आरटीआई कार्यकर्ता भुवन पोखरिया पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में हल्द्वानी कोतवाली में अभियोग दर्ज
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 18 दिसंबर 2024 (Case filed against RTI activist Bhuvan Pokhariya)। दो दिन पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से अज्ञात हमलावरों द्वारा तलवार से हमला करने का आरोप लगाने वाले आरटीआई कार्यकर्ता भुवन पोखरिया पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी कोतवाली में अभियोग दर्ज किया गया है।
जानलेवा हमला करने का भी प्रयास करने का आरोप (Case filed against RTI activist Bhuvan Pokhariya)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एलआईयू के उप निरीक्षक मनोज कुमार ने शिकायत दी है कि भुवन पोखरिया पुत्र पीताम्बर दत्त निवासी चोरगलिया कुछ व्यक्तियों के साथ बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के पेशकार कार्यालय पहुंचे। इस दौरान भुवन पोखरिया जोर-जोर से बोलते हुए व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे। जब कार्यालय से बाहर निकालकर उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, तो वह उग्र हो गये और गाली-गलौज करने लगे। साथ ही उन्होंने जानलेवा हमला करने का भी प्रयास किया।
शिकायत के अनुसार भुवन पोखरिया पुलिस के उच्च अधिकारियों के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। स्थिति बिगड़ने पर एलआईयू उप निरीक्षक ने कमरे से बाहर निकलकर स्वयं को सुरक्षित किया। इसके बाद भुवन पोखरिया कुछ अन्य लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के प्रति अभद्र व्यवहार किया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी को अवगत कराया गया। इसके बाद एलआईयू उप निरीक्षक मनोज कुमार ने हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि भुवन पोखरिया के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और जांच जारी है। सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Case filed against RTI activist Bhuvan Pokhariya, Nainital News, Haldwani News, Case Filled, RTI Activist, Case Filled against RTI Activist, RTI activist Bhuvan Pokhariya, Bhuvan Pokhariya, Case in Haldwani police station, Haldwani police station, Case for obstructing government work, Haldwani, Police Case, Government Obstruction, Investigation, Social Media Controversy,)