एशिया की बड़ी मिलों में शामिल लालकुआं की सेंचुरी पेपर मिल पर अब आईटीसी ग्रुप का स्वामित्व
-आईटीसी ने खरीदी सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल
नवीन समाचार, लालकुआं, 2 अप्रैल 2025 (Century Paper Mill Lalkuan Owned Birla to ITC)। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं अब आईटीसी ग्रुप के स्वामित्व में आ गई है। यह उद्योग एशिया का प्रमुख पेपर उद्योग माना जाता है। पिछले एक वर्ष से इस मिल के आईटीसी को बेचे जाने की चर्चाएं हो रही थीं, जिन पर 31 मार्च 2025 की शाम को विराम लग गया जब आधिकारिक रूप से पुष्टि हुई कि बिड़ला समूह का यह प्रमुख उद्योग अब आईटीसी ग्रुप ने खरीद लिया है। हालांकि बताया गया है कि आईटीसी ग्रुप को मिल का पूर्ण नियंत्रण प्राप्त करने में अभी लगभग छह माह का समय लगेगा और यह प्रक्रिया दो से तीन चरणों में संपन्न होगी।
कर्मचारियों के हितों में कोई परिवर्तन नहीं
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंचुरी पेपर मिल में वर्तमान में 1380 स्थाई श्रमिकों के साथ लगभग 7000 कर्मचारी कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त लगभग तीन हजार दैनिक श्रमिक विभिन्न माध्यमों से इस मिल से जुड़े हुए हैं। इस प्रकार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 8 से 10 हजार लोग इस मिल से रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। नए स्वामित्व में जाने के बावजूद, कर्मचारियों के हितों और लाभ में फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं होगा। त्रिवार्षिक अनुबंध के अनुसार श्रमिकों को वर्तमान सुविधाएं यथावत मिलती रहेंगी। हालांकि इस बारे में सही स्थिति आईटीसी प्रबंधन के कार्यभार संभालने के बाद ही स्पष्ट होगी।
सीएसआर फंड नीति पर असमंजस
सेंचुरी पेपर मिल द्वारा स्थानीय स्तर पर सामाजिक उत्तरदायित्व निधि (सीएसआर फंड) के तहत किए जाने वाले कार्यों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। हालांकि कहा जा रहा है फिलहाल लालकुआं, बिंदुखत्ता और आसपास के क्षेत्रों में मिल द्वारा किए जा रहे विकास कार्य जारी रहेंगे। इनमें बिंदुखत्ता के घोड़ानाला क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से ओवरहेड टैंक और नलकूप निर्माण की परियोजनाएं प्रस्तावित हैं।
सामाजिक कार्यों का भविष्य
मिल द्वारा विगत वर्षों से निर्धन और गरीब परिवारों को मासिक भोजन, स्वास्थ्य शिविर, निशुल्क चिकित्सा परामर्श और सरकारी विद्यालयों में भवन निर्माण जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती रही हैं। इन कार्यों का भविष्य नए स्वामित्व में जारी रहेगा या नहीं, यह भी आने वाले समय में ही स्पष्ट हो सकेगा।
यूनियन का बयान (Century Paper Mill Lalkuan Owned Birla to ITC)
सेंचुरी पेपर मिल की यूनियन ‘श्रमिक कल्याण संघ’ के अध्यक्ष अवनीश त्यागी ने बताया कि सेंचुरी पेपर मिल के आईटीसी के स्वामित्व में जाने के बाद श्रमिकों और कर्मचारियों के हितों में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान त्रिवार्षिक अनुबंध के अनुसार कर्मचारियों के वेतन, सुविधाएं और कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। आगे की परिस्थितियां आईटीसी प्रबंधन के औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही स्पष्ट होंगी। (Century Paper Mill Lalkuan Owned Birla to ITC)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Century Paper Mill Lalkuan Owned Birla to ITC, Nainital News, Industrial News, Business News, Lalkuan News, Centuary Paper Mill News, Century Pulp And Paper, ITC Group, Paper Industry, Century Paper Mill, Lalkuan, Uttarakhand, Industrial Acquisition, Birla Group, CSR Policy, Workers Welfare, Industrial Development, Paper Manufacturing, Employment, Social Welfare, CSR Activities, Corporate Merger, Lalkuan’s Century Paper Mill, one of Asia’s biggest mills, is now owned by ITC Group, Birla Group, ITC Group,)










सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.