‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.35 करोड़ यानी 23.5 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

February 11, 2025

हद हो गई कॉंग्रेस में : पार्टी के टिकट दे रहे नेता ने ही कॉंग्रेस पर लगाया-खनन और शराब माफियाओं को महत्त्व देने का आरोप, विधायक भी हुए बागी…

Uttarakhand Congress Navin Samachar

नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 30 दिसंबर 2024 (Congress-Vice President and MLA became Rebelled उत्तराखंड कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए टिकटों का वितरण कर भले ही राहत की सांस ली हो, लेकिन पिथौरागढ़ नगर निगम के मेयर पद के लिए अंजू लुंठी के नाम की घोषणा के बाद पार्टी में विद्रोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अब तक कांग्रेस के टिकटों की घोषणा जिन वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष (प्रशासन) मथुरादत्त जोशी के हस्ताक्षरों से होती है, उन्होंने खुला विद्रोह करते हुए खनन और शराब माफियाओं को पार्टी में महत्त्व देने का आरोप लगाया है। वहीं स्थानीय कॉंग्रेस विधायक मयूख महर ने भी पार्टी से अलग राह पकड़ ली है। 

प्रत्याशी चयन को लेकर असंतोष

पार्टी ने जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया, लेकिन इसके बाद से ही कांग्रेस में असंतोष बढ़ गया। मयूख महर ने कहा कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं और नगर की जनता की भावनाओं को अनदेखा किया है। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका महर को समर्थन देकर उन्हें जिताने का दावा किया।

कांग्रेस के भीतर विद्रोह

मथुरा दत्त जोशी बने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्रीउल्लेखनीय है कि मथुरादत्त जोशी ने अपनी पत्नी रुक्मणी जोशी के लिए मेयर का टिकट मांगा था। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें गुमराह किया गया और उनके दावे को हमेशा दरकिनार किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पार्टी में अपने पद पर बने रहने या न रहने पर जल्द निर्णय लेंगे।

MLA Mayukh Mehar became rebel against party decision in pithoragarh, (Congress-Vice President and MLA became Rebelledउधर, कांग्रेस विधायक मयूख महर ने भी बगावती तेवर दिखाते हुए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर की पत्नी मोनिका महर का निर्दलीय नामांकन कराया और उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया। विधायक मयूख महर ने स्पष्ट कहा, “मैं जनता का सेवक हूं। पार्टी के गलत निर्णय का समर्थन नहीं करूंगा और निर्दलीय प्रत्याशी को जिताने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।”

बगावत का असर

पार्टी के दिग्गजों और कार्यकर्ताओं के बगावती तेवरों से कांग्रेस को चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है। महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष भावना नगरकोटी ने भी निर्दलीय नामांकन कराया है। ऐसे में पार्टी के भीतर उथल-पुथल और असंतोष ने प्रदेश की राजनीति को गर्मा दिया है।

पार्टी की स्थिति पर असर (Congress-Vice President and MLA became Rebelled

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने कहा कि हर कार्यकर्ता और कमेटी से रायशुमारी के बाद ही प्रत्याशी का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि विधायक मयूख महर से वार्ता की जाएगी। (Congress-Vice President and MLA became Rebelled

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Congress-Vice President and MLA became Rebelled, Uttarakhand News, Political News, Congress News, Rebel in Congress, Congress, Congress has crossed all limits, The leader who is giving tickets accused Congress of giving importance to mining and liquor mafias, MLAs also rebelled, Congress Leader Mathura Dutt Joshi, Congress MLA Mayookh Mahar, MLA Mayukh Mehar became rebel against party decision in pithoragarh,)

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page