंड में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। आज हुई एक दु:खद दुर्घटना ने माँ-बेटे सहित तीन लोगों की जान ले ली, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी पहुंचाया, जहां तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार (Car fell into Ditch-3 including Mother-Son Died)
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को उत्तरकाशी के मोरी थाना क्षेत्र के डगोली गांव निवासी 25 वर्षीय मनीष नौटियाल पुत्र बारूदत्त अपनी ऑल्टो कार से मेघाटू गांव में एक शादी समारोह से त्यूणी लौट रहे थे। कार में मेघाटू गांव की निवासी 30 वर्षीय अनीता पत्नी उमेश, उनका तीन वर्षीय पुत्र सौरांश, मुंदोल गांव निवासी 78 वर्षीय सूरत राम जोशी, 25 वर्षीय इतिका पुत्री सहजराम, और 38 वर्षीय जयेंद्र पुत्र पातीराम यानी कुल छह लोग सवार थे।
इस दौरान त्यूणी थाना क्षेत्र के रायगी मंदिर के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई और 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी आशीष रवियान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी पहुंचाया, जहां तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। (Car fell into Ditch-3 including Mother-Son Died)
मृतकों की सूची:
- सौरांश (03 वर्ष) पुत्र उमेश निवासी ग्राम मेघाटू, थाना त्यूणी।
- अनीता (30 वर्ष) पत्नी उमेश निवासी ग्राम मेघाटू, थाना त्यूणी।
- सूरत राम जोशी (78 वर्ष) पुत्र टांगरू निवासी ग्राम मुंदोल, थाना त्यूणी, जनपद देहरादून।
घायलों की सूची:
- इतिका (25 वर्ष) पुत्री सहजराम, निवासी ग्राम मुंदोल, थाना त्यूणी, देहरादून।
- मनीष नौटियाल (25 वर्ष) पुत्र बारूदत्त, ग्राम डगोली, थाना मोरी, उत्तरकाशी।
- जयेंद्र (38 वर्ष) पुत्र पातीराम, निवासी ग्राम चिल्हाड़, तहसील त्यूणी, देहरादून।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Car fell into Ditch-3 including Mother-Son Died, Dehradun News, Tyooni News, Accident, Tyooni Accident, Mother and Son Died, Car fell into Ditch, Accidental Death, Car fell into a 100 meter deep ditch, 3 people including mother and son died,)