फंदे पर लटकी मिली नाबालिग किशोरी की मौत के मामले में नया मोड़, ब्लैकमेल कर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में युवक पर अभियोग दर्ज…

नवीन समाचार, हरिद्वार, 4 मार्च 2025 (Case Filed Against Accused of Blackmailing Minor)। ज्वालापुर क्षेत्र में किशोरी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका की बहन ने एक युवक पर ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस कारण किशोरी ने लगाई थी फांसी
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला पाठकवाड़ा निवासी मनोज चौहान की नाबालिग पुत्री गत 27 फरवरी को घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकी मिली थी। घटना के समय घर में उसकी मां और बहन मौजूद नहीं थीं। जब बहन कृतिका चौहान घर पहुंची तो उसने देखा कि किशोरी का शव फंदे से लटका हुआ था। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
ब्लैकमेलिंग का आरोप
मृतका की बहन ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि रुद्राक्ष वर्मा नामक युवक काफी समय से उसकी बहन से संपर्क में था और उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। आरोप है कि युवक ने किशोरी से कई बार ऑनलाइन रुपये भी मंगवाए और उस पर घर से भागने का दबाव बना रहा था। उसने कई बार किशोरी को हत्या की धमकी दी और आत्महत्या के लिए उकसाया।
परिजनों ने किशोरी का मोबाइल चेक किया तो उसमें रुद्राक्ष वर्मा के कई संदेश मिले, जिनमें वह उसे धमकी दे रहा था और पैसों की मांग कर रहा था। बहन ने बताया कि युवक के कारण ही किशोरी ने यह कदम उठाया।
युवक पर मुकदमा दर्ज (Case Filed Against Accused of Blackmailing Minor)
कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपित रुद्राक्ष वर्मा के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में किशोरी के मोबाइल डेटा की भी जांच कर रही है, ताकि आरोपों की पुष्टि की जा सके। (Case Filed Against Accused of Blackmailing Minor)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Case Filed Against Accused of Blackmailing Minor, Haridwar News, Jwalapur News, Crime Against Minor, Suicide | Nabalig, Haridwar, Jwalapur, Minor Suicide, Blackmailing Case, Police Investigation, Crime News, Suicide Case, FIR Lodged, Accused Arrested, Uttarakhand News, Family Complaint, Mobile Data Investigation, Psychological Pressure, Cyber Crime, Money Extortion, Threats, Legal Action, Accused of blackmailing a minor girl and inciting her to commit suicide, a case has been registered against the youth,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.