उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद की 8वीं कक्षा की छात्रा पावनी का पत्र हुआ वायरल
नवीन समाचार, बागेश्वर, 26 अक्टूबर 2024 (Class 8Student Pawani Writing-Letter went Viral)। उत्तराखंड की एक आठवीं कक्षा की छात्रा का पत्र बीते 2 दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और इसे अत्यधिक सराहना एवं प्रशंसा मिल रही है। पत्र के वायरल होने का पहला कारण है पावनी खेतवाल नाम की इस छात्रा का सुलेख, जो उसने गत 24 अक्टूबर की तिथि को पत्र के रूप में अपने पिता को लिखा है।
पत्र में पावनी का सुलेख कम्प्यूटर से टंकण किया हुआ सा प्रतीत होता है। साथ ही उसकी लेखन-भाषा शैली भी प्रभावित करती है, जो किसी भी दृष्टि से पहाड़ के किसी विद्यालय की, वह भी किसी सरकारी विद्यालय की और वह भी मात्र आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की नहीं लगती है। देखें पावनी का अपने पिता को लिखा गया पत्र :
पूरे परिवेश को बयान करता है पावनी का पत्र
पत्र से स्पष्ट होता है कि पावनी बागेश्वर जनपद के राजकीय जूनियर हाईस्कूल करुली की छात्रा है। वह राज्य स्तर पर सुलेख में प्रथम आयी है और उसका चयन राष्ट्रीय स्तर की सुलेख प्रतियोगिता के लिये हो गया है। उसका विद्यालय भी सुलेखन में पूरे राज्य में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है। उसकी एक बड़ी बहन कोमल और छोटा भाई दीक्षित है। उनका परिवार गांव में खेती-काश्तकारी करता है। पहाड़ के गांवों में इन दिनों गेहूं की बुवाई का काम जोर-शोर से चल रहा है। अब पहाड़ के गांवों में भी अधिकतर लोग हल की जगह मिनी ट्रैक्टरों का उपयोग करने लगे है। क्योंकि गांवों में बैलों का पालने का प्रचलन कम हो गया है।
काश्तकार किसान केंद्र से कम कीमत में अच्छे बीच लाकर बो रहे हैं। पावनी विद्यालय से घर जाने के बाद अपनी बड़ी बहन के साथ खेतों में गोबर की खाद डालने जाती है। उनके घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। उसकी मां ने दो बकरियां बेचकर घर के लिये आने लगी सर्दियों के लिये रजाई, कम्बल और बर्तन खरीदे हैं। इस कारण छोटे भाई दीक्षित की जैकेट खरीदने के लिये रुपये कम पड़ रहे हैं। इन दिनों उसके विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं, और संभवतया यह पत्र उसने इसी परीक्षा के दृष्टिगत अपने पत्र को लिखा है। (Class 8Student Pawani Writing-Letter went Viral)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Class 8Student Pawani Writing-Letter went Viral, Bageshwar News, Good Work, Sulekh, The letter of Pawani, viral letter, class 8 student, Uttarakhand, Bageshwar, Pawani Khetwal, calligraphy, handwriting, social media, appreciation, rural life, school achievements, national calligraphy competition, agriculture, economic challenges, family life, junior high school, examination, a class 8 student of Bageshwar district of Uttarakhand, went viral, Junior High School Karuli, Bageshwar District, Sulekh, Sulekhan,)