‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

शतरंज प्रतियोगिता में धैर्य, सक्षम, श्रेयांशु, धूर्वांश, शुभम व इशिका ने मारी बाजी, एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट में BSSV ने जीता नॉकआउट मुकाबला

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 अगस्त 2024 (Chess competition-Children Football Tournament)। शारदा संघ और पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को स्वर्गीय एमएन बाजपेई की स्मृति में शतरंज प्रतियोगिता खेली गयी। स्विस लीग पद्धति के अनुसार खेली गयी प्रतियोगिता में धैर्य बोहरा, सक्षम दर्शन, श्रेयांशु साहू, धूर्वांश भट्ट, शुभम पुरोहित व इशिका बंगा ने अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

(Chess competition-Children Football Tournament)प्रतियोगिता के निर्देशक ईश्वर दत्त तिवारी ने बताया कि शारदा संघ के सभागार में 6 चक्रों में खेली गयी प्रतियोगिता के अंडर-9 वर्ग में धैर्य बोहरा ने 5 अंक अर्जित कर प्रथम, तेजस तिवारी ने 5 अंक के साथ दूसरा और दर्शील सुलेरी ने 4.5 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-11 वर्ग में सक्षम दर्शन ने 4 अंक के साथ प्रथम, शिखर ने 4 अंक के साथ दूसरा और अथर्व जलहोत्रा ने 4 अंक के साथ ही तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वहीं अंडर-13 वर्ग में श्रेयांशु साहू व अतीक जीना ने 5.5 अंकों के साथ पहला व दूसरा और तेजस कनवाल ने 3.5 अंक के साथ तीसरा, अंडर-15 वर्ग में धूर्वांश भट्ट ने 5 अंक के साथ प्रथम, तक्षम साह ने 4.5 अंक के साथ दूसरा व अर्णव बंसल ने 4.5 अंक के साथ तीसरा, अंडर-17 वर्ग में शुभम पुरोहित ने 4.5 अंक के साथ प्रथम, देवांश देउपा ने 4 अंक के साथ दूसरा व तित्रांश भटनागर ने 4 अंक के साथ तीसरा जबकि बालिका वर्ग में इशिका बंगा ने 4 अंक के साथ प्रथम, रिभया जोशी ने 4 अंक के साथ दूसरा व प्रियंका पांडे ने 4 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सांत्वना पुरस्कार करण आहूजा, प्रणव प्रकाश पांडेय, प्रियांशु पांडे, दक्ष भट्ट, भार्गव सती, करण बिष्ट, प्रद्युम्न नेगी, भाविका दुर्गापाल, प्रार्थना जोशी, समर्थ चंद्रा, एडविक नायक और रक्षित मोलशी को प्रदान किए गए। विजेताओं को प्रो. जीएल साह, चंद्र लाल साह और हितेश साह ने संयुक्त रूप से पुरुस्कार प्रदान किए। इस मौके पर शेर सिंह बिष्ट, नीरज साह, दिव्यांशु तिवारी, तोषित तिवारी, विष्वकेतु वैध, अनिल कुमार, राजेंद्र उपाध्याय, धीरेंद्र बष्ट, अन्नू और ललित लमकोटी उपस्थित रहे।

भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने जीता नॉकआउट मुकाबला (Chess competition-Children Football Tournament)

नैनीताल। भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने सोमवार को 76वीं एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की, और अगले चरण में पहुंच गई है। डीएसए मैदान में सीआरएसटीसी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा नैनीताल बैंक लिमिटेड के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने लेक्स इंटरनेशनल भीमताल के विरुद्ध 9-0 से शानदार जीत दर्ज की।

शहीद सैनिक विद्यालय के लिए निर्भय ने 3, मोहित ने और राहुल, ऋषभ, रिहान, और अगदस ने 1-1 गोल किए। मैच के निर्णायक प्रेम बिष्ट, विमल, और अमित कुमार रहे। इस दौरान अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी, महासचिव डॉ. मनोज बिष्ट गुड्डू’, कैप्टन एलएम साह, जगदीश लोहनी, धर्मेंद्र शर्मा, विनोद साह, शैलेंद्र बर्गली, भूपाल नयाल, पवन साह, शैलेंद्र चौधरी, राजेश लाल, अजय मोहन साह, मोहित साह, हरीश राणा, आनंद बिष्ट और विश्वकेतु वैद्य आदि उपस्थित रहे। (Chess competition-Children Football Tournament)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Chess competition-Children Football Tournament, MN Bajpai Memorial Chess competition, HN Pandey Memorial Children Football Tournament, BSSV, Knockout match, Football, Chess, Bhartiya Shahid Sainik Vidyalay, CRST Old Boys Association)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page