ठेकेदार ने की CM पर अभद्र टिप्पणी, वीडियो वायरल, पुलिस में अभियोग दर्ज, पत्नी भाजपा से जुड़ी-ग्राम प्रधान
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 27 नवंबर 2024 (Contractor did Indecent Comment on CM-Case Filed)। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के जिला मुख्यालय में स्थित लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड रुद्रपुर के कार्यालय में सड़क निर्माण की निविदा प्रक्रिया के दौरान एक ठेकेदार ने अपना आपा खो दिया। ठेकेदार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद लोनिवि के अधिकारी हरकत में आ गए और ठेकेदार के विरुद्ध रुद्रपुर कोतवाली में प्राथमिकी देकर कार्रवाई की मांग की। इस पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने ठेकेदार के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ठेकेदार की पत्नी ग्राम प्रधान और भाजपा से जुड़ी
इस प्रकरण में खास बात यह है कि अभद्र टिप्पणी करने वाले ठेकेदार की पत्नी भाजपा समर्थित ग्राम प्रधान हैं। ठेकेदार द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई टिप्पणी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
अभद्रता और अशिष्टता का आरोप (Contractor did Indecent Comment on CM-Case Filed)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निविदा प्रक्रिया के दौरान ठेकेदार ललित कॉन्ट्रैक्टर्स जवाहर नगर किच्छा के मालिक ललित कांडपाल ने मुख्यमंत्री और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की। कुछ ठेकेदारों ने इसका समर्थन किया, जबकि अन्य ने इसका विरोध किया। अधिशासी अभियंता ओमपाल सिंह ने बताया कि ठेकेदार द्वारा राजकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया।
वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली में ठेकेदार के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड रुद्रपुर के अधिशासी अभियंता ने भी ठेकेदार ललित कांडपाल को विभागीय नोटिस जारी किया है। (Contractor did Indecent Comment on CM-Case Filed)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Contractor did Indecent Comment on CM-Case Filed, Rudrapur News, Indecent Comments on CM, PWD Contractor, Tender Process, Offensive Comments, Viral Video, Police Action, BJP, Uttarakhand, Rudrapur, Contractor made indecent comment on CM, video went viral, police filed complaint, wife of Accused is associated with BJP, Gram Pradhan,)