नवीन समाचार, नैनीताल, 14 अप्रैल 2021। नगर के मल्लीताल जयलाल साह बाजार क्षेत्र के लोग इन दिनों कोरोना के प्रति खासे सशंकित हैं। उनका कहना है कि करीब एक सप्ताह पूर्व बाजार क्षेत्र के एक करीब 55 वर्षीय व्यक्ति की हल्द्वानी में कोरोना से मौत हुई थी। इसके बाद उसका पुत्र भी कोरोना संक्रमित हुआ, लेकिन इस परिवार के लोग बाजार में स्वच्छंद होकर घूम रहे हैं। बताया गया है कि इस परिवार से संपर्क में आने की वजह से ही बाजार का एक और परिवार के सभी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो गए हैं, और होम आइसोलेशन पर हैं। उधर बाजार में संक्रमित पाए गए परिवार के लोगों की क्षेत्रवासी पुलिस से लेकर प्रशासन तक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यहां तक कि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन भी नहीं बनाया गया है। इससे लोगों में प्रशासन के प्रति रोष भी बताया जा रहा है। इस पर नगर पालिका सभासद मोहन नेगी ने बताया कि संक्रमित पाए गए परिवार के लोगों को बाहर न आने को कहा गया है। नगर पालिका की ओर से क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया गया है। इस बारे में ‘नवीन समाचार’ की सक्रियता के बाद प्रशासन क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें : शाही स्नान से ठीक पहले महंत नरेंद्र गिरि सहित कई संत पाए गए कोरोना संक्रमित, हड़कंप…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 11 अप्रैल 2021। शाही स्नान से एक दिन पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी सहित कई संत कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्हें निरंजनी अखाड़े में ही आईसोलेट किया गया है। रविवार दोपहर को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नरेंद्र गिरी से मुलाकात की थी। शुक्रवार देर रात तबीयत खराब होने के बाद 70 वर्षीय महंत को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके अलावा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार निरंजनी और जूना अखाड़े में छह संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शाही स्नान से पहले सामने आई रिपोर्ट से मेला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में इन संतों के संपर्क में आये 40 संतों का कोरोना टेस्ट कर सैपल जांच को भेज दिए हैं। साथ ही इन संतों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है।
मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ एएस सेंगर ने कहा है कि इस समय संतों का कोरोना संक्रमित आना खतरे की बात है। यही कारण है कि रविवार सुबह से ही अखाडे़ में सेनेटाइजेशन का कार्य तेजी के साथ शुरू करा दिया गया है। साथ ही कोरोना संक्रमित पाए गए संतों के संपर्क में आये सभी लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे जल्द से जल्द अपना कोरोना टेस्ट करा लें।
यह भी पढ़ें : एक स्कूल में आए पांच छात्र व सात शिक्षक, चार जिलों के जज औरएक गांव में 24 लोग भी पॉजिटिव
नवीन समाचार, देहरादून, 07 अप्रैल 2021। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध दून स्कूल के पांच छात्र और सात शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट आशीष श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन स्कूल में आई ऐसी स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठा रहा है। उन्होंनेे कहा कि जांच में पॉजिटिव पाए जाने वाले सभी छात्रों और शिक्षकों को क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही उनके संपर्क में आने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। विद्यालय के सभी कर्मचारियों और छात्रों की अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी। उल्लेखनीय है पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट के पास के गांव-ओगला में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद पूरा गांव सील कर दिया गया है।
उधर, दो दिन पहले हरिद्वार के अटल विहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह में रुके चार जिलों- उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व हरिद्वार के जजों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक जज को होम आइसोलेशन और तीन जजों को हास्पिटल में भर्ती कराया है। साथ ही हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला कोर्ट में दो सप्ताह के लिए कामकाज रोक दिया गया है। इस दौरान कोर्ट व अधिवक्ताओं के चेम्बरों को सेनेटाइज कराया जाएगा। बताया गया कि पहले उत्तरकाशी के जज की तबीयत बिगड़ने पर कोरोना टेस्ट कराया गया। पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर उनके साथ रुके अन्य जनपदों के जजों की भी जांच करवाई गई। बाकी तीन जजों की भी पॉजिटिव रिपोर्ट आई।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री आए कोरोना पॉजिटिव
नवीन समाचार, नैनीताल, 02 अप्रैल 2021। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये दी है। उन्होंने लिखा है, ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं स्वस्थ हूँ और चिकित्सकों की निगरानी में हूं। चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग पिछलों दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरततें हुए अपनी जांच भी करवा लें।’
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं स्वस्थ हूँ और चिकित्सकों की निगरानी में हॅू। चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग पिछलों दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरततें हुए अपनी जाँच भी करवा लें।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) April 2, 2021
बताया गया है कि हाल ही में जोशी चंडीगढ़ से लौटे हैं। इसके बाद उन्होंने बृहस्पतिवार को लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल और कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल से भी मुलाकात की थी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीएम तीरथ सिंह रावत भी संक्रमित हुए थे। वे अभी भी आइसोलेशन में हैं। वहीं काबीना मंत्री बंशीधर भगत, सतपाल महाराज व पूर्व मंत्री मदन कौशिक, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश व पूर्व सीएम हरीश रावत सहित राज्य के कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : दून और होटल ताज बने उत्तराखंड में कोरोना के नए हॉट स्पॉट…
नवीन समाचार, ऋषिकेश, 27 मार्च 2021। उत्तराखंड में राजधानी देहरादून और ऋषिकेश का पांच सितारा होटल ताज और आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम कोरोना के नए हॉट स्पॉट बन गए हें। होटल ताज के 30 से अधिक कर्मचारियों में पिछले तीन दिनों में कोविद-19 की पुष्टि हुई है। जबकि इस समय होटल में कुल 140 मेहमान थे। इस पर प्रशासन ने 5 स्टार होटल ताज को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है। वहीं ऋषिकेश के ही एक आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में 24 घंटों में कोरोनो वायरस संक्रमण के तीन मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं देहरादून जिले में आज एक दिन में 126 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
बताया गया है कि ताज होटल ने अपने कर्मचारियों का परीक्षण तब शुरू किया जब एक वरिष्ठ प्रशासक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद होटल के अधिकांश कर्मियों के नमूने लिए गए। इनमें से 80 से अधिक के नमूनों की रिपोर्ट अभी भी लंबित है। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार में कुंभ का आयोजन हो रहा है। यहां बड़ी संख्या में बाहर के लोग आ रहे हैं। इनसे कोरोना फैलने की आशंका बनी हुई है। यह प्रशासन के लिए भी चिंता का बड़ा विषय है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव
नवीन समाचार, देहरादून, 22 मार्च 2021। देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार से बढ़ने लगा है. अब इसकी चपेट में उत्तराखंड के नए नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी आ गए हैं। रावत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। तीरथ सिंह रावत ने ट्विटर पर लिखा, ”मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वे गत 14 मार्च को कनखल स्थित हरिहर आश्रम में हवन अनुष्ठान में शामिल हुए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्य मंत्री यतीश्वरांनद, जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद और अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या भी उनके संपर्क में आए थे। साथ ही उनके आसपास काफी भीड़़ भी रही थी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर उनकी कोरोना जांच करना शुरू कर दिया है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों से होम आइसालेट होने की अपील की गई है। ऐसे में जल्द कुछ और भी कोरोना संक्रमित पाए जाएं तो आश्चर्य नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने लगाई कोरोना वैक्सीन…
नवीन समाचार, नई दिल्ली, 1 मार्च 2021। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 1 मार्च को राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। पीएम मोदी सुबह करीब 6 बजे एम्स पहुंचे और वहां सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर भारत बायोटेक की Co Vaxin की पहली डोज़ लगवाई। इस दौरान वह 35 मिनट तक चिकित्सकों की निगरानी में रहे और ठीक सात बजे एम्स से अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग के लिए रवाना हो गए। पुदुच्चेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा ने उन्हें ये डोज़ दी। इस दौरान पीएम ने असमी गमछा पहना हुआ था और बिना किसी सुरक्षा के वे एम्स पहुंचे थे। पीएम मोदी को दूसरी डोज़ 28 दिन बाद लगाई जाएगी।
Took my first dose of the COVID-19 vaccine at AIIMS.
Remarkable how our doctors and scientists have worked in quick time to strengthen the global fight against COVID-19.
I appeal to all those who are eligible to take the vaccine. Together, let us make India COVID-19 free! pic.twitter.com/5z5cvAoMrv
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2021
उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना वायरस टीकाकरण का तीसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 20 चिन्हित गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ”कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेज़ी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है. जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं, मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं। साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं।”
वैक्सीन न लगवाने को लेकर विपक्ष ने उठाए थे सवाल
बता दें कि देश में कोरोना टीकाकरण का पहला चरण शुरू होने से पहले कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी पर वैक्सीन न लगवाने को लेकर सवाल उठाए थे. विपक्ष का कहना था कि पीएम मोदी और उनके मंत्री कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे, जबकि कई देशों को प्रमुखों ने जनता में भरोसा जगाने के लिए सबसे पहले खुद को वैक्सीन लगवाई थी। विपक्ष ने सरकार से पूछा था कि आखिर केंद्र के मंत्री वैक्सीन लगवाने से क्यों डर रहे हैं?
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण उत्तराखंड के एक जिले में लगा बुधवार सुबह से 48 घंटे का लॉक डाउन, तहसील भी सील
नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 29 दिसम्बर 2020। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट विकासखंड के गणाई गंगोली में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने एवं व्यापारियों की मांग पर बुधवार सुबह से प्रशासन ने 48 घंटे के लिए लॉक डाउन लगाने का फैसला ले लिया है। यह लॉक डाउन बुधवार सुबह 7 बजे से अगले 48घंटे तक लॉकडाउन रहेगा। साथ ही दो राजस्व उपनिरीक्षकों के कोरोना संक्रमित मिलने पर गंगोलीहाट तहसील दो दिनों के लिए सील कर दी गई है।
एसडीएम भगत सिंह फोनिया ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यकीय दुकानों को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। जबकि सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। वहीं गंगोलीहाट तहसील में तैनात दो राजस्व उपनिरीक्षक भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। उनके कोरोना संक्रमित मिलने पर तहसील दो दिनों के लिए बंद कर दी है। तहसील में दो दिनों तक कामकाज ठप रहेगा। वहां तैनात सभी कर्मचारियों के सैंपल लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : बीती रात्रि कोरोना से एक सर्जन की मौत, इंग्लेंड से लौटी एक महिला तथा नैनीताल पहुंची एक अन्य सैलानी महिला निकली कोरोना पॉजिटिव
नवीन समाचार, नैनीताल/रुद्रपुर/पौड़ी, 27 दिसम्बर 2020। बीते कुछ घंटों में कोरोना से संबंधित कुछ बड़ी खबरें आई हैं। एम्स (ऋषिकेश) में बीती रात कोरोना संक्रमित पौड़ी जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डा. वेद प्रकाश मौर्य का निधन हो गया। वह 8 दिसम्बर से एम्स में भर्ती थे। वह मूल रूप से लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले थे। चिकित्सकों के तमाम प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। वह पौड़ी, चमोली, नैनीताल और हरिद्वार जनपदों में भी तैनात रहे थे।
इधर शनिवार को सुबह से शाम तक नगर के तीनों प्रवेश द्वार नारायण नगर, पाइंस और रूसी बाईपास पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 700 लोगों की स्क्रीनिंग और 150 पर्यटकों की रैपिड एंटीजन जांच की गईं। इनमें से देर रात नारायण नगर में चंडीगढ़ की एक पर्यटक जांच में कोरोना संक्रमित मिली, जिसे पूरी व्यवस्थाओं के साथ वापस भेज दिया गया। उधर सेना भर्ती के लिए कोरोना जांच कराने हल्द्वानी के बेस अस्पताल पहुंचे दो युवक रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर भाग गए। स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें कई जगह तलाश किया लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना कोविद कंट्रोल रूम को दी है। बताया गया है कि यहां पिछले 9 महीने में करीब सात कोरोना मरीज उपचार के दौरान भाग चुके हैं।
उधर रुद्रपुर में इंग्लैंड से लौटी काशीपुर के निझड़ा फार्म निवासी 39 वर्षीय महिला कोरोना जाच में संक्रमित पाई गई है। स्ट्रेन की बीमारी फैलने के बीच बीते 20 दिसंबर को वह एक अन्य परिजन के साथ स्वदेश लौटी है। स्वास्थ्य विभाग ने महिला सहित संपर्क में आए परिजनों को आइसोलेट किया है जबकि संपर्क में आए लोगों की कोविड जांच करने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : आज डिग्री कॉलेजों के खुलने से पहले चिंताजनक समाचार: एक विद्यालय के 14 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव..
नवीन समाचार, चौखुटिया (अल्मोड़ा), 15 दिसम्बर 2020। आज डिग्री कॉलेजों के खुलने से पहले चौखुटिया से चिंताजनक खबर है। यहां एक स्कूल के 14 छात्रों सहित सोलह लोगों के पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है। इसके बाद स्कूल को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है। ब्लॉक निगरानी समिति ने आपसी विचार-विमर्श के बाद गांव स्तर पर छात्रों की निगरानी करते हुए और अधिक सावधानी बरतने और सभी स्कूलों में सैनिटाइजर आदि के छिड़काव करने की बात कही है।
सोमवार को जीआईसी तड़ागताल के चौदह छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एक स्वास्थ्य कर्मी और एक व्यक्ति महाकालेश्वर का भी पॉजिटिव निकला है। 10 दिसंबर को जीआईसी तड़ागताल के एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद 11 दिसंबर को स्कूल के सभी छात्रों और स्टाफ सहित कुल 107 लोगों की सैंपलिंग की गई थी। 14 दिसंबर को आई रिपोर्ट में स्कूल के 14 छात्रों के पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है। सीएचसी के प्रभारी डॉ. अमित रतन ने बताया कि चौदह छात्रों का संक्रमित निकलना चिंता की बात है। उन्होंने लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है। इधर बीईओ भारत जोशी ने जीआईसी तड़ागताल को अग्रिम आदेशों तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए है।
यह भी पढ़ें : जनपद के डीएम-सीडीओ पाए गए कोरोना संक्रमित, जिले के अनेक अधिकारियों व डीएम कार्यालय के कर्मियों पर भी लटकी संक्रमण की तलवार..
नवीन समाचार, बागेश्वर, 08 दिसम्बर 2020। उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। कारण लोग कोरोना के प्रति वैसे गंभीर नहीं है, जैसा होना चाहिए। पुलिस-प्रशासन भी अब कोरोना के प्रति लापरवाह नजर आ रहा है। अब बागेश्वर जनपद से ऐसा समाचार है, जिसने कोरोना के प्रति बरती जा रही लापरवाही को बेपर्दा कर दिया है। बागेश्वर जनपद के डीएम विनीत कुमार और सीडीओ डीडी पंत कोरोना विषाणु कोविद-19 से संक्रमित पाए गए हैं। जिले के प्रभारी सीएमओ डा. वीके सक्सेना ने बताया कि ट्रूनेट टेस्ट में जिले के दोनों शीर्ष अधिकारियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके बाद दोनों अधिकारी आइसोलेशन में चले गए हैं। दोनों के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही डीएम विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय में एक बैठक आहूत की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बैठक सहित दोनो अधिकारियों के संपर्क में आए लोगों की सूची खंगाल रहे हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सभी कर्मचारियों की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे है।
यह भी पढ़ें : GGIC की 4 छात्राएं निकलीं कोरोना पॉजिटिव, कॉलेज 5 दिन के लिए बंद..
विजय कार्की @ नवीन समाचार, कांडा, 28 नवम्बर 2020। गत दिनों स्कूलों के खुलने के बाद छात्र-छात्राओं में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गत 25 नवम्बर को जीजीआईसी कांडा की 100 छात्राओं व स्टाफ के कोरोना जांच हेतु नमूने लिए गए थे। इनमें हाई स्कूल की 17, ग्यारहवीं की 25 व इंटर की 39 छात्राएं, 17 शिक्षक व 2 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल थे। इनमें से आज चार छात्राएं कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। इनमें से तीन छात्राओं को एंबुलेंस से बागेश्वर जिला मुख्यालय स्थित कोविड-अस्पताल ले जाया जा रहा है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा ने बताया कि एक लड़की ग्राम झिरौली से एडमिशन हेतु आई थी वह आज अपने गांव झिरोली में है। बताया गया है कि इसके बाद जनपद के सीईओ ने इस विद्यालय को 5 दिन के लिये बंद करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें : एक कर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय के दो विभाग सील, परीक्षाएं भी स्थगित
नवीन समाचार, भीमताल, 23 नवम्बर 2020। कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित सर जेसी बोस तकनीकी परिसर के सोमवार को एक सुरक्षा कर्मी के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद परिसर केएमबीए और भेषज विज्ञान विभाग तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है। परिसर निदेशक प्रो. पीसी कविदयाल ने बताया कि एमबीए और फार्मेसी विभाग को 23 नवंबर की दोपहर से 26 नवंबर तक के लिए सील किया गया है। भेषज विज्ञान विभाग में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। 27 नवंबर से परीक्षाएं होंगी। इस अवधि में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आनलाइन माध्यम से कराई जाएंगी।
यह भी पढ़ें : एक कर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने से डीएसबी का आर्ट ब्लॉक तीन दिन के लिए बंद
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 नवम्बर 2020। डीएसबी परिसर के आर्ट ब्लॉक में स्थित समाजशास्त्र विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिसर प्रशासन ने आर्ट ब्लॉक को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। इस कारण परिसर के आर्ट ब्लॉक में शुक्रवार के बाद शनिवार को समस्त गतिविधियां बाधित रहेंगी और सोमवार को यह ब्लॉक पूर्ववत खोला जाएगा।
परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी ने बताया कि इन दिनों परिसर में परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में केवल आर्ट ब्लॉक को तीन दिन के लिए बंद किया गया है। 20 नवंबर को परिसर में पूर्व से ही अवकाश घोषित है। 22 नवंबर को रविवार है। जबकि शनिवार को आर्ट ब्लॉक बंद रहेगा और सोमवार को खोला जाएगा। इस दोरान संक्रमित कर्मी के संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों और शिक्षकों की कोरोना जांच कराई जा रही है, और उन्हें सुरक्षा के दृष्टि से उन्हें होम क्वारंटीन रहने को कहा है।
यह भी पढ़ें : रविवार को फिर 10वीं-12वीं के 4 छात्र निकले कोरोना संक्रमित
नवीन समाचार, रामनगर, 15 नवंबर 2020। बीती 2 नवंबर को 10वीं व 12वीं कक्षाओं के छात्राओं के लिए विद्यालय खुलने के बाद छात्रों-शिक्षकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने का सिलसिला जारी है। रविवार को रामनगर में चार छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। चारों संक्रमित छात्रों को कोविड केयर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली से पहले खुले विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच की थी। इन्हीं नमूमों में से संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज और यूएसआर हिन्दू इंटर कॉलेज बसई के चार छात्रों में कोरोना की पुष्टि हुई हैं।
यह भी पढ़ें : Exclusive बिग ब्रेकिंग नैनीताल : जनपद के एक इंटर कॉलेज में 12 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप, 4 सैनिक भी आए पॉजिटिव
नवीन समाचार, रामनगर, 12 नवंबर 2020। राज्य में दो नवम्बर से 10वीं व 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय खुलने के बाद से कोरोना के मामले पूरे राज्य में बढ़े हैं। इधर बृहस्पतिवार को जनपद के एमपी इंटर कॉलेज रामनगर में 12 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। अभी विद्यालय के डेढ़ सौ छात्रों की जांच और होनी है। इसके अलावा आईआरबी बैलपड़ाव के चार जवानो की भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
उल्लेखनीय है कि हाईस्कूल व इंटर के विद्यालय खोले जाने के बाद शिक्षा विभाग ने पहले शिक्षकों की जांच कराई थी। और अब एक हफ्ते से छात्रों की स्वास्थ्य विभाग से जांच कराई जा रही है। इसी कड़ी में एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज के हाईस्कूल व इंटर के 400 छात्रों की कोविड की जांच कराई गई। जांच में गुरुवार को हाईस्कूल के 12 छात्रों की जांच पॉजिटिव पाई गई। कोविड के नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने पत्रकारों को बताया कि जो छात्र पॉजिटिव आए है, उनकी कक्षाओं के छात्रों की जांच दोबारा से कराई जाएगी। जांच के बाद स्कूल को कुछ दिन बंद करने के लिए कहा जाएगा। हालांकि अभी 17 नवम्बर तक स्कूल दीवाली की छुट्टी की वजह से बंद है।
यह भी पढ़ें : अब एक अतिथि शिक्षक पत्नी सहित निकले कोरोना पॉजिटिव
-विद्यालय तीन दिन के लिए किया गया सील, विद्यालय के सभी कर्मियों की दुबारा हुई कोरोना जांच
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 नवम्बर 2020। उत्तराखंड में 10वीं व 12वीं कक्षाओं के लिए विद्यालय खुलने के बाद से लगातार विद्यालयों से बच्चों व शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को नैनीताल जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में एक अतिथि शिक्षक व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया और विद्यालय के सभी कर्मचारियों व शिक्षकों की दुबारा से कोरोना जांच कराई गई। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बुधवार को जनपद के राइंका बैलपड़ाव की एक महिला शिक्षिका में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जबकि इनके अलावा राइंका कांडा की एक महिला शिक्षिका तथा रानीखेत के एक 12वीं कक्षा के छात्र में भी गत दो नवंबर को विद्यालय खुलने के बाद से कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : एक और शिक्षिका निकली कोरोना पॉजिटिव, स्कूल खुलने के बाद कुमाऊं में तीसरा मामला
शाकिर हुसैन @ नवीन समाचार, कालाढुंगी (नैनीताल), 4 नवम्बर 2020। प्रदेश सरकार के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खोलने के निर्णय के तहत विद्यालय के खुलने के तीसरे दिन कोरोना संक्रमित निकलने का तीसरा मामला प्रकाश में आ गया है। जनपद के विकास खंड कोटाबाग के राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव की एक शिक्षिका के कोरोना संक्रमित मिलने से कॉलेज स्टाफ में हड़कंप मच गया। इसके बाद कॉलेज को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही कॉलेज के सभी शिक्षकों के सैंपल भी लिए गए हैं। इन सभी की रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटाबाग विकास खंड के बैलपड़ाव राजकीय इंटर कॉलेज की एक शिक्षिका कोरोना जांच कराने के बाद रिपोर्ट मिले बिना ही कॉलेज आ गईं, जिसके बाद रिपोर्ट आने पर उनकी रिपोर्ट में कोरोना विषाणु के संक्रमण की पुष्टि होने से बुधवार को स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कॉलेज पहुंचकर अन्य शिक्षकों के सैंपल लिए। कोटाबाग के खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे ने बताया कि सभी की कोरोना रिपोर्ट आने के इंतजार में फिलहाल 3 दिन के लिए कॉलेज को बंद कर दिया गया है। साथ ही बच्चों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व रानीखेत में 12वीं कक्षा के एक छात्र तथा राइंका कांडा में एक शिक्षिका में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : पहले दिन छात्र के बाद अब इंटर कॉलेज की महिला शिक्षिका निकली कोरोना पॉजिटिव
नवीन समाचार, कांडा, बागेश्वर, 4 नवंबर 2020। नगर स्थित कुमाऊं मंडल के प्राचीनतम विद्यालयों में शामिल एवं मॉडल स्कूल के रूप में विकसित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय जगत सिंह माजिला राजकीय इंटर कॉलेज कांडा को एक शिक्षिका में कोरोना की पुष्टि होने के बाद तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। यहां कार्यरत जीव विज्ञान की प्रवक्ता के परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इस कारण मंगलवार को शिक्षिका का कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई। इससे हड़कंप मच गया। विद्यालय को बंद करा कर आज सैनिटाइज कराया गया है, जबकि शिक्षिका को जिला मुख्यालय स्थित ट्रामा सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है।
इधर बताया गया है कि महिला शिक्षिका दो नवंबर को विद्यालय खुलने के बाद से ही पढ़ा रही थी। मंगलवार को जब वह पॉजिटिव आई, तब विद्यालय में 18 शिक्षक, दो भोजन माता और तीन शिक्षणेत्तर कर्मचारी और 12वीं कक्षा के 66 व 10वीं के 41 बच्चों में से 48 बच्चे जबकि महिला शिक्षिका की कक्षा में पांच बच्चे आए थे। आज इनमें से 16 शिक्षकों का कांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टेस्ट किया गया है, जबकि अन्य का कोरोना किट समाप्त होने के कारण टेस्ट नहीं किया जा सका। अभी छात्रों का टेस्ट किए जाने पर स्थिति साफ नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें : स्कूल पहुंचा 12वीं का छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव, स्कूल तीन दिन के लिए बंद
-चिकित्सक भी निकला कोरोना पॉजिटिव
नवीन समाचार, रानीखेत, 3 नवम्बर 2020। करीब साढ़े सात माह बाद स्कूल खुलने के साथ ही नगर के एक विद्यालय में 12वीं कक्षा के एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव होने से विद्यालय में हड़कंप मच गया। अब स्कूल आये सभी छात्रों की कोरोना जांच होगी। एहतिहात के तौर पर प्रशासन ने तीन दिन के लिए स्कूल को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। यही नहीं स्कूल आये सभी विद्यार्थियों को तीन दिन सेल्फ क्वारंटीन में रहने का फरमान जारी कर दिया है।
सोमवार को रोडवेज स्टेशन के समीप स्थित एक इंटरमीडिएट कालेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं पहले दिन तय समय में विद्यालय पहुंच गए थे। इस बीच एक छात्र के चाचा और चाची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही पूरे विद्यालय में हड़कंप मच गया। इसके बाद छात्र का भी रैपिड टेस्ट हुआ और रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। इससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। यही नहीं पूरे विद्यालय में हड़कंप मच गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने खुद छात्र के पॉजिटिव आने की सूचना प्रधानाचार्य सुनील मसीह के दी थी। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने विद्यालय प्रशासन को छात्र के संपर्क में आए उसकी कक्षा के सभी छात्रों के परिजनों को तीन दिन होम सेल्फ क्वारंटीन रहने के आदेश दिए हैं। कक्षा अध्यापक को कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दिए गए तथा विद्यालय को तीन दिन बंद रखने व विद्यालय को सेनिटाइज करने के भी आदेश दिए हैं। प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने बताया कि विद्यालय खुलने के बाद स्कूल आए छात्रों का थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही उन्हें सामाजिक दूरी के साथ उनके कक्षा में बैठाया गया था। उन्होंने बताया प्रशासन के आदेश के बाद विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। नागरिक चिकित्सालय के सीएमएस डा. केके पांडे ने बताया कि तीनों पॉजिटिव लोग नगर के शिव मंदिर के निकट के रहने वाले हैं। इसके अलावा दो अन्य लोग भी पॉजिटिव निकले हैं। ये सभी पांच लोग सेल्फ होम आईसोलेशन में रह रहे हैं। चिकित्सालय में तैनात एक चिकित्सक व उनका पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
हैं। तीन दिन पूर्व उक्त चिकित्सक की पत्नी पॉजिटिव आयी थीं। तीनों भी सेल्फ होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी नगर निगम और एसबीआई में कोरोना विष्फोट, लटके ताले
नवीन समाचार, नैनीताल, 08 अक्टूबर 2020। हल्द्वानी के नगर निगम और एसबीआई मंे बृहस्पतिवार को कोरोना विष्फोट हुआ है। नगर निगम के एक अधिकारी सहित पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि जनपद की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत ने की है, जबकि मेयर डा. जोगेंद्र सिंह रौतेला ने 24 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की संभावना जताई है। बताया गया है कि यहां एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला था। इसके बाद मंगलवार को 97 लोगों के कोरोना के नमूने लिए गए थे। वहीं भारतीय स्टेट बैंक में भी तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद नगर निगम कार्यालय को दो दिन के लिए एवं एसबीआई को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : अब कोरोना का अधिक खतरा, अब घर बैठे लोगों को हो रहा है कोरोना
नवीन समाचार, नैनीताल, 02 अक्टूबर 2020। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डा. एमएस दुग्ताल ने कहा कि भले ही कोरोना के आंकड़े घटते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन अब कोरोना का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सर्दियां बढ़ने के साथ सर्दी, जुकाम व बुखार के साथ वायरल संक्रमण का खतरा हमेशा ही अधिक रहता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब घर पर रह रहे ऐसे लोग अधिक संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, जो पूरे कोरोना काल में घर से बाहर नहीं निकले हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि उनके घर के युवा घर के बाहर निकल रहे हैं और वे बाहर से स्वयं लक्षण विहीन रहकर कोरोना का संक्रमण घर ला रहे हैं। वे स्वयं तो अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण कोरोना से बच जा रहे हैं, लेकिन उनके घरों के पहले से अन्य रोगों से ग्रसित बड़े-बुजुर्ग लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसलिए उन्होंने कहा कि अब कोरोना से अधिक सतर्क व बचकर रहने, सामाजिक दूरी बनाए रहने एवं घर से बाहर लगातार सुरक्षित तरीके से मास्क पहनने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें : कोरोना बिग ब्रेकिंग : कोरोना ब्रेकिंग: कुमाऊं मंडल के वरिष्ठतम अधिकारी, एसटीएच के प्राचार्य व अंडरवर्ल्ड डॉन भी कोरोना पॉजिटिव
नवीन समचार, नैनीताल, 24 सितंबर 2020। कुमाऊं मंडल के आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी, डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा और अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। नैनीताल की एसीएमओ डॉ रश्मि पंत ने बताया कि मंडलायुक्त ह्यांकी ने गले में खराश और शरीर में कमजोरी की शिकायत के बाद उन्होंने अपनी ट्रूनेट कोरोना टेस्ट कराया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसी प्रकार एसटीएच के प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसौड़ा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा जनपद में कल 117 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि श्री ह्यांकी ने दो दिन पूर्व भी जिला विकास प्राधिकरण की बैठक ली थी, जिसमें कई अधिकारी प्रत्यक्ष तौर पर भी मौजूद रहे थे।

इधर सितारगंज सेंट्रल जेल में दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहा अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी भी जेल में हुई जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसको आइसोलेशन के दौरान सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन में मंथन चल रहा है। उसे अस्थाई जेल में शिफ्ट किये जाने की संभावना है। उसको सुरक्षित स्थान और रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। क्योंकि 2007 में पीपी नैनीताल जेल से पेशी के दौरान भाग चुका है। इसलिए पीपी की सुरक्षा को लेकर प्रसाशन बेहद चौकन्ना है। अधिकारियों का मानना है कि पीपी की सुरक्षा में थोड़ी भी लापरवाही के कारण पीपी पुलिस के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है। पीपी पर हत्या, रंगदारी, अपहरण व मकोका सहित तमाम संगीन धाराओं सहित 13 मुकदमे देश भर में चल रहे हैं। एक दौर में उसका आतंक मुंबई तक रहा है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में विधानसभा सत्र पर संकट: नेता प्रतिपक्ष राज्य के तीन अस्पताल बदलने के बाद गुरुग्राम गईं, कई विधायकों के बाद विधानसभा अध्यक्ष भी हुए कोरोना पॉजिटिव
नवीन समाचार, देहरादून, 20 सितंबर 2020। उत्तराखंड में आगामी 23 सितंबर से संभावित विधानसभा के मानसून सत्र के आयोजन की तैयारियों को कोरोना की वजह से दोहरा झटका लगा है। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डा. हृदयेश को शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद दो दिन में राज्य के तीन अस्पताल, पहले एसटीएच हल्द्वानी, फिर देहरादून के मैक्स व फिर सिनर्जी, बदलने के बाद अब गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल जे जाया गया है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, रामनगर विधायक दीवान सिंह, बिष्ट, लालकुआं विधायक नवीन चंद्र दुम्का धारचूला विधायक हरीश धामी सहित कई अन्य विधायक भी कोरोना संक्रमित हैं।
विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए अपने संपर्क में आए लोगों को अपनी भी जांच कराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य में कुछ परेशानी महसूस हुई तो उन्होंने देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास पर कोविड-19 एंटिजन का टेस्ट करवाया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों को जांच कराकर आईसोलेट होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जांच कराकर सावधानी बरतें स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी सुरक्षित रखें।
यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश आईं कोरोना पॉजिटिव
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 18 सितंबर 2020। जहां देश अनलॉक-4 के साथ कोरोना से बाहर आने की राह पर है, वहीं दूसरी ओर देश सहित उत्तराखंड में ‘कोरोना का रोना’ यानी प्रकोप बढ़ता ही जा रही है। अब राज्य की नेता प्रतिपक्ष एवं हल्द्वानी से विधायक कांग्रेस नेत्री डा. इंदिरा हृदयेश (79) भी कोरोना पॉजिटिव आ गई हैं। जनपद की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी वे सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। अलबत्ता माना जा रहा है कि उन्हें एयर एंबुलेंस से राजधानी देहरादून ले जाकर मैक्स अस्पताल में उपचार कराया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री इस बारे में पहले ही आदेश एवं प्रबंध कर चुके हैं। शुक्रवार रात्रि 9.32 पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसमें उनकी CT Value 29 आई है। इससे पहले उनकी रैपिड एंटीजन रैपिड किट से कराई गई जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों डा. हृदयेश अपनी पड़ोसी कालाढुंगी विधानसभा के विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर उनके द्वारा असावधानी बरतने का तंज कस रही थीं, तब शायद उन्होंने कोरोना की भयावहता का अहसास न किया होगा। किंतु अब वे अपने पुत्र सुमित हृदयेश के बाद स्वयं भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। साथ ही यह भी तथ्य है कि नैनीताल जनपद की दो पर्वतीय विधानसभाओं नैनीताल और भीमताल को छोड़कर सभी शेष चार विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हम सभी के शीघ्र सकुशल स्वास्थ्य लाभ लाभ की कामना करते हैं।
उल्लेखनीय है कि डॉ. हृदयेश को बुधवार को नेता प्रतिपक्ष को बुखार आया था। बृहस्पतिवार शाम को शाम सवा चार बजे उनकी निजी लैब से कोरोना जांच कराई गई, लेकिन शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट नहीं आई थी। इस पर डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद उनके सीने का सीटी स्कैन कराया गया। रिपोर्ट में निमोनिया की बात सामने आने पर उन्हें एसटीएच में भर्ती कर लिया गया था। इधर, नेता प्रतिपक्ष में संक्रमण की पुष्टि की बात सामने आते ही पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोग दहशत में आ गए हैं। मालूम हो कि पिछले दिनों फीस माफी को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े पार्षद को मनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष मौके पर पहुंची थीं। इस दौरान उनके आसपास काफी लोग मौजूद थे।
उधर, धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में कोरोना ब्लास्ट: एक दिन में 54 बंदियों सहित सवा सौ लोग आए कोरोना पॉजिटिव, दो, पांच व आठ साल के बच्चे और नौ वर्ष की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव..
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 सितंबर 2020। नैनीताल जिला मुख्यालय में आज कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ है। नैनीताल जिला कारागार कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बनकर उभरा है। यहां एकमुश्त 54 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाये गये लोगों में 18 से 73 वर्ष की उम्र तक के बंदी भी शामिल हैं। इनके अलावा जनपद में बीती शाम सात बजे आई रिपोर्ट के बाद से आरटीपीसीआर जांचों में से कुल करीब सवा सौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें दो, पांच व आठ साल के बच्चे और नौ वर्ष की बच्ची भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि नैनीताल जिला कारागार को नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर जनपदों के नए विचाराधीन बंदियों को 14 दिन रखने के लिए क्वारन्टाइन सेंटर के रूप में उपयोग किया जा रहा है। यहां इस अवधि में बंदियों की कोरोना की जांच कराई जाती है, और उनके कोरोना की जांच में संक्रमित न पाये जाने पर उन्हें अन्य जेलों में भेजा जाता है। इसी कड़ी इधर नौ सितंबर को यहां 18 से 26 अगस्त तक आए 73 बंदियों की कोरोना जांच कराई गई थी, इनमें से 53 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं एक बंदी को शनिवार को स्वास्थ्य खराब होने पर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भेजा गया। उसका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें वह भी पॉजिटिव पाया गया है। जिला कारागार के जेलर रमेश चंद्र भारती ने बताया कि इससे पहले पिछले माह भी जिला कारागार में नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि इधर आठ जेल कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वह भी क्वारंटाइन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 54 कोरोना संक्रमित आने के बाद अगले आदेश तक अब जिला कारागार में नए बंदी नहीं लाए जाएंगे और यहां से बंदियों को दूसरी जेलों में नहीं ले जाएगा। वहीं आज पॉजिटिव आए बंदियों को उपचार पर ले जाने के लिए अभी प्रशासन से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं।
वहीं जनपद में नैनीताल के 56 के अलावा धरमपुरा हल्द्वानी के चार, महिला अस्पताल की एक, बुखार अस्पताल के 6, गरमपानी के चार, हरदा चौराहा के चार, मोटाहल्दू के 7, रानगर के 9 व वेलेजली लॉज हल्द्वानी के 11 लोग भी शामिल हैं। वहीं डीएसबी परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने साफ किया गया है कि शुक्रवार की रिपोर्ट में परिसर के एसआर छात्रावास में कोरोना पॉजिटिव आने की बात कही गई थी, जबकि कोरोना पॉजिटिव एसआर छात्रावास की चाहरदीवारी के बाहर से आए हैं।
यह भी पढ़ें : अब एसटीएच हल्द्वानी से भागी कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला, अपनी तरह का सातवां मामला
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 11 सितंबर 2020। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला शुक्रवार को अस्पताल से फरार हो गई। मामले में अस्पताल प्रशासन द्वारा घटना के पांच घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई। दर्ज पते के हिसाब से पुलिस महिला को तलाशने भवाली पहुंच गई। बाद में पता चला कि वह पति संग गदरपुर में है। महिला के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिलासपुर निवासी एक युवक की ससुराल गदरपुर में है। इन दिनों वह पत्नी संग भवाली रहने के साथ एक होटल में नौकरी भी कर रहा था। पत्नी के गर्भवती होने की वजह से वह उसे लेकर पहले बीडी पांडे अस्पताल गया था। वहां चिकित्सकों ने एसटीएच के लिए रेफर कर दिया। एसटीएच में हुए कोविड टेस्ट में महिला संक्रमित निकली और बुधवार को उसे गायनी वार्ड में भर्ती किया गया था। मेडिकल चौकी इंचार्ज मनवर सिंह बिष्ट ने बताया कि बातचीत में डॉक्टरों ने महिला से कहा था कि डिलीवरी के समय ऑपरेशन की जरूरत पड़ सकती है। जिसके बाद महिला घबरा गई। उसकी इच्छा थी कि नार्मल डिलीवरी से प्रसव कराया जाए। यह बात उसने फोन पर अपने पति को भी बताई। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात नौ बजे करीब महिला अपने बेड से गायब हो गई। जबकि रात दो बजे एसटीएच प्रशासन ने घटना की जानकारी चौकी में दी। जिसके बाद सुबह पुलिस उसकी तलाश में भवाली तक पहुंच गई। बाद में पता चला कि पति-पत्नी की लोकेशन गदरपुर में महिला के मायके में है। इधर, चौकी इंचार्ज बिष्ट ने बताया कि दोनों पुलिस की निगरानी में है। जल्द गर्भवती को एसटीएच में भर्ती करा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व तीन बंदी, एक जमानत पर छूटा युवक और रिश्ते के भाई की हत्या में पकड़ा गया आरोपित भी भी एसटीएच से फरार हो चुके हैं। हालांकि, बाद में पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया था। रामनगर के एक बुजुर्ग मरीज की वार्ड से गायब होने के बाद शौचालय में लाश तक मिली थी।
यह भी पढ़ें : एक ही दिन दो रिपोर्टों में पॉजिटिव-निगेटिव आई महिला, अधिक कोरोना संक्रमित आने से भी लोग डर नहीं रहे-डर फैला रहे
नवीन समाचार, नैनीताल, 08 सितंबर 2020। नगर निवासी एक महिला के एक ही दिन दो रिपोर्टों में से एक में पॉजिटिव एवं दूसरी में निगेटिव आने से कोरोना जांच की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। हुआ यह है कि नगर के मल्लीताल निवासी 41 वर्षीय महिला का गत पांच सितंबर को मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें वह पॉजिटिव आई। इस पर चिकित्सालय प्रबंधन ने उसका आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया, जिसकी रिपोर्ट एसटीएच हल्द्वानी से सोमवार को पॉजिटिव आई। वहीं इस बीच महिला के परिजन उसे बेहतर उपचार के लिए मैक्स अस्पताल दिल्ली ले गए और 6 सितंबर को उसका आरटी यानी रियल टाइम पीसीआर जांच हेतु नमूना लिया गया। इसकी रिपोर्ट भी सोमवार को आई। लेकिन सवाल उठने वाली बात यह कि एसटीएच हल्द्वानी की रिपोर्ट में महिला में कोरोना संक्रमण पाया गया, जबकि दिल्ली के मैक्स अस्पताल की रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव आया।
अधिक कोरोना संक्रमित आने से लोग डर नहीं रहे-डर फैला रहे
नैनीताल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के साथ भी यह नजर आ रहा है कि लोग बढ़ते आंकड़ों से डर नहीं रहे, बल्कि डर फैला रहे हैं। लोग पुलिस के भय से मास्क को नाक के नीचे केवल दिखाने भर को लटका रहे हैं और बाजारों में भी सामाजिक दूरी बिल्कुल भी नहीं बरत रहे। यहां तक कि अब बाजारों में भी हाथ मिलाने व गले मिलने के दृश्य आमतौर पर देखे जा रहे हैं। किंतु संक्रमित आ रहे लोगों के बारे में डर जरूर फैला रहे हैं। यह चिंताजनक बात है। ‘नवीन समाचार’ ऐसे कृत्यों की निंदा करता है। हमारा उद्देश्य ऐसे समाचारों के जरिये लोगों को जागरूक व सावधान करना रहा है। लोग ऐसे समाचारों से सतर्क हों। जान लें कि कोरोना किसी को बड़ा-छोटा नहीं देखता। कोई पक्षपात नहीं करता। लोग अपने जरूरी कार्य निपटाएं। व्यापारिक व रोजगार से जुड़ी गतिविधियों को सुरक्षित तरीके से जारी रहने दें, लेकिन ऐहतियात बरतते रहें। जान लें कि केवल बचाव के उपाय बरतने से ही आप कोरोना से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें : अब नैनीताल स्थित उत्तराखंड प्रशासन अकादमी पहुंचा कोरोना, दो प्रशिक्षु अधिकारियों में पुष्टि के बाद अकादमी का प्रकोष्ठ दो दिन के लिए बंद
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 सितंबर 2020। कोरोना मुख्यालय स्थित डा. रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी-एटीआई में भी पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को अकादमी के शहरी विकास प्रकोष्ठ में प्रशिक्षण ले रहे उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इस पर शुक्रवार सुबह अकादमी के कर्मचारी अकादमी प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित होकर काम छोड़कर बाहर आ गए। उन्होंने अकादमी प्रशासन पर कर्मचारियों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की।
उनका कहना था कि पहले 50 व बाद में 75 फीसद कर्मचारियों की उपस्थिति के आदेशों के बावजूद सभी कर्मचारियों को अकादमी में बुलाया जा रहा है। साथ ही अकादमी को तीन दिन के लिए पूरे परिसर को बंद करने एवं कोरोना पॉजिटिव पाये गये अधिकारियों के संपर्क में आए सभी लोगों की कोरोना जांच कराने की मांग की। बाद में अकादमी के निदेशक राजीव रौतेला ने कर्मचारियों से वार्ता के उपरांत यहां चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने एवं शहरी विकास प्रकोष्ठ को दो दिन के लिए बंद कराने की घोषणा की, व सभी कर्मचारियों से कोरोना की जांच कराने को कहा। इस दौरान उर्बा दत्त जोशी, मनोज कुमार, गोधन सिंह, अखिलेश यादव, कृष्ण बोरा, राम किशोर, सुरेश चंद्र, नरेंद्र नेगी, लता जनौटी, पूजा आर्य, राकेश पंत, रमेश चंद्र, संजय आर्य, प्रेम चंद्र, कृष्ण कुमार व जगत बिष्ट आदि समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बेटे के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी निकले कोरोना पॉजिटिव
मेरा कल कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया जिसमें मेरी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मैं सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ, पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया परीक्षण करवा लें।
आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगा।— Bansidhar Bhagat (@bansidharbhagat) August 29, 2020
बताया गया है कि भगत ने 21 अगस्त को यमुना कालोनी स्थित सरकारी आवास में गृह प्रवेश पर सहभोज का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में उनके बेटे भी थे। हालांकि कहा जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था। सभी अतिथि आयोजन में मास्क लगाकर पहुंचे थे। कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सरकार के कुछ मंत्री और पत्रकार भी मौजूद थे। इतना ही नहीं राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, पार्टी के प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मीडिया प्रभारी व कई अन्य नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की थी। इसके बाद भगत ने 24 अगस्त को मीडिया कर्मियों को सहभोज के लिए आमंत्रित किया था। इसी आयोजन के दौरान उन्होंने विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की पार्टी में वापसी कराई थी।
उल्लेखनीय है कि भगत उम्रदराज होने के बावजूद दूसरों को हिदायत देने की जगह स्वयं ही युवा मॉडल के साथ सहित आम तौर पर भी बिना मास्क, बिना सामाजिक दूरी बनाने जैसी बचकानी हरकतें करते हुए कोरोना काल में अक्सर देखे जा रहे थे। जिसका खामियाजा उन्हें अब भुगतना पड़ा है। उम्मीद करनी होगी कि इसका व्यापक दुष्प्रभाव उन्हें व उनके संपर्क में आये लोगों को न भुगतना पड़े।
यह भी पढ़ें : एसडीएम व तहसीलदार निकले पॉजिटिव, प्रधानाचार्य की हुई मौत से शहर में हड़कंप
इधर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में टनकपुर के प्रधानाचार्य पांडेश्वर नाथ त्रिपाठी का उपचार के दौरान निधन हो गया। वह पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। त्रिपाठी के निधन की सूचना से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई वहीं परिवार में भी मातम का माहौल है। मूलरूप से बभनपुर प्रतापगढ़ (उप्र) निवासी स्व.त्रिपाठी वर्तमान में खटीमा में निवास कर रहे थे, वे बीती 13 जुलाई को अपने वाहन से रोजाना की भांति टनकपुर स्कूल की ओर आ रहे थे।
इस दौरान मार्ग में चकरपुर के निकट दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में उनके दाहिने हाथ और पैर की हड्डियां टूट गई थी जिससे हाथ, पैर में प्लास्टर लगा हुआ था। इधर इस दर्द से उबर पाते की उनका बड़ा पुत्र ओम त्रिपाठी की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से उसे काशीपुर स्थित एक निजी होटल में आइसोलेट किया गया। इसी बीच घायल त्रिपाठी की तबियत भी अचानक बिगड़ गई जिस पर परिजन उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले गए थे, जहां हुई कोरोना जांच में वह भी संक्रमित पाए गए हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें वेंटिलेटर पर रखा, जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह उनका निधन हो गया। स्व. त्रिपाठी अपने पीछे पत्नी व दो पुत्रों से भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें : भारी पड़ रहा शुक्रवार, एसटीएच में एक व्यापारी की पत्नी की मौत से हड़कंप, कालाढुंगी, रुद्रपुर, काशीपुर में कोरोना के नये मामलों से हड़कंप
उधर काशीपुर चार व 7 वर्षीय दो बालिकाओं सहित 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इमें बैंक कालोनी गौतमनगर के पांच लोग, एक 78 वर्षीय वृद्ध भी शामिल है। जबकि अन्य 49, 44 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवती, 14 वर्षीय किशोर व एक 20 वर्षीय युवक के साथ ही रुद्रपुर के ग्राम बघेलेवाला निवासी 20 वर्षीय युवक, ग्राम बांसखेड़ा में 19 व 26 वर्षीय युवक, सुभाषनगर के 32 और 28 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। इधर कालाढूंगी नगर में भी 14 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नगर में हड़कंप मच गया है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है बाजारो में लोगो की आवजाही भी बंद हो गई है। लोग केवल अपने खाने पीने के राशन जरूरी सामान के लिए बाहर निकल रहे है। वही वार्ड 3, 4 व 5 के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। वार्ड तीन चार को पूरी तरह से सील कर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। वार्ड में पानी की किल्लत से लोगो को जूझना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : चमोली जिले में 7 सैनिकों में कोरोना का संक्रमण मिलने से हड़कंप
यह भी पढ़ें : 2 पडोसी शहरों में निकले 16-16 कोरोना पॉजिटिव, नैनीताल बैंक के चार कर्मचारियों में भी कोरोना की पुष्टि
नवीन समाचार, जसपुर, 4 अगस्त 2020। कोरोना महामारी के दौरान जनता के लिए अपनी सुविधाएं लगातार जारी रखे बैंक कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। पिछले दिनों कूर्मांचल बैंक के कर्मचारियों के बाद अब नैनीताल बैंक के कर्मचारियों के कोरोना की चपेट में आने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात्रि जसपुर में कुल 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें नगर स्थित नैनीताल बैंक के चार कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा केलाखेड़ा से 2 और हरिपुरा के 1 व्यक्ति में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। बताया गया है कि इससे पहले भी इस शाखा को दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। इधर रामनगर के कसेरा लाइन में भी मंगलवार को 16 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। यहां शहर की मुख्य बाजार को बंद करके लोगों की कोरोना की जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें : विधायक के भाई-बहु व व्यापारी में कोरोना के संक्रमण तथा एक फैक्टरी कर्मी की मौत से हड़कंप..
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 2 अगस्त 2020। रुद्रपुर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज स्थानीय विधायक के छोटै भाई और बहु की रिपोर्ट पाजिटव आने से शहर में व खासकर विधायक के भाई के संपर्क में आये लोगों में हड़कम्प मच गया है। बताया गया है कि विधायक के छोटे भाई और उनकी बहु की जांच ‘ट्रू नॉट मशीन’ के ‘डबल चिप’ में पॉजिटिव आयी है। इसके बाद दोनों को एक होटल में आइसोलेट कर दिया गया है। प्रशासन विधायक के भाई और बहु का यात्रा इतिहास खंगाल रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग अब विधायक राजकुमार ठुकराल के अलावा विधायक के भाई के संपर्क में आये कई लोगों के सेंपल लेने की भी तैयारी कर रहा है। उधर रूद्रपुर की विधवानी मार्केट में भी एक और व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कम्प मच गया है। मालूम हो कि पिछले दिनों विधवानी मार्केट में एक जनरल स्टोर स्वामी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। जिसके बाद इस व्यापारी की दुकान समेत कुछ अन्य दुकानों को भी सील कर दिया गया था। बताया जाता है कि आस पास की दुकानें सील होने के बाद ये दुकानदार रक्षाबंधन का त्यौहार के कारण दुकानें खुलवाने के लिए दबाव बना रहे थे। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने तय किया कि सेंपल लेने के बाद सभी व्यापारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो त्यौहार के मद्देनजर दुकानें खुलवा दी जायेंगी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सात आठ दुकानदारों के सेंपल जांच के लिए भेजे थे। इनमें से आज एक व्यापारी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके बाद प्रशासन ने अब फिलहाल विधवानी मार्केट में सील की गयी दुकानों को बंद ही रखने का फैसला किया है। इसके अलावा गंगारपुर रोड स्थित एक कालोनी में कोरोना पॉजिटिव फैक्ट्री कर्मी की मौत के बाद कालोनी की एक गली को सील कर दिया गया है। इस कालोनी में किराये के मकान में रहने वाले कनार्टक निवासी फैक्ट्री कर्मी की रिपोर्ट बीते दिनों पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे रुद्रपुर में कोविड सेंटर भर्ती कराया गया था। तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे हल्द्वानी रेफर किया गया। हल्द्वानी ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक सिडकुल की एक नामी कम्पनी का कर्मचारी था। जिसके बाद कम्पनी के कर्मचारियों में भी हड़कम्प मचा है। चर्चा है कि शुरूआत में तबियत बिगड़ने पर मृतक फैक्ट्री कर्मी ने पास के ही एक क्लीनिक से भी उपचार कराया था। फिलहाल मृतक जिस कालोनी में रहता था वहां एक गली को सील कर दिया गया है। साथ ही उसकी पत्नी और दो बेटियों के और कालोनी में ही उसके संपर्क में आये कुछ लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : खेड़ा गौलापार निवासी वृद्धा की मृत्यु, कोरोना की पुष्टि, मृत्यु के तीन दिन बाद मिला शव
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 22 जुलाई 2020। हल्द्वानी के गौलापार पश्चिमी खेड़ा निवासी एक 75 वर्षीया वृद्धा की सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में मृत्यु होने के बार कोविद-19 विषाणु का संक्रमण होने की पुष्टि हो गई है। इससे गांव में सनसनी फैल गई है।
बताया गया है कि महिला को 108 डिग्री तक तापमान के बुखार की समस्या थी। इस पर उसे कोविद समर्पित सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, जहां तीन दिन पूर्व उनकी मौत हो गई। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट ने बताया कि मृत्यु के तीन दिन बाद आज शव दिया गया है, जबकि कल ही उन्हें कोरोना होने की जानकारी मिल गई थी। यह भी बताया जा रहा है कि मृतका के परिजनों को भी बुखार था। इससे ग्रामीण और भी अधिक चिंतित हैं। हालांकि इधर बुधवार शाम राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंच गयी है। मृतका के गृह क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया है, तथा अन्य सुरक्षात्मक प्रबंध किये जा रहे हैं।
बड़ा समाचार: केंद्र के रुख के बाद मुख्यमंत्री रावत को बदलना पड़ सकता है अपना फैसला
यह भी पढ़ें : कोरोना के लिहाज से सर्वाधिक बुरा दिन: आज एक जिले में सर्वाधिक 150 और राज्य में 239 मामले का रिकार्ड बना
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 जुलाई 2020। उत्तराखंड में फिर से लगे दो दिन के लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को कोरोना ने अब तक एक दिन में सर्वाधिक मामले का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 239 मामले एक दिन में आने का नया रिकॉर्ड बढ़ा दिया है। आज 150 मामले तो केवल एक-हरिद्वार जनपद से आए हैं। इनके अलावा 68 मामले देहरादून जिले से तथा 13 मामले यूएस नगर, सात मामले नैनीताल, पांच मामले उत्तरकाशी, चार मामले पौड़ी गढ़वाल एवं एक-एक मामले अल्मोड़ा व चमोली जिले से आए हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4515 पहुंच गई है। वहीं मात्र 35 संक्रमितों के स्वस्थ होने के साथ स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 3116 तथा प्रभावी संक्रमितों की संख्या भी रिकॉर्ड 1311 के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं आजल 2505 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक भी आई है, जबकि आज 2573 लोगों के नमूने लिये गये हैं तथा राज्य में कोरोना की रिपोर्ट नकारात्मक आने वालों की संख्या में एक लाख चार हजार 118 पहुंच गई है। वहीं राज्य में संक्रमितों की संख्या दोगुने होने की दर एक बार फिर अत्यधिक गिरकर 22.73 दिन और स्वस्थ होने वालों की दर भी गिरकर 70 फीसद से नीचे 68.01 फीसद पर आ गई है।
यह भी पढ़ें : आज ऊधमसिंह नगर में 91 सहित दून व नैनीताल जिले में कोरोना ब्लास्ट, 199 नये मामले, आज रिकॉर्ड 6533 की रिपोर्ट निगेटिव भी
नवीन समाचार, देहरादून, 16 जुलाई 2020। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग ने रोज की तरह शाम सात बजे की जगह रात्रि साढ़े आठ बजे मेडिकल बुलेटिन जारी किया। इसके अनुसार आज 199 नये मामले आये हैं, जबकि 47 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। वहीं आज रिकॉर्ड 6533 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि आग 2961 लोगां के नमूने लिये गये। इसके साथ राज्य में अभी 7449 लोगांे के नमूनों की रिपोर्ट आनी शेष है। इसके साथ आज राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3942 पर, जबकि स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा 2995 पर व प्रभावी संक्रमितों का आंकड़ा 904 पर पहुंच गया है।
वहीं जिलावार बात करें तो आज राज्य में सर्वाधिक 91 मामले, नैनीताल में 34, हरिद्वार में 30, देहरादून में 27, टिहरी गढ़वाल में 10, चमोली व पौड़ी गढ़वाल में तीन-तीन तथा चंपावत में एक नया मामला आया है। नैनीताल जिले में आये 34 मामलों में चार हरियाणा से आये प्रवासी है। वहीं आज अल्मोड़ा के 2, देहरादून के 13, हरिद्वार के 5, नैनीताल के 8, टिहरी के 5 व यूएस नगर के 14 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें : राज्य में आज फिर कोरोना का शतक, नैनीताल व दून जिलों में तीन चौथाई मामले
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जुलाई 2020। उत्तराखंड में अनलॉक 2.0 की बढ़ी छूटों के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को फिर राज्य में कोरोना ने शतक मार दिया है। राज्य में आज 104 नये कोरोना संक्रमित आये हैं। इनमें देहरादून जिले मे ंसर्वाधिक 52, नैनीताल में 24, उत्तरकाशी में आठ, पिथौरागढ़ में सात, यूएस नगर में छह, हरिद्वार में पांच तथा चंपावत व पौड़ी गढ़वाल में एक-एक नये मामले शामिल हैं।
अलबत्ता आज 81 लोग स्वस्थ होकर घर भी भेजे गए हैं तथा 2074 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है। वहीं आज 2985 नये नमूने लिये गये हैं और 6924 की रिपोर्ट आई शेष है। इस प्रकार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3785, स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 2948 व वर्तमान में प्रभावी संक्रमितों की संख्या 754 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें : आज फिर कुमाऊं के ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना ब्लास्ट, नैनीताल में 30 नये नमूने, आईक्यू सेंटर पैक…
नवीन समाचार, देहरादून/नैनीताल, 13 जुलाई 2020। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को राज्य में कोरोना के 71 नये मामले आये हैं, जबकि 70 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3608 हो गई है। अलबत्ता इनमें से 2856 ठीक हो गए हैं। इसके अलावा आज दो और संक्रमितों की मौत के साथ मृतकों की संख्या का आंकड़ा 49 पर पहंुच गया है। आज 1688 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है।
आज आये नये मामलों में सर्वाधिक ऊधमसिंह नगर में 38, देहरादून में 11, देहरादून में सात, नैनीताल में 6, पौड़ी गढ़वाल में पांच, अल्मोड़ा में दो तथा चमोली व टिहरी गढ़वाल में 1-1 नये मामले आये हैं।
बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि इधर सरोवरनगरी में कल आये छः कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आये 30 लोगों को क्वारन्टाइन किया गया है तथा उनके नमूने ले लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वालों की संख्या भी अत्यधिक बढ़ रही है। इस कारण मुख्यालय के संस्थागत एकांतवास केंद्र पूरी तरह से भर गए हैं। तल्लीताल व मल्लीताल पर्यटक आवास गृहों में करीब 60 के करीब लोग रखे गए हैं। अब यहां लोगों को रखने की जगह नहीं है। इधर नगर पालिका की ओर से आज तल्लीताल बाजार में सैनिटाइजेशन किया गया।
यह भी पढ़ें : काशीपुर में कल 24 के बाद आज फिर आये 10 मामले
नवीन समाचार, काशीपुर, 11 जुलाई 2020। उत्तराखंड के एकमात्र लॉक डाउन लागू नगर काशीपुर में शनिवार को फिर 10 नये कोरोना के मामले आये हैं। उल्लेखनीय है कि यहां कल दिन में 24 मरीजों के मिलने के बाद लॉक डाउन लगा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की काली बस्ती में दो लोगों के साथ ही थाना साबिक निवासी एक युवक किसी पुराने कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के कारण संक्रमित पाया गया है। वहीं राम श्याम कालोनी, कटोराताल, मोहल्ला खालसा, टांडा उज्जैन निवासी एक-एक युवकों की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जबकि रामनगर रोड निवासी एक महिला व युवक तथा रहमखानी निवासी एक वृद्ध महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
कोरोना अपडेट : देहरादून, नैनीताल में आज दर्जन भर से अधिक मामले,कुल संक्रमितों की संख्या 3305
नवीन समाचार, देहरादून, 9 जुलाई 2020। बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना के मामलों में और तेजी आई है। आज देहरादून और नैनीताल जिलों में एक दर्जन से अधिक, देहरादून में 20 और नैनीताल में 12 मामले आए हैं। वहीं पौड़ी व टिहरी गढ़वाल 5-5, यूएस नगर में तीन तथा चंपावत में दो नये सहित आज कुल 47 नये मामले प्रकाश में आये हैं। इसके साथ ही आज राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3305, स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 2672, मृतकों की संख्या 46 और सक्रिय संक्रमितों की संख्या 558 हो गई है। वहीं आज 22 लोग ही स्वस्थ हुए और 1847 की रिपोर्ट आज नकारात्मक आई, और आज 2097 के नमूने लिये गये। वहीं संक्रमितों के दोगुने होने की गति 60.66 और स्वस्थ होने की दर 80.85 प्रतिशत हो गई।
वहीं नैनीताल जनपद की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि आज हल्द्वानी निवासी 35, 45 व 50 वर्षीया तीन महिलाएं तथा 35 व 55 वर्षीय दो व्यक्तियों के साथ ही पूर्व में संक्रमित पाये गए परिवार के 17 वर्षीय युवक एवं 47 वर्षीया महिला सदस्य भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : बढ़ी कोरोना जांच की रफ्तार, आज रिकॉर्ड 2461 की रिपोर्ट आई नकारात्मक
-आज राज्य के 13 में से नौ जिलों में नये कोरोना संक्रमित
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जुलाई 2020। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना की जांच की गति बढ़ती नजर आई। आज पहली बार 2500 से अधिक नमूनों की जांच आई। इनमें से लोगों में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव यानी सकारात्क और रिकॉर्ड 2461 लोगों के नमूने निगेटिव यानी नकारात्मक आयी। वहीं आज 21 संक्रमित ही स्वस्थ होकर घर भेजे जा सके। इस कारण आज कारोना के प्रभावी संक्रमितों की संख्या कल के 510 के मुकाबले बढ़कर 522 हो गई। वहीं कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3093, स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 2500 के आंकड़े को पार कर 2502 हो गई। आज 1021 नये नमूने लिये गये।
वहीं आज सर्वाधिक 17 नये मामले ऊधमसिंह नगर, सात देहरादून, छह बागेश्वर, पांच चंपावत, चार नैनीताल, दो अल्मोड़ा एवं 1-1 मामले हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल व टिहरी गढ़वाल से आये हैं।
हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल के वार्ड बी से शनिवार सुबह हत्यारोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हत्यारोपी की सुरक्षा ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मियों की लापरवाही से सुरक्षा व्यवस्था की एक बार फिर पोल खुल गई है। हल्द्वानी पुलिस की मदद से सितारगंज पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार फरार आरोपी विप्लव सरकार उर्फ रवि पुत्र भवानी ने 26 जून को शक्तिफार्म रुद्रपुर जेलकैम्प गांव में बहने वाली सूखी नदी में पूर्व वर्धमान थाना अम्बिका कालना पश्चिम बंगाल निवासी सुशांत सरकार की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी विप्लव सुशांत का मोबाइल, एटीएम लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को जेल ले जाने से पहले कोरोना जांच के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में लाई थी। लेकिन चार सिपाहियों की तैनाती के बावजूद आरोपी भागने मे सफल हो गया। आरोपी के फरार होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। कोतवाल संजय कुमार ने बताया पुलिस की पूरी टीम आरोपी की तलाश में जुटी है, सीसीटीवी कैमरे में आरोपी गेट से बाहर को जाते हुए दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें : आज नैनीताल सहित कुमाऊं के दो पड़ोसी जिलों में सिमटा कोरोना, अब राज्य में कुल 510 संक्रमित
नवीन समाचार, देहरादून, 2 जुलाई 2020। बृहस्पतिवार को कोरोना कुमाऊं के दो पड़ोसी जिलों-नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिलों में सिमटा हुआ नजर आया। आज कुल मिलाकर 37 नये मामले आये, और इनमें से सर्वाधिक 17 मामले नैनीताल और 16 मामले ऊधमसिंह नगर जिले में आये। इनके अलावा शेष बचे चार मामले अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल व पिथौरागढ़ में आये। इसके साथ नैनीताल जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 500 की संख्या को पान कर 513 हो गया है, जबकि नैनीताल से अधिक देहरादून में 713 कोरोना संक्रमित हो गए हेैं। गौरतलब है कि आज आये बताये गये 37 में से 36 मामले बीती रात्रि ही आ गए थे।
वहीं आज 88 संक्रमित स्वस्थ भी हो गए और 1205 की रिपोर्ट नकारात्मक भी आई, जबकि आज 1143 लोगों के नमूने लिये गये। इस प्रकार आज नकारात्मक आने वालों की संख्या भी 60 हजार के आंकड़े को पार कर गए। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 2984, स्वस्थ हुओं की संख्या 2407, मृतकों की संख्या 42, बाहर गए संक्रमितों की संख्या 27 व प्रभावी संक्रमितों की संख्या 510 रह गई है। राज्य में संक्रमितों के दो गुने होने में 57.56 दिन हो गया है और स्वस्थ होने वालों की दर पहली बार 80 फीसद के स्तर को पार कर 80.6 प्रतिशत हो गई है।
यह भी पढ़ें : फिर नैनीताल में सर्वाधिक सहित 6 जिलों में नये पॉजिटिव, मंत्री-पूर्व मंत्री सहित 100 से अधिक के स्वस्थ होने के साथ स्वस्थ व दोगुने होने की दर सबसे श्रेष्ठ स्तर पर
नवीन समाचार, देहरादून, 28 जून 2020। उत्तराखंड में रविवार को नये कोरोना रोगियों के आने के मामले में सात जिलों में कोई नया मरीज नहीं आने के साथ ‘छुट्टी’ जैसी स्थिति नजर आई। अलबत्ता नैनीताल जिले में सर्वाधिक-14 सहित 6 जिलों में भी केवल 32 ही नये मरीज आए। वहीं इसके तीन गुने से भी अधिक 106 मरीज स्वस्थ हो गए। इनमें प्रदेश के काबीना मंत्री सतपाल महाराज व उनकी धर्मपत्नी-पूर्व मंत्री अमृता रावत व उनका स्टाफ भी बताया जा रहा है, जिनका संक्रमित होना पिछले दिनों सर्वाधिक चर्चा में रहा था। वहीं आज 974 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक भी आई है। इसके साथ राज्य में कारोना संक्रमितों के दोगुने होने की दर हालिया दौर के सबसे निचले स्तर-32.77 दिन पर पहुंच गई है। वहीं स्वस्थ होने वालों की दर भी पहली बार 71.48 प्रतिशत के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर पहुंच गई है।
इधर, नैनीताल जिले की सीएमओ डा. भारती राणा ने बताया कि सभी मामलों की रिपोर्ट बीती रात्रि ही आ गई थी। आज रविवार को कोई भी रिपोर्ट नहीं आई। अलबत्ता, स्वास्थ्य विभाग ने ही यह रिपोर्ट रविवार को शाम पांच बजे सार्वजनिक की है। साथ ही डा. राणा ने दावा किया कि सभी संक्रमित पहले से क्वारन्टाइन किये गये थे। वहीं एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि इनमें से कई लोग पूर्व में संक्रमित पाये गये गर्भवती महिला के संपर्क में आये लोग हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम सात बजे जारी किये गऐ मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज नैनीताल जिले में सर्वाधिक 14, देहरादून में 10, टिहरी गढ़वाल में चार, चमोली में दो, चंपावत व रुद्रप्रयाग में एक-एक नये संक्रमित पाये गये हैं। वहीं आज स्वस्थ हुए 106 लोगों में नैनीताल जिले के सर्वाधिक 34, टिहरी के 32, पौड़ी के 14, रुद्रप्रयाग के सात, अल्मोड़ा के दो, चमोली के पांच, देहरादून, यूएस नगर व हरिद्वार के 4-4 लोग शामिल हैं।
चमोली जिले के दो में से एक यूपी के संत कबीर नगर से आये प्रवासी, चंपावत में एक उन्नाव से आये प्रवासी, देहरादून में एम्स के एक स्वास्थ्य कर्मी, नैनीताल जिले में सात लोग पूर्व में संक्रमित पाये गये लोगों के संपर्क में आये तथा रुद्रप्रयाग व टिहरी में मुंबई से आये एक-एक प्रवासी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में सर्वाधिक मामलों सहित राज्य में कोरोना का आंकड़ा 2725 पर
नवीन समाचार, देहरादून, 26 जून 2020। उत्तराखंड में शुक्रवार के दिन कोरोना के 34 नये मामले आये हैं और 64 लोग स्वस्थ हुए हैं। अलबत्ता एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। वहीं 34 में से नैनीताल जिले में सर्वाधिक 14 मामले आये हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2725, स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1822, मृतकों की संख्या 37, राज्य से बाहर गये संक्रमितों की संख्या 18 एवं प्रभावी संक्रमितों की संख्या 848 हो गई है। वहीं आज रिकॉर्ड 1718 संभावितों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है। आज कोरोना संक्रमितों के दोगुने होने की गति 26.85 दिन एवं स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत 66.86 प्रतिशत पहुंच गया है।
इधर आज नैनीताल में 14 सहित यूएस नगर में 13, देहरादून में चार, चमोली में दो एवं चंपावत में एक नये संक्रमण की पुष्टि हो गई है।
यह भी पढ़ें : 6 घंटे में 30 नये मामले, 30 में से 18 का कोई यात्रा इतिहास नहीं, 61 स्वस्थ, मृतक संख्या भी 30 पहुंची
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जून 2020। मंगलवार शाम कोरोना पर कई मिली-जुली खबरें आई हैं। अपराह्न तीन बजे से रात्रि नौ बजे के बीच के 6 घंटों में उत्तराखंड में 30 नये मामले आये हैं और 61 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं। यह आंकड़े तो ठीक लगते हैं, परंतु चिंताजनक बात यह है कि 30 नये ममालों में से 18 लोगों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है। यानी बिना आये-गये उन्हें कोरोना हो गया है। वहीं आज एक संक्रमित की मृत्यु भी हो गई है, इसके साथ राज्य में मृतकों की संख्या 30 पहुंच गई।
आज नये संक्रमितों में अल्मोड़ा जिले के दिल्ली-एनसीआर से आये तीन, चमोली जिले के दिल्ली से आये तीन, चंपावत के बिना किसी यात्रा इतिहास के एक व रुद्रप्रयाग के एक, देहरादून जिले के एक अर्ध सैनिक बल कर्मी एवं 10 बिना किसी यात्रा इतिहास वाले व्यक्ति, नैनीताल जिले के दिल्ली से आये दो, टिहरी के महाराष्ट्र से आये दो व बिना यात्रा इतिहास वाले एक एवं उत्तरकाशी के बिना यात्रा इतिहास वाले पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं टिहरी जिले के 58, देहरादून के दो व उत्तरकाशी के एक व्यक्ति को आज स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में आज आए कोरोना के 57 नए मामले, 11 मरीज हुए स्वस्थ
नवीन समाचार, नैनीताल, 22 जून 2020। उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। सोमवार को कोरोना के 57 नए मामले आए, जबकि 11 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो गए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के 2401 मामले आए हैं। जिनमें 1511 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 848 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमित 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं, सोमवार को एम्स ऋषिकेश के कार्डियोलॉजी विभाग में तैनात एक स्टाफ नर्स की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस नर्स का बीते शनिवार को सैंपल लिया गया था। बापू ग्राम गली नंबर तीन स्थित जिस भवन में यह नर्स किराएदार है। उस क्षेत्र को कोतवाली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है। स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 57 केस पॉजिटिव आए हैं। इनमें सर्वाधिक 17 मामले हरिद्वार से हैं, जबकि उधमसिंह नगर में 15, अल्मोड़ा में 11, पौड़ी में 10, नैनीताल में दो और देहरादून-टिहरी में एक-एक मामले आए हैं।
यह भी पढ़ें : 6 जिलों में फिर आये 20 मामले, 7 जिलों में रविवार को रही कोरोना की ‘छुट्टी’…
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 जून 2020। रविवार को उत्तराखंड में फिर 20 यानी कुल 43 नये मामले आये। वहीं 14 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। खास बात यह भी रही कि आज पूरे दिन प्रदेश के कुमाऊं मंडल के छः सहित राज्य के सात जिलों से कोई नया मामला नहीं आया। वहीं हरिद्वार से सर्वाधिक 12, चमोली से तीन, देहरादून से दो तथा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व पौड़ी से एक-एक नये मामले आये। हरिद्वार जिले में दिल्ली, मुजफ्फरनगर, हरियाणा व बिना किसी यात्रा इतिहास वाले दो-दो एवं नोएडा से आये एक व्यक्ति, देहरादून, रुद्रप्रयाग व पौड़ी में बिना किसी यात्रा इतिहास वाले तथा चमोली में दिल्ली, उत्तरकाशी में मुंबई से आये लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं आज देहरादून जिले के तीन, बागेश्वर के तीन, उत्तरकाशी के दो तथा पौड़ी व टिहरी के एक-एक व्यक्ति को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2344 और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1500 पहुंच गई है। वहीं एक कोरोना संक्रमित की आज मौत के साथ मृतकों की संख्या 27 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें : आज दिन में ही कोरोना ‘101 नॉट आउट’, कुमाऊं ने रखी लाज…
नवीन समाचार, देहरादून, 20 जून 2020। मुंबई से रेलगाड़ी आने के बाद एक बार फिर कोरोना ने उत्तराखंड में गियर बदल दिया है। आज आधे दिन में ही कोरोना ने 101 का स्कोर पार कर लिया है और अभी दिन के काफी घंटे शेष हैं। वहीं आज एक भी कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी नहीं हुआ है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या के दोगुना होने की गति भी बढ़कर 19.98 दिन हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर कल के 66 फीसद से घटकर 62.93 फीसद पर आ गई है। अलबत्ता आज कुमाऊं मंडल के 6 में से 4 जिलों में एक भी नया मामला प्रकाश में नहीं आया है।
आज सर्वाधिक 33 मामले देहरादून, 24 टिहरी गढ़वाल, 12-12 यूएस नगर व उत्तरकाशी, सात चमोली, 6 अल्मोड़ा, चार पिथौरागढ़, दो पौड़ी गढ़वाल व एक हरिद्वार के हैं। गनीमत है कि कुमाऊं मंडल के नैनीताल सहित बागेश्वर, चंपावत व पिथौरागढ़ जिलों में आज एक भी मामला नहीं आया है। आज 1571 मामले निगेटिव भी आये हैं और 1279 नये नमूने लिये गये हैं।
यह भी पढ़ें : अब दिल्ली वालों ने बढ़ाई मुश्किलें, एक दिन में भी कोरोना मीटर 2100 पार
नवीन समाचार, देहरादून, 18 जून 2020। उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े अब भी रुक नहीं रहे हैं। बीते 6 घंटों में राज्य में फिर 23 मामलों के साथ एक दिन में आंकड़े 100 बढ़कर 2100 पार चले गये हैं। आज अल्मोड़ा जिले में दिल्ली-एनसीआर से आये सर्वाधिक 12, नैनीताल जिले में दिल्ली से आये 6 और पौड़ी जिले में दिल्ली से आये तीन, गुरुग्राम से आये एक और पहले के संक्रमित के संपर्क में आये एक अन्य व्यक्ति सहित कुल पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यानी 23 में 21 लोग दिल्ली से आये हुए लोग हैं। अलबत्ता आज एक सुखद समाचार भी रहा कि 124 कोरोना संक्रमित आज स्वस्थ भी हो गये। इनमें सर्वाधिक 74 लोग देहरादून, 14 लोग हरिद्वार, 10 लोग रुद्रप्रयाग, 8-8 लोग टिहरी व पौड़ी, 7 लोग बागेश्वर व पौड़ी के तीन लोग शामिल हैं। वहीं राज्य से बाहर जाने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 14 हो गई है।
यह भी पढ़ें : खतरनाक संकेत: कोरोना 2000 पार, 38 नये मामलों में से 29 को बिन कहीं गये हो गया कोरोना
नवीन समाचार, देहरादून, 17 जून 2020। उत्तराखंड में कोरोना 2000 के पार 2023 पर पहुंच गया है। बुधवार को अपराह्न ढाई बजे से नौ बजे के बीच साढ़े 6 घंटों में 38 नये मामले आये हैं। वहीं इस दौरान 24 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1254 पहुंच गयी है। इस दौरान एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हो गई है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 26 पहुंच गई है। आंकड़ों के विश्लेषण में साफ दिखता है कि 38 में से 29 लोग स्थानीय अथवा बिना किसी यात्रा इतिहास वाले हैं।
इस दौरान आये नये कोरोना संक्रमितों में ऋषिकेश सब्जी मंडी के चार सब्जी विक्रेता, पूर्व में कोरोना संक्रमितों के तीन पारिवारिक सदस्यों, पूर्व के संक्रमित के सीधे संपर्क में आये एक व्यक्ति तथा 19 अन्य बिना किसी यात्रा इतिहास वाले व्यक्तियों सहित कुल 27 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा हरिद्वार जिले के दिल्ली से आये दो लोगों व एक स्थानीय व्यक्ति, बागेश्वर जिले के दो दिल्ली, दो मुंबई एवं एक गुरुग्राम से आये लोगों सहित कुल पांच एवं यूएस नगर के दो दिल्ली एवं एक पहले से संक्रमित के सीधे संपर्क में आये एक व्यक्ति सहित कुल तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं जिन 24 संक्रमितों का आज स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई है, उनमें से 16 पौड़ी गढ़वाल, तीन-तीन देहरादून व हरिद्वार तथा दो उत्तरकाशी जिले के हैं।
यह भी पढ़ें : फिर बढ़े मामले, 1900 पार हुए, 62 फीसद से अधिक स्वस्थ भी हुए
नवीन समाचार, देहरादून, 16 जून 2020। उत्तराखंड में दो दिन कमी आने के बाद फिर से कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को राज्य में फिर पिछले 18 घंटों में 67 नये मामले आ गये हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1900 को पार कर 1912 पहुंच गया है। वहीं आज 5 संक्रमित ही स्वस्थ हुए हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1194 पहुंचने के साथ वर्तमान में प्रभावी संक्रमितों की संख्या 680 पहुंच गयी है। इसके अलावा एक और मौत के साथ मौत के आंकड़े भी 25 पहुंच गये हैं जबकि 13 संक्रमित राज्य से बाहर चले गये हैं।
मंगलवार अपराह्न तीन बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेेटिन के अनुसार आज टिहरी गढ़वाल में 14, अल्मोड़ा जिले में 10, हरिद्वार व यूएस नगर में आठ-आठ, पिथौरागढ़ मंे सात, उत्तरकाशी में चार तथा नैनीताल व पौड़ी गढ़वाल में दो-दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अलबत्ता आज 1222 लोगों के नमूने निगेटिव भी आये हैं तथा दोगुने होने की गति 24.57 दिन और स्वस्थ होने की दर 62.45 प्रतिशत पहुंच गयी है। आज राज्य में 1244 नये नमूने लिये भी गये हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में आज 31 नये मामले, कुल 1816 हुए
नवीन समाचार, देहरादून, 14 जून 2020। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 31 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 1816 हो गई है। गौरतलब है कि इनमें से अब तक 1078 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। 24 की मौत हो चुकी है और 9 राज्य से बाहर जा चुके हैं, इस प्रकार राज्य में वर्तमान में कोरोना के 705 सक्रिय मरीज ही हैं। आज 1019 रिपोर्ट निगेटिव भी आई हैं, तथा राज्य में संक्रमितों की संख्या के पिछले कुछ दिनों में घटने के साथ दोगुने होने की गति पिछले माह 3.99 तक गिरने के बाद अब 19.87 दिन और स्वस्थ होने की दर 59.36 फीसद हो गई है।
रविवार शाम तीन बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिले में नौ-नौ, हरिद्वार में पांच, उत्तरकाशी में तीन तथा चमोली, नैनीताल और यूएस नगर में एक-एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। देहरादून जिले में प्राइवेट लैब से भी दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
यह भी पढ़ें : आज 37 नये मामले, दो की मौत, 9 हुए स्वस्थ..
नवीन समाचार, देहरादून, 12 जून 2020। उत्तराखंड में आज कोरोना के 37 नये मामले आये हैं, जबकि 9 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्तालों से छु्ट्टी दे दी गई है। इस प्रकार राज्य में कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 1692, प्रभावी संक्रमितों की संख्या 771 और स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 895 हो गई है। वहीं राज्य में दो नये कोरोना संक्रमितों के साथ मृतकों की संख्या 19 पहुंच गई है, और राज्य में संक्रमितों के दोगुने होने की गति 17.28 दिन और स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत 52.9 प्रतिशत हो गया है।
आज देहरादून जिले में सर्वाधिक 14, रुद्रप्रयाग में सात, हरिद्वार जिले में 6, यूएस नगर में पांच, चमोली में तीन व टिहरी गढ़वाल में एक नया मामला आया है। यह भी गौरतलब है कि आज अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल व पिथौरागढ़ जिले में किसी भी नमूने की जांच रिपोर्ट ही नहीं आई हैं।
यह भी पढ़ें : अनलॉक 2.0 के साथ फिर बिगड़ने लगे हालात ? मुंबई-दिल्ली वाले प्रवासियों से तीन जिलों में कोरोना ब्लास्ट
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 जून 2020। लगता है अनलॉक 2.0 के साथ बरती जा रही लापरवाही के साथ राज्य में एक बार फिर कोरोना के दृष्टिगत हालात बिगड़ने लगे हैं। आज राज्य में तीन जिलों-टिहरी गढ़वाल में 30, देहरादून में 16 व हरिद्वार में 15 नये मामलों के साथ फिर कोराना के विष्फोट सी स्थिति दिखाई दी है। इनके साथ ही चमोली व यूएस नगर में तीन-तीन तथा पौड़ी गढ़वाल में एक मामले के साथ राज्य में आज 75 नये मामले आये हैं, और कुल संक्रमितों की संख्या 1637 पहुंच गई है। यह तब है जबकि आज अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत व नैनीताल जिलों में रिपोर्ट ही नहीं आई हैं। वहीं आज ठीक होने वालों की संख्या भी केवल एक रही है। अलबत्ता संतोष की बात यह है कि आज 1163 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है, और राज्य में पिछले सात दिनों के आधार पर कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी होने की गति 16.08 दिन और स्वस्थ होने की गति 51.13 फीसद हो गई है। यानी जितने प्रभावी संक्रमित अभी बचे हैं, उससे अधिक स्वस्थ हो चुके हैं।
एक उल्लेखनीय तथ्य यह भी है कि आज पाये गये 75 संक्रमितों में से 40 लोग मुंबई-महाराष्ट्र एवं 17 दिल्ली से आये हुए हैं। यानी मुंबई और दिल्ली के प्रवासी उत्तराखंड में आकर सर्वाधिक पॉजिटिव आ रहे हैं। वहंी आज देहरादून जिले में मेडिकल कॉलेज के साथ चिकित्सकों-चिकित्सा कर्मियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 11 स्थानीय लोगों में भी पूर्व से संक्रमित लोगों के संपर्क मंे आने से कोरोना की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें : खुशखबरी : आज पूरे दिन कोरोना के सिर्फ 25 नए मामले, और तीन गुने से अधिक हो गए स्वस्थ
नवीन समाचार, देहरादून, 10 जून 2020। उत्तराखंड में बुधवार का पिछले एक पखवाड़े शाम सबसे सुखद दिन रहा। दिन के बाद आज रात्री 9 बजे भी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट राहत भरी आई, रिपोर्ट में केवल दो लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए जबकि 23 संक्रमित लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में जहां कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1562 पहुंच गया है तो वहीं 831 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं जो 2 मामले आए उनमें से एक देहरादून और एक रुद्रप्रयाग के संक्रमण का मामला सामने आया है। फिलहाल तेजी से स्वस्थ हो रहे संक्रमित मरीजों को देखकर लगता है कि जल्दी ही प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी क्योंकि अब तक आधे से अधिक लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और राज्य में अब तक 15 लोगों की मौत भी हो चुकी है। गौरतलब है कि बुधवार को दोपहर 2:30 बजे तक 23 नए मामले आए थे और शाम को 2:00 मामले और आए यानी बुधवार को केवल 25 संक्रमित मामले सामने आए हैं जबकि 76 लोग स्वस्थ होकर आज डिस्चार्ज हुए हैं।
यह भी पढ़ें : अब तो मान लीजिये, सुधर रहे राज्य में हालात, आज 25 नये मामले, 6 गुने से अधिक को अस्पताल से छुट्टी
नवीन समाचार, देहरादून, 8 जून 2020। जी हां, राज्य में कोरोना से हालात सुधर रहे हैं। फिर भी समाचार केवल आंकड़े बढ़ने के ही आ रहे हैं। आंकड़ों का विश्लेषण कोई नहीं कर रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े तो अब तक के सर्वश्रेष्ठ हैं। आज केवल 25 नये लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि इसके छह गुने से भी अधिक 135 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर आज अस्पताल से छुट्टी प्राप्त कर गये हैं। आज दो कोरोना संक्रमित राज्य से बाहर भी चले गये हैं। इस प्रकार राज्य में जहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1380 हो गयी है, जबकि 663 रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और 697 लोग ही अब अस्पताल में भर्ती है। आज 641 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है, और 583 लोगों के नमूने भी लिये गये हैं। इसके अलावा पिछले दिनों 3.99 दिन तक गिर चुकी सात दिनों के आधार पर संक्रमितों की संख्या दोगुनी होने की गति आज 16.05 दिन हो गई है। साथ ही राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर भी 48.04 प्रतिशत हो गई है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज हरिद्वार जिले में सर्वाधिक आठ, पौड़ी जिले में चार, टिहरी में तीन, बागेश्वर, चंपावत व रुद्रप्रयाग में दो-दो तथा देहरादून, नैनीताल एवं प्राइवेट लैब से एक-एक मामले में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में नैनीताल जिले में 322 एवं देहरादून लिे में 293, हरिक्षर में 143 व टिहरी में 124 कुल कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : सकारात्मक समाचार : आज साढ़े पांच घंटों में नये संक्रमितों के दो गुने से अधिक हो गये स्वस्थ
नवीन समाचार, देहरादून, 7 जून 2020। राज्य में कोरोना की स्थिति बेहतर होने का फिर इशारा हो रहा है। रविवार को अपराह्न ढाई बजे से शाम आठ बजे तक यानी साढ़े पांच घंटों में केवल 14 नये मामले आये हैं, जबकि इसके दोगुने से अधिक 30 लोगों को स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1355, स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 528 और प्रभावी संक्रमितों की संख्या 827 हो गयी है। जो कि कल के मुकाबले कम है। इन आंकड़ों के साथ साफ हो रहा है कि राज्य में कोरोना का प्रभाव सिमट रहा है। अलबत्ता सावधानी बरकरार रहनी चाहिए। खासकर पहले से बीमार लोगों को किसी भी तरह के संक्रमण से दूर रखने की जरूरत है।
आज हरिद्वार जिले के दिल्ली से आये दो, महाराष्ट्र से आये आठ एवं नारसन बॉर्डर में कार्यरत एक पुलिस कर्मी तथा पूर्व में संक्रमित आये लोगों के संपर्क में आये दो लोगों सहित कुल 13 एवं देहरादून में पटेल नगर के स्थानीय कारोबारी द्वारा प्राइवेट लैब से कराये गये नमूने में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं अल्मोड़ा जिले के 13, देहरादून के 10 एवं हरिद्वार जिले के सात संक्रमितों को स्वस्थ हो जाने के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
यह भी पढ़ें : चिंताजनक ! 6 घंटे में 58 नये मरीज, इनमें से 19 फीसद कर रहे समाज में कोरोना के फैलने का डराने वाला इशारा ?
नवीन समाचार, देहरादून, 6 जून 2020। उत्तराखंड में शनिवार को 18 घटों में कोरोना के मोर्चे पर दिखी खुशी शाम के 6 घंटों में फिर 58 संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ काफूर हो गयी। वहंी राज्य में केवल पौड़ी जिले का एक रोगी ही स्वस्थ होकर घर भेजा गया। इस प्रकार राज्य में कोरोनासंक्रमितों की संख्या 1303, स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 423 और प्रभावी संक्रमितों की संख्या 880 हो गई। वहीं आंकड़ों में एक और बड़ी चिंताजनक तस्वीर भी दिखाई दी कि 58 में से 11 यानी करीब 19 फीसद कोरोना संक्रमितों की कोई ‘ट्रेवल हिस्ट्री’ नहीं है, या वे पूर्व से संक्रमित पाये गये लोगो के संपर्क में आये लोगों की है। इसके साथ यह चिंताजनक आशंका सिर उठाने लगी है कि कहीं राज्य में कोराना समाज में तो नहीं फैलने लगा है।
आज दोपहर दो से आठ बजे तक बागेश्वर जिले में मुंबई से आये एक प्रवासी एवं पूर्व में संक्रमितों के संपर्क में आये एक व्यक्ति, चंपावत में दिल्ली से आये एक, मुंबई से आये 3 व दो स्थानीय लोगों सहित कुल 6, देहरादून में मुंबई से आये पांच एवं आगरा से आये एक, हरिद्वार में मुंबई से आये नौ, चेन्नई से आये सात एवं 5 स्थानीय सहित कुल 21, नैनीताल में फरीदाबाद, गाजियाबाद, महाराष्ट्र तथा एक संक्रमित के संपर्क मेें आये स्थानीय व्यक्ति, पिथौरागढ़ में दिल्ली से आये 5, नोएडा से आये 2 और मुंबई से आये एक सहित कुल आठ, टिहरी में पुणे से आये चार व मुंबई से आये दो सहित कुल छह एवं यूएस नगर में गुरुग्राम से आये दो एवं रामपुर यूपी से आये एक सहित कुल तीन लोग कोरोना संक्रमिम पाये गये हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली से कोरोना पॉजिटिव आ गया अल्मोड़ा, मुकदमा दर्ज
नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 5 जून 2020। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाया गया एक व्यक्ति वहां से गुपचुप भागकर अल्मोड़ा पहुंच गया। पता लगने पर जिला प्रशासन ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 2/3, महामारी अधिनियम 1897 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बताया गया है कि जनपद की भनोली तहसील के एक गांव में आ गया था। जनपद के जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी है।
यह भी पढ़ें : कारोना से आज राहत, नैनीताल में पांच मामले पर चार अल्मोड़ा के, एक गौलापार की महिला
नवीन समाचार, देहरादून, 29 मई 2020। देहरादून में 14, नैनीताल में पांच और हरिद्वार में तीन मिलाकर 22 तथा दोपहर दो बजे तक के 11 मामले जोड़कर आज कुल 33 मामले आये हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 749 पहुंच गई है। दून में आये 10 सहित हरिद्वार व नैनीताल जिले में आये सभी आठ लोग मुंबई से आये प्रवासी हैं। वहंी दून में दो लोगों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है, अलबत्ता वे दून चिकित्सालय में भर्ती है। वहंी एक अन्य एम्स ऋषिकेश में व एक दिल्ली से आया बताया गया है। इसकी जांच प्राइवेट लैब में हुई है।
वहीं बताया गया है कि नैनीताल जिले में जिन पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, उनमें से चार लोग अल्मोड़ा जनपद के हैं, जबकि एक 39 वर्ष की महिला हल्द्वानी के निकट गौलापार की है। सभी मुंबई से आये हैं, और आते ही हल्द्वानी में क्वारन्टाइन यानी एकांतवास में रखे गये थे।
यह भी पढ़ें : बड़ी राहत: आज दोपहर तक बहुत कम, केवल 11 बढ़े कोरोना संक्रमित
नवीन समाचार, देहरादून, 29 मई 2020। शनिवार को दोपहर दो बजे का मेडिकल बुलेटिन राहत भरा है। बुधवार को रिकॉर्ड 200 से अधिक मामले आने के बाद बुधवार रात्रि आठ बजे से दोपहर दो बजे तक 20 घंटों में 819 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है, जबकि सिर्फ 11 लोगों की रिपोर्ट सकारात्मक आई है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 727 और वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 617 हो गयी है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों के दोगुना होने की गति भी गत दिवस के 3.99 दिन से बढ़कर 5.23 दिन और कोरोना संक्रमितों के उपचार के बाद स्वस्थ होने की दर 14.03 प्रतिशत हो गयी है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज आज कोरोना संक्रमित आये लोगों में सात देहरादून व चार टिहरी गढ़वाल के हैं। देहरादून के कोराना संक्रमित नया हॉट स्पॉट बन रहे निरंजनपुर सब्जी मंडी से जबकि टिहरी के संक्रमित गत 28 मई को मुंबई से लौटे प्रवासी बताये गये हैं
यह भी पढ़ें : नैनीताल में दो लोग कोरोना पॉजिटिव, अल्मोड़ा के युवकों के साथ बस में साथ आने से हुए थे संक्रमित
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 मई 2020। नैनीताल मुख्यालय स्थित पर्यटक आवास गृह में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय द्वारा क्वारन्टाइन यानी एकांतवास में रखे गये दो युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों युवक मुंबई से आये थे और जनपद के बेतालघाट क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें से एक 28 वर्षीय युवक मुंबई से हल्द्वानी तक रेलगाड़ी से आने के बाद बस से बेतालघाट चला गया था, और इसी दौरान 20 से 22 मई के बीच अल्मोड़ा निवासी दो युवकों के संपर्क में आया था, जिन्हें पहले ही कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद ही उसे एवं उसके संपर्क में आये 34 वर्षीय व्यक्ति को गत 25 मई को मुख्यालय लाकर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने उसकी जांच की थी और 26 मई को ऐहतियातन उनके कोरोना के नमूने लिये गये थे। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि दोनों की जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें जनपद के कोविद-19 समर्पित हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है। इसके साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 140 पहुंच गई है, जो कि राज्य में सर्वाधिक है। अलबत्ता, देहरादून जिला भी 137 कोरोना संक्रमितों के साथ करीब आ गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मुख्यालय में बेतालघाट के ही 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।
यह भी पढ़ें : 24 नये मामलों के साथ उत्तराखंड में ‘पांचवें’ शतक के करीब पहुंचा कोरोना
नवीन समाचार, देहरादून, 28 मई 2020। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इसकी गति में भी कमी नहीं आई है। बृहस्पतिवार सुबह ही हमने हालांकि हरिद्वार जनपद में सात, अल्मोड़ा जनपद में 6 और देहरादून में चार यानी कुल 17 मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 469 से बढ़कर 486 होने का समाचार दे दिया था। इधर अपराह्न दो बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन में भी सात अन्य मामलों के साथ संख्या 493 होने की पुष्टि हो गई है। आज 825 रिपोर्ट नकारात्मक भी आई है। अभी किसी नई मृत्यु की कोरोना के कारण से होने की पुष्टि नहीं हुई है। 79 लोग स्वस्थ हो गये हैं। इस प्रकार अभी 407 लोगों का उपचार किया जा रहा है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज टिहरी गढ़वाल में सर्वाधिक 10, हरिद्वार में आठ और देहरादून में दो मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ राज्य के अल्मोड़ा जिले में 21, बागेश्वर में 8, चमोली में 11, चंपावत में 8, देहरादून में 80, हरिद्वार में 43, नैनीताल में सर्वाधिक 138, पौड़ी गढ़वाल में 23, पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में सबसे कम 3, टिहरी गढ़वाल में 62, यूएस नगर में 57 और उत्तरकाशी में 10 मामले हो गये हैं।
बृहस्पतिवार को हरिद्वार जनपद में एक 65 साल की महिला सहित सात लोगों में कोरोना विषाणु की पुष्टि हुई है। इनमें दो चमोली तथा पांच रूद्रप्रयाग के। ये सभी लोग महाराष्ट्र से आने के बाद कलियर के क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गये थे। वहीं देहरादून जनपद में 4 और लोगो मे हुई कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से 3 मंडी में आढ़ती जबकि 1 रुद्रप्रयाग निवासी बताया गया है। चारो का देहरादून में उपचार चल रहा है। उधर अल्मोड़ा जनपद में 6 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। यहां मुम्बई से लौटे चार प्रवासियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इन्हें कोरोना समर्पित बेस अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। इसके साथ जिले मे कोरोना के पॉजिटिव की संख्या 21 पंहुच गयी है। इनमें से दो कोरोना मुक्त हो चुके है। जबकि 19 लोगों का अभी भी उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें : 38 नये मामलों के साथ 438 पहुंची उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक की मौत, 15 हुए स्वस्थ
-एम्स के चिकित्सकों के घर काम करने वाली बाई के संक्रमित मिलने से हड़कंप
-चंपावत में क्वारन्टाइन से घर लौटी 17 साल की लड़की की मौत
नवीन समाचार, देहरादून, 27 मई 2020। उत्तराखंड में 38 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 438 हो गयी है। वहीं सुखद समाचार भी है कि 15 कोरोना संक्रमित मरीज एसटीएच हल्द्वानी से स्वस्थ भी हो गए हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 79 हो गई है। वहीं तीन मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं, जबकि चार लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। चंपावत में क्वारंटाइन पूरा कर घर पहुंची लधियाघाटी क्षेत्र के बंबोरा गांव निवासी 17 वर्षीय एक लड़की की मंगलवार देर शाम अचानक मौत हो गई। इस प्रकार वर्तमान में 347 कोरोना संक्रमितों का राज्य के अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं। इनमें अधिकांश बाहरी प्रदेशों से उत्तराखंड लौटे प्रवासी हैं। इस प्रकार उत्तराखंड में तीन दिन के अंदर 200 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जबकि राज्य के नौ पर्वतीय जनपदों में भी मरीजों का सैकड़ा पूरा हो गया है। हरिद्वार में नौ साल के एक बच्चे में बीती देर शाम कोरोना की पुष्टि हुई थी।
बुधवार अपराह्न दो बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज टिहरी गढ़वाल जिले के सर्वाधिक 16, पौड़ी गढ़वाल के 13, हरिद्वार के 6 एवं देहरादून के 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं आज 670 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव भी आई है। राज्य में नमूने लेने की गति भी बढ़ी है। आज 1017 लोगों के नमूने लिये गये हैं। राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की गति 18.04 फीसद एवं राज्य में मामले दोगुने होने की गति चार से नीचे 3.99 दिन आ गई है।
इधर बताया गया है कि एम्स ऋषिकेश में 31 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।, इनमें 13 लोग टिहरी, 5 नरेंद्रनगर, 10 हरिद्वार और 3 ऋषिकेश व यमकेश्वर के लोग शामिल हैं। ऋषिकेश की कोरोना संक्रमित पायी गयी बैराज कॉलोनी निवासी 36 वर्षीया महिला एम्स में चिकित्सको के घरों में काम करती है। इस जानकारी के बाद एम्स के चिकित्सकों और उनके परिवारों को भी क्वारन्टाइन किया जा रहा है। साथ ही प्रशासन ने इस क्षेत्र को कंटेनटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इनके अलावा हरिद्वार जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव और मिले हैं। इनमें से कलियर गेस्ट हाउस में क्वारनटाइन किये गए 5 और लक्सर में मिला एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, जनपद ऊधमसिंह नगर में मूल रूप से पिथौरागढ़ और चंपावत के रहने वाले दो युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह दोनों युवक 21 मई को मुम्बई से हरिद्वार ट्रेन से और वहां से बस के जरिये रुद्रपुर पहुंचे थे। वहीं, अल्मोड़ा में पॉजिटिव मिले तीन लोग 23 मई को ठाणो मुम्बई से ट्रेन के जरिये काठगोदाम और वहां से बस से अल्मोड़ा पहुंचे थे। इनके अलावा देहरादून में निरंजनपुर सब्जी मंडी का सेवला कलां क्षेत्र में रहने वाला एक आढ़ती, एक मुनीम और निजी अस्पताल में शुगर की समस्या के चलते 24 मई से अस्पताल में भर्ती मेरठ निवासी 75 वर्षीया एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है। इन तीनों मरीजों की जांच निजी लैब में हुई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं ऋषिकेश में आया पहला मामला यमकेश्वर ब्लॉक का है। यहाँ 38 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है जो अभी हाल ही में नॉएडा से यमकेश्वर ब्लॉक के बडोली ग्राम आया था. इसका सैंपल एम्स ऋषिकेश में 22 मई को लिया गया था।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को टिहरी जिले में सर्वाधिक 19 और संक्रमित मिले हैं। यह सभी हाल ही में मुम्बई से लौटे हैं और संस्थागत क्वारंटाइन हैं। पिथौरागढ़ में 14 मामले आए हैं। इनमें 13 लोग बाहर से लौटे हैं। नैनीताल जिले में 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें 9 रामनगर और एक शख्स कालाढूंगी का रहने वाला है। यह लोग 24 मई को रोडवेज की बस से दिल्ली से हल्द्वानी पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : कोरोना का उत्तराखंड में चौथा सैकड़ा, नैनीताल में 10 सहित प्रदेश में 51 नये मामले
नवीन समाचार, देहरादून 26 मई 2020। जी हां, 2020 में 20-20 की तर्ज पर आगे बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण ने मंगलवार को उत्तराखंड में 51 नये मामलों के साथ चौथा सैकड़ा जड़ दिया है। आज सर्वाधिक 14-14 मामले पिथौरागढ़ व टिहरी गढ़वाल से एवं 10 नैनीताल जनपद से आये हैं। इनके अलावा अल्मोड़ा में तीन, हरिद्वार में पांच और ऊधमसिंह नगर में दो नये मामले आये हैं। इनके अलावा देहरादून की प्राइवेट लैब से भी तीन नये मामलों की पुष्टि हुई है। इस प्रकार अब तक नैनीताल जिले में सर्वाधिक 136, देहरादून में 74 व ऊधमसिंह नगर जिले में 50 मरीज हो गये हैं।
वहीं 6 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर जाने की अच्छी खबर भी है। साथ ही यह भी सुखद है कि आज सर्वाधिक 729 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है।
मंगलवार अपराह्न तीन बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नैनीताल जनपद में कोरोना के 10 नये मामले पॉजिटिव आये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से नौ नमूने संयुक्त चिकित्सालय रामनगर से भेजे गये थे। ये नमूने बंगाल, गुड़गांव व नोएडा आदि से आये प्रवासियों से लिये गये थे। वहीं जनपद की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से आठ मामले नये, रामनगर में मुंबई, गुड़गांव व अन्य शहरों से आये प्रवासियों के हैं, जबकि एक नमूने पूर्व से उपचार करा रही युवती का है। उसकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस तरह सही तथ्य प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना राहत: आज नैनीताल जिले सहित राज्य में पिछले दो दिनों के मुकाबले तिहाई-आधी रह गई कोरोना की रफ्तार
नवीन समाचार, देहरादून, 25 मई 2020। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की शाम आठ बजे जारी मेडिकल बुलेटिन में एक बार फिर नैनीताल सर्वाधिक मामलों के साथ डरावनी तस्वीर पेश कर रहा है। अलबत्ता आज संख्या में पिछले दो दिनों के मुकाबले काफी हद तक कमी आई है। आज नैनीताल जनपद में महाराष्ट्र से आये आठ व दिल्ली से आये एक सहित कुल नौ मामले आये हैं। वहीं हरिद्वार जिले में मुंबई से आये 6 तथा टिहरी में मुंबई एवं ऊधमसिंह नगर में फिरोजाबाद से आये एक-एक रोगी में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या शाम को 17 बढ़कर 349 हो गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सोमवार को 15 मामले आये थे। इनमें चार मामले ऊधमसिंह नगर, तीन-तीन हरिद्वार व पौड़ी गढ़वाल,, दो चमोली तथा एक-एक देहरादून, पिथौरागढ़ व टिहरी गढ़वाल जिले के हैं। इस प्रकार आज 34 मामले आये हैं, जो पिछले दो दिनों के मुकाबले काफी कम, शनिवार के मुकाबले एक तिहाई और रविवार के मुकाबले आधी है। मालूम हो कि राज्य में शनिवार यानी 23 मई को 91 व रविवार 24 मई को 73 यानी दो दिनों में 164 नये मामले प्रकाश में आये थे। जबकि इससे पहले 15 मई तक राज्य में सिर्फ 82 और 18 मई 96 और 23 मई की सुबह तक राज्य में 153 मरीज ही थे, जो दो दिन में ही 2.07 यानी दो गुने से भी अधिक गति से 164 बढ़कर 317 हो गये हैं, और इनके नई रेलगाड़ियों से प्रवासियो के आने के साथ बढ़ना और आगे बढ़ते जाना भी तय नजर आ रहा है।
राज्य में प्रवासियों के आने के बाद कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में दो दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो गुने से भी अधिक तेजी से बढ़ी है, और पिछले पांच दिनों में तीन गुनी हो गयी है। इधर सोमवार को फिर 15 नये मामले आ गये हैं। इनके साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 332 पहुंच गया है। इनमें 75 वर्षीय बुजुर्ग व 32 वर्षीया महिला भी शामिल हैं।
आज आये मामलों में से एक मरीज हरिद्वार जिले के रुड़की के ग्रीन पार्क कॉलोनी का, दूसरा लंढौरा और तीसरा नारसन क्षेत्र का है। इनमें से दो 21 मई को पंजाब से और एक मुंबई से आए थे। वहीं, टिहरी जिले में भिलंगना ब्लॉक के कोट भट गांव निवासी एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। 21 साल का यह युवक भी 21 मई को मुंबई से टिहरी आया था, और तभी से बेलेश्वर अस्पताल में भर्ती है। अब उसे नई टिहरी कोविड सेंटर में लाया जा रहा है। उधर बीती देर रात ऋषिकेश के एम्स में कोरोना के 4 मामले सामने आये हैं। एम्स द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग एवं एक 32 वर्षीया महिला सहित तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अन्य तीनों प्रवासी हैं, जो हाल ही में मुंबई से ऋषिकेश आये थे। तीनों के नमूने सीमा डेंटल कॉलेज से लिये गये थे।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में फिर आये 19 नये मामले, संख्या पहुंची 317, 5 घटे भी
नवीन समाचार, देहरादून, 24 मई 2020। उत्तराखंड में प्रवासियों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार शाम साढ़े सात बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में 19 नये मामले बढ़ गये हैं। इनके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 317 पहुंच गई है। वहीं पांच लोग घट भी गए हैं। ऐसा इसलिये कि दो लोगों को आज उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे गई है, जबकि तीन लोग राज्य से बाहर चले गये हैं। उल्लेखनीय है कि आज दो अन्य रोगों से भी पीड़ित कोरोना पीड़ित महिलाओं की मृत्यु का भी खुलासा हुआ है। इसके साथ राज्य में कोराना की वजह से मृतकों की संख्या तीन पहुंच गयी है।
ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बागेश्वर जनपद में नई दिल्ली व अहमदाबाद से आये दो लोगों, चमोली जिले में नई दिल्ली से आये एक ही परिवार के चार सदस्यों और दूसरे कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये एक व्यक्ति सहित कुल पांच, देहरादून जिले में एक कोरोना रोगी के सहयोगी एवं तीन मुंबई से आये प्रवासियों तथा ऊधमसिंह नगर जिले में मुंबई से आये आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह संख्या आज पहले आई संख्या से अलग है। इनके अलावा अल्मोड़ा के दो लोगों को आज स्वस्थ होने पर चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गयी, इसके साथ राज्य में स्वस्थ होने वाले कारोना संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है। जबकि राज्य से एक कोरोना संक्रमित नई दिल्ली और दो उत्तर प्रदेश को चले गये हैं।
14 दिन क्वारन्टाइन में रहने के बाद घर पहुंचा तो दूसरे दिन ही पत्नी ने मार डाला
यह भी पढ़ें : नैनीताल में 55 की रिपोर्ट पॉजिटिव, पर सभी पॉजिटिव अल्मोड़ा व बागेश्वर के
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 मई 2020। शनिवार रात्रि आठ बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में नैनीताल जनपद के 55 लोगों को कोरोना की पुष्टि होने की खबर से प्रशासनिक हलकों के साथ ही जनपद के आम जन में भी हड़कंप मच गया। किंतु सच्चाई से इससे अलग रही। वास्तव में जिन 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे नैनीताल जनपद के नहीं, वरन अल्मोड़ा और बागेश्वर जनपद के प्रवासी हैं।
नैनीताल जनपद की अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों पर दो दिन पूर्व महाराष्ट्र से हरिद्वार होते हुए हल्द्वानी आई रेलगाड़ी से आये 243 लोगों के नमूने लिये गये थे, इनमें से 179 नमूने अल्मोड़ा और बागेश्वर जनपद के प्रवासियों के थे। इन्हीं में से 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें अल्मोड़ा व बागेश्वर के प्रवासियों की अलग-अलग सूची तैयार की जा रही है। साथ ही उन्होंने साफ किया कि अभी नैनीताल जनपद के प्रवासियों की रिपोर्ट नहीं आई है। इधर नैनीताल मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय से भी भेजे गये 44 नमूनों की रिपोर्ट अभी नहीं आई हैं।
यह भी पढ़ें : नैनीताल से भेजा एक मामला भी पॉजिटिव, 45 की रिपोर्ट आनी अभी शेष
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 मई 2020। कुमाऊं मंडल में 14 एवं राज्य में 20 नये मामलों के साथ शुक्रवार को हुए कोरोना विष्फोट के साथ नैनीताल जनपद में भी आज दो नये मामले आये हैं। इनमें से एक 33 वर्षीय युवक पीरूमदारा के बसई का निवासी है। 19 मई को दिल्ली से आने के बाद 21 मई को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय से उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था। आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बेतालघाट निवासी 31 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डा. एमएस दुग्ताल ने बताया कि यह युवक 28 लोगों के साथ 15 मई को मुंबई से आया था और अपने गांव चला गया था। वहां उसे क्वारन्टाइन में रखा गया था। बाद में उसके साथ आये बागेश्वर के युवकों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसे 20 मई को जिला मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया था। यहां से उसे सूखाताल स्थित संस्थागत एकांतवास में रखकर 21 मई को नमूना जांच के लिए भेजा गया था। आज दिन तक आई तीन रिपोर्टों में से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि अन्य की निगेटिव आई। डा. दुग्ताल ने बताया कि यहां से अभी 45 रिपोर्ट अभी और आनीं शेष हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में सुबह पता चल गये थे पर अब घोषित हुए दो मामले, संख्या 15
नवीन समाचार, देहरादून, 22 मई 2020। प्रवासियों के आने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार रात्रि 9 बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार जिले के दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, इनमें से 20 वर्षीय युवक लक्सर क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि दूसरा 22 वर्षीय युवक मुंबई से आया था। उल्लेखनीय है कि हमने आज सुबह ही हरिद्वार जिले में दो लोगों में कोरोना होने का समाचार प्रकाशित कर दिया था, किंतु अन्जान कारणों से प्रशासन से देर रात्रि नौ बजे इनकी रिपोर्ट सार्वजनिक की है। हमने लिखा था, ‘इसके अलावा रुड़की हरिद्वार के दो लोगों में भी कोरोना के संक्रमण की बात प्रकाश में आई है, परंतु स्वास्थ्य विभाग अभी इनकी पुष्टि नहीं कर रहा है।’ दोनों हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती हैं। दोनो की रिपोर्ट एम्स ऋषिकेश से आई है इनके साथ संक्रमितों की संख्या हरिद्वार जिले में 10 एवं राज्य में 153 हो गई है। हालांकि इनमें से 56 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, एक की मृत्यु हो चुकी है और 98 लोग अस्पतालों में भर्ती है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार को देहरादून में 3 और रुड़की में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसर देहरादून में आज 30 वर्षीय महिला, 53 वर्षीय बालक व सात वर्षीय बालक व ऊधमसिंह नगर में 23 व 47 वर्षीय पुरुषों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें से देहरादून के सात वर्षीय बालक को छोड़कर सभी प्रवासी बताये जा रहे हैं। देहरादून की 30 वर्षीया महिला नई दिल्ली व 53 वर्षीय पुरुष मुंबई से जबकि ऊधमसिंह नगर के जसपुर निवासी कोरोना संक्रमित मुंबई व नई दिल्ली से आये हैं। वहीं ऊधमसिंह नगर के दो कोरोना सक्रमितों को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। बताया जा रहा है कि रुड़की में आज 21 साल के एक युवक और एक युवती में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है।
यह भी पढ़ें : अब एक जिले में 4 नए मामले, संख्या 126, जानकारी छुपाने 1 पॉजिटिव पर मामला दर्ज
नवीन समाचार, देहरादून, 20 मई 2020। देर शाम उत्तराखंड में टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक से कोरोनावायरस के चार नए मरीज सामने आए हैं। एक मरीज टिहरी जिले से दिन में सामने आ चुका है। इस प्रकार टिहरी से आज कुल 5 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। यह सभी मरीज टिहरी से हैं तथा हाल ही में मुंबई से लौटे थे। इसके साथ उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 126 हो गई है। आज कुल 15 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं इसके अलावा 53 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इनमे से अधिकांश महाराष्ट्र और हरियाणा से लौटे प्रवासी हैं।
इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण खबर यह है कि उत्तरकाशी के कोरोना संक्रमित युवक द्वारा अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने और गलत फोन नंबर बताने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही देहरादून की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी को हटाकर महानिदेशालय भेजा गया है तथा डॉ बीसी रमोला देहरादून के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : नैनीताल जनपद में महिला-पुरुष सहित राज्य में कोरोना के 11 मामलों की पुष्टि, संख्या 122
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में आज कुमाऊँ में 7 सहित अब तक 11 मामले, राज्य में संख्या पहुंची 107
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार सुबह उत्तराखंड के चमोली जिले के गैरसैंण से एक पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था। यह व्यक्ति बीती 15 मई को अपनी पत्नी और बच्चों के परिवार सहित दिल्ली से लौटने पर गैरसैण के पाजीयाना गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था। 17 तारीख को उसका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे गोपेश्वर के जिला चिकित्सालय में भर्ती किया जा रहा है। प्रशासन ने उसकी बहन, पत्नी और दो बच्चों को जीएमवीएन गैरसैंण में क्वारंटीन कर दिया है। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा और बीरोंखाल निवासी दो युवकों में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया गया है कि पौड़ी के 19 व 22 वर्ष केे यह दोनों युवक गुरुग्राम हरियाणा से कोटद्वार पहुंचे थे। उन्हें पीएचसी कलालघाटी में आइसोलेशन में रखा गया है। 17 मई को सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।
यह भी पढ़ें : नैनीताल सहित उत्तराखंड में तीन नये मामले, हुए 96..
उल्लेखनीय है कि आज जनपद के देहरादून जिले में दो और उत्तरकाशी जिले में एक नये मामले आये हैं। इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96 पहुंच गई है। इनमें से 52 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक की मौत हो चुकी है, और वर्तमान में 43 का राज्य में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें : कोरोना पर बड़ा राहत का समाचार: नये मामले नहीं, नैनीताल में 28 रिपोर्ट आई निगेटिव
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में आज कोरोना का ‘नहला’, शतक के पास ’नाइन्टीज’ में पहुंचा…
यह भी पढ़ें : अफवाहों में सच्चाई नहीं, नैनीताल में किसी को कोरोना क्या जांच ही नहीं..
आज बाहर से आये 46 लोगों में से 38 लोगों को होम क्वारन्टाइन एवं शेष 8 को संस्थागत क्वारन्टाइन में भेजा गया। इस प्रकार मुख्यालय में संस्थागत क्वारन्टाइन में भेजे गये लोगों की संख्या 21 एवं होम क्वारन्टाइन पर भेजे गये लोगों की संख्या 782 बतायी गई है। बीडी पांडे जिला पुरुष चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि एक-दो दिन के बाद संस्थागत क्वारन्टाइन में रखे गये लोगों के नमूने लिये जायेंगे।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में एक जमाती पाया गया कोरोना पॉजिटिव, दिन का तीसरा मामला..
यह भी पढ़ें : देश में होम क्वारंटाइन के लिए बदले नियम, पहाड़ लौट रहे प्रवासियों के परिजन भी रखें ध्यान…
नवीन समाचार, नई दिल्ली, 11 मई 2020। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एसिम्टोमैटिक और हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किया है। नए दिशानिर्देशों के तहत हल्के लक्षण वाले मरीजों के पास अगर घर पर आइसोलेशन की सुविधा है तो वे वहीं 17 दिनों तक क्वारेंटाइन रह कर इलाज करवा सकते हैं। संशोधित गाइडलाइन के मुताबिक अगर ऐसे मरीज को 10 दिनों तक बुखार व अन्य लक्षण नहीं दिखाई दिए तो उन्हें दोबारा टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में 27 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्रालय ने विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया था, जिसके मुताबिक कम लक्षण या प्री-सिम्पटोमैटिक या एसिम्टोमैटिक (जिन्हें कोई भी लक्षण नहीं है) कोरोना मरीजों के घर पर बेहतर सुविधा है तो वे वहीं रहने का विकल्प चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें : देश में चार से दो सप्ताह का लॉकडाउन 3.0, ग्रीन और ऑरेंज जोन में शर्तों के साथ छूट
नवीन समाचार, नई दिल्ली, 1 मई 2020। देश लॉकडाउन की अवधि फिर से दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई है। देश में चार मई से दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन का तीसरा चरण 3.0 शुरू होगा। इस दौरान ग्रीन और ऑरेंज जोन में शर्तों के साथ छूट मिलेगी, जबकि रेड जोन में कोई छूट नहीं मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे पहले देशभर को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोनों में बांट दिया है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले को रेड जबकि देहरादून व नैनीताल को ऑरेंज तथा शेष 10 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। अब चार मई से ग्रीन जोन में सभी बड़ी आर्थिक गतिविधियों की छूट दे दी गई है। ताजा आदेश के मुताबिक, देश के ग्रीन जोन के 307 जिलों में बसें चल सकेंगी, लेकिन बसों की क्षमता 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगी। यानी, अगर किसी बस में 50 सीटें हैं तो उसमें 25 से ज्यादा यात्री नहीं चढ़ेंगे। इसी तरह, डीपो में भी 50 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारी काम नहीं करेंगे। इन जिलों में नाई की दुकानें, सैलून सहित अन्य जरूरी सेवाओं और वस्तुएं मुहैया कराने वाले संस्थान भी 4 मई से खुल जाएंगे। इन जिलों में फैक्ट्रियों, दुकानों, छोटे-मोटे उद्योगों समेत यातायात और अन्य सेवाओं को भी शर्तों के साथ पूरी तरह खोलने की अनुमति दे दी गई है। गौरतलब है कि जिन जिलों में पिछले 21 दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी मामला नहीं आता है, उन्हें ग्रीन जोन घोषित कर दिया जाता है।
वहीं, ऑरेंज जोन में बसों के परिचालन की छूट नहीं होगी, लेकिन कैब की अनुमति होगी। कैब में ड्राइवर के साथ एक ही यात्री हो सकता है। ऑरेंज जोन में औद्योगिक गतिविधियां शुरू होगी और कॉम्प्लेक्स भी खुलेंगे। टैक्सी चल सकेंगी। इसमें सिर्फ ड्राइवर के अतिरिक्त 2 सदस्य बैठ पाएंगे। वहीं, निजी कार में ड्राइवर के अतिरिक्त दो लोग बैठे सकेंगे। लेकिन रेड जोन में नाई की दुकानें, सैलून आदि बंद रहेंगे। विस्तृत जानकारी गृह मंत्रालय की तरफ से दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : अब एक अतिथि शिक्षक पत्नी सहित निकले कोरोना पॉजिटिव
-विद्यालय तीन दिन के लिए किया गया सील, विद्यालय के सभी कर्मियों की दुबारा हुई कोरोना जांच
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 नवम्बर 2020। उत्तराखंड में 10वीं व 12वीं कक्षाओं के लिए विद्यालय खुलने के बाद से लगातार विद्यालयों से बच्चों व शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को नैनीताल जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में एक अतिथि शिक्षक व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया और विद्यालय के सभी कर्मचारियों व शिक्षकों की दुबारा से कोरोना जांच कराई गई। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बुधवार को जनपद के राइंका बैलपड़ाव की एक महिला शिक्षिका में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जबकि इनके अलावा राइंका कांडा की एक महिला शिक्षिका तथा रानीखेत के एक 12वीं कक्षा के छात्र में भी गत दो नवंबर को विद्यालय खुलने के बाद से कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : एक और शिक्षिका निकली कोरोना पॉजिटिव, स्कूल खुलने के बाद कुमाऊं में तीसरा मामला
शाकिर हुसैन @ नवीन समाचार, कालाढुंगी (नैनीताल), 4 नवम्बर 2020। प्रदेश सरकार के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खोलने के निर्णय के तहत विद्यालय के खुलने के तीसरे दिन कोरोना संक्रमित निकलने का तीसरा मामला प्रकाश में आ गया है। जनपद के विकास खंड कोटाबाग के राजकीय इंटर कॉलेज बैलपड़ाव की एक शिक्षिका के कोरोना संक्रमित मिलने से कॉलेज स्टाफ में हड़कंप मच गया। इसके बाद कॉलेज को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही कॉलेज के सभी शिक्षकों के सैंपल भी लिए गए हैं। इन सभी की रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटाबाग विकास खंड के बैलपड़ाव राजकीय इंटर कॉलेज की एक शिक्षिका कोरोना जांच कराने के बाद रिपोर्ट मिले बिना ही कॉलेज आ गईं, जिसके बाद रिपोर्ट आने पर उनकी रिपोर्ट में कोरोना विषाणु के संक्रमण की पुष्टि होने से बुधवार को स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कॉलेज पहुंचकर अन्य शिक्षकों के सैंपल लिए। कोटाबाग के खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे ने बताया कि सभी की कोरोना रिपोर्ट आने के इंतजार में फिलहाल 3 दिन के लिए कॉलेज को बंद कर दिया गया है। साथ ही बच्चों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व रानीखेत में 12वीं कक्षा के एक छात्र तथा राइंका कांडा में एक शिक्षिका में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : पहले दिन छात्र के बाद अब इंटर कॉलेज की महिला शिक्षिका निकली कोरोना पॉजिटिव
नवीन समाचार, कांडा, बागेश्वर, 4 नवंबर 2020। नगर स्थित कुमाऊं मंडल के प्राचीनतम विद्यालयों में शामिल एवं मॉडल स्कूल के रूप में विकसित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय जगत सिंह माजिला राजकीय इंटर कॉलेज कांडा को एक शिक्षिका में कोरोना की पुष्टि होने के बाद तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। यहां कार्यरत जीव विज्ञान की प्रवक्ता के परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इस कारण मंगलवार को शिक्षिका का कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई। इससे हड़कंप मच गया। विद्यालय को बंद करा कर आज सैनिटाइज कराया गया है, जबकि शिक्षिका को जिला मुख्यालय स्थित ट्रामा सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है।
इधर बताया गया है कि महिला शिक्षिका दो नवंबर को विद्यालय खुलने के बाद से ही पढ़ा रही थी। मंगलवार को जब वह पॉजिटिव आई, तब विद्यालय में 18 शिक्षक, दो भोजन माता और तीन शिक्षणेत्तर कर्मचारी और 12वीं कक्षा के 66 व 10वीं के 41 बच्चों में से 48 बच्चे जबकि महिला शिक्षिका की कक्षा में पांच बच्चे आए थे। आज इनमें से 16 शिक्षकों का कांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टेस्ट किया गया है, जबकि अन्य का कोरोना किट समाप्त होने के कारण टेस्ट नहीं किया जा सका। अभी छात्रों का टेस्ट किए जाने पर स्थिति साफ नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें : स्कूल पहुंचा 12वीं का छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव, स्कूल तीन दिन के लिए बंद
-चिकित्सक भी निकला कोरोना पॉजिटिव
नवीन समाचार, रानीखेत, 3 नवम्बर 2020। करीब साढ़े सात माह बाद स्कूल खुलने के साथ ही नगर के एक विद्यालय में 12वीं कक्षा के एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव होने से विद्यालय में हड़कंप मच गया। अब स्कूल आये सभी छात्रों की कोरोना जांच होगी। एहतिहात के तौर पर प्रशासन ने तीन दिन के लिए स्कूल को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। यही नहीं स्कूल आये सभी विद्यार्थियों को तीन दिन सेल्फ क्वारंटीन में रहने का फरमान जारी कर दिया है।
सोमवार को रोडवेज स्टेशन के समीप स्थित एक इंटरमीडिएट कालेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं पहले दिन तय समय में विद्यालय पहुंच गए थे। इस बीच एक छात्र के चाचा और चाची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही पूरे विद्यालय में हड़कंप मच गया। इसके बाद छात्र का भी रैपिड टेस्ट हुआ और रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। इससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। यही नहीं पूरे विद्यालय में हड़कंप मच गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने खुद छात्र के पॉजिटिव आने की सूचना प्रधानाचार्य सुनील मसीह के दी थी। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने विद्यालय प्रशासन को छात्र के संपर्क में आए उसकी कक्षा के सभी छात्रों के परिजनों को तीन दिन होम सेल्फ क्वारंटीन रहने के आदेश दिए हैं। कक्षा अध्यापक को कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दिए गए तथा विद्यालय को तीन दिन बंद रखने व विद्यालय को सेनिटाइज करने के भी आदेश दिए हैं। प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने बताया कि विद्यालय खुलने के बाद स्कूल आए छात्रों का थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही उन्हें सामाजिक दूरी के साथ उनके कक्षा में बैठाया गया था। उन्होंने बताया प्रशासन के आदेश के बाद विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। नागरिक चिकित्सालय के सीएमएस डा. केके पांडे ने बताया कि तीनों पॉजिटिव लोग नगर के शिव मंदिर के निकट के रहने वाले हैं। इसके अलावा दो अन्य लोग भी पॉजिटिव निकले हैं। ये सभी पांच लोग सेल्फ होम आईसोलेशन में रह रहे हैं। चिकित्सालय में तैनात एक चिकित्सक व उनका पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
हैं। तीन दिन पूर्व उक्त चिकित्सक की पत्नी पॉजिटिव आयी थीं। तीनों भी सेल्फ होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी नगर निगम और एसबीआई में कोरोना विष्फोट, लटके ताले
नवीन समाचार, नैनीताल, 08 अक्टूबर 2020। हल्द्वानी के नगर निगम और एसबीआई मंे बृहस्पतिवार को कोरोना विष्फोट हुआ है। नगर निगम के एक अधिकारी सहित पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि जनपद की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत ने की है, जबकि मेयर डा. जोगेंद्र सिंह रौतेला ने 24 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की संभावना जताई है। बताया गया है कि यहां एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला था। इसके बाद मंगलवार को 97 लोगों के कोरोना के नमूने लिए गए थे। वहीं भारतीय स्टेट बैंक में भी तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद नगर निगम कार्यालय को दो दिन के लिए एवं एसबीआई को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : अब कोरोना का अधिक खतरा, अब घर बैठे लोगों को हो रहा है कोरोना
नवीन समाचार, नैनीताल, 02 अक्टूबर 2020। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डा. एमएस दुग्ताल ने कहा कि भले ही कोरोना के आंकड़े घटते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन अब कोरोना का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सर्दियां बढ़ने के साथ सर्दी, जुकाम व बुखार के साथ वायरल संक्रमण का खतरा हमेशा ही अधिक रहता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब घर पर रह रहे ऐसे लोग अधिक संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, जो पूरे कोरोना काल में घर से बाहर नहीं निकले हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि उनके घर के युवा घर के बाहर निकल रहे हैं और वे बाहर से स्वयं लक्षण विहीन रहकर कोरोना का संक्रमण घर ला रहे हैं। वे स्वयं तो अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण कोरोना से बच जा रहे हैं, लेकिन उनके घरों के पहले से अन्य रोगों से ग्रसित बड़े-बुजुर्ग लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसलिए उन्होंने कहा कि अब कोरोना से अधिक सतर्क व बचकर रहने, सामाजिक दूरी बनाए रहने एवं घर से बाहर लगातार सुरक्षित तरीके से मास्क पहनने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें : कोरोना बिग ब्रेकिंग : कोरोना ब्रेकिंग: कुमाऊं मंडल के वरिष्ठतम अधिकारी, एसटीएच के प्राचार्य व अंडरवर्ल्ड डॉन भी कोरोना पॉजिटिव
नवीन समचार, नैनीताल, 24 सितंबर 2020। कुमाऊं मंडल के आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी, डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा और अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। नैनीताल की एसीएमओ डॉ रश्मि पंत ने बताया कि मंडलायुक्त ह्यांकी ने गले में खराश और शरीर में कमजोरी की शिकायत के बाद उन्होंने अपनी ट्रूनेट कोरोना टेस्ट कराया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसी प्रकार एसटीएच के प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसौड़ा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा जनपद में कल 117 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि श्री ह्यांकी ने दो दिन पूर्व भी जिला विकास प्राधिकरण की बैठक ली थी, जिसमें कई अधिकारी प्रत्यक्ष तौर पर भी मौजूद रहे थे।

इधर सितारगंज सेंट्रल जेल में दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहा अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी भी जेल में हुई जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसको आइसोलेशन के दौरान सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन में मंथन चल रहा है। उसे अस्थाई जेल में शिफ्ट किये जाने की संभावना है। उसको सुरक्षित स्थान और रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। क्योंकि 2007 में पीपी नैनीताल जेल से पेशी के दौरान भाग चुका है। इसलिए पीपी की सुरक्षा को लेकर प्रसाशन बेहद चौकन्ना है। अधिकारियों का मानना है कि पीपी की सुरक्षा में थोड़ी भी लापरवाही के कारण पीपी पुलिस के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है। पीपी पर हत्या, रंगदारी, अपहरण व मकोका सहित तमाम संगीन धाराओं सहित 13 मुकदमे देश भर में चल रहे हैं। एक दौर में उसका आतंक मुंबई तक रहा है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में विधानसभा सत्र पर संकट: नेता प्रतिपक्ष राज्य के तीन अस्पताल बदलने के बाद गुरुग्राम गईं, कई विधायकों के बाद विधानसभा अध्यक्ष भी हुए कोरोना पॉजिटिव
नवीन समाचार, देहरादून, 20 सितंबर 2020। उत्तराखंड में आगामी 23 सितंबर से संभावित विधानसभा के मानसून सत्र के आयोजन की तैयारियों को कोरोना की वजह से दोहरा झटका लगा है। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डा. हृदयेश को शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद दो दिन में राज्य के तीन अस्पताल, पहले एसटीएच हल्द्वानी, फिर देहरादून के मैक्स व फिर सिनर्जी, बदलने के बाद अब गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल जे जाया गया है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, रामनगर विधायक दीवान सिंह, बिष्ट, लालकुआं विधायक नवीन चंद्र दुम्का धारचूला विधायक हरीश धामी सहित कई अन्य विधायक भी कोरोना संक्रमित हैं।
विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए अपने संपर्क में आए लोगों को अपनी भी जांच कराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य में कुछ परेशानी महसूस हुई तो उन्होंने देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास पर कोविड-19 एंटिजन का टेस्ट करवाया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों को जांच कराकर आईसोलेट होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जांच कराकर सावधानी बरतें स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी सुरक्षित रखें।
यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश आईं कोरोना पॉजिटिव
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 18 सितंबर 2020। जहां देश अनलॉक-4 के साथ कोरोना से बाहर आने की राह पर है, वहीं दूसरी ओर देश सहित उत्तराखंड में ‘कोरोना का रोना’ यानी प्रकोप बढ़ता ही जा रही है। अब राज्य की नेता प्रतिपक्ष एवं हल्द्वानी से विधायक कांग्रेस नेत्री डा. इंदिरा हृदयेश (79) भी कोरोना पॉजिटिव आ गई हैं। जनपद की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी वे सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। अलबत्ता माना जा रहा है कि उन्हें एयर एंबुलेंस से राजधानी देहरादून ले जाकर मैक्स अस्पताल में उपचार कराया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री इस बारे में पहले ही आदेश एवं प्रबंध कर चुके हैं। शुक्रवार रात्रि 9.32 पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसमें उनकी CT Value 29 आई है। इससे पहले उनकी रैपिड एंटीजन रैपिड किट से कराई गई जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों डा. हृदयेश अपनी पड़ोसी कालाढुंगी विधानसभा के विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर उनके द्वारा असावधानी बरतने का तंज कस रही थीं, तब शायद उन्होंने कोरोना की भयावहता का अहसास न किया होगा। किंतु अब वे अपने पुत्र सुमित हृदयेश के बाद स्वयं भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। साथ ही यह भी तथ्य है कि नैनीताल जनपद की दो पर्वतीय विधानसभाओं नैनीताल और भीमताल को छोड़कर सभी शेष चार विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हम सभी के शीघ्र सकुशल स्वास्थ्य लाभ लाभ की कामना करते हैं।
उल्लेखनीय है कि डॉ. हृदयेश को बुधवार को नेता प्रतिपक्ष को बुखार आया था। बृहस्पतिवार शाम को शाम सवा चार बजे उनकी निजी लैब से कोरोना जांच कराई गई, लेकिन शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट नहीं आई थी। इस पर डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद उनके सीने का सीटी स्कैन कराया गया। रिपोर्ट में निमोनिया की बात सामने आने पर उन्हें एसटीएच में भर्ती कर लिया गया था। इधर, नेता प्रतिपक्ष में संक्रमण की पुष्टि की बात सामने आते ही पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोग दहशत में आ गए हैं। मालूम हो कि पिछले दिनों फीस माफी को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े पार्षद को मनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष मौके पर पहुंची थीं। इस दौरान उनके आसपास काफी लोग मौजूद थे।
उधर, धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में कोरोना ब्लास्ट: एक दिन में 54 बंदियों सहित सवा सौ लोग आए कोरोना पॉजिटिव, दो, पांच व आठ साल के बच्चे और नौ वर्ष की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव..
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 सितंबर 2020। नैनीताल जिला मुख्यालय में आज कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ है। नैनीताल जिला कारागार कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बनकर उभरा है। यहां एकमुश्त 54 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाये गये लोगों में 18 से 73 वर्ष की उम्र तक के बंदी भी शामिल हैं। इनके अलावा जनपद में बीती शाम सात बजे आई रिपोर्ट के बाद से आरटीपीसीआर जांचों में से कुल करीब सवा सौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें दो, पांच व आठ साल के बच्चे और नौ वर्ष की बच्ची भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि नैनीताल जिला कारागार को नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर जनपदों के नए विचाराधीन बंदियों को 14 दिन रखने के लिए क्वारन्टाइन सेंटर के रूप में उपयोग किया जा रहा है। यहां इस अवधि में बंदियों की कोरोना की जांच कराई जाती है, और उनके कोरोना की जांच में संक्रमित न पाये जाने पर उन्हें अन्य जेलों में भेजा जाता है। इसी कड़ी इधर नौ सितंबर को यहां 18 से 26 अगस्त तक आए 73 बंदियों की कोरोना जांच कराई गई थी, इनमें से 53 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं एक बंदी को शनिवार को स्वास्थ्य खराब होने पर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भेजा गया। उसका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें वह भी पॉजिटिव पाया गया है। जिला कारागार के जेलर रमेश चंद्र भारती ने बताया कि इससे पहले पिछले माह भी जिला कारागार में नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि इधर आठ जेल कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वह भी क्वारंटाइन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 54 कोरोना संक्रमित आने के बाद अगले आदेश तक अब जिला कारागार में नए बंदी नहीं लाए जाएंगे और यहां से बंदियों को दूसरी जेलों में नहीं ले जाएगा। वहीं आज पॉजिटिव आए बंदियों को उपचार पर ले जाने के लिए अभी प्रशासन से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं।
वहीं जनपद में नैनीताल के 56 के अलावा धरमपुरा हल्द्वानी के चार, महिला अस्पताल की एक, बुखार अस्पताल के 6, गरमपानी के चार, हरदा चौराहा के चार, मोटाहल्दू के 7, रानगर के 9 व वेलेजली लॉज हल्द्वानी के 11 लोग भी शामिल हैं। वहीं डीएसबी परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने साफ किया गया है कि शुक्रवार की रिपोर्ट में परिसर के एसआर छात्रावास में कोरोना पॉजिटिव आने की बात कही गई थी, जबकि कोरोना पॉजिटिव एसआर छात्रावास की चाहरदीवारी के बाहर से आए हैं।
यह भी पढ़ें : अब एसटीएच हल्द्वानी से भागी कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला, अपनी तरह का सातवां मामला
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 11 सितंबर 2020। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला शुक्रवार को अस्पताल से फरार हो गई। मामले में अस्पताल प्रशासन द्वारा घटना के पांच घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई। दर्ज पते के हिसाब से पुलिस महिला को तलाशने भवाली पहुंच गई। बाद में पता चला कि वह पति संग गदरपुर में है। महिला के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिलासपुर निवासी एक युवक की ससुराल गदरपुर में है। इन दिनों वह पत्नी संग भवाली रहने के साथ एक होटल में नौकरी भी कर रहा था। पत्नी के गर्भवती होने की वजह से वह उसे लेकर पहले बीडी पांडे अस्पताल गया था। वहां चिकित्सकों ने एसटीएच के लिए रेफर कर दिया। एसटीएच में हुए कोविड टेस्ट में महिला संक्रमित निकली और बुधवार को उसे गायनी वार्ड में भर्ती किया गया था। मेडिकल चौकी इंचार्ज मनवर सिंह बिष्ट ने बताया कि बातचीत में डॉक्टरों ने महिला से कहा था कि डिलीवरी के समय ऑपरेशन की जरूरत पड़ सकती है। जिसके बाद महिला घबरा गई। उसकी इच्छा थी कि नार्मल डिलीवरी से प्रसव कराया जाए। यह बात उसने फोन पर अपने पति को भी बताई। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात नौ बजे करीब महिला अपने बेड से गायब हो गई। जबकि रात दो बजे एसटीएच प्रशासन ने घटना की जानकारी चौकी में दी। जिसके बाद सुबह पुलिस उसकी तलाश में भवाली तक पहुंच गई। बाद में पता चला कि पति-पत्नी की लोकेशन गदरपुर में महिला के मायके में है। इधर, चौकी इंचार्ज बिष्ट ने बताया कि दोनों पुलिस की निगरानी में है। जल्द गर्भवती को एसटीएच में भर्ती करा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व तीन बंदी, एक जमानत पर छूटा युवक और रिश्ते के भाई की हत्या में पकड़ा गया आरोपित भी भी एसटीएच से फरार हो चुके हैं। हालांकि, बाद में पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया था। रामनगर के एक बुजुर्ग मरीज की वार्ड से गायब होने के बाद शौचालय में लाश तक मिली थी।
यह भी पढ़ें : एक ही दिन दो रिपोर्टों में पॉजिटिव-निगेटिव आई महिला, अधिक कोरोना संक्रमित आने से भी लोग डर नहीं रहे-डर फैला रहे
नवीन समाचार, नैनीताल, 08 सितंबर 2020। नगर निवासी एक महिला के एक ही दिन दो रिपोर्टों में से एक में पॉजिटिव एवं दूसरी में निगेटिव आने से कोरोना जांच की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। हुआ यह है कि नगर के मल्लीताल निवासी 41 वर्षीय महिला का गत पांच सितंबर को मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें वह पॉजिटिव आई। इस पर चिकित्सालय प्रबंधन ने उसका आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया, जिसकी रिपोर्ट एसटीएच हल्द्वानी से सोमवार को पॉजिटिव आई। वहीं इस बीच महिला के परिजन उसे बेहतर उपचार के लिए मैक्स अस्पताल दिल्ली ले गए और 6 सितंबर को उसका आरटी यानी रियल टाइम पीसीआर जांच हेतु नमूना लिया गया। इसकी रिपोर्ट भी सोमवार को आई। लेकिन सवाल उठने वाली बात यह कि एसटीएच हल्द्वानी की रिपोर्ट में महिला में कोरोना संक्रमण पाया गया, जबकि दिल्ली के मैक्स अस्पताल की रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव आया।
अधिक कोरोना संक्रमित आने से लोग डर नहीं रहे-डर फैला रहे
नैनीताल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के साथ भी यह नजर आ रहा है कि लोग बढ़ते आंकड़ों से डर नहीं रहे, बल्कि डर फैला रहे हैं। लोग पुलिस के भय से मास्क को नाक के नीचे केवल दिखाने भर को लटका रहे हैं और बाजारों में भी सामाजिक दूरी बिल्कुल भी नहीं बरत रहे। यहां तक कि अब बाजारों में भी हाथ मिलाने व गले मिलने के दृश्य आमतौर पर देखे जा रहे हैं। किंतु संक्रमित आ रहे लोगों के बारे में डर जरूर फैला रहे हैं। यह चिंताजनक बात है। ‘नवीन समाचार’ ऐसे कृत्यों की निंदा करता है। हमारा उद्देश्य ऐसे समाचारों के जरिये लोगों को जागरूक व सावधान करना रहा है। लोग ऐसे समाचारों से सतर्क हों। जान लें कि कोरोना किसी को बड़ा-छोटा नहीं देखता। कोई पक्षपात नहीं करता। लोग अपने जरूरी कार्य निपटाएं। व्यापारिक व रोजगार से जुड़ी गतिविधियों को सुरक्षित तरीके से जारी रहने दें, लेकिन ऐहतियात बरतते रहें। जान लें कि केवल बचाव के उपाय बरतने से ही आप कोरोना से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें : अब नैनीताल स्थित उत्तराखंड प्रशासन अकादमी पहुंचा कोरोना, दो प्रशिक्षु अधिकारियों में पुष्टि के बाद अकादमी का प्रकोष्ठ दो दिन के लिए बंद
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 सितंबर 2020। कोरोना मुख्यालय स्थित डा. रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी-एटीआई में भी पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को अकादमी के शहरी विकास प्रकोष्ठ में प्रशिक्षण ले रहे उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इस पर शुक्रवार सुबह अकादमी के कर्मचारी अकादमी प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित होकर काम छोड़कर बाहर आ गए। उन्होंने अकादमी प्रशासन पर कर्मचारियों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की।
उनका कहना था कि पहले 50 व बाद में 75 फीसद कर्मचारियों की उपस्थिति के आदेशों के बावजूद सभी कर्मचारियों को अकादमी में बुलाया जा रहा है। साथ ही अकादमी को तीन दिन के लिए पूरे परिसर को बंद करने एवं कोरोना पॉजिटिव पाये गये अधिकारियों के संपर्क में आए सभी लोगों की कोरोना जांच कराने की मांग की। बाद में अकादमी के निदेशक राजीव रौतेला ने कर्मचारियों से वार्ता के उपरांत यहां चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने एवं शहरी विकास प्रकोष्ठ को दो दिन के लिए बंद कराने की घोषणा की, व सभी कर्मचारियों से कोरोना की जांच कराने को कहा। इस दौरान उर्बा दत्त जोशी, मनोज कुमार, गोधन सिंह, अखिलेश यादव, कृष्ण बोरा, राम किशोर, सुरेश चंद्र, नरेंद्र नेगी, लता जनौटी, पूजा आर्य, राकेश पंत, रमेश चंद्र, संजय आर्य, प्रेम चंद्र, कृष्ण कुमार व जगत बिष्ट आदि समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बेटे के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी निकले कोरोना पॉजिटिव
मेरा कल कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया जिसमें मेरी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मैं सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ, पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया परीक्षण करवा लें।
आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगा।— Bansidhar Bhagat (@bansidharbhagat) August 29, 2020
बताया गया है कि भगत ने 21 अगस्त को यमुना कालोनी स्थित सरकारी आवास में गृह प्रवेश पर सहभोज का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में उनके बेटे भी थे। हालांकि कहा जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था। सभी अतिथि आयोजन में मास्क लगाकर पहुंचे थे। कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सरकार के कुछ मंत्री और पत्रकार भी मौजूद थे। इतना ही नहीं राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, पार्टी के प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मीडिया प्रभारी व कई अन्य नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की थी। इसके बाद भगत ने 24 अगस्त को मीडिया कर्मियों को सहभोज के लिए आमंत्रित किया था। इसी आयोजन के दौरान उन्होंने विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की पार्टी में वापसी कराई थी।
उल्लेखनीय है कि भगत उम्रदराज होने के बावजूद दूसरों को हिदायत देने की जगह स्वयं ही युवा मॉडल के साथ सहित आम तौर पर भी बिना मास्क, बिना सामाजिक दूरी बनाने जैसी बचकानी हरकतें करते हुए कोरोना काल में अक्सर देखे जा रहे थे। जिसका खामियाजा उन्हें अब भुगतना पड़ा है। उम्मीद करनी होगी कि इसका व्यापक दुष्प्रभाव उन्हें व उनके संपर्क में आये लोगों को न भुगतना पड़े।
यह भी पढ़ें : एसडीएम व तहसीलदार निकले पॉजिटिव, प्रधानाचार्य की हुई मौत से शहर में हड़कंप
इधर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में टनकपुर के प्रधानाचार्य पांडेश्वर नाथ त्रिपाठी का उपचार के दौरान निधन हो गया। वह पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। त्रिपाठी के निधन की सूचना से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई वहीं परिवार में भी मातम का माहौल है। मूलरूप से बभनपुर प्रतापगढ़ (उप्र) निवासी स्व.त्रिपाठी वर्तमान में खटीमा में निवास कर रहे थे, वे बीती 13 जुलाई को अपने वाहन से रोजाना की भांति टनकपुर स्कूल की ओर आ रहे थे।
इस दौरान मार्ग में चकरपुर के निकट दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में उनके दाहिने हाथ और पैर की हड्डियां टूट गई थी जिससे हाथ, पैर में प्लास्टर लगा हुआ था। इधर इस दर्द से उबर पाते की उनका बड़ा पुत्र ओम त्रिपाठी की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से उसे काशीपुर स्थित एक निजी होटल में आइसोलेट किया गया। इसी बीच घायल त्रिपाठी की तबियत भी अचानक बिगड़ गई जिस पर परिजन उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले गए थे, जहां हुई कोरोना जांच में वह भी संक्रमित पाए गए हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें वेंटिलेटर पर रखा, जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह उनका निधन हो गया। स्व. त्रिपाठी अपने पीछे पत्नी व दो पुत्रों से भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें : भारी पड़ रहा शुक्रवार, एसटीएच में एक व्यापारी की पत्नी की मौत से हड़कंप, कालाढुंगी, रुद्रपुर, काशीपुर में कोरोना के नये मामलों से हड़कंप
उधर काशीपुर चार व 7 वर्षीय दो बालिकाओं सहित 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इमें बैंक कालोनी गौतमनगर के पांच लोग, एक 78 वर्षीय वृद्ध भी शामिल है। जबकि अन्य 49, 44 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवती, 14 वर्षीय किशोर व एक 20 वर्षीय युवक के साथ ही रुद्रपुर के ग्राम बघेलेवाला निवासी 20 वर्षीय युवक, ग्राम बांसखेड़ा में 19 व 26 वर्षीय युवक, सुभाषनगर के 32 और 28 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। इधर कालाढूंगी नगर में भी 14 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नगर में हड़कंप मच गया है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है बाजारो में लोगो की आवजाही भी बंद हो गई है। लोग केवल अपने खाने पीने के राशन जरूरी सामान के लिए बाहर निकल रहे है। वही वार्ड 3, 4 व 5 के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। वार्ड तीन चार को पूरी तरह से सील कर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। वार्ड में पानी की किल्लत से लोगो को जूझना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : चमोली जिले में 7 सैनिकों में कोरोना का संक्रमण मिलने से हड़कंप
यह भी पढ़ें : 2 पडोसी शहरों में निकले 16-16 कोरोना पॉजिटिव, नैनीताल बैंक के चार कर्मचारियों में भी कोरोना की पुष्टि
नवीन समाचार, जसपुर, 4 अगस्त 2020। कोरोना महामारी के दौरान जनता के लिए अपनी सुविधाएं लगातार जारी रखे बैंक कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। पिछले दिनों कूर्मांचल बैंक के कर्मचारियों के बाद अब नैनीताल बैंक के कर्मचारियों के कोरोना की चपेट में आने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात्रि जसपुर में कुल 16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें नगर स्थित नैनीताल बैंक के चार कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा केलाखेड़ा से 2 और हरिपुरा के 1 व्यक्ति में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। बताया गया है कि इससे पहले भी इस शाखा को दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। इधर रामनगर के कसेरा लाइन में भी मंगलवार को 16 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। यहां शहर की मुख्य बाजार को बंद करके लोगों की कोरोना की जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें : विधायक के भाई-बहु व व्यापारी में कोरोना के संक्रमण तथा एक फैक्टरी कर्मी की मौत से हड़कंप..
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 2 अगस्त 2020। रुद्रपुर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज स्थानीय विधायक के छोटै भाई और बहु की रिपोर्ट पाजिटव आने से शहर में व खासकर विधायक के भाई के संपर्क में आये लोगों में हड़कम्प मच गया है। बताया गया है कि विधायक के छोटे भाई और उनकी बहु की जांच ‘ट्रू नॉट मशीन’ के ‘डबल चिप’ में पॉजिटिव आयी है। इसके बाद दोनों को एक होटल में आइसोलेट कर दिया गया है। प्रशासन विधायक के भाई और बहु का यात्रा इतिहास खंगाल रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग अब विधायक राजकुमार ठुकराल के अलावा विधायक के भाई के संपर्क में आये कई लोगों के सेंपल लेने की भी तैयारी कर रहा है। उधर रूद्रपुर की विधवानी मार्केट में भी एक और व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कम्प मच गया है। मालूम हो कि पिछले दिनों विधवानी मार्केट में एक जनरल स्टोर स्वामी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। जिसके बाद इस व्यापारी की दुकान समेत कुछ अन्य दुकानों को भी सील कर दिया गया था। बताया जाता है कि आस पास की दुकानें सील होने के बाद ये दुकानदार रक्षाबंधन का त्यौहार के कारण दुकानें खुलवाने के लिए दबाव बना रहे थे। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने तय किया कि सेंपल लेने के बाद सभी व्यापारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो त्यौहार के मद्देनजर दुकानें खुलवा दी जायेंगी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सात आठ दुकानदारों के सेंपल जांच के लिए भेजे थे। इनमें से आज एक व्यापारी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके बाद प्रशासन ने अब फिलहाल विधवानी मार्केट में सील की गयी दुकानों को बंद ही रखने का फैसला किया है। इसके अलावा गंगारपुर रोड स्थित एक कालोनी में कोरोना पॉजिटिव फैक्ट्री कर्मी की मौत के बाद कालोनी की एक गली को सील कर दिया गया है। इस कालोनी में किराये के मकान में रहने वाले कनार्टक निवासी फैक्ट्री कर्मी की रिपोर्ट बीते दिनों पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे रुद्रपुर में कोविड सेंटर भर्ती कराया गया था। तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे हल्द्वानी रेफर किया गया। हल्द्वानी ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक सिडकुल की एक नामी कम्पनी का कर्मचारी था। जिसके बाद कम्पनी के कर्मचारियों में भी हड़कम्प मचा है। चर्चा है कि शुरूआत में तबियत बिगड़ने पर मृतक फैक्ट्री कर्मी ने पास के ही एक क्लीनिक से भी उपचार कराया था। फिलहाल मृतक जिस कालोनी में रहता था वहां एक गली को सील कर दिया गया है। साथ ही उसकी पत्नी और दो बेटियों के और कालोनी में ही उसके संपर्क में आये कुछ लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : खेड़ा गौलापार निवासी वृद्धा की मृत्यु, कोरोना की पुष्टि, मृत्यु के तीन दिन बाद मिला शव
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 22 जुलाई 2020। हल्द्वानी के गौलापार पश्चिमी खेड़ा निवासी एक 75 वर्षीया वृद्धा की सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में मृत्यु होने के बार कोविद-19 विषाणु का संक्रमण होने की पुष्टि हो गई है। इससे गांव में सनसनी फैल गई है।
बताया गया है कि महिला को 108 डिग्री तक तापमान के बुखार की समस्या थी। इस पर उसे कोविद समर्पित सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, जहां तीन दिन पूर्व उनकी मौत हो गई। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट ने बताया कि मृत्यु के तीन दिन बाद आज शव दिया गया है, जबकि कल ही उन्हें कोरोना होने की जानकारी मिल गई थी। यह भी बताया जा रहा है कि मृतका के परिजनों को भी बुखार था। इससे ग्रामीण और भी अधिक चिंतित हैं। हालांकि इधर बुधवार शाम राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंच गयी है। मृतका के गृह क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया है, तथा अन्य सुरक्षात्मक प्रबंध किये जा रहे हैं।
बड़ा समाचार: केंद्र के रुख के बाद मुख्यमंत्री रावत को बदलना पड़ सकता है अपना फैसला
यह भी पढ़ें : कोरोना के लिहाज से सर्वाधिक बुरा दिन: आज एक जिले में सर्वाधिक 150 और राज्य में 239 मामले का रिकार्ड बना
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 जुलाई 2020। उत्तराखंड में फिर से लगे दो दिन के लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को कोरोना ने अब तक एक दिन में सर्वाधिक मामले का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 239 मामले एक दिन में आने का नया रिकॉर्ड बढ़ा दिया है। आज 150 मामले तो केवल एक-हरिद्वार जनपद से आए हैं। इनके अलावा 68 मामले देहरादून जिले से तथा 13 मामले यूएस नगर, सात मामले नैनीताल, पांच मामले उत्तरकाशी, चार मामले पौड़ी गढ़वाल एवं एक-एक मामले अल्मोड़ा व चमोली जिले से आए हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4515 पहुंच गई है। वहीं मात्र 35 संक्रमितों के स्वस्थ होने के साथ स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 3116 तथा प्रभावी संक्रमितों की संख्या भी रिकॉर्ड 1311 के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं आजल 2505 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक भी आई है, जबकि आज 2573 लोगों के नमूने लिये गये हैं तथा राज्य में कोरोना की रिपोर्ट नकारात्मक आने वालों की संख्या में एक लाख चार हजार 118 पहुंच गई है। वहीं राज्य में संक्रमितों की संख्या दोगुने होने की दर एक बार फिर अत्यधिक गिरकर 22.73 दिन और स्वस्थ होने वालों की दर भी गिरकर 70 फीसद से नीचे 68.01 फीसद पर आ गई है।
यह भी पढ़ें : आज ऊधमसिंह नगर में 91 सहित दून व नैनीताल जिले में कोरोना ब्लास्ट, 199 नये मामले, आज रिकॉर्ड 6533 की रिपोर्ट निगेटिव भी
नवीन समाचार, देहरादून, 16 जुलाई 2020। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग ने रोज की तरह शाम सात बजे की जगह रात्रि साढ़े आठ बजे मेडिकल बुलेटिन जारी किया। इसके अनुसार आज 199 नये मामले आये हैं, जबकि 47 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। वहीं आज रिकॉर्ड 6533 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि आग 2961 लोगां के नमूने लिये गये। इसके साथ राज्य में अभी 7449 लोगांे के नमूनों की रिपोर्ट आनी शेष है। इसके साथ आज राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3942 पर, जबकि स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा 2995 पर व प्रभावी संक्रमितों का आंकड़ा 904 पर पहुंच गया है।
वहीं जिलावार बात करें तो आज राज्य में सर्वाधिक 91 मामले, नैनीताल में 34, हरिद्वार में 30, देहरादून में 27, टिहरी गढ़वाल में 10, चमोली व पौड़ी गढ़वाल में तीन-तीन तथा चंपावत में एक नया मामला आया है। नैनीताल जिले में आये 34 मामलों में चार हरियाणा से आये प्रवासी है। वहीं आज अल्मोड़ा के 2, देहरादून के 13, हरिद्वार के 5, नैनीताल के 8, टिहरी के 5 व यूएस नगर के 14 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें : राज्य में आज फिर कोरोना का शतक, नैनीताल व दून जिलों में तीन चौथाई मामले
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जुलाई 2020। उत्तराखंड में अनलॉक 2.0 की बढ़ी छूटों के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को फिर राज्य में कोरोना ने शतक मार दिया है। राज्य में आज 104 नये कोरोना संक्रमित आये हैं। इनमें देहरादून जिले मे ंसर्वाधिक 52, नैनीताल में 24, उत्तरकाशी में आठ, पिथौरागढ़ में सात, यूएस नगर में छह, हरिद्वार में पांच तथा चंपावत व पौड़ी गढ़वाल में एक-एक नये मामले शामिल हैं।
अलबत्ता आज 81 लोग स्वस्थ होकर घर भी भेजे गए हैं तथा 2074 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है। वहीं आज 2985 नये नमूने लिये गये हैं और 6924 की रिपोर्ट आई शेष है। इस प्रकार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3785, स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 2948 व वर्तमान में प्रभावी संक्रमितों की संख्या 754 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें : आज फिर कुमाऊं के ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना ब्लास्ट, नैनीताल में 30 नये नमूने, आईक्यू सेंटर पैक…
नवीन समाचार, देहरादून/नैनीताल, 13 जुलाई 2020। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को राज्य में कोरोना के 71 नये मामले आये हैं, जबकि 70 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3608 हो गई है। अलबत्ता इनमें से 2856 ठीक हो गए हैं। इसके अलावा आज दो और संक्रमितों की मौत के साथ मृतकों की संख्या का आंकड़ा 49 पर पहंुच गया है। आज 1688 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है।
आज आये नये मामलों में सर्वाधिक ऊधमसिंह नगर में 38, देहरादून में 11, देहरादून में सात, नैनीताल में 6, पौड़ी गढ़वाल में पांच, अल्मोड़ा में दो तथा चमोली व टिहरी गढ़वाल में 1-1 नये मामले आये हैं।
बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि इधर सरोवरनगरी में कल आये छः कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आये 30 लोगों को क्वारन्टाइन किया गया है तथा उनके नमूने ले लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वालों की संख्या भी अत्यधिक बढ़ रही है। इस कारण मुख्यालय के संस्थागत एकांतवास केंद्र पूरी तरह से भर गए हैं। तल्लीताल व मल्लीताल पर्यटक आवास गृहों में करीब 60 के करीब लोग रखे गए हैं। अब यहां लोगों को रखने की जगह नहीं है। इधर नगर पालिका की ओर से आज तल्लीताल बाजार में सैनिटाइजेशन किया गया।
यह भी पढ़ें : काशीपुर में कल 24 के बाद आज फिर आये 10 मामले
नवीन समाचार, काशीपुर, 11 जुलाई 2020। उत्तराखंड के एकमात्र लॉक डाउन लागू नगर काशीपुर में शनिवार को फिर 10 नये कोरोना के मामले आये हैं। उल्लेखनीय है कि यहां कल दिन में 24 मरीजों के मिलने के बाद लॉक डाउन लगा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की काली बस्ती में दो लोगों के साथ ही थाना साबिक निवासी एक युवक किसी पुराने कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के कारण संक्रमित पाया गया है। वहीं राम श्याम कालोनी, कटोराताल, मोहल्ला खालसा, टांडा उज्जैन निवासी एक-एक युवकों की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जबकि रामनगर रोड निवासी एक महिला व युवक तथा रहमखानी निवासी एक वृद्ध महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
कोरोना अपडेट : देहरादून, नैनीताल में आज दर्जन भर से अधिक मामले,कुल संक्रमितों की संख्या 3305
नवीन समाचार, देहरादून, 9 जुलाई 2020। बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना के मामलों में और तेजी आई है। आज देहरादून और नैनीताल जिलों में एक दर्जन से अधिक, देहरादून में 20 और नैनीताल में 12 मामले आए हैं। वहीं पौड़ी व टिहरी गढ़वाल 5-5, यूएस नगर में तीन तथा चंपावत में दो नये सहित आज कुल 47 नये मामले प्रकाश में आये हैं। इसके साथ ही आज राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3305, स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 2672, मृतकों की संख्या 46 और सक्रिय संक्रमितों की संख्या 558 हो गई है। वहीं आज 22 लोग ही स्वस्थ हुए और 1847 की रिपोर्ट आज नकारात्मक आई, और आज 2097 के नमूने लिये गये। वहीं संक्रमितों के दोगुने होने की गति 60.66 और स्वस्थ होने की दर 80.85 प्रतिशत हो गई।
वहीं नैनीताल जनपद की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि आज हल्द्वानी निवासी 35, 45 व 50 वर्षीया तीन महिलाएं तथा 35 व 55 वर्षीय दो व्यक्तियों के साथ ही पूर्व में संक्रमित पाये गए परिवार के 17 वर्षीय युवक एवं 47 वर्षीया महिला सदस्य भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : बढ़ी कोरोना जांच की रफ्तार, आज रिकॉर्ड 2461 की रिपोर्ट आई नकारात्मक
-आज राज्य के 13 में से नौ जिलों में नये कोरोना संक्रमित
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जुलाई 2020। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना की जांच की गति बढ़ती नजर आई। आज पहली बार 2500 से अधिक नमूनों की जांच आई। इनमें से लोगों में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव यानी सकारात्क और रिकॉर्ड 2461 लोगों के नमूने निगेटिव यानी नकारात्मक आयी। वहीं आज 21 संक्रमित ही स्वस्थ होकर घर भेजे जा सके। इस कारण आज कारोना के प्रभावी संक्रमितों की संख्या कल के 510 के मुकाबले बढ़कर 522 हो गई। वहीं कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3093, स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 2500 के आंकड़े को पार कर 2502 हो गई। आज 1021 नये नमूने लिये गये।
वहीं आज सर्वाधिक 17 नये मामले ऊधमसिंह नगर, सात देहरादून, छह बागेश्वर, पांच चंपावत, चार नैनीताल, दो अल्मोड़ा एवं 1-1 मामले हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल व टिहरी गढ़वाल से आये हैं।
हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल के वार्ड बी से शनिवार सुबह हत्यारोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हत्यारोपी की सुरक्षा ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मियों की लापरवाही से सुरक्षा व्यवस्था की एक बार फिर पोल खुल गई है। हल्द्वानी पुलिस की मदद से सितारगंज पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार फरार आरोपी विप्लव सरकार उर्फ रवि पुत्र भवानी ने 26 जून को शक्तिफार्म रुद्रपुर जेलकैम्प गांव में बहने वाली सूखी नदी में पूर्व वर्धमान थाना अम्बिका कालना पश्चिम बंगाल निवासी सुशांत सरकार की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी विप्लव सुशांत का मोबाइल, एटीएम लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को जेल ले जाने से पहले कोरोना जांच के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में लाई थी। लेकिन चार सिपाहियों की तैनाती के बावजूद आरोपी भागने मे सफल हो गया। आरोपी के फरार होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। कोतवाल संजय कुमार ने बताया पुलिस की पूरी टीम आरोपी की तलाश में जुटी है, सीसीटीवी कैमरे में आरोपी गेट से बाहर को जाते हुए दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें : आज नैनीताल सहित कुमाऊं के दो पड़ोसी जिलों में सिमटा कोरोना, अब राज्य में कुल 510 संक्रमित
नवीन समाचार, देहरादून, 2 जुलाई 2020। बृहस्पतिवार को कोरोना कुमाऊं के दो पड़ोसी जिलों-नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिलों में सिमटा हुआ नजर आया। आज कुल मिलाकर 37 नये मामले आये, और इनमें से सर्वाधिक 17 मामले नैनीताल और 16 मामले ऊधमसिंह नगर जिले में आये। इनके अलावा शेष बचे चार मामले अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल व पिथौरागढ़ में आये। इसके साथ नैनीताल जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 500 की संख्या को पान कर 513 हो गया है, जबकि नैनीताल से अधिक देहरादून में 713 कोरोना संक्रमित हो गए हेैं। गौरतलब है कि आज आये बताये गये 37 में से 36 मामले बीती रात्रि ही आ गए थे।
वहीं आज 88 संक्रमित स्वस्थ भी हो गए और 1205 की रिपोर्ट नकारात्मक भी आई, जबकि आज 1143 लोगों के नमूने लिये गये। इस प्रकार आज नकारात्मक आने वालों की संख्या भी 60 हजार के आंकड़े को पार कर गए। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 2984, स्वस्थ हुओं की संख्या 2407, मृतकों की संख्या 42, बाहर गए संक्रमितों की संख्या 27 व प्रभावी संक्रमितों की संख्या 510 रह गई है। राज्य में संक्रमितों के दो गुने होने में 57.56 दिन हो गया है और स्वस्थ होने वालों की दर पहली बार 80 फीसद के स्तर को पार कर 80.6 प्रतिशत हो गई है।
यह भी पढ़ें : फिर नैनीताल में सर्वाधिक सहित 6 जिलों में नये पॉजिटिव, मंत्री-पूर्व मंत्री सहित 100 से अधिक के स्वस्थ होने के साथ स्वस्थ व दोगुने होने की दर सबसे श्रेष्ठ स्तर पर
नवीन समाचार, देहरादून, 28 जून 2020। उत्तराखंड में रविवार को नये कोरोना रोगियों के आने के मामले में सात जिलों में कोई नया मरीज नहीं आने के साथ ‘छुट्टी’ जैसी स्थिति नजर आई। अलबत्ता नैनीताल जिले में सर्वाधिक-14 सहित 6 जिलों में भी केवल 32 ही नये मरीज आए। वहीं इसके तीन गुने से भी अधिक 106 मरीज स्वस्थ हो गए। इनमें प्रदेश के काबीना मंत्री सतपाल महाराज व उनकी धर्मपत्नी-पूर्व मंत्री अमृता रावत व उनका स्टाफ भी बताया जा रहा है, जिनका संक्रमित होना पिछले दिनों सर्वाधिक चर्चा में रहा था। वहीं आज 974 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक भी आई है। इसके साथ राज्य में कारोना संक्रमितों के दोगुने होने की दर हालिया दौर के सबसे निचले स्तर-32.77 दिन पर पहुंच गई है। वहीं स्वस्थ होने वालों की दर भी पहली बार 71.48 प्रतिशत के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर पहुंच गई है।
इधर, नैनीताल जिले की सीएमओ डा. भारती राणा ने बताया कि सभी मामलों की रिपोर्ट बीती रात्रि ही आ गई थी। आज रविवार को कोई भी रिपोर्ट नहीं आई। अलबत्ता, स्वास्थ्य विभाग ने ही यह रिपोर्ट रविवार को शाम पांच बजे सार्वजनिक की है। साथ ही डा. राणा ने दावा किया कि सभी संक्रमित पहले से क्वारन्टाइन किये गये थे। वहीं एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि इनमें से कई लोग पूर्व में संक्रमित पाये गये गर्भवती महिला के संपर्क में आये लोग हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम सात बजे जारी किये गऐ मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज नैनीताल जिले में सर्वाधिक 14, देहरादून में 10, टिहरी गढ़वाल में चार, चमोली में दो, चंपावत व रुद्रप्रयाग में एक-एक नये संक्रमित पाये गये हैं। वहीं आज स्वस्थ हुए 106 लोगों में नैनीताल जिले के सर्वाधिक 34, टिहरी के 32, पौड़ी के 14, रुद्रप्रयाग के सात, अल्मोड़ा के दो, चमोली के पांच, देहरादून, यूएस नगर व हरिद्वार के 4-4 लोग शामिल हैं।
चमोली जिले के दो में से एक यूपी के संत कबीर नगर से आये प्रवासी, चंपावत में एक उन्नाव से आये प्रवासी, देहरादून में एम्स के एक स्वास्थ्य कर्मी, नैनीताल जिले में सात लोग पूर्व में संक्रमित पाये गये लोगों के संपर्क में आये तथा रुद्रप्रयाग व टिहरी में मुंबई से आये एक-एक प्रवासी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : नैनीताल व ऊधमसिंह नगर में सर्वाधिक मामलों सहित राज्य में कोरोना का आंकड़ा 2725 पर
नवीन समाचार, देहरादून, 26 जून 2020। उत्तराखंड में शुक्रवार के दिन कोरोना के 34 नये मामले आये हैं और 64 लोग स्वस्थ हुए हैं। अलबत्ता एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। वहीं 34 में से नैनीताल जिले में सर्वाधिक 14 मामले आये हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2725, स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1822, मृतकों की संख्या 37, राज्य से बाहर गये संक्रमितों की संख्या 18 एवं प्रभावी संक्रमितों की संख्या 848 हो गई है। वहीं आज रिकॉर्ड 1718 संभावितों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है। आज कोरोना संक्रमितों के दोगुने होने की गति 26.85 दिन एवं स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत 66.86 प्रतिशत पहुंच गया है।
इधर आज नैनीताल में 14 सहित यूएस नगर में 13, देहरादून में चार, चमोली में दो एवं चंपावत में एक नये संक्रमण की पुष्टि हो गई है।
यह भी पढ़ें : 6 घंटे में 30 नये मामले, 30 में से 18 का कोई यात्रा इतिहास नहीं, 61 स्वस्थ, मृतक संख्या भी 30 पहुंची
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जून 2020। मंगलवार शाम कोरोना पर कई मिली-जुली खबरें आई हैं। अपराह्न तीन बजे से रात्रि नौ बजे के बीच के 6 घंटों में उत्तराखंड में 30 नये मामले आये हैं और 61 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं। यह आंकड़े तो ठीक लगते हैं, परंतु चिंताजनक बात यह है कि 30 नये ममालों में से 18 लोगों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है। यानी बिना आये-गये उन्हें कोरोना हो गया है। वहीं आज एक संक्रमित की मृत्यु भी हो गई है, इसके साथ राज्य में मृतकों की संख्या 30 पहुंच गई।
आज नये संक्रमितों में अल्मोड़ा जिले के दिल्ली-एनसीआर से आये तीन, चमोली जिले के दिल्ली से आये तीन, चंपावत के बिना किसी यात्रा इतिहास के एक व रुद्रप्रयाग के एक, देहरादून जिले के एक अर्ध सैनिक बल कर्मी एवं 10 बिना किसी यात्रा इतिहास वाले व्यक्ति, नैनीताल जिले के दिल्ली से आये दो, टिहरी के महाराष्ट्र से आये दो व बिना यात्रा इतिहास वाले एक एवं उत्तरकाशी के बिना यात्रा इतिहास वाले पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं टिहरी जिले के 58, देहरादून के दो व उत्तरकाशी के एक व्यक्ति को आज स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में आज आए कोरोना के 57 नए मामले, 11 मरीज हुए स्वस्थ
नवीन समाचार, नैनीताल, 22 जून 2020। उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। सोमवार को कोरोना के 57 नए मामले आए, जबकि 11 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो गए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के 2401 मामले आए हैं। जिनमें 1511 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 848 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमित 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं, सोमवार को एम्स ऋषिकेश के कार्डियोलॉजी विभाग में तैनात एक स्टाफ नर्स की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस नर्स का बीते शनिवार को सैंपल लिया गया था। बापू ग्राम गली नंबर तीन स्थित जिस भवन में यह नर्स किराएदार है। उस क्षेत्र को कोतवाली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है। स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 57 केस पॉजिटिव आए हैं। इनमें सर्वाधिक 17 मामले हरिद्वार से हैं, जबकि उधमसिंह नगर में 15, अल्मोड़ा में 11, पौड़ी में 10, नैनीताल में दो और देहरादून-टिहरी में एक-एक मामले आए हैं।
यह भी पढ़ें : 6 जिलों में फिर आये 20 मामले, 7 जिलों में रविवार को रही कोरोना की ‘छुट्टी’…
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 जून 2020। रविवार को उत्तराखंड में फिर 20 यानी कुल 43 नये मामले आये। वहीं 14 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। खास बात यह भी रही कि आज पूरे दिन प्रदेश के कुमाऊं मंडल के छः सहित राज्य के सात जिलों से कोई नया मामला नहीं आया। वहीं हरिद्वार से सर्वाधिक 12, चमोली से तीन, देहरादून से दो तथा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व पौड़ी से एक-एक नये मामले आये। हरिद्वार जिले में दिल्ली, मुजफ्फरनगर, हरियाणा व बिना किसी यात्रा इतिहास वाले दो-दो एवं नोएडा से आये एक व्यक्ति, देहरादून, रुद्रप्रयाग व पौड़ी में बिना किसी यात्रा इतिहास वाले तथा चमोली में दिल्ली, उत्तरकाशी में मुंबई से आये लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं आज देहरादून जिले के तीन, बागेश्वर के तीन, उत्तरकाशी के दो तथा पौड़ी व टिहरी के एक-एक व्यक्ति को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2344 और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1500 पहुंच गई है। वहीं एक कोरोना संक्रमित की आज मौत के साथ मृतकों की संख्या 27 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें : आज दिन में ही कोरोना ‘101 नॉट आउट’, कुमाऊं ने रखी लाज…
नवीन समाचार, देहरादून, 20 जून 2020। मुंबई से रेलगाड़ी आने के बाद एक बार फिर कोरोना ने उत्तराखंड में गियर बदल दिया है। आज आधे दिन में ही कोरोना ने 101 का स्कोर पार कर लिया है और अभी दिन के काफी घंटे शेष हैं। वहीं आज एक भी कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी नहीं हुआ है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या के दोगुना होने की गति भी बढ़कर 19.98 दिन हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर कल के 66 फीसद से घटकर 62.93 फीसद पर आ गई है। अलबत्ता आज कुमाऊं मंडल के 6 में से 4 जिलों में एक भी नया मामला प्रकाश में नहीं आया है।
आज सर्वाधिक 33 मामले देहरादून, 24 टिहरी गढ़वाल, 12-12 यूएस नगर व उत्तरकाशी, सात चमोली, 6 अल्मोड़ा, चार पिथौरागढ़, दो पौड़ी गढ़वाल व एक हरिद्वार के हैं। गनीमत है कि कुमाऊं मंडल के नैनीताल सहित बागेश्वर, चंपावत व पिथौरागढ़ जिलों में आज एक भी मामला नहीं आया है। आज 1571 मामले निगेटिव भी आये हैं और 1279 नये नमूने लिये गये हैं।
यह भी पढ़ें : अब दिल्ली वालों ने बढ़ाई मुश्किलें, एक दिन में भी कोरोना मीटर 2100 पार
नवीन समाचार, देहरादून, 18 जून 2020। उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े अब भी रुक नहीं रहे हैं। बीते 6 घंटों में राज्य में फिर 23 मामलों के साथ एक दिन में आंकड़े 100 बढ़कर 2100 पार चले गये हैं। आज अल्मोड़ा जिले में दिल्ली-एनसीआर से आये सर्वाधिक 12, नैनीताल जिले में दिल्ली से आये 6 और पौड़ी जिले में दिल्ली से आये तीन, गुरुग्राम से आये एक और पहले के संक्रमित के संपर्क में आये एक अन्य व्यक्ति सहित कुल पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यानी 23 में 21 लोग दिल्ली से आये हुए लोग हैं। अलबत्ता आज एक सुखद समाचार भी रहा कि 124 कोरोना संक्रमित आज स्वस्थ भी हो गये। इनमें सर्वाधिक 74 लोग देहरादून, 14 लोग हरिद्वार, 10 लोग रुद्रप्रयाग, 8-8 लोग टिहरी व पौड़ी, 7 लोग बागेश्वर व पौड़ी के तीन लोग शामिल हैं। वहीं राज्य से बाहर जाने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 14 हो गई है।
यह भी पढ़ें : खतरनाक संकेत: कोरोना 2000 पार, 38 नये मामलों में से 29 को बिन कहीं गये हो गया कोरोना
नवीन समाचार, देहरादून, 17 जून 2020। उत्तराखंड में कोरोना 2000 के पार 2023 पर पहुंच गया है। बुधवार को अपराह्न ढाई बजे से नौ बजे के बीच साढ़े 6 घंटों में 38 नये मामले आये हैं। वहीं इस दौरान 24 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1254 पहुंच गयी है। इस दौरान एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हो गई है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 26 पहुंच गई है। आंकड़ों के विश्लेषण में साफ दिखता है कि 38 में से 29 लोग स्थानीय अथवा बिना किसी यात्रा इतिहास वाले हैं।
इस दौरान आये नये कोरोना संक्रमितों में ऋषिकेश सब्जी मंडी के चार सब्जी विक्रेता, पूर्व में कोरोना संक्रमितों के तीन पारिवारिक सदस्यों, पूर्व के संक्रमित के सीधे संपर्क में आये एक व्यक्ति तथा 19 अन्य बिना किसी यात्रा इतिहास वाले व्यक्तियों सहित कुल 27 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा हरिद्वार जिले के दिल्ली से आये दो लोगों व एक स्थानीय व्यक्ति, बागेश्वर जिले के दो दिल्ली, दो मुंबई एवं एक गुरुग्राम से आये लोगों सहित कुल पांच एवं यूएस नगर के दो दिल्ली एवं एक पहले से संक्रमित के सीधे संपर्क में आये एक व्यक्ति सहित कुल तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं जिन 24 संक्रमितों का आज स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई है, उनमें से 16 पौड़ी गढ़वाल, तीन-तीन देहरादून व हरिद्वार तथा दो उत्तरकाशी जिले के हैं।
यह भी पढ़ें : फिर बढ़े मामले, 1900 पार हुए, 62 फीसद से अधिक स्वस्थ भी हुए
नवीन समाचार, देहरादून, 16 जून 2020। उत्तराखंड में दो दिन कमी आने के बाद फिर से कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को राज्य में फिर पिछले 18 घंटों में 67 नये मामले आ गये हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1900 को पार कर 1912 पहुंच गया है। वहीं आज 5 संक्रमित ही स्वस्थ हुए हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1194 पहुंचने के साथ वर्तमान में प्रभावी संक्रमितों की संख्या 680 पहुंच गयी है। इसके अलावा एक और मौत के साथ मौत के आंकड़े भी 25 पहुंच गये हैं जबकि 13 संक्रमित राज्य से बाहर चले गये हैं।
मंगलवार अपराह्न तीन बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेेटिन के अनुसार आज टिहरी गढ़वाल में 14, अल्मोड़ा जिले में 10, हरिद्वार व यूएस नगर में आठ-आठ, पिथौरागढ़ मंे सात, उत्तरकाशी में चार तथा नैनीताल व पौड़ी गढ़वाल में दो-दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अलबत्ता आज 1222 लोगों के नमूने निगेटिव भी आये हैं तथा दोगुने होने की गति 24.57 दिन और स्वस्थ होने की दर 62.45 प्रतिशत पहुंच गयी है। आज राज्य में 1244 नये नमूने लिये भी गये हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में आज 31 नये मामले, कुल 1816 हुए
नवीन समाचार, देहरादून, 14 जून 2020। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 31 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 1816 हो गई है। गौरतलब है कि इनमें से अब तक 1078 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। 24 की मौत हो चुकी है और 9 राज्य से बाहर जा चुके हैं, इस प्रकार राज्य में वर्तमान में कोरोना के 705 सक्रिय मरीज ही हैं। आज 1019 रिपोर्ट निगेटिव भी आई हैं, तथा राज्य में संक्रमितों की संख्या के पिछले कुछ दिनों में घटने के साथ दोगुने होने की गति पिछले माह 3.99 तक गिरने के बाद अब 19.87 दिन और स्वस्थ होने की दर 59.36 फीसद हो गई है।
रविवार शाम तीन बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिले में नौ-नौ, हरिद्वार में पांच, उत्तरकाशी में तीन तथा चमोली, नैनीताल और यूएस नगर में एक-एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। देहरादून जिले में प्राइवेट लैब से भी दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
यह भी पढ़ें : आज 37 नये मामले, दो की मौत, 9 हुए स्वस्थ..
नवीन समाचार, देहरादून, 12 जून 2020। उत्तराखंड में आज कोरोना के 37 नये मामले आये हैं, जबकि 9 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्तालों से छु्ट्टी दे दी गई है। इस प्रकार राज्य में कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 1692, प्रभावी संक्रमितों की संख्या 771 और स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 895 हो गई है। वहीं राज्य में दो नये कोरोना संक्रमितों के साथ मृतकों की संख्या 19 पहुंच गई है, और राज्य में संक्रमितों के दोगुने होने की गति 17.28 दिन और स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत 52.9 प्रतिशत हो गया है।
आज देहरादून जिले में सर्वाधिक 14, रुद्रप्रयाग में सात, हरिद्वार जिले में 6, यूएस नगर में पांच, चमोली में तीन व टिहरी गढ़वाल में एक नया मामला आया है। यह भी गौरतलब है कि आज अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल व पिथौरागढ़ जिले में किसी भी नमूने की जांच रिपोर्ट ही नहीं आई हैं।
यह भी पढ़ें : अनलॉक 2.0 के साथ फिर बिगड़ने लगे हालात ? मुंबई-दिल्ली वाले प्रवासियों से तीन जिलों में कोरोना ब्लास्ट
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 जून 2020। लगता है अनलॉक 2.0 के साथ बरती जा रही लापरवाही के साथ राज्य में एक बार फिर कोरोना के दृष्टिगत हालात बिगड़ने लगे हैं। आज राज्य में तीन जिलों-टिहरी गढ़वाल में 30, देहरादून में 16 व हरिद्वार में 15 नये मामलों के साथ फिर कोराना के विष्फोट सी स्थिति दिखाई दी है। इनके साथ ही चमोली व यूएस नगर में तीन-तीन तथा पौड़ी गढ़वाल में एक मामले के साथ राज्य में आज 75 नये मामले आये हैं, और कुल संक्रमितों की संख्या 1637 पहुंच गई है। यह तब है जबकि आज अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत व नैनीताल जिलों में रिपोर्ट ही नहीं आई हैं। वहीं आज ठीक होने वालों की संख्या भी केवल एक रही है। अलबत्ता संतोष की बात यह है कि आज 1163 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है, और राज्य में पिछले सात दिनों के आधार पर कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी होने की गति 16.08 दिन और स्वस्थ होने की गति 51.13 फीसद हो गई है। यानी जितने प्रभावी संक्रमित अभी बचे हैं, उससे अधिक स्वस्थ हो चुके हैं।
एक उल्लेखनीय तथ्य यह भी है कि आज पाये गये 75 संक्रमितों में से 40 लोग मुंबई-महाराष्ट्र एवं 17 दिल्ली से आये हुए हैं। यानी मुंबई और दिल्ली के प्रवासी उत्तराखंड में आकर सर्वाधिक पॉजिटिव आ रहे हैं। वहंी आज देहरादून जिले में मेडिकल कॉलेज के साथ चिकित्सकों-चिकित्सा कर्मियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 11 स्थानीय लोगों में भी पूर्व से संक्रमित लोगों के संपर्क मंे आने से कोरोना की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें : खुशखबरी : आज पूरे दिन कोरोना के सिर्फ 25 नए मामले, और तीन गुने से अधिक हो गए स्वस्थ
नवीन समाचार, देहरादून, 10 जून 2020। उत्तराखंड में बुधवार का पिछले एक पखवाड़े शाम सबसे सुखद दिन रहा। दिन के बाद आज रात्री 9 बजे भी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट राहत भरी आई, रिपोर्ट में केवल दो लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए जबकि 23 संक्रमित लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में जहां कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1562 पहुंच गया है तो वहीं 831 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं जो 2 मामले आए उनमें से एक देहरादून और एक रुद्रप्रयाग के संक्रमण का मामला सामने आया है। फिलहाल तेजी से स्वस्थ हो रहे संक्रमित मरीजों को देखकर लगता है कि जल्दी ही प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी क्योंकि अब तक आधे से अधिक लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और राज्य में अब तक 15 लोगों की मौत भी हो चुकी है। गौरतलब है कि बुधवार को दोपहर 2:30 बजे तक 23 नए मामले आए थे और शाम को 2:00 मामले और आए यानी बुधवार को केवल 25 संक्रमित मामले सामने आए हैं जबकि 76 लोग स्वस्थ होकर आज डिस्चार्ज हुए हैं।
यह भी पढ़ें : अब तो मान लीजिये, सुधर रहे राज्य में हालात, आज 25 नये मामले, 6 गुने से अधिक को अस्पताल से छुट्टी
नवीन समाचार, देहरादून, 8 जून 2020। जी हां, राज्य में कोरोना से हालात सुधर रहे हैं। फिर भी समाचार केवल आंकड़े बढ़ने के ही आ रहे हैं। आंकड़ों का विश्लेषण कोई नहीं कर रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े तो अब तक के सर्वश्रेष्ठ हैं। आज केवल 25 नये लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि इसके छह गुने से भी अधिक 135 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर आज अस्पताल से छुट्टी प्राप्त कर गये हैं। आज दो कोरोना संक्रमित राज्य से बाहर भी चले गये हैं। इस प्रकार राज्य में जहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1380 हो गयी है, जबकि 663 रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और 697 लोग ही अब अस्पताल में भर्ती है। आज 641 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है, और 583 लोगों के नमूने भी लिये गये हैं। इसके अलावा पिछले दिनों 3.99 दिन तक गिर चुकी सात दिनों के आधार पर संक्रमितों की संख्या दोगुनी होने की गति आज 16.05 दिन हो गई है। साथ ही राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर भी 48.04 प्रतिशत हो गई है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज हरिद्वार जिले में सर्वाधिक आठ, पौड़ी जिले में चार, टिहरी में तीन, बागेश्वर, चंपावत व रुद्रप्रयाग में दो-दो तथा देहरादून, नैनीताल एवं प्राइवेट लैब से एक-एक मामले में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में नैनीताल जिले में 322 एवं देहरादून लिे में 293, हरिक्षर में 143 व टिहरी में 124 कुल कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : सकारात्मक समाचार : आज साढ़े पांच घंटों में नये संक्रमितों के दो गुने से अधिक हो गये स्वस्थ
नवीन समाचार, देहरादून, 7 जून 2020। राज्य में कोरोना की स्थिति बेहतर होने का फिर इशारा हो रहा है। रविवार को अपराह्न ढाई बजे से शाम आठ बजे तक यानी साढ़े पांच घंटों में केवल 14 नये मामले आये हैं, जबकि इसके दोगुने से अधिक 30 लोगों को स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1355, स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 528 और प्रभावी संक्रमितों की संख्या 827 हो गयी है। जो कि कल के मुकाबले कम है। इन आंकड़ों के साथ साफ हो रहा है कि राज्य में कोरोना का प्रभाव सिमट रहा है। अलबत्ता सावधानी बरकरार रहनी चाहिए। खासकर पहले से बीमार लोगों को किसी भी तरह के संक्रमण से दूर रखने की जरूरत है।
आज हरिद्वार जिले के दिल्ली से आये दो, महाराष्ट्र से आये आठ एवं नारसन बॉर्डर में कार्यरत एक पुलिस कर्मी तथा पूर्व में संक्रमित आये लोगों के संपर्क में आये दो लोगों सहित कुल 13 एवं देहरादून में पटेल नगर के स्थानीय कारोबारी द्वारा प्राइवेट लैब से कराये गये नमूने में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं अल्मोड़ा जिले के 13, देहरादून के 10 एवं हरिद्वार जिले के सात संक्रमितों को स्वस्थ हो जाने के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
यह भी पढ़ें : चिंताजनक ! 6 घंटे में 58 नये मरीज, इनमें से 19 फीसद कर रहे समाज में कोरोना के फैलने का डराने वाला इशारा ?
नवीन समाचार, देहरादून, 6 जून 2020। उत्तराखंड में शनिवार को 18 घटों में कोरोना के मोर्चे पर दिखी खुशी शाम के 6 घंटों में फिर 58 संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ काफूर हो गयी। वहंी राज्य में केवल पौड़ी जिले का एक रोगी ही स्वस्थ होकर घर भेजा गया। इस प्रकार राज्य में कोरोनासंक्रमितों की संख्या 1303, स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 423 और प्रभावी संक्रमितों की संख्या 880 हो गई। वहीं आंकड़ों में एक और बड़ी चिंताजनक तस्वीर भी दिखाई दी कि 58 में से 11 यानी करीब 19 फीसद कोरोना संक्रमितों की कोई ‘ट्रेवल हिस्ट्री’ नहीं है, या वे पूर्व से संक्रमित पाये गये लोगो के संपर्क में आये लोगों की है। इसके साथ यह चिंताजनक आशंका सिर उठाने लगी है कि कहीं राज्य में कोराना समाज में तो नहीं फैलने लगा है।
आज दोपहर दो से आठ बजे तक बागेश्वर जिले में मुंबई से आये एक प्रवासी एवं पूर्व में संक्रमितों के संपर्क में आये एक व्यक्ति, चंपावत में दिल्ली से आये एक, मुंबई से आये 3 व दो स्थानीय लोगों सहित कुल 6, देहरादून में मुंबई से आये पांच एवं आगरा से आये एक, हरिद्वार में मुंबई से आये नौ, चेन्नई से आये सात एवं 5 स्थानीय सहित कुल 21, नैनीताल में फरीदाबाद, गाजियाबाद, महाराष्ट्र तथा एक संक्रमित के संपर्क मेें आये स्थानीय व्यक्ति, पिथौरागढ़ में दिल्ली से आये 5, नोएडा से आये 2 और मुंबई से आये एक सहित कुल आठ, टिहरी में पुणे से आये चार व मुंबई से आये दो सहित कुल छह एवं यूएस नगर में गुरुग्राम से आये दो एवं रामपुर यूपी से आये एक सहित कुल तीन लोग कोरोना संक्रमिम पाये गये हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली से कोरोना पॉजिटिव आ गया अल्मोड़ा, मुकदमा दर्ज
नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 5 जून 2020। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाया गया एक व्यक्ति वहां से गुपचुप भागकर अल्मोड़ा पहुंच गया। पता लगने पर जिला प्रशासन ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 2/3, महामारी अधिनियम 1897 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बताया गया है कि जनपद की भनोली तहसील के एक गांव में आ गया था। जनपद के जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दी है।
यह भी पढ़ें : कारोना से आज राहत, नैनीताल में पांच मामले पर चार अल्मोड़ा के, एक गौलापार की महिला
नवीन समाचार, देहरादून, 29 मई 2020। देहरादून में 14, नैनीताल में पांच और हरिद्वार में तीन मिलाकर 22 तथा दोपहर दो बजे तक के 11 मामले जोड़कर आज कुल 33 मामले आये हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 749 पहुंच गई है। दून में आये 10 सहित हरिद्वार व नैनीताल जिले में आये सभी आठ लोग मुंबई से आये प्रवासी हैं। वहंी दून में दो लोगों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है, अलबत्ता वे दून चिकित्सालय में भर्ती है। वहंी एक अन्य एम्स ऋषिकेश में व एक दिल्ली से आया बताया गया है। इसकी जांच प्राइवेट लैब में हुई है।
वहीं बताया गया है कि नैनीताल जिले में जिन पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, उनमें से चार लोग अल्मोड़ा जनपद के हैं, जबकि एक 39 वर्ष की महिला हल्द्वानी के निकट गौलापार की है। सभी मुंबई से आये हैं, और आते ही हल्द्वानी में क्वारन्टाइन यानी एकांतवास में रखे गये थे।
यह भी पढ़ें : बड़ी राहत: आज दोपहर तक बहुत कम, केवल 11 बढ़े कोरोना संक्रमित
नवीन समाचार, देहरादून, 29 मई 2020। शनिवार को दोपहर दो बजे का मेडिकल बुलेटिन राहत भरा है। बुधवार को रिकॉर्ड 200 से अधिक मामले आने के बाद बुधवार रात्रि आठ बजे से दोपहर दो बजे तक 20 घंटों में 819 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है, जबकि सिर्फ 11 लोगों की रिपोर्ट सकारात्मक आई है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 727 और वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 617 हो गयी है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों के दोगुना होने की गति भी गत दिवस के 3.99 दिन से बढ़कर 5.23 दिन और कोरोना संक्रमितों के उपचार के बाद स्वस्थ होने की दर 14.03 प्रतिशत हो गयी है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज आज कोरोना संक्रमित आये लोगों में सात देहरादून व चार टिहरी गढ़वाल के हैं। देहरादून के कोराना संक्रमित नया हॉट स्पॉट बन रहे निरंजनपुर सब्जी मंडी से जबकि टिहरी के संक्रमित गत 28 मई को मुंबई से लौटे प्रवासी बताये गये हैं
यह भी पढ़ें : नैनीताल में दो लोग कोरोना पॉजिटिव, अल्मोड़ा के युवकों के साथ बस में साथ आने से हुए थे संक्रमित
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 मई 2020। नैनीताल मुख्यालय स्थित पर्यटक आवास गृह में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय द्वारा क्वारन्टाइन यानी एकांतवास में रखे गये दो युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों युवक मुंबई से आये थे और जनपद के बेतालघाट क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें से एक 28 वर्षीय युवक मुंबई से हल्द्वानी तक रेलगाड़ी से आने के बाद बस से बेतालघाट चला गया था, और इसी दौरान 20 से 22 मई के बीच अल्मोड़ा निवासी दो युवकों के संपर्क में आया था, जिन्हें पहले ही कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद ही उसे एवं उसके संपर्क में आये 34 वर्षीय व्यक्ति को गत 25 मई को मुख्यालय लाकर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने उसकी जांच की थी और 26 मई को ऐहतियातन उनके कोरोना के नमूने लिये गये थे। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि दोनों की जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्हें जनपद के कोविद-19 समर्पित हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है। इसके साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 140 पहुंच गई है, जो कि राज्य में सर्वाधिक है। अलबत्ता, देहरादून जिला भी 137 कोरोना संक्रमितों के साथ करीब आ गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मुख्यालय में बेतालघाट के ही 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।
यह भी पढ़ें : 24 नये मामलों के साथ उत्तराखंड में ‘पांचवें’ शतक के करीब पहुंचा कोरोना
नवीन समाचार, देहरादून, 28 मई 2020। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इसकी गति में भी कमी नहीं आई है। बृहस्पतिवार सुबह ही हमने हालांकि हरिद्वार जनपद में सात, अल्मोड़ा जनपद में 6 और देहरादून में चार यानी कुल 17 मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 469 से बढ़कर 486 होने का समाचार दे दिया था। इधर अपराह्न दो बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन में भी सात अन्य मामलों के साथ संख्या 493 होने की पुष्टि हो गई है। आज 825 रिपोर्ट नकारात्मक भी आई है। अभी किसी नई मृत्यु की कोरोना के कारण से होने की पुष्टि नहीं हुई है। 79 लोग स्वस्थ हो गये हैं। इस प्रकार अभी 407 लोगों का उपचार किया जा रहा है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज टिहरी गढ़वाल में सर्वाधिक 10, हरिद्वार में आठ और देहरादून में दो मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ राज्य के अल्मोड़ा जिले में 21, बागेश्वर में 8, चमोली में 11, चंपावत में 8, देहरादून में 80, हरिद्वार में 43, नैनीताल में सर्वाधिक 138, पौड़ी गढ़वाल में 23, पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में सबसे कम 3, टिहरी गढ़वाल में 62, यूएस नगर में 57 और उत्तरकाशी में 10 मामले हो गये हैं।
बृहस्पतिवार को हरिद्वार जनपद में एक 65 साल की महिला सहित सात लोगों में कोरोना विषाणु की पुष्टि हुई है। इनमें दो चमोली तथा पांच रूद्रप्रयाग के। ये सभी लोग महाराष्ट्र से आने के बाद कलियर के क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गये थे। वहीं देहरादून जनपद में 4 और लोगो मे हुई कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से 3 मंडी में आढ़ती जबकि 1 रुद्रप्रयाग निवासी बताया गया है। चारो का देहरादून में उपचार चल रहा है। उधर अल्मोड़ा जनपद में 6 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। यहां मुम्बई से लौटे चार प्रवासियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इन्हें कोरोना समर्पित बेस अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। इसके साथ जिले मे कोरोना के पॉजिटिव की संख्या 21 पंहुच गयी है। इनमें से दो कोरोना मुक्त हो चुके है। जबकि 19 लोगों का अभी भी उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें : 38 नये मामलों के साथ 438 पहुंची उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक की मौत, 15 हुए स्वस्थ
-एम्स के चिकित्सकों के घर काम करने वाली बाई के संक्रमित मिलने से हड़कंप
-चंपावत में क्वारन्टाइन से घर लौटी 17 साल की लड़की की मौत
नवीन समाचार, देहरादून, 27 मई 2020। उत्तराखंड में 38 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 438 हो गयी है। वहीं सुखद समाचार भी है कि 15 कोरोना संक्रमित मरीज एसटीएच हल्द्वानी से स्वस्थ भी हो गए हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 79 हो गई है। वहीं तीन मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं, जबकि चार लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। चंपावत में क्वारंटाइन पूरा कर घर पहुंची लधियाघाटी क्षेत्र के बंबोरा गांव निवासी 17 वर्षीय एक लड़की की मंगलवार देर शाम अचानक मौत हो गई। इस प्रकार वर्तमान में 347 कोरोना संक्रमितों का राज्य के अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं। इनमें अधिकांश बाहरी प्रदेशों से उत्तराखंड लौटे प्रवासी हैं। इस प्रकार उत्तराखंड में तीन दिन के अंदर 200 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जबकि राज्य के नौ पर्वतीय जनपदों में भी मरीजों का सैकड़ा पूरा हो गया है। हरिद्वार में नौ साल के एक बच्चे में बीती देर शाम कोरोना की पुष्टि हुई थी।
बुधवार अपराह्न दो बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज टिहरी गढ़वाल जिले के सर्वाधिक 16, पौड़ी गढ़वाल के 13, हरिद्वार के 6 एवं देहरादून के 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं आज 670 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव भी आई है। राज्य में नमूने लेने की गति भी बढ़ी है। आज 1017 लोगों के नमूने लिये गये हैं। राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की गति 18.04 फीसद एवं राज्य में मामले दोगुने होने की गति चार से नीचे 3.99 दिन आ गई है।
इधर बताया गया है कि एम्स ऋषिकेश में 31 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।, इनमें 13 लोग टिहरी, 5 नरेंद्रनगर, 10 हरिद्वार और 3 ऋषिकेश व यमकेश्वर के लोग शामिल हैं। ऋषिकेश की कोरोना संक्रमित पायी गयी बैराज कॉलोनी निवासी 36 वर्षीया महिला एम्स में चिकित्सको के घरों में काम करती है। इस जानकारी के बाद एम्स के चिकित्सकों और उनके परिवारों को भी क्वारन्टाइन किया जा रहा है। साथ ही प्रशासन ने इस क्षेत्र को कंटेनटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इनके अलावा हरिद्वार जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव और मिले हैं। इनमें से कलियर गेस्ट हाउस में क्वारनटाइन किये गए 5 और लक्सर में मिला एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, जनपद ऊधमसिंह नगर में मूल रूप से पिथौरागढ़ और चंपावत के रहने वाले दो युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह दोनों युवक 21 मई को मुम्बई से हरिद्वार ट्रेन से और वहां से बस के जरिये रुद्रपुर पहुंचे थे। वहीं, अल्मोड़ा में पॉजिटिव मिले तीन लोग 23 मई को ठाणो मुम्बई से ट्रेन के जरिये काठगोदाम और वहां से बस से अल्मोड़ा पहुंचे थे। इनके अलावा देहरादून में निरंजनपुर सब्जी मंडी का सेवला कलां क्षेत्र में रहने वाला एक आढ़ती, एक मुनीम और निजी अस्पताल में शुगर की समस्या के चलते 24 मई से अस्पताल में भर्ती मेरठ निवासी 75 वर्षीया एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है। इन तीनों मरीजों की जांच निजी लैब में हुई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं ऋषिकेश में आया पहला मामला यमकेश्वर ब्लॉक का है। यहाँ 38 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है जो अभी हाल ही में नॉएडा से यमकेश्वर ब्लॉक के बडोली ग्राम आया था. इसका सैंपल एम्स ऋषिकेश में 22 मई को लिया गया था।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को टिहरी जिले में सर्वाधिक 19 और संक्रमित मिले हैं। यह सभी हाल ही में मुम्बई से लौटे हैं और संस्थागत क्वारंटाइन हैं। पिथौरागढ़ में 14 मामले आए हैं। इनमें 13 लोग बाहर से लौटे हैं। नैनीताल जिले में 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें 9 रामनगर और एक शख्स कालाढूंगी का रहने वाला है। यह लोग 24 मई को रोडवेज की बस से दिल्ली से हल्द्वानी पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : कोरोना का उत्तराखंड में चौथा सैकड़ा, नैनीताल में 10 सहित प्रदेश में 51 नये मामले
नवीन समाचार, देहरादून 26 मई 2020। जी हां, 2020 में 20-20 की तर्ज पर आगे बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण ने मंगलवार को उत्तराखंड में 51 नये मामलों के साथ चौथा सैकड़ा जड़ दिया है। आज सर्वाधिक 14-14 मामले पिथौरागढ़ व टिहरी गढ़वाल से एवं 10 नैनीताल जनपद से आये हैं। इनके अलावा अल्मोड़ा में तीन, हरिद्वार में पांच और ऊधमसिंह नगर में दो नये मामले आये हैं। इनके अलावा देहरादून की प्राइवेट लैब से भी तीन नये मामलों की पुष्टि हुई है। इस प्रकार अब तक नैनीताल जिले में सर्वाधिक 136, देहरादून में 74 व ऊधमसिंह नगर जिले में 50 मरीज हो गये हैं।
वहीं 6 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर जाने की अच्छी खबर भी है। साथ ही यह भी सुखद है कि आज सर्वाधिक 729 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है।
मंगलवार अपराह्न तीन बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नैनीताल जनपद में कोरोना के 10 नये मामले पॉजिटिव आये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से नौ नमूने संयुक्त चिकित्सालय रामनगर से भेजे गये थे। ये नमूने बंगाल, गुड़गांव व नोएडा आदि से आये प्रवासियों से लिये गये थे। वहीं जनपद की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से आठ मामले नये, रामनगर में मुंबई, गुड़गांव व अन्य शहरों से आये प्रवासियों के हैं, जबकि एक नमूने पूर्व से उपचार करा रही युवती का है। उसकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस तरह सही तथ्य प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना राहत: आज नैनीताल जिले सहित राज्य में पिछले दो दिनों के मुकाबले तिहाई-आधी रह गई कोरोना की रफ्तार
नवीन समाचार, देहरादून, 25 मई 2020। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की शाम आठ बजे जारी मेडिकल बुलेटिन में एक बार फिर नैनीताल सर्वाधिक मामलों के साथ डरावनी तस्वीर पेश कर रहा है। अलबत्ता आज संख्या में पिछले दो दिनों के मुकाबले काफी हद तक कमी आई है। आज नैनीताल जनपद में महाराष्ट्र से आये आठ व दिल्ली से आये एक सहित कुल नौ मामले आये हैं। वहीं हरिद्वार जिले में मुंबई से आये 6 तथा टिहरी में मुंबई एवं ऊधमसिंह नगर में फिरोजाबाद से आये एक-एक रोगी में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या शाम को 17 बढ़कर 349 हो गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सोमवार को 15 मामले आये थे। इनमें चार मामले ऊधमसिंह नगर, तीन-तीन हरिद्वार व पौड़ी गढ़वाल,, दो चमोली तथा एक-एक देहरादून, पिथौरागढ़ व टिहरी गढ़वाल जिले के हैं। इस प्रकार आज 34 मामले आये हैं, जो पिछले दो दिनों के मुकाबले काफी कम, शनिवार के मुकाबले एक तिहाई और रविवार के मुकाबले आधी है। मालूम हो कि राज्य में शनिवार यानी 23 मई को 91 व रविवार 24 मई को 73 यानी दो दिनों में 164 नये मामले प्रकाश में आये थे। जबकि इससे पहले 15 मई तक राज्य में सिर्फ 82 और 18 मई 96 और 23 मई की सुबह तक राज्य में 153 मरीज ही थे, जो दो दिन में ही 2.07 यानी दो गुने से भी अधिक गति से 164 बढ़कर 317 हो गये हैं, और इनके नई रेलगाड़ियों से प्रवासियो के आने के साथ बढ़ना और आगे बढ़ते जाना भी तय नजर आ रहा है।
राज्य में प्रवासियों के आने के बाद कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में दो दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो गुने से भी अधिक तेजी से बढ़ी है, और पिछले पांच दिनों में तीन गुनी हो गयी है। इधर सोमवार को फिर 15 नये मामले आ गये हैं। इनके साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 332 पहुंच गया है। इनमें 75 वर्षीय बुजुर्ग व 32 वर्षीया महिला भी शामिल हैं।
आज आये मामलों में से एक मरीज हरिद्वार जिले के रुड़की के ग्रीन पार्क कॉलोनी का, दूसरा लंढौरा और तीसरा नारसन क्षेत्र का है। इनमें से दो 21 मई को पंजाब से और एक मुंबई से आए थे। वहीं, टिहरी जिले में भिलंगना ब्लॉक के कोट भट गांव निवासी एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। 21 साल का यह युवक भी 21 मई को मुंबई से टिहरी आया था, और तभी से बेलेश्वर अस्पताल में भर्ती है। अब उसे नई टिहरी कोविड सेंटर में लाया जा रहा है। उधर बीती देर रात ऋषिकेश के एम्स में कोरोना के 4 मामले सामने आये हैं। एम्स द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग एवं एक 32 वर्षीया महिला सहित तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अन्य तीनों प्रवासी हैं, जो हाल ही में मुंबई से ऋषिकेश आये थे। तीनों के नमूने सीमा डेंटल कॉलेज से लिये गये थे।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में फिर आये 19 नये मामले, संख्या पहुंची 317, 5 घटे भी
नवीन समाचार, देहरादून, 24 मई 2020। उत्तराखंड में प्रवासियों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार शाम साढ़े सात बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में 19 नये मामले बढ़ गये हैं। इनके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 317 पहुंच गई है। वहीं पांच लोग घट भी गए हैं। ऐसा इसलिये कि दो लोगों को आज उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे गई है, जबकि तीन लोग राज्य से बाहर चले गये हैं। उल्लेखनीय है कि आज दो अन्य रोगों से भी पीड़ित कोरोना पीड़ित महिलाओं की मृत्यु का भी खुलासा हुआ है। इसके साथ राज्य में कोराना की वजह से मृतकों की संख्या तीन पहुंच गयी है।
ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बागेश्वर जनपद में नई दिल्ली व अहमदाबाद से आये दो लोगों, चमोली जिले में नई दिल्ली से आये एक ही परिवार के चार सदस्यों और दूसरे कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये एक व्यक्ति सहित कुल पांच, देहरादून जिले में एक कोरोना रोगी के सहयोगी एवं तीन मुंबई से आये प्रवासियों तथा ऊधमसिंह नगर जिले में मुंबई से आये आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह संख्या आज पहले आई संख्या से अलग है। इनके अलावा अल्मोड़ा के दो लोगों को आज स्वस्थ होने पर चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गयी, इसके साथ राज्य में स्वस्थ होने वाले कारोना संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है। जबकि राज्य से एक कोरोना संक्रमित नई दिल्ली और दो उत्तर प्रदेश को चले गये हैं।
14 दिन क्वारन्टाइन में रहने के बाद घर पहुंचा तो दूसरे दिन ही पत्नी ने मार डाला
यह भी पढ़ें : नैनीताल में 55 की रिपोर्ट पॉजिटिव, पर सभी पॉजिटिव अल्मोड़ा व बागेश्वर के
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 मई 2020। शनिवार रात्रि आठ बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में नैनीताल जनपद के 55 लोगों को कोरोना की पुष्टि होने की खबर से प्रशासनिक हलकों के साथ ही जनपद के आम जन में भी हड़कंप मच गया। किंतु सच्चाई से इससे अलग रही। वास्तव में जिन 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे नैनीताल जनपद के नहीं, वरन अल्मोड़ा और बागेश्वर जनपद के प्रवासी हैं।
नैनीताल जनपद की अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों पर दो दिन पूर्व महाराष्ट्र से हरिद्वार होते हुए हल्द्वानी आई रेलगाड़ी से आये 243 लोगों के नमूने लिये गये थे, इनमें से 179 नमूने अल्मोड़ा और बागेश्वर जनपद के प्रवासियों के थे। इन्हीं में से 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें अल्मोड़ा व बागेश्वर के प्रवासियों की अलग-अलग सूची तैयार की जा रही है। साथ ही उन्होंने साफ किया कि अभी नैनीताल जनपद के प्रवासियों की रिपोर्ट नहीं आई है। इधर नैनीताल मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय से भी भेजे गये 44 नमूनों की रिपोर्ट अभी नहीं आई हैं।
यह भी पढ़ें : नैनीताल से भेजा एक मामला भी पॉजिटिव, 45 की रिपोर्ट आनी अभी शेष
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 मई 2020। कुमाऊं मंडल में 14 एवं राज्य में 20 नये मामलों के साथ शुक्रवार को हुए कोरोना विष्फोट के साथ नैनीताल जनपद में भी आज दो नये मामले आये हैं। इनमें से एक 33 वर्षीय युवक पीरूमदारा के बसई का निवासी है। 19 मई को दिल्ली से आने के बाद 21 मई को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय से उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था। आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बेतालघाट निवासी 31 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डा. एमएस दुग्ताल ने बताया कि यह युवक 28 लोगों के साथ 15 मई को मुंबई से आया था और अपने गांव चला गया था। वहां उसे क्वारन्टाइन में रखा गया था। बाद में उसके साथ आये बागेश्वर के युवकों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसे 20 मई को जिला मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया था। यहां से उसे सूखाताल स्थित संस्थागत एकांतवास में रखकर 21 मई को नमूना जांच के लिए भेजा गया था। आज दिन तक आई तीन रिपोर्टों में से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि अन्य की निगेटिव आई। डा. दुग्ताल ने बताया कि यहां से अभी 45 रिपोर्ट अभी और आनीं शेष हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में सुबह पता चल गये थे पर अब घोषित हुए दो मामले, संख्या 15
नवीन समाचार, देहरादून, 22 मई 2020। प्रवासियों के आने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार रात्रि 9 बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार जिले के दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, इनमें से 20 वर्षीय युवक लक्सर क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि दूसरा 22 वर्षीय युवक मुंबई से आया था। उल्लेखनीय है कि हमने आज सुबह ही हरिद्वार जिले में दो लोगों में कोरोना होने का समाचार प्रकाशित कर दिया था, किंतु अन्जान कारणों से प्रशासन से देर रात्रि नौ बजे इनकी रिपोर्ट सार्वजनिक की है। हमने लिखा था, ‘इसके अलावा रुड़की हरिद्वार के दो लोगों में भी कोरोना के संक्रमण की बात प्रकाश में आई है, परंतु स्वास्थ्य विभाग अभी इनकी पुष्टि नहीं कर रहा है।’ दोनों हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती हैं। दोनो की रिपोर्ट एम्स ऋषिकेश से आई है इनके साथ संक्रमितों की संख्या हरिद्वार जिले में 10 एवं राज्य में 153 हो गई है। हालांकि इनमें से 56 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, एक की मृत्यु हो चुकी है और 98 लोग अस्पतालों में भर्ती है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार को देहरादून में 3 और रुड़की में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसर देहरादून में आज 30 वर्षीय महिला, 53 वर्षीय बालक व सात वर्षीय बालक व ऊधमसिंह नगर में 23 व 47 वर्षीय पुरुषों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें से देहरादून के सात वर्षीय बालक को छोड़कर सभी प्रवासी बताये जा रहे हैं। देहरादून की 30 वर्षीया महिला नई दिल्ली व 53 वर्षीय पुरुष मुंबई से जबकि ऊधमसिंह नगर के जसपुर निवासी कोरोना संक्रमित मुंबई व नई दिल्ली से आये हैं। वहीं ऊधमसिंह नगर के दो कोरोना सक्रमितों को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। बताया जा रहा है कि रुड़की में आज 21 साल के एक युवक और एक युवती में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है।
यह भी पढ़ें : अब एक जिले में 4 नए मामले, संख्या 126, जानकारी छुपाने 1 पॉजिटिव पर मामला दर्ज
नवीन समाचार, देहरादून, 20 मई 2020। देर शाम उत्तराखंड में टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक से कोरोनावायरस के चार नए मरीज सामने आए हैं। एक मरीज टिहरी जिले से दिन में सामने आ चुका है। इस प्रकार टिहरी से आज कुल 5 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। यह सभी मरीज टिहरी से हैं तथा हाल ही में मुंबई से लौटे थे। इसके साथ उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 126 हो गई है। आज कुल 15 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं इसके अलावा 53 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इनमे से अधिकांश महाराष्ट्र और हरियाणा से लौटे प्रवासी हैं।
इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण खबर यह है कि उत्तरकाशी के कोरोना संक्रमित युवक द्वारा अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने और गलत फोन नंबर बताने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही देहरादून की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी को हटाकर महानिदेशालय भेजा गया है तथा डॉ बीसी रमोला देहरादून के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : नैनीताल जनपद में महिला-पुरुष सहित राज्य में कोरोना के 11 मामलों की पुष्टि, संख्या 122
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में आज कुमाऊँ में 7 सहित अब तक 11 मामले, राज्य में संख्या पहुंची 107
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार सुबह उत्तराखंड के चमोली जिले के गैरसैंण से एक पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था। यह व्यक्ति बीती 15 मई को अपनी पत्नी और बच्चों के परिवार सहित दिल्ली से लौटने पर गैरसैण के पाजीयाना गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था। 17 तारीख को उसका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे गोपेश्वर के जिला चिकित्सालय में भर्ती किया जा रहा है। प्रशासन ने उसकी बहन, पत्नी और दो बच्चों को जीएमवीएन गैरसैंण में क्वारंटीन कर दिया है। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा और बीरोंखाल निवासी दो युवकों में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया गया है कि पौड़ी के 19 व 22 वर्ष केे यह दोनों युवक गुरुग्राम हरियाणा से कोटद्वार पहुंचे थे। उन्हें पीएचसी कलालघाटी में आइसोलेशन में रखा गया है। 17 मई को सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।
यह भी पढ़ें : नैनीताल सहित उत्तराखंड में तीन नये मामले, हुए 96..
उल्लेखनीय है कि आज जनपद के देहरादून जिले में दो और उत्तरकाशी जिले में एक नये मामले आये हैं। इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96 पहुंच गई है। इनमें से 52 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक की मौत हो चुकी है, और वर्तमान में 43 का राज्य में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें : कोरोना पर बड़ा राहत का समाचार: नये मामले नहीं, नैनीताल में 28 रिपोर्ट आई निगेटिव
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में आज कोरोना का ‘नहला’, शतक के पास ’नाइन्टीज’ में पहुंचा…
यह भी पढ़ें : अफवाहों में सच्चाई नहीं, नैनीताल में किसी को कोरोना क्या जांच ही नहीं..
आज बाहर से आये 46 लोगों में से 38 लोगों को होम क्वारन्टाइन एवं शेष 8 को संस्थागत क्वारन्टाइन में भेजा गया। इस प्रकार मुख्यालय में संस्थागत क्वारन्टाइन में भेजे गये लोगों की संख्या 21 एवं होम क्वारन्टाइन पर भेजे गये लोगों की संख्या 782 बतायी गई है। बीडी पांडे जिला पुरुष चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि एक-दो दिन के बाद संस्थागत क्वारन्टाइन में रखे गये लोगों के नमूने लिये जायेंगे।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में एक जमाती पाया गया कोरोना पॉजिटिव, दिन का तीसरा मामला..
यह भी पढ़ें : देश में होम क्वारंटाइन के लिए बदले नियम, पहाड़ लौट रहे प्रवासियों के परिजन भी रखें ध्यान…
नवीन समाचार, नई दिल्ली, 11 मई 2020। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एसिम्टोमैटिक और हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किया है। नए दिशानिर्देशों के तहत हल्के लक्षण वाले मरीजों के पास अगर घर पर आइसोलेशन की सुविधा है तो वे वहीं 17 दिनों तक क्वारेंटाइन रह कर इलाज करवा सकते हैं। संशोधित गाइडलाइन के मुताबिक अगर ऐसे मरीज को 10 दिनों तक बुखार व अन्य लक्षण नहीं दिखाई दिए तो उन्हें दोबारा टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में 27 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्रालय ने विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया था, जिसके मुताबिक कम लक्षण या प्री-सिम्पटोमैटिक या एसिम्टोमैटिक (जिन्हें कोई भी लक्षण नहीं है) कोरोना मरीजों के घर पर बेहतर सुविधा है तो वे वहीं रहने का विकल्प चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें : देश में चार से दो सप्ताह का लॉकडाउन 3.0, ग्रीन और ऑरेंज जोन में शर्तों के साथ छूट
नवीन समाचार, नई दिल्ली, 1 मई 2020। देश लॉकडाउन की अवधि फिर से दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई है। देश में चार मई से दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन का तीसरा चरण 3.0 शुरू होगा। इस दौरान ग्रीन और ऑरेंज जोन में शर्तों के साथ छूट मिलेगी, जबकि रेड जोन में कोई छूट नहीं मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे पहले देशभर को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोनों में बांट दिया है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले को रेड जबकि देहरादून व नैनीताल को ऑरेंज तथा शेष 10 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। अब चार मई से ग्रीन जोन में सभी बड़ी आर्थिक गतिविधियों की छूट दे दी गई है। ताजा आदेश के मुताबिक, देश के ग्रीन जोन के 307 जिलों में बसें चल सकेंगी, लेकिन बसों की क्षमता 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगी। यानी, अगर किसी बस में 50 सीटें हैं तो उसमें 25 से ज्यादा यात्री नहीं चढ़ेंगे। इसी तरह, डीपो में भी 50 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारी काम नहीं करेंगे। इन जिलों में नाई की दुकानें, सैलून सहित अन्य जरूरी सेवाओं और वस्तुएं मुहैया कराने वाले संस्थान भी 4 मई से खुल जाएंगे। इन जिलों में फैक्ट्रियों, दुकानों, छोटे-मोटे उद्योगों समेत यातायात और अन्य सेवाओं को भी शर्तों के साथ पूरी तरह खोलने की अनुमति दे दी गई है। गौरतलब है कि जिन जिलों में पिछले 21 दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी मामला नहीं आता है, उन्हें ग्रीन जोन घोषित कर दिया जाता है।
वहीं, ऑरेंज जोन में बसों के परिचालन की छूट नहीं होगी, लेकिन कैब की अनुमति होगी। कैब में ड्राइवर के साथ एक ही यात्री हो सकता है। ऑरेंज जोन में औद्योगिक गतिविधियां शुरू होगी और कॉम्प्लेक्स भी खुलेंगे। टैक्सी चल सकेंगी। इसमें सिर्फ ड्राइवर के अतिरिक्त 2 सदस्य बैठ पाएंगे। वहीं, निजी कार में ड्राइवर के अतिरिक्त दो लोग बैठे सकेंगे। लेकिन रेड जोन में नाई की दुकानें, सैलून आदि बंद रहेंगे। विस्तृत जानकारी गृह मंत्रालय की तरफ से दी जाएगी।