
नवीन समाचार, ऋषिकेश, 19 सितंबर 2023 (Chhatra Suicide)। ऋषिकेश में कक्षा आठ के एक 14 वर्षीय 8वीं कक्षा के छात्र का शव अपने कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। परिजन बेटे को अचेत अवस्था में लेकर एम्स पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह नेगी ने बताया कि छात्र सिद्धार्थ कैंतुरा गंगा नगर हनुमंत पुरम का रहने वाला था। मंगलवार को वह विद्यालय से छुट्टी होने के बाद घर पहुंचा और टीवी देखने लगा। इस पर उसके पिता ने उसे टीवी बंद कर ट्यूशन जाने के लिए कहा तो वह नाराज होकर अपने कमरे में चला गया।
कुछ देर तक सिद्धार्थ के कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो परिजन वहां पहुंचे तो उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। रोशनदान से झांक कर देखा तो बेटा पंखे से लटका हुआ दिखाई दिया। दरवाजा तोड़कर परिजनों ने बेटे को फंदे से नीचे उतरा और उसे लेकर एम्स पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने सिद्धार्थ को मृत घोषित कर दिया। इस प्रकार माना जा रहा है कि उसने टीवी देखने से रोकने और ट्यूशन जाने की इच्छा न होने के कारण फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें Chhatra Suicide : हल्द्वानी: इंटर की 16 वर्षीय छात्रा फंदे पर लटकी मिली, पुलिस कर रही कारणों की जांच…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 8 मई 2023 (Chhatra Suicide)। हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाने के इंदिरानगर में इंटर की छात्रा फंदे से लटकती हुई मिली। इससे उसकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
(Chhatra Suicide) पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सैलून की दुकान चलाने वाले जाहिद की 16 वर्षीय बेटी इलमा इंटर की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी किसी काम से अपने मायके पीपलथाना मुरादाबाद गई थीं। सोमवार को जाहिद दुकान और दोनों बेटे अपने-अपने काम से घर से बाहर गए थे। इस दौरान इलमा घर पर अकेली थी।
(Chhatra Suicide) दोपहर करीब दो बजे पड़ोस में रहने वाली युवती इमला से मिलने गई, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी इलमा ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर पड़ोसियों ने खिड़की से झांका तो इलमा चुन्नी के सहारे फंदे से लटकी हुई मिली।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को खिड़की तोड़कर अंदर घुसना पड़ा। आनन-फानन में इलमा को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसआई संजीत राठौर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।