मुख्यमंत्री ने किया नैनीताल निवासी देश की पहली एशियाई बॉक्सिंग चैंपियन दीपाली को सम्मानित
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 नवंबर 2024 (CM Honoured Nainitals Indian Boxer Deepali Thapa)। नैनीताल के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र मंगोली की निवासी भारतीय बॉक्सर दीपाली थापा ने बीते सितंबर माह में दुबई-अबूधाबी में आयोजित जूनियर एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिये स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। इस उपलब्धि पर रविवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपाली को प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि दीपाली जैसी प्रतिभाओं ने राज्य का गौरव बढ़ाया है और उनकी सफलता से प्रदेश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने 35 किलो ग्राम भार वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले कजाकिस्तान की खिलाड़ी एनेलीया ऑर्डबेक को और फाइनल में यूक्रेन की खिलाड़ी ल्यूडमिला वासिलचेंको को पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। यह भी पढ़ें : नैनीताल की युवा बॉक्सर दीपाली बनी अंडर-14 की राष्ट्रीय चैंपियन, राष्ट्रीय शिविर के लिये हुआ चयन…
नैनीताल की युवा बॉक्सर दीपाली बनी अंडर-14 की राष्ट्रीय चैंपियन, राष्ट्रीय शिविर के लिये हुआ चयन…
इस तरह वह एशियाई चैंपियनशिप में बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज खिलाड़ी बनीं। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, ईरान, ईराक, चीन सहित 26 देशों ने हिस्सा लिया था। एशियाई चौंपियंनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 15 पदक प्राप्त किये थे।
वर्ष 2019 में की थी बॉक्सिंग की शुरुआत
दीपाली थापा ने कोरोना काल के दौरान बॉक्सिंग की शुरुआत नैनीताल के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में कक्षा 6 की पढ़ाई करने के दौरान की थी। वर्ष 2019 में भार कम होने के कारण वह खेल महाकुंभ में भाग नहीं ले पाई थी। लेकिन अगले वर्ष उन्होंने खेल महाकुंभ में राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया। आगे नोएडा में आयोजित हुई सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता, इससे उनका चयन आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में आयोजित भारतीय कैंप में प्रशिक्षण के लिये चयन हुआ। इसके बाद उन्होंने एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया।
नैनीताल में भी होगा सम्मान (CM Honoured Nainitals Indian Boxer Deepali Thapa)
इधर बताया गया है कि नैनीताल की बेटी और एशियाई बॉक्सिंग चैंपियन दीपाली थापा के लिये आगामी 5 नवम्बर को नगर के व्यापारिक संगठन, होटल एसोसिएशन और खेल प्रेमियों के द्वारा जिलाधिकारी वंदना सिंह के हाथों सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया जाएगा। इस हेतु 5 नवम्बर को अपराह्न 2 बजे तल्लीताल डांठ से उन्हें रैली के रूप में माल रोड से होते हुए मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में लाया जाएगा। यहां दीपाली का सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा। विदित हो कि दीपाली के पिता रणजीत थापा नैनीताल में वन दरोगा के पद पर कार्यरत हैं और स्वयं भी ताइक्वांडो के राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड सरकार की खेल नीति के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतने पर खिलाड़ियों को 50 हजार रुपये और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोतिा जीतने पर 3 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाता है। (CM Honoured Nainitals Indian Boxer Deepali Thapa)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(CM Honoured Nainitals Indian Boxer Deepali Thapa, Nainital News, Dehradun News, Sports News, Honor, Deepali Thapa, Samman, Indian Boxer Deepali Thapa, Indian Boxer, Deepali Thapa, Award, The Chief Minister honoured Nainital resident Indian Boxer Deepali Thapa, India’s first Asian Boxing champion,)