उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून लाने और जमीनों की खरीद के नियमों में बदलाव की तैयारी
नवीन समाचार, देहरादून, 27 सितंबर 2024 (CM Pushkar Singh Dhamis Press on Bhoo Kanoon)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में नकल रोधी कानून लागू होने के बाद से 17,000 से अधिक भर्तियाँ बिना किसी पेपर लीक के संपन्न हुई हैं।
उन्होंने आगामी बजट सत्र में राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप एक सशक्त भू-कानून लाने की बात भी कही। इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है जो इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने देवभूमि की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि भू-कानून के मुद्दे पर जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए समाधान निकाला जाएगा।
भू-कानून के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई (CM Pushkar Singh Dhamis Press on Bhoo Kanoon)
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में नगर निकाय क्षेत्र के बाहर 250 वर्ग मीटर तक की भूमि बिना अनुमति खरीदी जा सकती है। परंतु कुछ मामलों में संज्ञान में आया है कि लोग अपने परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम पर जमीन खरीदकर कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। इस पर सख्त कदम उठाते हुए जांच की जाएगी और कानून तोड़कर खरीदी गई भूमि सरकार में निहित की जाएगी।
2017 में किए गए बदलावों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 2017 में भूमि संबंधी नियमों में किए गए बदलावों के परिणाम अपेक्षित नहीं रहे हैं। इन प्रावधानों की समीक्षा की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें समाप्त किया जाएगा। इसके अलावा, जिन व्यक्तियों ने पर्यटन, उद्योग आदि के लिए अनुमति लेकर भूमि खरीदी है लेकिन उसका उपयोग नहीं किया, उनकी जमीनों का विवरण तैयार हो रहा है और उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
समान नागरिक संहिता लागू करने में हो सकती है देरी
मुख्यमंत्री धामी ने समान नागरिक संहिता (UCC) के लागू होने में संभावित देरी की ओर संकेत किया। उन्होंने बताया कि नौ नवंबर तक इसे लागू करने की समय सीमा तय की गई थी, लेकिन कुछ प्रावधानों पर विचार-विमर्श बाकी है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में समिति की बैठक होगी जिसमें आगे की योजना स्पष्ट हो सकेगी।
बाहरी लोगों के लिए भूमि खरीद पर कड़ा संदेश
मुख्यमंत्री ने राज्य के बाहर के लोगों द्वारा भूमि खरीद के मामले पर भी सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग चतुराई से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए सरकार सशक्त भू-कानून लाने पर विचार कर रही है। (CM Pushkar Singh Dhamis Press on Bhoo Kanoon)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(CM Pushkar Singh Dhamis Press on Bhoo Kanoon, Uttarakhand News, Pushkar Singh Dhami News, CM Pushkar Singh Dhami, Press Conference, Bhoo Kanoon, Land Reforms, Naukri,)