⚠️बड़ा समाचार : प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में एकल सदस्यीय आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी, उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने की स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द…. जानें कब होगी…

नवीन समाचार, देहरादून, 11 अक्तूबर 2025 (Commission Submits Report-UKSSSC Cancels Exam)। गत 21 सितंबर को हुई विवादित परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र के तीन पृष्ठ व्हाट्सएप के माध्यम से बाहर भेजे जाने के प्रकरण की जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। इसके बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में बड़ा निर्णय लेते हुए 21 सितंबर को हुई परीक्षा रद्द कर दी है। साथ ही प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि तीन महीने के भीतर ये परीक्षा दोबारा से आयोजित कराई जाएगी। पहले परीक्षा 3 माह के पश्चात होने की बात लिखी गयी थी, लेकिन बाद में आदेश संशोधित किया गया।
उल्लेखनीय है कि परीक्षा के दौरान देहरादून और हल्द्वानी के कुछ परीक्षा केंद्रों से प्रश्नपत्र के कुछ हिस्से लीक होकर सोशल मीडिया पर फैलने की जानकारी सामने आई थी। इस घटना के बाद बेरोजगार संघ ने कई दिनों तक आंदोलन किया और परीक्षा रद्द करने की मांग उठाई।
राज्य सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया था। आयोग ने प्रदेशभर में जनसुनवाई करते हुए अभ्यर्थियों, शिक्षकों और संबंधित पक्षों से सुझाव प्राप्त किए और अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी।
नई परीक्षा 3 माह के भीतर, तिथि जांच के बाद घोषित होगी
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार, पुनः यह परीक्षा 3 माह के अंतर्गत कराई जाएगी। आयोग का कहना है कि परीक्षाओं की शुचिता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए जब तक सभी बिंदुओं पर जांच नहीं हो जाती, तब तक कोई नई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
सीबीआई जांच को हरी झंडी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद राज्य सरकार ने परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखने के लिए इसे रद्द करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मामले की सीबीआई जांच के लिए संस्तुति पहले ही भेज दी है ताकि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा सके।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी भर्ती परीक्षा में अनियमितता की संभावना समाप्त करने के लिए सख्त प्रणाली लागू की जाएगी। यह भी कहा कि पुनः आयोजित होने वाली यह परीक्षा अन्य परीक्षाओं के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं डालेगी।
युवाओं में मिश्रित प्रतिक्रिया (Commission Submits Report-UKSSSC Cancels Exam)
इस घटनाक्रम के बाद राज्यभर के अभ्यर्थियों में जहां एक ओर निराशा है, वहीं सीबीआई जांच की घोषणा से कुछ हद तक संतोष भी व्यक्त किया जा रहा है। युवाओं का कहना है कि यह कदम भविष्य में होने वाली परीक्षाओं की विश्वसनीयता बहाल करेगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई के लिए मिसाल बनेगा।
मुख्यमंत्री ने आयोग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रिपोर्ट कम समय में तैयार की गई है, जिससे सरकार को अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।
🗞️नैनीताल जनपद के अन्य समाचारों के लिए यहाँ👉, पिथौरागढ़ जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Commission Submits Report-UKSSSC Cancels Exam, Uttarakhand Paper Leak, UKSSSC Exam Cancelled, CBI Inquiry, Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand News, UKSSSC Update, Graduate Level Exam Leak, Dehradun News, Justice UCDhyani Report, Recruitment Transparency,)








सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर। 