सोशल मीडिया पर दोस्ती के बहाने एक युवती से सगाई के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी, अब फोन उठाना भी बंद कर दिया…
नवीन समाचार, देहरादून, 9 नवंबर 2024 (Cheated Girl of Lakhs of Rupees for Engagement)। उत्तराखंड में महिला अपराधों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। की राज्य की राजधानी देहरादून के पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर दोस्ती के बहाने एक युवती से लाखों रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और सगाई के नाम पर चार लाख रुपये ठग लिये। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेलनगर निवासी युवती ने 17 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक युवक से बातचीत शुरू की। दोनों के बीच बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई। आरोपित ने युवती को शादी का झांसा देकर उसे अपनी बातों में फंसा लिया और फोन पर ही सगाई की औपचारिकताएं पूरी करने का दावा किया।
अपना पता भी गलत बताया
आरोपित ने युवती को बताया कि वह हरिद्वार में रहता है, लेकिन बाद में अपना पता नोएडा के परी चौक का बताया। उसने होटल बुकिंग, बारातियों की व्यवस्था और शादी के अन्य खर्चों के नाम पर युवती से चार लाख रुपये ठग लिये। साथ ही अपनी मां के इलाज के बहाने भी धनराशि मांगी।
अब फोन उठाना भी बंद कर दिया (Cheated Girl of Lakhs of Rupees for Engagement)
जब युवती और उसके परिवार ने आरोपित को देहरादून बुलाने का प्रयास किया, तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर युवती ने कोतवाली पटेलनगर में शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाली प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस युवती द्वारा जिन खातों में धनराशि ट्रांसफर की गई है, उनकी जांच कर रही है। मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है। (Cheated Girl of Lakhs of Rupees for Engagement)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Cheated Girl of Lakhs of Rupees for Engagement, Dehradun News, Crime Against Women, Fraud News, Social Media Fraud, Matrimonial Scam, Online Fraud, Cyber Crime, Patel Nagar, Police Investigation, Uttarakhand News, Financial Fraud, Social Media Scam, On the pretext of friendship on social media, Cheated a girl of lakhs of rupees in the name of engagement, stopped picking up the phone,)