चंडी मंदिर विवाद : शादीशुदा महंत के लिव-इन रिश्ते पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, बीकेटीसी को सौंपा प्रबंधन

मंदिर की पवित्रता से खिलवाड़ पर हाईकोर्ट सख्त, चंडी मंदिर का प्रबंधन बीकेटीसी को सौंपा, चंडी मंदिर के चढ़ावे की धनराशि में कथित चोरी के मामले में सुनवाई
नवीन समाचार, नैनीताल, 27 जून 2025 (Chandi Mandir dispute-High Courts strong comment)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में स्थित उच्च न्यायालय ने हरिद्वार जनपद के प्रसिद्ध चंडी मंदिर से जुड़े एक गंभीर प्रकरण में मामले में सुनवाई के दौरान जस्टिस राकेश थपलियाल ने मंदिर के महंत को लेकर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कैसे महंत हैं जो शादी शुदा होते हुए भी दूसरी जगह लिव इन में रह रहे हैं और तीसरी जगह महिला से छेड़छाड़ में कहीं जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि वे मंदिर की पवित्रता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मामले में खंडपीठ ने मंदिर की प्रतिष्ठा व श्रद्धालुओं की आस्था की रक्षा हेतु सख्त रुख अपनाते हुए मंदिर के प्रबंधन का कार्य अगले आदेश तक बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) को सौंप दिया है। साथ ही, मंदिर के चढ़ावे से जुड़ी चोरी के मामले में आरोपित रीना बिष्ट को अग्रिम जमानत प्रदान करते हुए उसे सुरक्षा देने के निर्देश भी दिये हैं।
महंत की पत्नी की शिकायत ने खोली महंत की कुंडली-पहले से 2 शादियों वाली महिला को रखा पहली पत्नी होते हुए घर में
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह प्रकरण थाना श्यामपुर हरिद्वार में दर्ज हुआ था, जिसमें शिकायतकर्ता महिला-महंत की पत्नी ने बताया कि उनका विवाह चंडीघाट हरिद्वार निवासी रोहित गिरी चंडी मंदिर के तत्कालीन महंत से हुआ था।
अगस्त 2021 में रोहित ने बताया कि शिकायतकर्ता की बड़ी बहन की एक पुरानी परिचित रीना बिष्ट मंदिर में आई थी, जो पूर्व में ऋषिकेश के भट्ट परिवार में विवाह कर चुकी थी। बाद में उसने कथित रूप से एक अन्य तलाकशुदा चिकित्सक से विवाह कर लिया था। रीना की दयनीय स्थिति का हवाला देते हुए रोहित ने उसे फोन पर संपर्क कराया, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने रीना को अपने घर पर रहने दिया।
महिला पर शारीरिक सम्बन्ध बनाकर वीडियो से ब्लेकमेल करने का लगाया था आरोप-कन्या भी पैदा हुई
2022 में शिकायतकर्ता को रोहित की लिखावट में एक डायरी मिली, जिसमें रीना के नाम ₹5,50,000 की सावधि जमा (Fixed Deposit) का उल्लेख था। पूछने पर रोहित ने स्वीकार किया कि रीना ने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाकर वीडियो बना लिया था, जिसके आधार पर वह ब्लैकमेल कर रही थी। इस दौरान जनवरी 2025 में उनके अवैध रिश्ते से एक कन्या का जन्म भी हुआ। (Chandi Mandir dispute-High Courts strong comment)
पंजाब पुलिस ने एक महिला से छेड़छाड़ के अभियोग में किया गिरफ्तार (Chandi Mandir dispute-High Courts strong comment)
इसी बीच 14 मई 2025 को रोहित गिरी को पंजाब पुलिस ने एक महिला से छेड़छाड़ के अभियोग में गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का लाभ उठाकर शिकायतकर्ता पर मंदिर के चढ़ावे की चोरी में फंसाने का भय दिखाकर उसे मां चंडी देवी मंदिर की आजीवन ट्रस्टी पद से त्यागपत्र देने को मजबूर किया गया। साथ ही रोहित को तुरंत तलाक देने और मंदिर की संपत्ति के दुरुपयोग का आपराधिक षड्यंत्र रचा गया। आरोप यह भी है कि शिकायतकर्ता के भाई के विद्यालय की फीस की राशि व बैंक से निकाले गए कुल ₹4.25 लाख को मंदिर की लूट बताकर झूठा प्रचार किया गया
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Chandi Mandir dispute-High Courts strong comment, Haridwar News, Chandi Mandir Case, Uttarakhand High Court, Reena Bisht Bail)