‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

कांग्रेस नेता गये तो थे रुद्रपुर कांड में पुतला फूंकने, उल्टे ऐसे फंसे कि उनके ही फुक गये पुतले, हुआ कांग्रेस को वोट न देने का ऐलान

Putla Dahan

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 19 अगस्त 2024 (Congresses burn effigy-but their effigy burnt) रुद्रपुर में एक नर्स के नृशंस तरीके से दुष्कर्म के बाद हुए हत्याकांड को कुछ लोग अपनी राजनीति आगे बढ़ाने का माध्यम भी बना रहे हैं। खासकर कांग्रेस इस मुद्दे को कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी के बरक्स सीबीआई जांच की मांग करते हुए रखने की कोशिश करती नजर आ रही है, लेकिन ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने की कांग्रेस नेताओं की कोशिश कांग्रेस पर ही भारी पड़ती नजर आ रही है। कांग्रेस नेताओं के बयानों पर मुस्लिम भड़क गये हैं और उन्होंने कांग्रेस को वोट न देने का ऐलान कर दिया है। देखें महिला अपराधों पर भगवान श्रीकृष्ण का संदेश :

Congresses burn effigy-but their effigy burnt रुद्रपुर: नर्स हत्याकांड प्रकरण में फिसली गाबा-शर्मा की जुबान, मचा बवाल...बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के बयानों को लेकर भारी आक्रोश है। सोमवार की सुबह नाराज मुस्लिम युवाओं ने इंदिरा चौकी पर दोनों नेताओं का पुतला फूंका और कांग्रेस को वोट न देने का आह्वान किया।

इस बात पर है मुस्लिमों को आपत्ति (Congresses burn effigy-but their effigy burnt)

संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को नर्स हत्याकांड को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में पुतला दहन का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि मीडिया को दिए अपने बयान में एक तो कांग्रेस नेताओं ने मृतका के धर्म को लेकर टिप्पणी कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की, साथ ही संबंधित फुटेला चिकित्सक के सभी कर्मियों की कस्टडी में लेकर जांच करने की बात तो कही, लेकिन चिकित्सालय के एमडी फुटेला को एक तरह से स्वयं ही आरोपों से दूर करने की बात कही।

इस पर ही मुस्लिम नाराज हैं। क्योंकि वे चिकित्सालय के संचालकों को भी जांच के दायरे में लाने की बात कर रहे हैं और कांग्रेस नेताओं की कोशिश साफ तौर पर एक वर्ग को बचाने की यानी राजनीति करने की नजर आ रही है।जिस चिकित्सालय में मृतक नर्स कार्य करती थी, उसके संचालक को ईमानदार छवि का बताते हुए कुछ बातें कीं। 

उनके इन बयानों के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए तो इनसे मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया। इस पर सोमवार की सुबह इंदिरा चौकी पर मुस्लिम युवाओं ने गाबा और शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और कांग्रेस को वोट न देने का आह्वान करते हुए उनका पुतला फूंक दिया। उनका यह भी कहना था कि वह अपने क्षेत्रों में बयान की वीडियो दिखाकर ऐसे दोहरी नीति वाले नेताओं को बेनकाब करेंगे।

इस विरोध प्रदर्शन में सद्दाम पासा, कामिल अंसारी, विक्की बेग, उमेद खान, हाशिम खां, अन्नू खान, फरमान खान, मोहम्मद आलम, सुहैल खां, फरीद अंसारी, मुन्ना, आदिल अंसारी, अयूब खान सहित अन्य युवा शामिल रहे। (Congresses burn effigy-but their effigy burnt, Uttarakhand News, Rudrapur News, Politics, Congress, Congress leaders had gone to burn effigies in Rudrapur, but got trapped, Trapped in such a way, own effigies were burnt, announcement to not to vote for Congress,)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Congresses burn effigy-but their effigy burnt)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page