मोदी के साथ ओबामा की सुरक्षा में रहा कमांडो नैनीताल में गैंगस्टर की हत्या के आरोप में गया था जेल, अब भारत से लेकर पाकिस्तान तक हो रही चर्चा, क्यों ? फिल्म भी बनाने वाली है…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार February 13, 2025
|
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 13 फरवरी 2025 (Commando Lucky Bishts Discussion for Raw Hitman2)। उत्तराखंड के लकी बिष्ट इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियों में हैं। पूर्व रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) एजेंट और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) कमांडो रह चुके लक्ष्मण सिंह बिष्ट उर्फ लकी बिष्ट अपनी बहादुरी और खुफिया अभियानों के लिए चर्चित रहे हैं।
वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे) की सुरक्षा टीम का हिस्सा रह चुके हैं, और 8 नवंबर 2010 को जब संयुक्त राज्य अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत दौरे पर आए थे, तब लकी बिष्ट ने उनकी सुरक्षा विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।अब उनकी जिंदगी पर आधारित किताबें भारत और पाकिस्तान दोनों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleपहले भारतीय जिन पर प्रकाशित हुआ किताब का सीक्वल
लकी बिष्ट पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं, जिन पर आधारित किताब का सीक्वल प्रकाशित हुआ है। मशहूर लेखक हुसैन जैदी की बेस्ट सेलिंग किताब ‘Raw Hitman’ के बाद अब उसका अगला भाग ‘Raw Hitman 2’ भी आ गया है। इस किताब को अमेरिका की प्रसिद्ध प्रकाशन कंपनी Simon & Schuster ने प्रकाशित किया है, जो Paramount की सहायक कंपनी है। किताब में लकी बिष्ट के 8 खुफिया अभियानों की रोमांचक कहानियां शामिल हैं। रिलीज़ होते ही यह भारत की टॉप 3 बेस्टसेलर लिस्ट में शामिल हो गई।
पाकिस्तान में क्यों हो रही है चर्चा?
लकी बिष्ट के RAW में जीवन और गुप्त मिशनों को लेकर उनके इंटरव्यूज़ यूट्यूब और पॉडकास्ट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। खासतौर पर पाकिस्तान के यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनकी बहादुरी के खूब चर्चे हो रहे हैं। कई पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर्स उनकी कार्यशैली और भारतीय खुफिया एजेंसियों के ऑपरेशनों को लेकर वीडियो बना रहे हैं।
कौन हैं लकी बिष्ट?
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट निवासी लकी बिष्ट ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में कमांडो ट्रेनिंग शुरू की थी। RAW एजेंट के रूप में उन्होंने इजराइल में अढ़ाई साल तक सेवा दी और कई गुप्त मिशनों को अंजाम दिया। वे भारतीय सुरक्षा बलों के बेहतरीन स्नाइपर और जासूस भी रहे हैं।
नैनीताल में गैंगस्टर की हत्या के आरोप में जेल जाने से लेकर बॉलीवुड तक का सफर (Commando Lucky Bishts Discussion for Raw Hitman2)
लकी बिष्ट का जीवन हमेशा संघर्षों से भरा रहा है। साल 2011 में उन पर भवाली-नैनीताल के निकट श्यामखेत के पास उत्तराखंड के एक बड़े गैंगस्टर की हत्या का आरोप लगा और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हुआ यह था कि 6 सितंबर 2011 की सुबह श्यामखेत के पास एक कार में हल्द्वानी के पनियाली लोहरियासाल निवासी हिस्ट्रीशीटर राजेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ राजू परगाईं और राजपुरा निवासी अमित आर्या की लाश मिली थी। हत्या धारदार हथियारों और पत्थरों से सिर कुचलकर की गई थी। घटना से जिले में हड़कंप मच गया था।
राजू के मामा जमन सिंह ने तब पनियाली हल्द्वानी निवासी और सेना में कमांडो लक्ष्मण सिंह बिष्ट उर्फ लकी और दमुवाढूंगा निवासी हृदयेश कुमार के विरुद्ध भवाली कोतवाली में हत्या का अभियोग दर्ज किया था। पुलिस ने कमांडो और हृदयेश को अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया था। बाद में पुलिस की जांच में छड़ैल निवासी वीरेंद्र बोरा, ऊंचापुल निवासी प्रकाश बोरा और दमुवाढूंगा निवासी मनीष कुमार उर्फ मंटू के नाम भी सामने आने पर इन तीनों के विरुद्ध भी हत्या का अभियोग दर्ज किया गया।
मामले में अदालत में आरोप पत्र पेश होने के बाद सुनवाई पहले एडीजे द्वितीय और उसके बाद एडीजे प्रथम की अदालत में हुई। एडीजे प्रथम नितिन शर्मा के समक्ष हुई सुनवाई में अभियोजन पक्ष की ओर से 13 गवाह परीक्षित कराए गए। आरोपितों की ओर से अधिवक्ताओं ने पैरवी करते हुए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। इस पर 6 मार्च 2018 को हुई अंतिम सुनवाई में अदालत ने ठोस साक्ष्यों के अभाव में सभी आरोपितों को दोषमुक्त करने का आदेश दे दिया। तीन वर्ष से अधिक समय तक जेल में रहने के दौरान उन्हें 11 अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित किया गया। 11 मार्च 2015 को उन्हें रिहा किया गया।
फिर से सेना में वापसी और बॉलीवुड में कदम (Commando Lucky Bishts Discussion for Raw Hitman2)
लकी बिष्ट 2018 में फिर से विशेष बलों में शामिल हुए और 2019 में सेवानिवृत्त हो गए। इसके बाद उन्होंने RAW की नौकरी छोड़कर फिल्म लेखन में कदम रखा और अब तक तीन वेब सीरीज और एक फिल्म लिख चुके हैं। उन्हें बिग बॉस में आने का ऑफर भी मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।
अब्बास-मस्तान जैसे बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता उनकी कहानी पर फिल्म और वेब सीरीज बनाने की योजना बना रहे हैं। लकी बिष्ट की कहानी साहस, संघर्ष और सफलता की मिसाल है, जो युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गई है। (Commando Lucky Bishts Discussion for Raw Hitman2)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Commando Lucky Bishts Discussion for Raw Hitman2, Commando Lucky Bisht, Commando, Lucky Bisht, RAW Hitman 2, Gangster’s Murder, Discussion for Raw Hitman2, Security of Barak Obama, Security of Narendra Modi, Barak Obama, Narendra Modi, Security, The commando who was in the security of Barak Obama along with Modi went to jail on the charge of killing a gangster in Nainital, now it is being discussed from India to Pakistan, why? A film is also going to be made,)