पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की शिकायत पर विधायक की कथित पत्नी पर दर्ज हुआ ब्लैकमेल के आरोप में अभियोग
नवीन समाचार, हरिद्वार, 25 सितंबर 2024 (Case filed against alleged Wife of Former BJPMLA)। हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने सहारनपुर की महिला उर्मिला सनावर पर 25 लाख रुपये की मांग करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पूर्व विधायक का कहना है कि महिला उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला के बाल सुलझाते नजर आए थे पूर्व भाजपा विधायक :
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक और महिला के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इधर सोमवार को महिला ने एक वीडियो जारी कर खुद को पूर्व विधायक की पत्नी बताते हुए उन पर घर से निकालने का आरोप भी लगाया था।
यह भी पढ़ें : ये रिश्ता क्या कहलाता है… अभिनेत्री व पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने अपने रिश्ते को दिया नया नाम…
ये रिश्ता क्या कहलाता है… अभिनेत्री व पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने अपने रिश्ते को दिया नया नाम…
इसके बाद पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि वह भाजपा से एक बार विधायक रह चुके हैं, इसके अलावा अनुसूचित जाति मोर्चा के तीन बार प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री तथा अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के दो बार उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके पास अनाथ बच्चों और वृद्धों समेत कई लोग मदद के लिए आते रहते हैं।
यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक सुरेश राठौर फिर चर्चाओं में, महिला के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कार पुलिस ने की सीज
पूर्व विधायक सुरेश राठौर फिर चर्चाओं में, महिला के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कार पुलिस ने की सीज
सुरेश राठौर के अनुसार, करीब दो साल पहले हारनपुर के गोविंद नगर की निवासी अभिनेत्री उर्मिला सनावर, एक व्यक्ति के साथ उनके बहादराबाद स्थित कैंप कार्यालय आई थी। महिला ने बताया कि उसका पति उसे प्रताड़ित कर रहा है और उनका तलाक का मुकदमा भी चल रहा था। पूर्व विधायक ने महिला की हरसंभव मदद की थी।
25 लाख रुपये की मांग कर रही है महिला : राठौर (Case filed against alleged Wife of Former BJPMLA)
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अब महिला उर्मिला सनावर उनके फर्जी हस्ताक्षर का दुरुपयोग कर रही है और लगातार फोन कर 25 लाख रुपये की मांग कर रही है। पैसे न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। प्रतिष्ठा को बचाने के लिए पूर्व विधायक ने सात लाख रुपये ऑनलाइन और नौ लाख रुपये नकद दिए, लेकिन इसके बावजूद महिला ने सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया।
महिला ने पूर्व विधायक को बताया अपना पति
उर्मिला सनावर ने मई में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें पूर्व विधायक सुरेश राठौर उनके बाल संवारते दिख रहे थे। इस वीडियो को उन्होंने फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बताया था। हाल ही में उर्मिला ने एक और वीडियो ई-रिक्शा में बैठकर बनाया, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया। इस वीडियो में उर्मिला ने दावा किया कि सुरेश राठौर ने उनसे शादी की और बाद में उन्हें घर से निकाल दिया।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। (Case filed against alleged Wife of Former BJPMLA, Haridwar News, Politics, Crime, Political News, Crime News, Former BJP MLA Suresh Rathore, Suresh Rathore, Case filed, alleged Wife of Former BJP MLA, Former BJP MLA, BJP MLA, charge of blackmail, Case was filed against the alleged wife of the MLA on the charge of blackmail, Viral Video of Former BJP MLA Suresh Rathore,)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Case filed against alleged Wife of Former BJPMLA)