Suicide

हल्द्वानी: इंटर की 16 वर्षीय छात्रा फंदे पर लटकी मिली, पुलिस कर रही कारणों की जांच…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 8 मई 2023। हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाने के इंदिरानगर में इंटर की छात्रा फंदे से लटकती हुई मिली। इससे उसकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सैलून की दुकान चलाने वाले जाहिद की 16 वर्षीय बेटी इलमा इंटर की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी किसी काम से अपने मायके पीपलथाना मुरादाबाद गई थीं। सोमवार को जाहिद दुकान और दोनों बेटे अपने-अपने काम से घर से बाहर गए थे। इस दौरान इलमा घर पर अकेली थी।

दोपहर करीब दो बजे पड़ोस में रहने वाली युवती इमला से मिलने गई, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी इलमा ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर पड़ोसियों ने खिड़की से झांका तो इलमा चुन्नी के सहारे फंदे से लटकी हुई मिली।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को खिड़की तोड़कर अंदर घुसना पड़ा। आनन-फानन में इलमा को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसआई संजीत राठौर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

(Haldwani: 16-year-old Inter student found hanging, police probing reasons, intar kee 16 varsheey chhaatra phande par latakee milee, pulis kar rahee kaaranon kee jaanch)

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply