नगर पालिका बोर्ड व अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच टकराव, सफाई व्यवस्था पर मंडराया संकट

नगर पालिका कर्मियों की नारेबाजी व कार्य बहिष्कार की चेतावनी से बिगड़ सकते हैं हालात
नवीन समाचार, नैनीताल, 27 जून 2025 (Conflict between the Municipal Board and officer)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के मुख्यालय स्थित नैनीताल नगर पालिका में कर्मचारियों और पालिका बोर्ड के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों ने तालाबंदी कर पालिका बोर्ड और विशेषकर अध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कार्य न करने देने के आरोप लगाए और चेतावनी दी कि यदि उनकी उपेक्षा जारी रही तो वे आगामी दिनों में पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे।
पालिका कर्मियों का पक्ष
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंदोलनरत पालिका कर्मियों ने आरोप लगाया कि नई पालिका बोर्ड को कार्यभार ग्रहण किए हुए पांच माह हो चुके हैं, लेकिन अभी तक बोर्ड ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं की है। कर्मचारियों का कहना है कि वे कई बार अपनी समस्याएं अध्यक्ष और सभासदों के समक्ष रख चुके हैं, लेकिन उन्हें लगातार अनदेखा किया जा रहा है।
कर्मियों का यह भी आरोप है कि पालिका अध्यक्ष केवल डीएसए मैदान को लेकर सक्रिय हैं और अन्य जनहितकारी कार्यों तथा कर्मचारियों की समस्याओं की अनदेखी कर रही हैं। आरोप है कि कुछ सभासद पालिकाध्यक्ष को गुमराह कर रहे हैं, जिससे कर्मचारी हितों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पालिकाध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी को अपने कक्ष में बुलाकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि यह स्थिति बनी रही, तो आगे सफाई कर्मचारी भी उनके आंदोलन में शामिल हो सकते हैं, जिससे नगर की सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं प्रभावित हो सकती हैं। उनका कहना है कि अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा, और इस कारण यहां कोई अधिकारी या कर्मचारी कार्य करने को तैयार नहीं रह पाएगा।
पालिकाध्यक्ष का पक्ष (Conflict between the Municipal Board and officer)
पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को अस्वीकार करते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ नगर के हित में कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति ईमानदारी से कार्य करता है तो उसे इस प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की ओर से उन्हें अभी तक कार्य बहिष्कार को लेकर कोई औपचारिक संवाद नहीं मिला है।
अब देखना होगा कि दोनों पक्षों के बीच संवाद स्थापित हो पाता है या नहीं। यदि नहीं, तो आने वाले दिनों में नैनीताल नगर की दैनिक व्यवस्थाएं, विशेषकर सफाई व्यवस्था पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Conflict between the Municipal Board and officer, Municipality Protest, Nainital News, Civic Dispute, Municipal Employees Strike)