आज नैनीताल सहित कुमाऊं के नगर निकायों में जोश भरेंगे मुख्यमंत्री धामी, जानें क्या है रणनीति

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जनवरी 2025 (CM Dhamis Public Meeding in Nainital-Haldwani)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार 16 जनवरी को कुमाऊं मंडल के मुख्यालय नैनीताल, कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी व रुद्रपुर नगर निकायों में पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जोश भरेंगे और यहां से पूरे कुमाऊं मंडल के नगर निकायों के मतदाओं को भी संदेश देने का प्रयास करेंगे। श्री धामी की गुरुवार को प्रस्तावित रैलियों में फोकस इस बात पर होगा कि लोग मतदान प्रत्याशियों की जगह पार्टियों के आधार पर करें।
कारण भाजपा के ऐसे कोर मतदाता हैं जो केंद्र या राज्य के चुनाव में तो भाजपा को आंख बंद कर वोट देते हैं लेकिन नगर निकायों व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की छवि को देखकर मतदान करते हैं। यानी उनका वोट भाजपा के प्रत्याशी की छवि किसी कारण या दुष्प्रचार के कारण अन्य प्रत्याशी से कमतर होने की स्थिति में अन्य प्रत्याशी को चला जाता है।
यह है रणनीति (CM Dhamis Public Meeding in Nainital-Haldwani)
ऐसे में धामी की कोशिश होगी कि वह चुनाव में अपने कोर एजेंडे-हिंदुत्व, समान नागरिक संहिता, केंद्र व राज्य के बाद नगर निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर विकास की गति को बढ़ाने के लिये वोट मांगें। साथ ही धामी इन दिनों चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक उत्सव 144 वर्षों बाद सफलता से प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ, हाल ही में पहला वार्षिकोत्सव मनाये गये राम मंदिर एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को गिनाएंगे और इस तरह से उनकी कोशिश चुनाव को स्थानीय मुद्दों के साथ राष्ट्रीय मुद्दों से जोड़ने की भी होगी।
आगे देखने वाली बात होगी कि भाजपा की रणनीति व प्रयास पार्टी के कैडर मतदाताओं पर कितना प्रभाव छोड़ता है, और इसी से यह भी तय होगा कि धामी की प्रदेश की जनता के बीच में कितनी स्वीकार्यता है। (CM Dhamis Public Meeding in Nainital-Haldwani)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(CM Dhamis Public Meeding in Nainital-Haldwani, Nainital News, Haldwni News, Rudrapur News, Political News, CM Pushkar Singh Dhami, Political Ralley, Public Meeting, Chief Minister Dhami, Dhami will infuse enthusiasm in the municipal bodies of Kumaon including Nainital, know what is the strategy, Political strategy, BJP’s strategy,)