‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 14, 2025

सोशल मीडिया पर ‘एनडीटीवी न्यूज’ के नाम से फैलाया जा रहा नैनीताल से संबंधित सांप्रदायिक दावा झूठा…

Fake News Fact Check Janch

-नैनीताल की घटना का दावा गलत, एआई से बनाई गई तस्वीर के जरिए फैलाया जा रहा है दुष्प्रचार

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 दिसंबर 2024 (Communal claim Related to Nainital Woman isFalse) सोशल मीडिया पर ‘एनडीटीवी न्यूज’ के नाम से एक कथित पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट में उत्तराखंड के नैनीताल की घटना का उल्लेख करते हुए दावा किया जा रहा है कि यहां रिया दत्ता नामक 38 वर्षीय महिला ने 16 वर्षीय अमजद से संबंध बनाए।

(Communal claim Related to Nainital Woman isFalse) Fact Check : उत्तराखंड में मुस्लिम नाबालिग का हिंदू महिला को प्रेग्नेंट करने  का दावा गलत हैआपके प्रिय एवं भरोसेमंद समाचार माध्यम ‘नवीन समाचार’ ने इस वायरल पोस्ट की पड़ताल की और पाया कि यह दावा पूरी तरह से गलत है। न तो एनडीटीवी ने ऐसा कोई समाचार प्रकाशित किया है, और न ही नैनीताल में ऐसी कोई घटना हुई है। साथ ही वायरल तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बनाई गई है जिसे दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक उपयोगकर्ता दिव्या कुमारी व तारिक खान आदि  ने पिछले 1 दिसंबर को यह पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में लिखा है: “अंधभक्तों का नया जीजा उम्र सिर्फ 16 साल…घटना उत्तराखंड के नैनीताल की है जहां पर रिया दत्ता 38 साल की होकर 16 साल के अमजद से हुई प्रेग्नेंट किया घर वालों से निकाह का दावा।”

इस पोस्ट पर ऐसी टिप्पणी भी आ रही है:
“तब तो पास्को लगनी चाहिए इस लड़की पर, वो नाबालिग है बहक गया। यह तो बालिग है, मगर सारे कानून लड़कों के लिए हैं। यही अगर 16 साल की लड़की और 38 साल का आदमी होता, तब?”

पड़ताल में क्या पाया गया? (Communal claim Related to Nainital Woman isFalse)

  1. एनडीटीवी की वेबसाइट पर खोज
    हमने एनडीटीवी की आधिकारिक वेबसाइट खंगाली, लेकिन इस दावे से जुड़ी कोई भी समाचार रिपोर्ट नहीं मिला।एनडीटीवी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। एनडीटीवी इंडिया के डिजिटल कंटेंट रणनीति प्रमुख देशबंधु सिंह ने भी इस वायरल पोस्ट को फर्जी बताया।

  2. तस्वीर की तुलना
    वायरल ग्राफिक की एनडीटीवी की आधिकारिक ग्राफिक शैली से तुलना की गई। इसमें पाया गया कि एनडीटीवी का पैटर्न और शैली वायरल पोस्ट से पूरी तरह अलग है।

  3. एआई टूल्स से तस्वीर की जांच
    हमने हाइव मोडरेशन और एआई साइट इंजन जैसे टूल्स की मदद से तस्वीर की जांच की। दोनों टूल्स ने 99% संभावना जताई कि यह तस्वीर एआई से बनाई गई है।

पुलिस का बयान

अधिक जानकारी के लिए नैनीताल के नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र ने भी कहा है कि “नैनीताल में इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है। यदि ऐसा कोई मामला होता तो पुलिस के संज्ञान में जरूर आता। अगर कोई व्यक्ति इस तरह की तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर कर रहा है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।”

वायरल पोस्ट शेयर करने वाले यूजर की जांच

वायरल पोस्ट शेयर करने वाले उपयोगकर्ता के अकाउंट की भी पड़ताल की गई। उनके पांच हजार मित्र हैं और वह अक्सर एक विशेष विचारधारा से संबंधित पोस्ट शेयर करते हैं।

इस प्रकार ‘नवीन समाचार’ की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि 16 वर्षीय नाबालिग लड़के के साथ 38 वर्षीय महिला के गर्भवती होने का दावा फर्जी है। यह तस्वीर एआई द्वारा बनाई गई है और इसे भड़काऊ सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। (Communal claim Related to Nainital Woman isFalse)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Communal claim Related to Nainital Woman isFalse, Nainital News, Fact Check, Communal News, Fake News, Nainital, AI Generated Image, Social Media, NDTV, Viral Post, Police Investigation, Uttarakhand, The communal claim related to Nainital Woman being spread on social media in the name of ‘NDTV News’ is false,)  

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page