‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 4, 2024

नैनीताल के सूखाताल में क्लोरीन गैस के रिसाव के बाद 40 परिवारों को उनके घरों से हटाया गया, पत्रकार सहित 3 लोग चिकित्सालय भेजे

Navin Samachar

-एसडीआरएफ-एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, पुलिस व राजस्व विभाग की टीमें बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं (Chlorine Gas leak in Nainitals Sukhatal-Rescue)

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 सितंबर 2024 (Chlorine Gas leak in Nainitals Sukhatal-Rescue) जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल में गुरुवार को भारी बारिश के बीच क्लोरीन गैस के रिसाव की एक बड़ी दुर्घटना हुई है। इस कारण प्रभावित क्षेत्र के लगभग 40 परिवारों को भारी बारिश के बीच उनके घरों से हटाना पड़ा है। एक पत्रकार सहित करीब आधा दर्जन लोग गैस के असर से जिला चिकित्सालय में भर्ती बताये गये हैं। उधर गैस सिलेंडर को मौके से हटा लिया गया है और क्षेत्र में गैस का असर नहीं है, लेकिन लोग अभी अपने घरों में जाने से डर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के सूखाताल क्षेत्र में स्थित उत्तराखंड जल संस्थान के पेयजल आपूर्ति के लिये संचालित पंप हाउस में पानी को साफ करने के लिये प्रयुक्त क्लोरीन गैस के सिलेंडर से अपराह्न 4 बजे के करीब रिसाव शुरू हुआ। सूचना मिलने पर नगर के पत्रकार अफजल हुसैन ‘फौजी’ व गुड्डू ठठोला, भाजपा नेता व पूर्व सभासद प्रेम सागर, रोहित भाटिया व आशु भारती आदि इसके करीब तक चले गये। इस कारण वह गैस के प्रभाव की चपेट में आ गये। इस पर उन्हें एंबुलेंस से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय उपचार के लिये भेजा गया।

Nainital News Chlorine gas leaked from cylinder kept in pump house of water institute in Sukhatal People Panicमौके पर उपस्थित परगनाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि क्लोरीन गैस के सिलेंडर को बंद कर हटाने के प्रयास किये जा रहे हैं, इसके लिये सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं से गैस दुर्घटना के विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाया गया है। जबकि एसडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ एवं अग्निशमन विभाग, पुलिस व राजस्व विभाग की टीमें बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। 

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी प्रभावित परिवारों को निकटवर्ती एशडेल यानी कुंदन लाल साह नगर पालिका इंटर कॉलेज एवं देवदार कॉटेज भेजा गया है। स्थिति के नियंत्रण में आने पर उन्हें उनके घरों में वापस आने को कह दिया जाएगा। अभी भी 3 लोग जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं, अलबत्ता दोनों पत्रकारों सहित अधिकांश लोग स्वास्थ्य लाभ कर घर लौट आए हैं। 

जिलाधिकारी ने स्थिति की स्पष्ट

इस मामले में जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि लगभग 50 किलो क्लोरीन गैस का सिलिंडर लीक हो गया था। सावधानी के तौर पर आसपास के 100 लोगों को यहां से हटा लिया गया है। घटना में तीन लोग गैस रिसाव स्थल के बहुत निकट पहुँच गए थे, उन्हें उल्टी होने की शिकायत पर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर सक्रिय है। स्थिति नियंत्रण में है।

पत्रकार गुड्डू ठठोला ने बताया

पत्रकार गुडडू ठठोला ने ‘नवीन समाचार’ को बताया कि वह मास्क पहनकर मौके पर गये थे। वहां क्लोरीन गैस का लीक हो रहा सिलेंडर कमरे से बाहर फेंका गया था। इसके बावजूद वह गैस की चपेट में आ गये। इसके बाद उन्हें बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां अब उनका स्वास्थ्य ठीक है।

सांसद अजय भट्ट ने की डीएम-सीएमओ से बात 

सूखाताल पंप हाउस में क्लोरीन गैस रिसाव के संबंध में क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह से वार्ता की। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि इस प्रकरण में कहां कमी रही, इसकी जांच की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, और एनडीआरएफ द्वारा की गई कार्रवाई पर संतुष्टि जाहिर करने के साथ ही जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी वार्ता कर मरीजों के उपचार को सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए और उन्हें राहत प्रदान करने के उपायों पर चर्चा की।

उन्होंने सीएमओ से तीन एंबुलेंस सूखाताल भेजने के निर्देश दिए, जो मरीजों को चिकित्सालय पहुंचाती रहीं। इसके अलावा उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि कोई अचानक बीमार न हो जाए, एक एंबुलेंस रात भर मौके पर तैनात रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने भविष्य में किसी भी पंप हाउस में क्लोरीन गैस रिसाव न हो, इसके लिए संबंधित पंप हाउस की जांच करने और सिलिंडरों की कमियों को दूर करने के आदेश भी दिए। 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Chlorine Gas leak in Nainitals Sukhatal-Rescue, Nainital News, Sukhatal, Chlorine Gas leak, Chlorine Gas leak in Nainital, Chlorine Gas leak in Nainitals Sukhatal, Sukhatal, 40 families evacuated from their homes, Nainital’s Sukhatal, 3 people including a journalist were sent to hospital)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page