April 19, 2024

30 सितंबर तक ही मुफ्त ही लगेगी कोविड की बूस्टर डोज: मंत्री

1

covid vaccine for teenagers. - किशाेरों के लिए टीकाकरण अभियान।डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अगस्त 2022। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य, सहकारिता एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सोमवार को भवाली सेनिटोरियम व भवाली चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड की बूस्टर डोज 30 सितम्बर 2022 तक ही निःशुल्क लगाई जायेगी, इसके पश्चात इसके लिए शुल्क देना होगा। उन्होेंने सभी से अपील की है कि 30 सितम्बर से पूर्व बूस्टर डोज लगा लें।

बताया कि उत्तराखण्ड को 2024 तक टी.बी. मुक्त राज्य बनाना है इसके लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होेंने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधा हेतु जल्द ही रिक्त पद जल्द ही भरे जायेंगे। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी ने बताया कि भवाली सेनिटोरियम में वर्तमान में उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के कुल 34 मरीज भर्ती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई है। उन्होेंने कहा कि चिकित्सालय में 273 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 116 पदों पर कर्मचारी कार्यरत हैं।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या ने भवाली सेनिटोरियम को विधायक निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। निरीक्षण के दौरान डा. हरीश लाल टम्टा, डा. शशि बाला, डा. रजत, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत के साथ ही दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, दयाकिशन पोखरिया, प्रकाश आर्य, नीमा बिष्ट, भावना मेहरा, जिला पंचायत सदस्य कमलेश, पुष्कर जोशी, मनोज भट्ट, सुरेन्द्र सिंह, प्रताप बोरा, आनंद बिष्ट व पप्पू नदगली तथा चिकित्सालय के चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : शोध में चौंकाने वाला व चिंताजनक खुलासा: गैरटीकाकृत लोगों के साथ रहने से उनकी तुलना में टीकाकृत लोगों को संक्रमण का खतरा ज्यादा…

नवीन समाचार, नैनीताल, 26 अप्रैल 2022। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने आशंका के बीच संक्रमण के प्रसार को लेकर एक चौंका देने वाले शोध के निष्कर्ष सामने आई आये है। इस शोध के अनुसार वैक्सीन यानी टीका नहीं लगवाने वाले लोगों के साथ रहने से टीका लगाने वाले लोगों के लिए भी खतरा बढ़ जाता है। टीका न लगवाने लोग टीका लगवाने वाले लोगो के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। घुली-मिली आबादी में रहने वाले गैरटीकाकृत लोगों की तुलना में टीकाकृत लोगों को संक्रमण का खतरा ज्यादा है।

कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल में सोमवार को प्रकाशित शोध रिपोर्ट में टीका नहीं लगवाने वाले लोगों के प्रति सतर्क किया गया है। इसमें पाया गया कि घुली-मिली आबादी में रहने वाले गैरटीकाकृत लोगों की तुलना में टीकाकृत लोगों को संक्रमण का खतरा ज्यादा है। टोरंटो विश्वविद्यालय के दाला लाना स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के सह लेखक डेविड फिसमैन ने कहा कि इस शोध का संदेश यह है कि कोरोना के खिलाफ टीकाकरण को अनिवार्य करने की जरूरत है। इसे लोगों पर नहीं छोड़ना चाहिए कि उन्हें टीका लगवाना है या नहीं। बल्कि सबको टीका लगवाने की जरूरत है। क्योंकि टीका न लगवाने लोग टीका लगवाने वाले लोगो के लिए खतरा साबित हो रहे हैं।

शोध के अनुसार टीकाकरण करा चुके लोगों को खतरा तब कम होता है, जब टीका न लगवाने वाले लोग आपस में मिलते हैं। लेकिन जब टीकाकरण करा चुके लोग, टीका न लगवाने वाले लोगों के साथ मिश्रित होते हैं तो टीकाकरण करा चुके लोगों में संक्रमण के काफी नए मामले आ सकते हैं, भले ही टीकाकरण की दर ज्यादा क्यों न हो।

इसके अलावा शोध में बूस्टर खुराक न लगवाने वाले लोगों और सार्स-कोव-2 के नए स्वरूप से पीड़ित होने पर वैक्सीन की प्रभावकारिता के कम होने के बावजूद परिणाम एक सा रहा। शोध करने वालों के अनुसार परिणाम कोविड की नई लहर या वायरस के नए स्वरूप के व्यवहार को लेकर भी प्रासंगिक रह सकते हैं। शोध में कहा गया है कि टीका न लगवाने से खतरा सिर्फ उन लोगों को नहीं होगा जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है बल्कि उनके आसपास के लोगों को भी होगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : टीकाकरण को न आ पाने वाले बुजुर्गों-दिव्यांगों को घर पर लगेगा कोरोना का टीका

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 7 अप्रैल 2022। जनपद के 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांगों को उनके घर पर ही कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नई पहल शुरू की गई है।देशभर में रविवार से शुरू होगा 'टीका उत्सव', ज्यादा से ज्यादा लोगों को  कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य | TV9 Bharatvarsh

जनपद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि चलने-फिरने में व टीकाकरण केंद्र तक खुद पहुंचने में असमर्थ 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर बैठे टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 8630317967 पर अपने नाम व पते की जानकारी दर्ज करानी होगी। (डॉ. नवीन जोशी) अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कल से शुरू हो रहा अभियान, देखें आपके यहां कब लगेगा बच्चों को कोरोना का टीका

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 2 जनवरी 2022। कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए तथा वर्तमान समय में कोरोना के नये वेरीएंट ओमीक्रांन के प्रभावी नियंत्रण एवं बचाव के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम सोमवार 3 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। इधर जिला मुख्यालय में भी डीएसए मैदान में सोमवार से रोज सुबह 10 बजे से 15 से 18 वर्षों को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। तल्लीताल स्थित जीआईसी में भी रोस्टर के आधार पर टीके लगाए जाएंगे।

इस संबंध में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि डीएम धीराज गर्ब्याल के निर्देशों पर सोमवार को 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड 19 टीकाकरण जनपद के शुरुआती दौर में ओखलकांडा के जीआईसी ओखलकांडा, खनस्यू, पतलोट, जीआईसी भीमताल जीआईसी डोगरा, भीमताल, ज्योलीकोट, रामगढ़ के जीआईसी सतबूगा, नथुवाखान, बेतालघाट के जीआईसी खैरना, बेतालघाट जीआईसी, कोटाबाग राजकीय पॉलिटेक्निक कोटाबाग, जीआईसी डोनपरेवा, जीआईसी पतलोट, बेरीपडाव के जीआईसी गोजा मोहन इंटर, जीआईसी करनपुर, राजकीय इंटर कॉलेज नारायनपुर रामनगर के जीजीआईसी रामनगर, जीआईसी रामनगर, मोटाहल्दू के दानू इंटर कॉलेज, जीआईसी लालकुआं, जीआईसी मोतीनगर, बाल भारती विद्या मंदिर मदिर मोटाहल्दू, जीजीआईसी चोरगलिया, पीएसएमएस इंटर कॉलेज कुंवरपुर, जीआईसी फूलचौड, जीआईसी जमन सिंह, जीआईसी कठघरिया, महर्षि विद्या मंदिर देवलचौड एवं हल्द्वानी के सरस्वती शिशु मंदिर हीरानगर, जीआईसी हल्द्वानी व खालसा इंटर कॉलेज हल्द्वानी में लगाया जाएगा।

डीएम ने सभी से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग अपने नजदीक टीकाकरण केंद्र पर आकर अपने बच्चों को टीका लगवाएं व अपने आसपास के बच्चों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रह पाए। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 120 बंदियों को लगाए गए कोरोना के टीके

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 31 अगस्त 2021। मुख्यालय में पांच टीमों के जरिए कोरोना के टीके लगाने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इनमें तीन टीमें रैमजे अस्पताल, डीएसए मैदान और अंबेडकर भवन में स्थायी तौर पर टीके लगा रही हैं, जबकि दो मोबाइल टीमें भी अलग-अलग स्थानों पर लोगो को एकत्र कर टीके लगवा रही हैं।

इस कड़ी में मंगलवार को जिला कारागार में 120 और बिड़ला चंुगी में 83 तथाा रैमजे में 100, अंबेडकर भवन में 40 व डीएसए मैदान में 38 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। बताया गया है कि अब तक जनपद में 71.83 फीसद लोगों को कोरोना की पहली और 32.08 फीसद लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : ‘आर नॉट काउंट’ के मामले में देश के शीर्ष पांच राज्यों में उत्तराखंड, एम्स निदेशक ने तीसरी लहर पर चेताया..

Coronavirus In Uttarakhand: Rishikesh Aiims Told Covid R Not Count  Increasing In State - कोरोना संक्रमण: ऋषिकेश एम्स ने चेताया, उत्तराखंड में  बढ़ रहा कोविड का आर नॉट काउंट, ज्यादा ...नवीन समाचार, देहरादून, 9 अगस्त 2021। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स ऋषिकेश ने उत्तराखंड में बढ़ते कोविड के ‘आर नॉट काउंट’ को लेकर प्रदेशवासियों को चेताया है। एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत के अनुसार प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह हो गए हैं। एक कोरोना संक्रमित कोविड नियमों का उल्लंघन कर कई लोगों को संक्रमण बांट रहा है। एम्स ने कहा कि लोगों का रवैया इसी तरह का रहा, तो कोरोना की तीसरी लहर आते देर नहीं लगेगी, जो बड़ी तबाही ला सकती है।

प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि प्रदेश में इस वक्त आर नॉट काउंट 1.17 है। यानी 100 कोरोना संक्रमित व्यक्ति 117 लोगों यानी एक व्यक्ति एक से अधिक व्यक्ति को संक्रमित फैला रहा है। गौरतलब है कि पूर्व में ‘आर नॉट काउंट’ 25 तक चला गया था। एम्स ऋषिकेश के अनुसार आर नॉट काउंट बढ़ने के साथ संक्रमण की दर और कोविड की लहर के समय में भी इजाफा होगा। लिहाजा कोरोना के फैलाव को नियंत्रित रखने और महामारी के अंत के लिए आर नॉट काउंट संख्या एक से कम होनी चाहिए। आर नॉट काउंट एक का अर्थ है कि जितने लोग संक्रमित हैं उतने ही लोगों को संक्रमित करेंगे।

एम्स ने मिशीगन यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन का हवाला देते हुए बताया कि भारत के आठ राज्यों में आर नॉट काउंट एक से ऊपर चला गया है। मिजोरम में आर नॉट काउंट 1.56, मेघालय में 1.27, सिक्किम में 1.26, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 1.17, मणिपुर में 1.08, केरल में 1.02 और दिल्ली में 1.01 है। यानी उत्तराखंड इस मामले में देश के शीर्ष पांच राज्यों में शामिल है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : एक्सक्लूसिव: कल से ग्रामीण क्षेत्रों एवं दूरस्थ वार्डों में भी लगेंगे टीके, मौके पर ही होगा पंजीकरण, शिविरों में टीकों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जून 2021। नैनीताल जनपद प्रशासन सोमवार से जनपद में कोरोनाा के टीकाकरण की उपलब्धता एवं गति को बढ़ाने जा रहा है। इस हेतु जनपद में प्रति दिन 15 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने ‘नवीन समाचार’ को यह जानकारी देने के साथ ही बताया कि आज रविवार को दोपहर 12 बजे से 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए 21 व 22 जून को कोवीशील्ड का टीका लगाने के लिए https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर स्लॉट खोले जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद को सोमवार को 44 हजार टीके प्राप्त हो रहे हैं। इसलिए 18 से अधिक के युवाओं के लिए स्लॉट बढ़ाए जा रहे हैं। पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से जानकारी देकर दो-तीन गांवों एवं नगरों के दूरस्थ वार्डों के लिए क्लस्टर के रूप में टीकाकरण करने की व्यवस्था भी की जा रही है। इस हेतु 20 हजार टीके आवंटित किए जा रहे हैं। वहीं पहले से चल रहे टीकाकरण के लिए 24 हजार टीके रखे गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के क्लस्टरों में टीकाकरण के 6000 स्लॉट्स और टीकाकरण शिविरों में 9000 स्लॉट्स रखे जा रहे हैं। क्लस्टरों में ऑनलाइन की जगह मौके पर ही पंजीकरण कराए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को पंजीकरण कराने की समस्या न आए। श्री गर्ब्याल ने बताया कि प्रशासन की कोशिश अधिकाधिक लोगों को टीकाकरण कराने की है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल जनपद में आज खुलेंगे कोरोना टीकाकरण के लिए स्लॉट

-जनपद को मिली कोवीशील्ड की 16 हजार डोज
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 14 जून 2021।
कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान को फिर तेज होने जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि नैनीताल जनपद में सोमवार को दोपहर 12 बजे 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए 12 बजे से 15 से 20 जून तक कोवीशील्ड वैक्सीन लगाने के लिए स्लॉट खुलेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से निर्देश आए हैं कि कोवैक्सीन केवल दूसरी डोज के रूप में ही लगाई जाएगी। 14 जून से 45 से अधिक की उम्र के लोगों को कोवीशील्ड वैक्सीन लगाने के लिए भी स्लॉट खोले जाएंगे।
साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद को कोवीशील्ड की 16 हजार डोज उपलब्ध हो गई है। 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए 12 हजार और 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए चार हजार डोज मिल गई है। इसके बाद टीकाकरण केंद्र सोमवार से 50 तक बढ़ाए जा सकते हैं। इसके लिए तैयारी की गई है। जिन्हें विदेश जाना है और कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई जानी है। ऐसे लोग अपने प्रपत्रों को टीकाकरण केंद्र में दिखाकर दूसरी डोज लगवा सकते हैं। वैसे कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन के बाद लगती है, लेकिन विदेश जाने वालों की यह सुविधा पहले उपलब्ध कराई जा रही है। नैनीताल जिले में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत हो गई थी। तब से अब तक 317854 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : वैज्ञानिकों ने बताया कैसे कोरोना का टीका लगाकर रह सकते हैं बरसों तक कोरोना से सुरक्षित…

-हल्के या बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों में कम तथा अधिक लक्षणों वाले संक्रमितों में स्वस्थ होने पर बनती हैं अधिक एंटीबॉडी: शोध
नवीन समाचार, नई दिल्ली, 24 मई 2021। कोरोना की दूसरी लहर और टीकाकरण के बीच दुनिया में यह बहस छिड़ी है कि कोरोना टीके का असर कितने समय तक रहेगा। इसके आकलन में जुटे विदेशी वैज्ञानिकों का विदेशी टीकों का अध्ययन करने के बाद दावा है कि एक बार टीका लगाने के बाद वर्षों तक कोरोना के गंभीर संक्रमण से बचाव हो सकता है, लेकिन संक्रमण से बचाव के लिए एक साल के बाद एक बूस्टर डोज की जरूरत पड़ सकती है।
अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान शोध पत्रिका ‘नेचर’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वैज्ञानिकों का एक समूह कोरोना के सात टीकों के क्लीनिकल ट्रायल के आंकड़ों पर अध्ययन कर रहा है। जिसका मकसद टीकों से उत्पन्न प्रतिरक्षा क्षमता के दूरगामी प्रभावों का अध्ययन करना है। इस शोध में निकले निष्कर्षों के अनुसार टीकाकरण के एक साल बाद न्यूट्रिलाइजिंग एंटीबॉडी घटने लगेंगे जिसके लिए टीके की एक बूस्टर डोज लेना जरूरी होगा ताकि इन्हें फिर बढ़ाया जा सके। बिना बूस्टर डोज के भी टीकाकरण कई सालों तक कोरोना के गंभीर संक्रमण से बचाएगा। यानी एक बार टीका लगवा चुके लोगों को इसका संक्रमण होता भी है तो वह हल्का होगा। यदि टीके के बाद किसी व्यक्ति में न्यूट्रिलाइजिंग एंटीबॉडी कम भी पाई जाती हैं, तो भी वह कोराना संक्रमण को रोकने में कारगर होती हैं। तथा, यदि किसी टीके की प्रभावकारिता 50 फीसदी है, तो उसे भी लगाने वालों में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति की तुलना में 80 फीसदी कम एंटीबॉडी बनती हैं। फिर भी ये काफी हद तक बचाव करती हैं।
वहीं, शोध के सह लेखक और सिडनी यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलाजिस्ट जेम्स ट्राइकस ने कहा है कि फाइजर, मॉडर्ना के एमआरएन टीके ज्यादा एंटीबॉडी उत्पन्न करते हैं, जबकि एस्ट्राजेनेका के टीके कम उत्पन्न करते हैं। लेकिन एक साल बाद सभी में कमी आएगी और तब एक अतिरिक्त बूस्टर डोज उन्हें बढ़ा सकती है। शोध के लेखक इंपीरियल कॉलेज लंदन के इम्यूनोलॉजिस्ट डेनियल अल्टमैन ने कहा है कि यह अध्ययन कोरोना टीकाकरण और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को लेकर भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। जेम्स ट्राइकस कहते हैं कि शोधकर्ताओं के लिए क्लीनिकल ट्रायल के आंकड़ों के आधार पर टीके के असर का आकलन करना मुश्किल नहीं है। हालांकि इस पर और गहन आंकड़े एकत्र करने की जरूरत है। वहीं, जापान के योकोहामा सिटी विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में दावा किया गया है कि जिन लोगों को कोरोना की बीमारी हुई थी, उनमें एक साल बाद भी पर्याप्त एंटीबॉडी पाई गई हैं। लेकिन जिन लोगों में संक्रमण हुआ तथा लक्षण नहीं दिखे, उनमें कम पाई पाई गई हैं। इसलिए हल्के या बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों को ठीक होने के बाद टीका लगाने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें : दावा: भारत और इंग्लेंड में मिले नए कोरोना स्ट्रेन के खिलाफ भी कारगर है कोवैक्सीन..

नवीन समाचार, नई दिल्ली, 17 मई 2021। भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर डब्लूएचओ तक में चर्चा है। गनीमत रही कि डब्लूएचओ ने नए स्ट्रेन के नाम में भारतीय स्ट्रेन शब्द नहीं जोड़ा। इसे लेकर काफी चर्चाएं भी रहीं। बहरहाल, अब सुखद खबर यह है कि भारतीय कंपनी भारत बायोटेक ने दावा किया है कि उसकी कोरोनारोधी वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ भारत और ब्रिटेन में पाए जा रहे कोरोना विषाणु नए स्ट्रेन- बी.1.617 और बी.1.1.7 के खिलाफ काफी असरदार है। भारत बायोटेक की तरफ से बताया गया है कि वैक्सीन के इस्तेमाल पर बी.1.1.7 (जो यूके में पहले मिला था) और वैक्सीन स्ट्रेन-डी614जी के न्यूट्रिलाइजेशन में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के वैज्ञानिकों ने अपने शोध की अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट्स में जानकारी दी थी कि भारतीय वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सिन कोरोना वायरस के बी.1.617 वैरिएंट के खिलाफ कुछ ही एंटीबॉडी तैयार कर पा रही हैं, लेकिन ये वैक्सीन कोरोना के अन्य वैरिएंट पर प्रभावी हैं।

यह भी पढ़ें : ‘नवीन समाचार’ में जताई गई चिंता के बाद कल तक 14800 कोवीशील्ड वैक्सीन मिलने की जगी उम्मीद

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 मई 2021। आपके प्रिय एवं भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में अगले एक-दो दिन में जनपद में कोरोना का टीका पूरी तरह से समाप्त हो जाने और खासकर गत 10 मई को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में शुरू हुए जिला मुख्यालय के डीएसए मैदान में स्थित कोरोना टीकाकरण केंद्र में शनिवार को ही टीके समाप्त हो जाने की खबर प्रकाशित होने का असर हुआ है। जनपद की अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रश्मि पंत के हवाले से प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद को रविवार को कोवीशील्ड की 14800 वैक्सीन मिलने की उम्मीद बन गई है। यदि यह वैक्सीन मिल जाती हैं तो इन्हें नैनीताल रामनगर व हल्द्वानी के केंद्रों में लगाया जाएगा।

होम डिलीवरी कर रहे व्यापारियों को कोरोना का टीका लगाने की मांग
नैनीताल। मुख्यालय के नव स्थापित मां नयना देवी व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने एसडीएम प्रतीक जैन को पत्र भेजकर कोरोना की कठिन परिस्थितियों में नगर की जनता की दूध, फल, सब्जी आदि और राशन आदि की दैनिक आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में लगे तथा मेडिकल की दुकानों के व्यापारियों को अति संवेदनशील मानते हुए प्राथमिकता देते हुऐ कोरोना का टीका लगाने की मांग की है। इन व्यवसायियों के साथ ही उनके कार्यरत कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों को भी टीका लगाने की मांग की गई है। इसके अलावा आपूर्ति के लिए कई व्यापारियों के नाम लंबित होने की ओर भी एसडीएम का ध्यान आकृष्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें : चिंताजनक : नैनीताल जनपद में सिर्फ एक-दो दिन ही और केवल तीन स्थानों पर ही लग पाएंगे टीके…

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 मई 2021। गत 10 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय में राज्य के 50 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाने का विश्वास जता गए थे, लेकिन पांच दिन के बाद ही नैनीताल का टीकाकरण बंद होने की स्थिति में आ गया है। यहां के लिए ऑनलाइन पंजीकरण बंद हो गए हैं। जिला चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि शनिवार तक दिए गए समय के अनुसार पूरे टीके लगाए जा चुके हैं। रविवार को टीकाकरण नहीं होगा। इसके बाद उम्मीद है कि सोमवार को पुनः टीके उपलब्ध हो जाएं।
वहीं, इस पर जनपद की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि जनपद में कोरोना के टीके सीमित मात्रा में रह गए हैं। अब 18 से 45 की उम्र के युवाओं को हल्द्वानी में ही कोवीशील्ड टीका एमबी राजकीय महाविद्यालय में केवल रविवार तक ही लग पाएगा, जबकि कोवैक्सीन टीका करीब मंगलवार तक के लिए ही उपलब्ध है। कोवैक्सीन टीका हल्द्वानी में खालसा व हरगोविंद सुयाल में लगाया जा रहा है। वहीं रविवार तक 45 से अधिक उम्र के लोगों को लगने वाले टीके भी खत्म हो जाएंगे। इसके बाद जहां टीके बचे होंगे, वहीं लग पाएंगे।

यह भी पढ़ें : तीरथ ने जताया राज्य में 50 लाख से अधिक युवाओं को निःशुल्क टीका लगाने और अभियान को पीएचसी, सीएचसी से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक ले जाने का इरादा

-कहा वयोवृद्ध-बुजुर्गों को भी प्राथमिकता के आधार पर टीका लगायेंगे
नवीन समाचार, नैनीताल, 10 मई 2021। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला मुख्यालय में मंगलवार को ऐतिहासिक नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ-एनटीजी एंड डीएसए के फ्लैट्स मैदान में खास तौर पर 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए बनाए गए शिविर का निरीक्षण किया तथा प्रशासन के स्तर पर टीकाकरण तथा कोविड-19 के संक्रमण को रोके जाने के संबंध में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल से जानकारियां ली। इस अवसर पर टीकाकरण के लिए उपस्थित युवाओं एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक लोगों के लिए निःशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पहाड़ी क्षेत्रों में पीएचसी, सीएचसी से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक जायेगी और वयोवृद्ध-बुजुर्गों को भी प्राथमिकता के आधार पर टीका लगायेगी।

मंगलवार को डीएसए मैदान में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में उपस्थित लोगों को संबोधित करते सीएम तीरथ सिंह रावत।

मुख्यमंत्री ने कहा, सभी लोग टीकाकरण जरूर करायें। सरकार जन स्वास्थ्य, टीकाकरण एवं कोविड संक्रमण को रोकने के लिए तत्पर एवं सजग है। प्रदेश में टीकों की कोई कमी नहीं है। टीकाकरण पर होने वाला खर्च सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ एवं सुरक्षित हो, इस दिशा में हम निरंतर दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि हम अनिवार्य रूप से मास्क लगायंे। मास्क लगाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। मास्क इस तरीके से लगायें कि हमारी नाक व मुंह पूर्णतः ढके रहें। साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर साबुन से हाथों को भली भॉति धोते रहें तथा सामाजिक दूरी को भी अपने जीवन का मूल मंत्र बनायें। देश के प्रधानमंत्री भी समय-समय पर वार्ता कर राज्य की जनता व स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हैं। प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देश पर भारत सरकार द्वारा प्रदेश को पूरी सहायता एवं सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार हर समय जनता के साथ है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जनपद के प्रभारी एवं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, सांसद अजय भट्ट, विधायक संजीव आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट भी मौजूद रहे। वहीं श्री रावत के निरीक्षण के दौरान महानिरीक्षक कुमाऊं अजय रौतेला, डीएम धीराज गर्ब्याल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष भाजपा आनंद बिष्ट, उपाध्यक्ष भूपेंद सिंह बिष्ट, सभासद मनोज जोशी, अरविंद पडियार, गोपाल रावत, जीवनी भट्ट, दीपिका बिनवाल, आरती बिष्ट, विवेक साह, नीरज जोशी, विश्वकेतु वैद्य, राहुल पुजारी, एसीएमओ डॉ. टीके टम्टा, पीएमएस डॉ. केएस धामी, डॉ. शिवांशु खर्कवाल व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में मंगलवार से शुरू होगा 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण

-प्रतिदिन 500 लोगों को टीका लगाने का रखा गया है लक्ष्य, रैमजे अस्पताल में पूर्व की तरह दूसरी डोज लगती रहेगी, विधायक ने लिया तैयारियों का निरीक्षण

सोमवार को कोरोना टीकाकरण की तैयारियों का निरीक्षण करते विधायक संजीव आर्या।

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 मई 2021। राज्य के साथ जनपद एवं जनपद मुख्यालय में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका लगाने की शुरुआत होने जा रही है। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि मंगलवार सुबह टीके आने के बाद डीएसए मैदान में प्रतिदिन 18 से अधिक उम्र के 500 लोगों को टीकाकरण करने लक्ष्य रखा गया है। यह कार्य अब तक जिला चिकित्सालय में टीकाकरण कर रही टीम के द्वारा किया जाएगा। वहीं रैमजे अस्पताल में पूर्व की तरह दूसरी डोज लगती रहेगी।
इधर सोमवार को क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने मल्लीताल फ्लैट्स स्थित स्टेडियम में मंगलवार से शुरू होने जाने टीकाकरण कार्य की तैयारियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जायजा लिया। साथ ही बीडी पांडे जिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया और वहां कोविड-वार्ड में रोगियों को दी जाने वाली ऑक्सीजन, दवाइयों तथा अन्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी तथा उनकी टीम से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, दया किशन पोखरिया, अरुण कुमार, मोहित साह, मोहन नेगी, नीरज जोशी, रुचिर साह व हरीश राणा आदि कार्यकर्ता भी साथ रहे।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में 7 व रामनगर में एक सहित राज्य में बने 24 कंटेनमेंट जोन, राज्य में मरे सात संक्रमितों में एक हल्द्वानी से भी, नैनीताल के 3 लोगों में भी कोरोना

नवीन समाचार, नैनीताल, 06 अप्रैल 2021। उत्तराखंड में लोग कोरोना के प्रति जितने निश्चिंत होते जा रहे हैं, कोरोना उतना ही भयावह होता जा रहा है। मंगलवार को राज्य में इस वर्ष के सर्वाधिक 791 मामले आने के साथ 24 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। इनमें देहरादून के नेहरू कॉलोनी, लक्ष्मण चौक, रेस कार्स गोविंद नगर, डीएल रोड, नारायण विहार, हरयाली इन्क्लेव व दीप नगर अजबपुर कलां के चुनिंदा क्षेत्र, विकास नगर के वार्ड 3 ग्राम सहसपुर व सहसपुर मेन मार्केट, ऋषिकेश का ग्राम गुमानीवाला व गीता कुटीर, हरिद्वार का गणेशपुरम जगजीतपुर, आईआईटी रुड़की का कैटले भावीन व कस्तूरबा हॉस्टल, हल्द्वानी के ए-6 लक्ष्मी विष्णु विहार पीली कोठी, दरोगा भवन दो नहरिया, श्याम विहार फेस 2 तल्ली बमौरी, मोती लक्ष्मी नगर आरके टैंट हाउस रोड, जेल रोड अप्सरा ब्यूटी पार्लर व राजपूत विला कालाढुंगी रोड व रामनगर का पंपापुरी पूर्व सभासद नगर और टिहरी के नरेंद्र नगर में ससम्मान मध्य को कंटेनमंेट जोन घोषित किया गया है।
वहीं आज एम्स ऋषिकेश में 79, 42 व 65 वर्षीय पुरुष, देहरादून के कैलाश अस्पताल में 79 वर्षीय बुजुर्ग व हिमालयन हॉस्पिटल में 75 वर्षीय बुजुर्ग तथा सिनर्जी अस्पताल में 69 वर्षीय बुजुर्ग के अलावा एसटीएच हल्द्वानी में 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं आज नैनीताल जनपद में जिन 107 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, उनमें से 3 नैनीताल के निवासी भी बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना की दूसरी लहर से चिंताजनक स्थिति : देह व्यापार से जुड़ी महिला के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप, उधर बार एसोसिएशन का चुनाव भी प्रभावित

नवीन समाचार, रुद्रपुर/नैनीताल, 03 अप्रैल 2021। कोरोना ने दूसरी लहर में एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है। कोरोना को लेकर हर रोज भय पैदा करने वाले समाचार आ रहे हैं। रुद्रपुर में देह व्यापार के मामले की एक नाबालिग पीड़िता के बयानों के आधार पर प्रकाश में आई गिरफ्तार भूरारानी निवासी महिला कोरोना पाजिटिव मिली है। इसका पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। क्योंकि महिला को शुक्रवार को महिला दरोगा नीमा बोहरा के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने भूरारानी रोड से गिरफ्तार किया था। कोरोना पॉजिटिव महिला को जिला अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। जबकि उसके संपर्क में आए पुलिस कर्मियों के साथ ही अन्य लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। सभी का कोविड टेस्ट कराया जाएगा।
इधर मुख्यालय में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनावों पर भी कोरोना की दूसरी लहर का असर पड़ने वाला है। चुनाव को गठित कमेटी ने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए नई एसओपी जारी कर दी है, जिसके अनुसार अधिवक्ता मतदान की तिथि नौ अप्रैल को बार कार्यालय में आए बिना आठ अप्रैल की शाम पांच से छह बजे के बीच टेंडर से वोट डाल सकेंगे। साथ ही नौ अप्रैल को मतदान की अवधि शाम चार बजे से बढ़ाकर पांच बजे तक कर दी गई है। जबकि मतगणना नौ की रात की बजाय अगले दिन 10 अप्रैल को होगी। साथ ही संभावित प्रत्याशियों को मतदान करने वाले सदस्यों के लिए लंच, डिनर या सामूहिक मिलन जैसे कार्यक्रम न करने को कहा गया है। इसके अलावा चुनाव संचालन समिति ने अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व महासचिव पद को छोड़कर अन्य पदों के लिए नामांकन शुल्क में भी संशोधन कर शुल्क को घटा दिया है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष का नामांकन शुल्क घटाकर 12 हजार, उप सचिव व कोषाध्यक्ष का नामांकन शुल्क पांच हजार, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य का नामांकन शुल्क चार हजार व कनिष्ठ सदस्य हेतु नामांकन शुल्क 1500 रुपये कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : दो ट्रेनों से उत्तराखंड आए 29 कोरोना संक्रमित और अस्पताल की बजाय ऑटो-टैक्सियों से चले गए….

नवीन समाचार, देहरादून, 02 अप्रैल 2021। राजधानी देहरादून में बृहस्पतिवार को 236 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया, इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना के 500 नए मामले आए। अब यह पता चला है कि इनमें से 29 लोग दो रेलगाड़ियों-जनता एक्सप्रेस और नंदा देवी एक्सप्रेस से आए थे। चिंताजनक बात यह भी है कि यह लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सीधे अस्पताल जाने के बाद ऑटो व बसों आदि वाहनों से अपने घरों या होटलों को चले गए हैं। अब इनके संपर्क में आए लोगों को ढूंढना तो चुनौतीपूर्ण है ही, उन लोगों से अन्य लोगों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने की संभावना भी पैदा हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से देहरादून के रेलवे स्टेशन पर कोरोना को लेकर की गई जांच में एक ही दिन में महाराष्ट्र, गुजरात, छतीसगढ़, पंजाब, केरल, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत दूसरे राज्यों से आए 29 यात्री रैपिड एंटीजन टेस्ट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना जांच में जुटी निजी कंपनी के नोडल अधिकारी सूरत पुरोहित ने बताया कि जिन 29 यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उसमें से ज्यादातर यात्री उनके नाम पते दर्ज करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को मुहैया करा दिए गए हैं। यह यात्री अस्पतालों में जाने के बजाय निजी गाड़ियों के अलावा ऑटो, विक्रम जैसे सार्वजनिक वाहनों से अपने-अपने घरों को चले गए। इससे राजधानी के विभिन्न इलाकों में कोरोना के तेजी से फैलने का खतरा खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड आने वाले पांच बाहरी राज्यों के लोगों की जांच शुरू

नवीन समाचार, देहरादून, 28 मार्च 2021। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद उत्तराखंड में भी एहतियान कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। राज्य में आने वालों की सीमा पर जांच शुरू कर दी गई है। खासकर उत्तराखंड की सीमा पर हो रही जांच में केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और तमिलनाडु जैसे ज्यादा संक्रमण वाले राज्यों से आने वाले लोगों पर फोकस किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर दो टीमें तैनात की गई हैं। वहीं रेलवे स्टेशनों पर भी थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की गई है।
हरिद्वार की ओर से गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले प्रवासियों की ऋषिकेश, आशारोड़ी व नारसन में, एवं कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वालों की पुलभट्टा और रुद्रपुर में जांच की जा रही है। वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें तैनात कर दी गई हैं। हिमाचल-नेपाल सीमा पर जांच का काम भी शुरू हो सकता है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के बॉर्डर और बाकी स्थानों पर कोरोना जांच को लेकर जिलाधिकारी समय और जरूरत के अनुसार निर्णय ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि, राज्य में अभी संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। राज्य के बॉर्डर के साथ जिलों के बॉर्डर पर भी जांच शुरू हो गई है। इधर नैनीताल की सीमा में प्रवेश पर रुद्रपुर के टांडा और यूएसनगर जिले से लगे रामनगर में भी रैंडम जांच हो रही है। पिथौरागढ़ में एंचोली और बागेश्वर में बिलौना और कौसानी में भी यात्रियों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित होने के बाद हरीश रावत की तबियत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर एम्स दिल्ली भेजे गए…

नवीन समाचार, देहरादून, 25 मार्च 2021। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत का स्वास्थ्य कोरोना होने के बाद और बिगड़ गया है। बताया गया कि हरीश रावत का बुखार कम नहीं हो रहा है। इस वजह से उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया है। हरीश रावत को एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स ले जाया जा रहा है। इसकी पुष्टि उनके पूर्व सलाहाकार सुरेंद्र अग्रवाल ने की है।
उल्लेखनीय है कि रावत, उनकी पत्नी और बेटी तथा स्टाफ के दो लोग बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इधर गुरुवार की सुबह कुछ जांचों के लिए उन्हें दून अस्पताल ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत में सुधार न देखते हुए उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया। हरीश रावत के कोरोना संक्रमित होने से कई और लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई हैं। मंगलवार को सुभाष रोड पर आयोजित होली समारोह में वे शामिल हुए थे। इस समारोह में कांग्रेस के कई पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।समारोह में हरीश रावत ने बकाया ढपली पर गाना गाया था और होलियारों के साथ पारंपरिक रूप से होली मनाई थी। मंगलवार को हरीश रावत डीएवी कॉलेज में आयोजित होली मिलन समारोह में भी शामिल हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री के मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अभी तक किसी और के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दो दिन पहले ही पंजाब के दौरे से वापस लौटे थे। वे पंजाब के प्रभारी भी हैं और इस वजह से उनका पंजाब आना जाना लगा रहता है। पंजाब से लौटने के बाद वे कोटद्वार, जयहरीखाल आदि में आयोजित कांग्रेस के सम्मेलनों में भी शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें : सेल्फ ऑब्जर्वेशन पर गए नैनीताल के डीएम व एसएसपी

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 मार्च 2021। गत दिवस रामनगर में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के वानिकी दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरांत कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नैनीताल जनपद के डीएम धीराज गर्ब्याल एवं एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने स्वयं को कोरोना के प्रति सावधानी बरतते हु ‘सेल्फ ऑब्जर्वेशन’ यानी खुद की देखरेख में रख लिया है। उल्लेखनीय है कि दोनों अधिकारी पहले ही कोरोना का टीका लगा चुके हैं, इसलिए उन्हें कोरोना का संक्रमण होने का खतरा अपेक्षाकृत कम है। इसलिए उन्होंने स्वयं को खुद की देखरेख में रखा है, अन्यथा टीका लगाए बिना ऐसी स्थितियों में ‘सेल्फ आइसोलेशन’ में यानी कि स्वयं को पृथकावास में रखे जाने की बाध्यता होती।
डीएम गर्ब्याल ने स्वयं के सेल्फ ऑब्जरवेशन में जाने की जानकारी देने के साथ लोगों से कोरोना का टीका लगाने के लिए आगे आने को कहा है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को केंद्र सरकार ने भी आगामी एक अप्रैल से 45 की उम्र से अधिक के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाने की नई व्यवस्था जारी कर दी है। विदित हो कि वर्तमान में 45 से अधिक उम्र के केवल गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को ही कोरोना का टीका लगाने की व्यवस्था थी।
इधर जिला मुख्यालय में मंगलवार से पुलिस एसएसपी के निर्देशों पर कोरोना के दिशा-निर्देशों का पुनः सक्रियता से पालन कराने में जुट गई है। इस हेतु विशेषकर मास्क न पहनने वाले लोगों व सैलानियों के चालान किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : विधायक पति की कोरोना से स्थिति गंभीर, खुद भी निकलीं पॉजिटिव…

नवीन समाचार, हल्द्वानी 3 फरवरी 2021। उत्तराखंड के गंगोलीहाट विधानसभा की विधायक मीना गंगोला और उनके पति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके पति 50 वर्षीय गोकुल प्रसाद गंगोला की स्थिति गंभीर भी बताई गई है। इस कारण उन्हें प्राइवेट अस्पताल से एसटीएच में लाया गया है।
एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि गोकुल प्रसाद गंगोला मधुमेह से ग्रस्त हैं। साथ ही उनके फेफड़ों में निमोनिया है। इसलिए उन्हें आईसीयू में रखा गया है। उन्होंने बताया कि विधायक मीना गंगोला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, अलबत्ता उनमें अभी कोरोना के लक्षण नहीं है। उन्हें बृहस्पतिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड पहुंचा ब्रिटेन का नया खतरनाक स्ट्रेन, हुई पुष्टि, कोरोना के नोडल अधिकारी भी निकले कोरोना पॉजिटिव

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 जनवरी 2020। उत्तराखंड में भले बृहस्पतिवार को कोरोना के मामलों में पिछले करीब सात महीनों में सर्वाधिक कमी देखने को मिली हो, लेकिन आज कुछ चिंताजनक तस्वीरें भी सामने आई हे। आज राज्य में कोरोना विषाणु के नए खतरनाक स्ट्रेन की पुष्टि हो गई है। राज्य की राजधानी देहरादून में नए स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली से आई जांच रिपोर्ट में एक मरीज मे ब्रिटेन में मिले नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। दिल्ली से आई जांच रिपोर्ट में एक मरीज मे ब्रिटेन में मिले नये स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। मरीज को तीलू रौतेली छात्रावास स्थित कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने इस मामले की पुष्टि की है।
वहीं चंपावत के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप यादव की कोरोना रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। उनके संक्रमित होन की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सीएमओ डा. आरपी खंडूरी ने नोडल अधिकारी के संपर्क में आए लोगों से कोविड परीक्षण कराने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार शाम को हल्द्वानी के मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है। एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि मेयर को कुछ दिनों से हल्का बुखार आ रहा था। इस कारण घर पर ही आइसोलेट थे। बुखार न टूटने के कारण उन्होंने कोरोना की जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बुधवार की देर शाम वह एसटीएच में भर्ती हो गए। एमएस ने बताया कि मेयर की हालत स्थिर है। उनका ऑक्सीजन लेवल भी ठीक है। वह मेयर मधुमेह से ग्रस्त हैं।

यह भी पढ़ें : ‘नवीन समाचार’ एक्सक्लूसिव: नवागत न्यायिक अधिकारी पत्नी सहित कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भेजे गए एसटीएच

नवीन समाचार, नैनीताल, 03 जनवरी 2020। नैनीताल जनपद के नवागत न्यायिक अधिकारी को रविवार को स्वास्थ्य खराब होने पर सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि शनिवार देर शाम 6-7 बजे न्यायिक अधिकारी एवं उनकी धर्मपत्नी की कोरोना की रैपिड एंटीजन विधि से जांच कराई गई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन पर घर भेज दिया गया था, किंतु आज रविवार को उन्हें बुखार की शिकायत होने पर एसटीएच हल्द्वानी भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि श्री जोशी ने गत 24 दिसंबर की शाम कार्यभार ग्रहण किया था, और तब से न्यायालय बंद ही रहा है। गौरतलब है कि इसी बीच जिला न्यायालय के एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : एसएसपी के बाद अब उनका पूरा परिवार, पिता-पत्नी-बच्चे भी आये कोरोना की चपेट में…

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 1 जनवरी 2020। कोरोना को हल्के में न लें। हर किसी के लिए दूसरों को सीख देने से पहले खुद को बचाना जरूरी है, तभी दूसरे भी बच सकते हैं। पूरे कोरोना काल मे दूसरों को बचाने में लगे जनपद के एसएसपी सुनील कुमार मीणा पहले 27 दिसंबर को खुद कोरोना संक्रमित हुए, और अभी उपचाराधीन ही हैं कि अब उनका पूरा परिवार, पिता, पत्नी व तीनों बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। पिता, पत्नी और एक बच्ची को एहतियात के तौर पर बृजलाल हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। तीनों का सीटी स्कैन कराया गया है। जबकि दो बच्चे घर पर ही आइसोलेट किये गए हैं। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि एसएसपी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिजनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव थी। लेकिन इधर, एसएसपी के पिता, पत्नी और बच्चों को कुछ परेशानी हो रही थी, इसलिए दोबारा जांच कराई गई। इस पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि एसएसपी के पिता मधुमेह और ब्लड प्रेशर से भी ग्रस्त हैं।

यह भी पढ़ें : नैनीताल: एसएसपी के बाद जनपद के एसपी भी पाये गए कोरोना पॉजिटिव, युवती सहित 3 अन्य में भी कोरोना की पुष्टि

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 दिसम्बर 2020। जिला व मंडल मुख्यालय में कोरोना संक्रमितों के आने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मुख्यालय में 40 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए थे। इनमें से चार लोगों में कोरोना विषाणु के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें जनपद के 40 वर्षीय पुलिस अधीक्षक-अपराध राजीव मोहन भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनके अलावा कैंट क्वार्टर तल्लीताल निवासी 36 वर्षीय, रुकुट कंपाउंड मल्लीताल निवासी 42 वर्षीय पुरुष तथा ज्योलीकोट निवासी 26 वर्षीय युवती में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया गया है कि जिला चिकित्सालय के द्वारा आज 33 लोगों की आरटीपीसीआर जांच भी की गई, इन्हें मिलाकर 77 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी शेष है। साथ ही 12 लोगों की ट्रूनेट जांच भी की गई। इनमें से 10 की रिपोर्ट निगेटिव आई। शेष दो की रिपोर्ट आनी शेष है।

यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार : एसएसपी भी आए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती

नैनीताल-आखिर क्यों एसएसपी ने हटाया डीएम का गनर, पढिय़े पूरी विवाद की जड़ -  News Today Networkनवीन समाचार, नैनीताल, 27 दिसम्बर 2020। नैनीताल जनपद के एसएसपी सुनील कुमार मीणा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री मीणा दो दिन से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। इस बीच उन्होंने शनिवार से अवकाश भी ले लिया था। बताया गया है कि सांस लेने में हुई हल्की तकलीफ के बाद रविवार दोपहर उन्हें एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती करा दिया गया है। अलबत्ता कोई भी अभी इस बारे में खुल कर जानकारी नहीं दे रहा है। एसएसपी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोरोना को लेकर डर और बढ़ गया है। उनके अलावा एसटीएच के कोविड प्रभारी और जनरल मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. परमजीत सिंह भी कोविड संक्रमित हो गए हैं। डॉ. परमजीत अस्पताल के कोविड प्रभारी हैं, जिन्होंने अब तक एक हजार से अधिक कोविड मरीजों का उपचार किया है। इसके अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा की पत्नी भी संक्रमित पाई गई हैं। इसके बाद प्राचार्य के भी कोविड सैंपल लिया गया है। मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रहे डॉ. आरपी पुरोहित की 85 वर्षीय मां भी संक्रमण की चपेट में आ गई हैँ। एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि फिलहाल सभी में शुरुआती लक्षण हैं। सभी को निगरानी में रखा गया हैं। अस्पताल में 193 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं, इसमें से करीब 80 की तबीयत काफी गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग की मुखिया, पूर्व मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष जैसे कई खास हुए कोरोना संक्रमित

नवीन समाचार, देहरादून, 08 दिसम्बर 2020। देश में घटने के बावजूद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां मंगलवार को आए 632 मामलों में आम ही नहीं खास भी शामिल हैं। बागेश्वर के डीएम व सीडीओ के बाद अब राज्य के स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी अधिकारी स्वास्थ्य महानिदेशक डा. अमिता उप्रेती और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी व उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है।
दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने बताया कि सोमवार को डीजी डा. अमिता उप्रेती ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनकी खून की जांचें भी की गई थी। इससे पहले उनके पति पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. एलएम उप्रेती भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मंगलवार को 12 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वे डिस्चार्ज हो गये।
इनके अलावा पूर्व काबीना मंत्री व कांग्रेस नेता राजेंद्र भंडारी व उनकी पत्नी चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। कोरोना के लक्षण मिलने के बाद दोनों की जिला अस्पताल गोपेश्वर में जांच हुई थी। उन्हें एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के स्टाफ की भी जांच कराई गई थी, जो निगेटिव आई है।

यह भी पढ़ें : देहरादून में दूल्हा-दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, मामा-मौसा की मौत, नौ अन्य में कोरोना की पुष्टि, पूरी बारात सर्विलांस पर

नवीन समाचार, देहरादून, 7 नवंबर 2020। कोरोना ने देहरादून के एक घर में शादी की खुशी को मातम में बदल दिया है। गत 20 नवंबर को मर्चेंट नेवी में काम करने वाले लड़के की चिकित्सक लड़की के साथ हुई शादी में भाग लेने के 10 दिन के अंदर ही लड़के के मामा और मौसाजी की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं दूल्हा और दुल्हन सहित 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वारंटाइन में तथा शादी में शामिल हुए 50 से अधिक लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है,
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के कोतवाली सदर इलाके में एक सैन्य अधिकारी की बेटी और मर्चेंट नेवी में तैनात एक युवक की शादी हुई थी। नवदंपति को कुल देवता की पूजा के लिए हिमाचल प्रदेश जाना था, इसलिए उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें दोनों संक्रमित पाए गए। इसके बाद दूल्हे की मां, बहन, मौसा, मौसी, मामा और मामी पॉजिटिव पाए गए। इसी बीच मौसा अहमदाबाद में एक अस्पताल में भर्ती हुए और दो दिसंबर को उनका निधन हो गया। इसके बाद दून में दूल्हे के मामा की भी मौत हो गई। विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो शादी में आए लोगों को ट्रेस किया गया। शादी में 70 लोग शामिल हुए थे। जिले के सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके दीक्षित ने बताया कि शादी में शामिल होने वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने अब तक 58 लोगों को ट्रेस कर लिया है, जिनमें से 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें कोरोना संक्रमण कैसे फैला, इसका पता लगाया जा रहा है। शादी के मौसम में इस तरह का मामला सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। प्रशासन शादी या अन्य समारोहों में हिस्सा लेने वाले लोगों से टेस्ट करवाने और एहतियात बरतने को कह रहा है। वहीं शादियों में कोविड गाइडलाइन्स का पालन हो रहा है या नहीं, इस पर नजर रखी जा रही है। वैसे इस मामले में मृतकों में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब नवविवाहित जोड़े ने हिमांचल प्रदेश के शिमला घूमने जाने से पहले कोविड टेस्ट करावाया। तभी कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद घर में हड़कंप मच गया। प्रशासन की टीम शादी में शामिल होने वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटी है। उल्लेखनीय है कि राजधानी में लगातार राज्य के सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं। इनकी वजह से ही राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना की वजह से फेरों से ठीक पहले आई शादी टलने की नौबत, अब दूल्हा-दुल्हन तो मजे में, घरेतियों-बारातियों पर सांसत..

नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 26 दिसंबर 2020। 10वीं व 12वीं कक्षाओं के लिए खुले स्कूलों के बाद अब शादी-ब्याह का सीजन कोरोना को बढ़ाने के साथ नई समस्याएं पैदा करने वाला होता जा रहा है। दिन-प्रतिदिन पुनः उग्र हो रहे कोरोना की वजह से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बारात के दौरान अभूतपूर्व स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां बारात में दूल्हा-दुल्हन के फेरे लेने से ठीक पहले प्रशासन की टीम दूल्हे की कोरोना पॉजिटिव आई रिपोर्ट लेकर धमक गई। इससे हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि प्रशासनिक टीम ने मानवीयता दिखाते हुए फेरे और बारात की अन्य कर्मकांड विधि-विधानपूर्वक कोरोना की गाइड लाइंस को ध्यान में रखते हुए होने दिए, अन्यथा फेरों के समय बारात निरस्त होने की नौबत आ जाती। अलबत्ता, दूल्हे में अभी कोरोना के लक्षण नहीं हैं, इसलिए शादी के तुरंत बाद प्रशासनिक टीम ने दूल्हा-दुल्हन दोनों को फिलहाल घर पर ही ‘होम आइसोलेट’ कर दिया है, जहां वह साथ रह सकते हैं, अलबत्ता सभी बारातियों को अपना कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं। टेस्ट न कराने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के ग्राम जाख पुरान निवासी युवक की बरात बुधवार को छेड़ा चंडाक गई थी। उसके कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर नायब तहसीलदार पंकज चंदोला के नेतृत्व में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ठीक उस समय मौके पर पहुंची, जब विवाह के अन्य कर्मकांड हो चुके थे, केवल फेरे होने बाकी थे। इस पर टीम ने कोविड नियमों के तहत फेरे सहित बची हुई वैवाहिक रस्में पूरी कराईं।
दरअसल दूल्हा दिल्ली में नौकरी करता है। गत 22 नवंबर को दिल्ली से आते हुए टनकपुर में उसकी कोरोना जांच करवाई गई थी। उसकी रिपोर्ट बुधवार 25 नवंबर को आई। तहसीलदार ने बताया कि दूल्हा और दुल्हन को फिलहाल होम आइसोलेट किया गया है। टीम दूल्हे पर तीन दिन तक नजर रखेगी। यदि दूल्हे में किसी तरह के लक्षण मिले तो उसे जिला अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों की कोरोना जांच करेगा। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अन्य बरातियों और घरातियों से स्वयं ही अपनी जांच कराने को कहा है।

यह भी पढ़ें : दुल्हन लेने विदा हो रहा था दूल्हा, निकला कोरोना पॉजिटिव, जाना था ससुराल, पहुंच गए अस्पताल, समझ गए ना….

नवीन समाचार, बागेश्वर, 24 नवम्बर 2020। बागेश्वर जिले के गरुड़ तहसील में एक युवक की शादी ऐन मौके पर कोरोना की वजह से स्थगित हो गई। हुआ यह कि मुंबई में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले प्रवासी युवक की शादी के दिन ही उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उसे मेहंदी लग चुकी थी और बारात विदा होने की तैयारी चल रही थी, जबकि फोन से सूचना आई कि उसने मुंबई से घर आते हुए जो कोरोना की जांच कराई थी, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके कुछ देर बाद ही क एंबुलेंस मौके पर आई और उसे ट्रामा सेंटर ले गई। उसे अब आगामी दो नवंबर तक कोविड समर्पित अस्पताल में रहना ही पड़ेगा। इसलिए परिजनों ने उसकी शादी निलंबित कर दी है। शादी अब दो नवंबर के बाद ही हो पाएगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग उसके परिजनों का भी कोरोना टेस्ट कराने जा रहा है। जबकि उसके परिजन उसकी शादी के लिए नए सिरे से लग्न निकालने की तैयारी कर रहे है। ठीक बारात के दिन शादी टलने से दोनों पक्षों को खासा नुकसान हुआ है। अब उनको नए सिरे से तैयारी की जरूरत पड़ेगी।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: 57 सिविल सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी पाए गए कोरोना संक्रमित

नवीन समाचार, देहरादून, 21 नवम्बर 2020। देश भर से भारतीय प्रशासनिक सेवा के तहत चयनित सिविल सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने वाली, 95 वर्ष पुरानी, उत्तराखंड के मसूरी स्थित देश के सबसे बड़ी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 57 सिविल सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एकाएक इतनी बड़ी संख्या में प्रशिक्षु अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अकादमी को दो दिन के लिए पूर्णत बंद कर दिया गया है, जबकि इसके बाद अकादमी में आगामी 3 दिसम्बर तक सभी कक्षाएं केवल ऑनलाइन मोड में ही चलेंगीं। अकादमी के 165 प्रशिक्षु अधिकारियों और कर्मचारियों की भी कोरोना जांच कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि देश की इस नामचीन व सबसे बड़ी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा से जुड़े प्रशिक्षु अधिकारी प्रशिक्षण लेते हैं। वर्तमान में यहां चल रहे 15 सप्ताह के फाउंडेशन कोर्स में भारतीय प्रशासनिक सेवा के तहत चयनित 428 प्रशिक्षु अधिकारी प्रशिक्षण ले रहे हैं। 33 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार को 165 अन्य अधिकारियों व अकादमी के कर्मचारियों की कोरोना जांच भी कराई गई है। इसके बाद अकादमी के पांच छात्रावासों को 14 दिन के लिए कन्टेनमेंट जोन बना दिया गया है। जबकि अकादमी अगले 48 घंटे के लिए पूर्णत बंद कर दी गई है. अभी तिनी ऑनलाइन पढाई करेंगे और ट्रेनिग का हिस्सा बनेगें।
संस्थान के निदेशक संजीव चोपड़ा ने मीडिया कर्मियों को बताया कि शुक्रवार को 33 प्रशिक्षु अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सभी को परिसर में ही बने कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि अकादमी में प्रशिक्षु अधिकारियों को ऑनलाइन मोड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए पुस्तकालय में पढ़ने एवं मैस में खाने के अलग-अलग समय निर्धारित किए गए हैं। सभी को खाना कमरे में उपलब्ध कराया जायेगा। वहीं एसडीएम मसूरी ने बताया कि संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आये लोंगों की जांच की जा रही है। इन संक्रमित लोंगों को ट्रेनिग सेंटर के अंदर ही कोविड सेंटर बनाकर रखा गया है। उल्लेखनीय है कि गत 13 अक्टूबर को अकादमी में 95वां स्थापना दिवस मनाया गया था।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : अब जिला अस्पताल के PMS व KMVN के GM सहित 7 निकले कोरोना पॉजिटिव…

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 नवम्बर 2020। कोरोना संक्रमण की रोकथाम, इलाज और बचाव करने के लिए दिन रात अपनी सेवाएं देते-देते नैनीताल जिला मुख्यालय के बीडी पांडे जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ केएस धामी और उनकी पत्नी तथा कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक अशोक जोशी सहित 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। महाप्रबंधक जोशी के संक्रमित पाए जाने के बाद निगम मुख्यालय 17 नवंबर को बन्द गया। वहीं डॉ धामी को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि उनकी पत्नी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। निगम के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने बताया कि दीवाली के एक दिन पहले ही महाप्रबंधक अशोक जोशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तब दीवाली का अवकाश रहा,17 नवंबर को निगम मुख्यालय बन्द रख सैनिटाइज किया जा गया, जिसके बाद बुधवार को निगम मुख्यालय खोला जाएगा और सभी कर्मचारियों को कार्य पर बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : नैनीताल के एसडीएम परिवार के छः लोगों सहित कोरोना पॉजिटिव निकले

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 नवम्बर 2020।कोरोना की दूसरी लहर आती नजर आ रही है। जिला मुख्यालय के एसडीएम विनोद कुमार सहित उनके पूरे परिवार के छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हो गई है। एसडीएम कुमार में कोरोना के लक्षण भी देखे गए हैं, जिसके बाद उन्हें सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम विनोद कुमार को पिछले कुछ दिनों से बुखार व सर्दी आदि की समस्या थी। इस पर दो दिन पूर्व भी वह बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में दिखाने आए थे। तब चिकित्सकों ने उन्हें दवाइयां देकर घर भेज दिया था। किंतु रविवार को स्वास्थ्य में सुधार न होने पर वे पुनः जिला चिकित्सालय दिखाने आए। इस पर उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए। इस पर पुर्नपुष्टि के लिए उनका ट्रूनेट परीक्षण भी किया गया। इस जांच में भी वह पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उनकी पत्नी, दो बच्चों व साली सहित पांच अन्य परिजनों की भी कोरोना जांच की गई, जिसमें सभी को कोरोना संक्रमण पाए गए। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों के रैपिड एंटीजन और ट्रूनेट परीक्षण कराए गए, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई। इस पर श्री कुमार को उनमें लक्षणों को देखते हुए एसटीएच एवं अन्य परिवार जनों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है। एसडीएम विनोद कुमार ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि वह एसटीएच पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के एक जिले में आज 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं में कोरोना की पुष्टि, 84 विद्यालय पांच दिनों के लिए बंद

नवीन समाचार, पौड़ी, 05 नवंबर 2020। उत्तराखंड में विद्यालयों को 10वीं व 12वीं कक्षाओं के लिए खोलने का फैसला पौड़ी जिले में भारी पड़ता नजर आ रहा है। यहां 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं के कोरोना का संक्रमण मिलने पर जिले के खिर्सू ब्लाक में 19, पौड़ी में 24, कोट व पाबौ में 20-20 और कल्जीखाल ब्लाक में 1 सहित कुल 84 विद्यालयों को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा एक कार्मिक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शिक्षा परिसर पौड़ी में अपर निदेशक बेसिक के कार्यालय को भी तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा श्रीनगर में तीन शिक्षक भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद उनसे संबंधित तीन स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
पौड़ी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत ने पत्रकारों को बताया कि संबंधित विद्यालयों को सुरक्षा के लिहाज से पांच दिनों के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं अपर शिक्षा निदेशक प्राथमिक शिक्षा एसपी खाली ने बताया कि कार्यालय में गत दिनों कोविड 19 की जांच की गई, जिसमें एक कार्मिक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में 24 घंटों में 10, दो दिन में 26 कोरोना पॉजिटिव..

नवीन समाचार, नैनीताल, 07 अक्टूबर 2020। देश-प्रदेश में कोरोना के मामले घटने के बावजूद जिला-मंडल मुख्यालय में कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक संख्या में नमूने लिये जाने के बाद बदस्तूर बढ़ रही है। बुधवार को यहां 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि मंगलवार को यहां दो होम्योपैथी चिकित्सकों सहित 16 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। हैं। उधर जनपद के नौकुचियाताल स्थित एक होटल के दो कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों को कोविड सेंटर भेज दिया गया है।
बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि आज रैपिड एंटीजन टेस्ट में चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें घोड़ाखाल के दो, एक स्वयं पीएमएस के सरकारी वाहन के चालक, एक 40 वर्षीय पुलिस कर्मी व एलआईसी की एक 35 वर्षीय महिला शामिल है। इनके अलावा आरटीपीसीआर जांच में अयारपाटा निवासी एक 74 वर्षीय बुजुर्ग के साथ ही नेगी रेस्टोरेंट, स्टोनले कंपाउंड, देवीधूरा व अल्मा कॉटेज निवासी व्यक्ति शामिल हैं। इनमें से एलआईसी के पते वाली महिला को टीआरसी भेजा गया है, जबकि अन्य सभी को होम आइसोलेश में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि नेगी रेस्टोरेंट के पते वाला व्यक्ति फोन नहीं उठा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज हाईकोर्ट के 130 एवं जिला अस्पताल आए 86 लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई।

यह भी पढ़ें : फिर लौटा कोरोना, 89 लोग आये संक्रमित, चार की मौत

नवीन समाचार, देहरादून, 02 अक्टूबर 2020। कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर तेज होने लगी है। रविवार को ही 89 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एसटीएच में भर्ती तीन मरीजों की मौत हो गई है। डॉ. सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि हल्द्वानी निवासी कोरोना संक्रमित 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वह डायबिटीज, लीवर संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थे। रुद्रपुर निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग को निमोनिया कई अन्य बीमारियों थी। कोरोना संक्रमित भी थे। रविवार को उनकी मौत हो गई।
इसके अलावा अल्मोड़ा के 74 वर्षीय बुजुर्ग ने भी दम तोड़ दिया। कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही उन्हें डायबिटीज भी था। डॉ. जोशी का कहना है कि अस्पताल में कोरोना संक्रमित 156 मरीज भर्ती हैं। इसमें से 78 की हालत गंभीर बनी हुई। वहीं स्टेट हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 533 लोगों की जांच रिपोर्ट में 89 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अब तक जिले में 6120 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस समय सक्रिय मामले 824 हैं।

यह भी पढ़ें : 145 में से 111 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पहले आईं पॉजिटिव, फिर 24 घंटे में निगेटिव

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 सितंबर 2020। आईवीआरआई मुक्तेश्वर में कराई जा रही कोरोना की आरटीपीसीआर जांच सवालों के घेरे में आ गई है। यहां बीते बृहस्पतिवार को कराई गई 145 लोगों की जांच में 111 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इतनी अधिक, करीब 76 फीसद लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग का माथा ठनका। इस पर इनमें से 10 नमूने मंगाकर एसटीएच में जांच कराई गई तो सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं। इस पर सभी नमूनों की दुबारा जांच करने को कहा गया तो 24 घंटे के भीतर ही आईवीआरआई में दुबारा की गई जांच में सभी नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई।
जनपद की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि यह सभी नमूने ओखलकांडा, रामगढ़ व बेतालघाट क्षेत्र के थे। आईवीआरआई के अधिकारियों ने जांच की किटों में दिक्कत की वजह से जांच में गड़बड़ी आने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : कोरोना अपडेट : एक गांव में 70 व बगल के गांवों में मिलाकर आए 91 मामले

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 24 सितंबर 2020। अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी विकासखंड का दूरस्थ गांव-काभड़ी अचानक कोरोना के मामले में चर्चा में आ गया है। इस गांव में एकमुस्त 70 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो गई है, जबकि इसके संपर्क के अगल-बगल के गांवों में भी अन्य 21 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस प्रकार एक सीमित क्षेत्र में कुल 91 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि संक्रमितों में गांव के प्रधान तथा बच्चे, बूढ़े व महिलाओं के साथ पश्चिम बंगाल के कुछ मजदूर भी शामिल हैं। यह राज्य में अपनी तरह का दूसरा मामला है। इससे पूर्व राज्य एवं जनपद के ही एक अन्य गांव-ताकुला विकासखंड के ग्राम कोट्यूड़ा में 67 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।
बताया गया है कि गत 19 सितंबर को काभड़ी गांव के एक व्यक्ति की एसटीएच हल्द्वानी में कोरोना की वजह से मौत हो गई थी। इस पर इस गांव व क्षेत्र के 250 लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी। इनमें से 91 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव जाकर गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में बदलकर यहां से बाहर आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया है, और ग्रामीणों को गांव में उनके घरों में ही आईसोलेट कर उनका उपचार प्रारंभ कर दिया है। बताया गया है कि संक्रमित पाये गये सभी लोग लक्षणविहीन हैं।

यह भी पढ़ें : जनपद में आज 118 नए मामले, एक 40 वर्षीय महिला की मौत

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 अगस्त 2020। जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को जनपद में कोरोना संक्रमण के 118 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 3695 तक पहुंच गई है। वही आज एसटीएच में भर्ती एक नगला निवासी 40 साल की कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई ई। उसे रुद्रपुर जिला अस्पताल से एसटीएच भर्ती कराया गया था। वह कोरोना संक्रमण के साथ-साथ निमोनिया, रेस्पिरेटरी इलनेस आदि से भी जूझ रही थी। जिले में अब तक 87 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 2395 लोग ठीक हो चुके हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नैनीताल जिले में जो लोग गुरुवार को संक्रमित पाए गए हैं उनमें से 21 की रिपोर्ट प्राइवेट लैब व 97 की रिपोर्ट सरकारी लैब से प्राप्त हुई। जबकि, 51 लोगों ने रिपोर्ट निगेटिव आने पर राहत की सांस ली। संक्रमितों में सबसे अधिक संख्या हल्द्वानी और नैनीताल की है।
इधर रामनगर में नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित लोगों को कोविड केयर सेंटर रेफर कर दिया है। रामनगर में अब तक 412 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके है। गुरुवार को कोरोना के नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि बीते मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। गुरुवार को नौ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। पॉजिटिव आए लोग ग्राम छोई, शांतिकुंज, बसई, पीरुमदारा, शंकरपुर व इंदिरा कॉलोनी के हैं।

यह भी पढ़ें : Exclusive बिग ब्रेकिंग कोरोना : नैनीताल में आज आए, होटल स्वामी के परिवार, पूर्व सांसद, अधिशासी अभियंता सहित 13 कोरोना पॉजिटिव

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 सितंबर 2020। देश-प्रदेश के साथ जिला-मंडल मुख्यालय नैनीताल में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। सोमवार को मुख्यालय के 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें नगर के माल रोड तल्लीताल स्थित एक प्रतिष्ठित होटल के स्वामी, उनकी पत्नी, तीन वर्ष की बच्ची व माता शामिल हैं। इन्हें रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद जोखिया स्थित स्टर्लिंग रिजॉर्ट आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है। इनके अलावा दो पुलिस कर्मी भी रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि देर शाम निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से आए एक कोरोना के लक्षणों युक्त 82 वर्षीय बुजुर्ग में भी रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्हें एसटीएच हल्द्वानी भेज दिया गया है।
बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि इनके अलावा गत शुक्रवार को हुई आरटीपीसीआर जांचों में से 6 लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें नगर निवासी पूर्व सांसद, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, तल्लीताल निवासी 27 व 42 वर्षीय दो महिलाओं के अलावा मल्लीताल बड़ा बाजार स्थित बड़ी जूतों के दुकान स्वामी की पत्नी भी शामिल हैं। उन्हें पारिवारिक सदस्य बेहतर उपचार के लिए दिल्ली के मैक्स अस्पताल ले चुके हैं। वहीं जूतों की दुकान के स्वामी का दावा है कि उनकी पत्नी की दिल्ली के मैक्स अस्पताल में कराई गई जांच में रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। यह बड़ी राहत की बात है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल के मां-बेटे व दो पुलिस कर्मियों तथा हल्द्वानी के एसएसआई सहित 113 लोग आये कोरोना पॉजिटिव

नवीन समाचार, नैनीताल, 05 सितंबर 2020। शुक्रवार को नैनीताल जनपद में 113 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें नैनीताल के पुलिस लाइन निवासी मूलतः महुआडाबरा निवासी 31 वर्षीय पुलिस कर्मी, वेलड्रॉफ कंपाउंड निवासी 34 वर्षीय महिला व उसका 5 वर्षीय पुत्र, एजी कार्यालय हाईकोर्ट में कार्यरत दमुवाढूंगा हल्द्वानी निवासी 45 वर्षीय पुलिस आरक्षी, हल्द्वानी कोतवाली में कार्यरत जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी 57 वर्षीय एसएसआई, हल्द्वानी के कार्तिकेय कॉलोनी फेस 2 मुखानी निवासी 60 वर्षीय महिला एवं उन्हीं के परिवार के 40-40 वर्षीय एवं महिला एवं एक पुरुष, धर्मपुर मेडिकल चौकी निवासी यूपी से लौटे 49 वर्षीय व्यक्ति, वेलेजली लॉज निवासी 42 व 48 वर्षीय दो भाई, उनकी 65 वर्षीय मां एवं बड़े भाई की 43 वर्षीया पत्नी, राजपुरा निवासी बरेली से लौटी 42 वर्षीया महिला, आरके टैंट हाउस वाली गली के के रहने वाले 37 व 36 वर्षीय पति-पत्नी, पंचायत घर निवासी आईटीबीपी हल्दूचौड़ में कार्यरत 39 वर्षीय व्यक्ति, जज फार्म ई ब्लॉक निवासी 55 वर्षीया अल्मोड़ा से लौटी महिला, लालढांग बिठौरिया नंबर 1 निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति, राजपुरा निवासी 40 वर्षीय युवक, गुलाटी चिकन कॉर्नर वाली गली निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, लालडांठ शक्तिनगर गली नंबर 3 निवासी 35 वर्षीय युवक, डिफेंस कॉलोनी कुसुमखेड़ा निवासी 30 वर्षीय गर्भवती महिला, लालकुआं की सीपीपी कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, बिंदूखत्ता के राजीव नगर निवासी टाटा मोटर्स सिडकुल में कार्यरत 23 वर्षीय युवक, रामनगर में कार्बेट किंग्डम निवासी 22 वर्षीय युवक, पंजाबी कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय व्यक्ति, शिवलालपुर पांडेय निवासी 25 वर्षीय गर्भवती महिला, नया गांव निवासी 42 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका, नयां गांव चिल्किाया निवासी पूर्व में संक्रमित की 60 वर्षीय माता, उनकी बेटी का 18 वर्षीय बेटा, देवपुरा बसीटिला निवासी 20 वर्षीय युवती, उन के संबंधी 27-27 वर्षीय दो युवक सहित अन्य लोग शामिल हैं। इनके अलावा गरमपानी खैरना के 18 लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष के घर भी पहुंचा कोरोना, विधायक सहित नैनीताल के 105 लोग कोरोना संक्रमित

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 सितंबर 2020। नैनीताल जनपद में बृहस्पतिवार को लालकुआं के विधायक नवीन दुम्का एवं प्रदेश की नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश सहित 105 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों नेताओं ने स्वयं के कोरोना संक्रमित पाये जाने की पुष्टि की। सुमित के संपर्क में उनकी माता डा. हृदयेश सहित पांच व्यक्ति एवं विधायक के संपर्क में परिवार के 5 लोगों सहित 13 लोग सीधे तौर पर संपर्क में आए हैं।
इनके अलावा नैनीताल के कैलाखान निवासी गर्जिया पुलिस चौकी के 33 वर्षीय प्रभारी, नैनीताल जेल में कार्यरत ज्योलीकोट निवासी 55 वर्षीया महिला, नैनीताल के हरिनगर निवासी नैनीताल जेल का बंदी रक्षक, जेल कंपाउंड निवासी 32 वर्षीय जेल का पर्यावरण मित्र, पूर्व में पॉजिटिव आए पड़ोसी के संपर्क में आई सिविल कोर्ट कंपाउंड निवासी 50 वर्षीया महिला, बांके मैंशन मल्लीताल निवासी 45 वर्षीया टाइफाइड से ग्रस्त महिला, रोहिला लॉज निवासी पूर्व में संक्रमित आए व्यक्ति की 16 वर्षीया पुत्री, सैनिक स्कूल के पास निवासी जल संस्थान में कार्यरत 54 वर्षीय सहायक अभियंता, न्यू राजभवन निवासी 31 व 32 वर्षीय दो भाई व 30 वर्षीया महिला, जजी क्वार्टर तल्लीताल निवासी 47 वर्षीया महिला, यहीं के 48 वर्षीय व्यक्ति, तल्ला कृष्णापुर वीरभट्टी निवासी पूर्व में संक्रमित आए व्यक्ति की 28 वर्षीया पत्नी व 9 माह की बच्ची, स्पिं्रंगफील्ड मल्लीताल निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति, हल्द्वानी के ऊंचा पुल कृष्णा कॉलोनी निवासी सीएमओ कार्यालय में कार्यरत 49 वर्षीया महिला, गायत्री नगर फेस 4 आरटीओ रोड निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति, राम मढ़ी छोटी मुखानी निवासी 71 वर्षीय वृद्ध, टाटा मोटर्स पंतनगर में कार्यरत आरके टेंट हाउस गली पार्वती विहार निवासी 33 वर्षीय, ब्लॉक कार्यालय मधुबन कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय, बजवालपुर पंचायत घर निवासी 35 वर्षीय व चांदनी चौक बलूटिया आनंदपुर निवासी 32 वर्षीय चार कर्मी, लोहरियासाल तल्ला निवासी 31 वर्षीया गर्भवती महिला, गायत्री नगर काठगोदाम निवासी 34 वर्षीया पित्त की थैली में पथरी से परेशान महिला, इंडियन ऑइल के पीछे काठगोदाम निवासी 33 वर्षीय महिला तथा रामनगर के ग्राम बसई निवासी 21 वर्षीय युवक, उनकी 45 वर्षीया भाभी, नंदा लाइन निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति, गुलरघट्टी निवासी कोरोना पॉजिटिव की 34 वर्षीय पत्नी, उसका 10 वर्षीय पुत्र, पंजाबी कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति व उनकी 44 वर्षीया दिव्यांग पत्नी, यहीं के पूर्व में संक्रमित आए व्यक्ति की 46 वर्षीया भाभी, धनपुर गुंसाई निवासी 30 वर्षीय गर्भवती महिला, आशा कार्यकत्री की 39 वर्षीया बहन, आमपोखरा निवासी 30 वर्षीय महिला, काशीपुर निवासी 35 वर्षीया रामनगर में कार्यरत महिला पुलिस आरक्षी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के घर तक पहुंचा कोरोना, नैनीताल में आज लिये गये सवा सौ नमूने, मुख्यालय में एक सहित जिले में 55 पॉजिटिव, दो की मौत

नवीन समाचार, नैनीताल, नैनीताल, 28 अगस्त 2020। नैनीताल जनपद में शुक्रवार को 55 नये मामले आए। इनमें उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, विकास को तीन दिन से बुखार था। शुक्रवार को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में प्राइवेट रूम में भर्ती किया गया है। उनका सैंपल जांच को भेजा गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। विकास भाजयुमो में प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ही विधायक प्रतिनिधि भी हैं। एसटीएच के एमएस डॉ. जोशी ने बताया कि विकास भगत की हालत ठीक है।
वहीं दूसरी ओर भीमताल निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग को बृहस्पतिवार को एसटीएच में भर्ती कराया गया था। उन्हें पैरालाइसिस स्ट्रोक पड़ा था। सांस संबंधी दिक्कत थी और कोरोना पॉजिटिव था। उनको आईसीयू में रखा गया था। इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर उनकी की मौत हो गई। इसके अलावा रुद्रपुर निवासी 40 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की भी मौत हुई है। वह डायबिटीज, निमोनिया से ग्रस्त था। डॉ. जोशी ने बताया कि एसटीएच में 190 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं, जबकि 42 की हालत गंभीर हैं और आइसोलेशन में 28 मरीज हैं।
इधर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के द्वारा शुक्रवार को करीब सवा सौ नमूने लिये गए, अलबत्ता समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि आज उत्तराखंड उच्च न्यायालय के 100 कार्मिकों तथा जिला अस्पताल में 18 लोगों के कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच हेतु नमूने लिये गये। इसके अलावा अस्ताल में अन्य रोगों के लिए भर्ती होने से पूर्व करीब आठ लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किये गये। इनमें से किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में कोरोना ब्लास्ट ! शनिवार को निकले अब तक के सर्वाधिक 11 कोरोना पॉजिटिव..

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अगस्त 2020। जिला-मंडल मुख्यालय में शनिवार को अब तक का सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट हो गया है। मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय से शुक्रवार को जांच के लिए भेजे गए 44 आरटी-पीसीआर जांच के नमूनों में से 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि इनमें जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालयों के एक-एक वार्ड ब्वॉय तथा 9 अन्य लोग शामिल हैं। ये सभी लोग पूर्व में संक्रमित पाये गये लोगों के संपर्क में आये लोग हैं। इन्हें संपर्क में आने के बाद नगर के सूखाताल एवं तल्लीताल स्थित केएमवीएन के आइसोलेशन सेंटरों में क्वारन्टाइन किया गया है।
डा. धामी ने बताया कि संक्रमितों में भूमियाधार निवासी 44 वर्षीया मां व उसकी 22 वर्षीया बेटी शामिल हैं। उन्हें एकांतवाल के लिए भवाली भेजा जा रहा है। वहीं एक अन्य 40 वर्षीया मां व उसकी 11 वर्षीया बेटी तथा 16 वर्षीय किशोरी व 29 वर्षीया महिला के साथ ही 28 वर्षीय युवक एवं 53 व 60 वर्षीय व्यक्तियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि जिला अस्पताल के 48 व 36 वर्षीय वार्ड ब्वॉय भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इन सभी को रियो ग्रांड भेजा जा रहा है। साथ ही दोनों वार्ड ब्वॉयों के परिजनों व संपर्क में आये लोगों की पड़ताल कर उन्हें क्वारन्टाइन करने की तैयारी की जा रही है। इसमें एक समस्या भी है कि तल्लीताल व सूखाताल के टीआरएच में बिल्कुल भी जगह नहीं है, इसलिए पहले से रह रहे लोगों को छुट्टी देकर ही नये लोगों को यहां रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : 6 माह की बच्ची, 6 चिकित्साकर्मियों, मल्लीताल की एक गर्भवती महिला सहित आज नैनीताल जनपद में 50 कोरोना पॉजिटिव

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अगस्त 2020। नैनीताल जनपद में शुक्रवार को 50 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय के पैथोलॉजी लैब में कार्यरत चार सहित कुल 6 चिकित्सा कमिर्यों तथा कुसुमखेड़ा के दांतों की एक निजी चिकित्सालय चलाने वाली महिला चिकित्सक तथा बेलपड़ाव के एक ही परिवार के 6 व कुसुमखेड़ा के एक परिवार के 6 माह की बच्ची सहित पांच लोग तथा बड़ा बाजार मल्लीताल निवासी एक 35 वर्षीया गर्भवती महिला भी शामिल हैं। पूर्व में उनके पति भी कोरोना संक्रमित पाये गऐ हैं। इनके अलावा दो गर्भवती महिलाएं भी आज कोरोना संक्रमित हुई हैं।
आज संक्रमित पाये गये लोगों में लामाचौड़ जयपुर पाडली निवासी बेस चिकित्सालय में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत 38 वर्षीया व जीतपुर दौलतपुर निवासी 43 वर्षीया दो महिलाएं , यहीं कार्यरत आदर्श नगर गली नंबर 6 निवासी 25 वर्षीय एवं बेरीपड़ाव निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति तथा लालकुआं के वार्ड नंबर 4 निवासी पूर्व में संक्रमित पाये गए व्यक्ति की 35 वर्षीया बहु, यहीं के वार्ड नंबर 3 निवासी व्यक्ति, धानमिल बरेली रोड निवासी 23 वर्षीय गर्भवती, गोविंदपुरम आरके टैंट हाउस रोड निवासी डेंटल केयर क्लीनिक चलाने वाली महिला चिकित्सक, तीनपानी निवासी गत 19 अगस्त को दिल्ली से आया 27 वर्षीय युवक, गौजाजाली बिचली निवासी 36 व 42 वर्षीय दो भाई व उनकी 60 वर्षीया मां, जग्गीबंगर निवासी उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक में कार्यरत 43 वर्षीय कैशियर, गन्ना सेंटर चांदनी चौक निवासी 8 वर्षीय बालक, मुख्यालय की कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आया राजपुरा निवासी 29 वर्षीय युवक, पुलिस लाइन नैनीताल में रहने वाले 29 वर्षीय पुलिस कर्मी, बड़ा बाजार मल्लीताल निवासी 35 वर्षीया गर्भवती महिला, फुटहिल सिटी कमलुवागांजा निवासी पूर्व में संक्रमित आई महिला का 29 वर्षीय पुत्र, खनायतधड़ा बैलपड़ाव निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग, उनकी 72 वर्षीया पत्नी, 52 वर्षीय पुत्र व 44 वर्षीय पुत्रवधु, 29 वर्षीय पोता व 12 वर्षीय पोती, कालाढुंगी के 32 वर्षीय आशा कार्यकत्री, नंदा होम कुसुमखेड़ा निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति, उनकी 56 वर्षीया माता, 33 वर्षीया पत्नी, मात्र 6 माह की पुत्री एवं परिवार की ही एक 30 वर्षीया महिला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना में कार्यरत महिला, ग्राम रोपा बेतालघाट निवासी महिला व हाइडिल गेट काठगोदाम निवासी 89 वर्षीय बुजुर्ग सहित 17 अन्य लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : जिले में आज 60 कोरोना पॉजिटिव, बेस अस्पताल के तीन पैथोलॉजिस्ट व आठ लैब तकनीशियन, समाचार पत्र के पांच मीडिया कर्मी भी शामिल

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 अगस्त 2020। बुधवार को नैनीताल जनपद में 60 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय में लैब तकनीशियन के पद पर कार्यरत एकता विहार भगवानपुर निवासी 40 वर्षीय महिला, दूसरे लैब तकनीशियन गोविंदपुरम त्रिमूर्ति मंदिर के पास रहने वाले 34 वर्षीय एवं यहीं रहने वाले अन्य 40 वर्षीय, आरटीओ रोड नंदा विहार निवासी 38 वर्षीय, गैस गोदाम गोदाम रोड निवासी 35 वर्षीय व आरटीओ रोड आदर्श कॉलोनी निवासी व फतेहपुर लामाचौड़ निवासी 40-40 वर्षीय दो, राधा-कृष्ण विहार निवासी 41 वर्षीय लैब तकनीशियन, बेस चिकित्सालय में ही पैथोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत हल्द्वानी के प्रसिद्ध चिकित्सक की 54 वर्षीया धर्मपत्नी, जौहार नगर भोटिया पड़ाव निवासी 35 वर्षीय एक अन्य महिला एवं गोविंद पुरम आरके टैंट हाउस रोड निवासी 35 वर्षीय पैथालॉजिस्ट चिकित्सक शामिल हैं।
इसके साथ ही हल्द्वानी से प्रकाशित एवं प्रमुख समाचार पत्र में कार्यरत कर्मी के संपर्क में आये मूलतः बरेली यूपी निवासी व हल्द्वानी में तिलक नगर मैट्रिक हॉस्पिटल के पीछे मुखानी में किराये के घर में अकेले रहने वाले इसी समाचार पत्र में कार्यरत कर्मी तथा इन्हीं के संपर्क में आये सावित्री कॉलोनी बरेली रोड निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति, इसी समाचार पत्र में कार्यरत गौजाजाली मंे किराये के घर में रहने वाले 25 वर्षीय कर्मी, खंडेलवाल कॉम्प्लेक्स निवासी 27 वर्षीया महिला कर्मी, गुरु नानक कॉलोनी में रहने वाले 38 वर्षीय, मानपुर पश्चिम निवासी 37 वर्षीय इसी समाचार पत्र में कार्यरत स्टोर कर्मी तथा समी विहार कुसुमखेड़ा निवासी 40 वर्षीय कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
इनके अलावा हल्द्वानी के ही आनंदपुर रामपुर रोड निवासी 62 वर्षीया वृद्धा, ऊंचापुल चौराहा में एक ट्रांसपोर्ट से संबंधित 55 वर्षीय व्यक्ति, मूलतः लोहाघाट निवासी किडनी व सांस का बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में उपचार करा रही एक 65 वर्षीया वृद्धा, हल्द्वानी के एक होटल में रहने वाले ग्राम पटरानी हैड़ाखान निवासी 21 वर्षीय युवक, चौधरी कॉलोनी कंटेनमेंट जोन निवासी 30, 31 व 35 वर्षीया तीन महिलाएं, इंदिरा नगर निवासी 20 व 36 वर्षीय बुग्गी चालक, राजेंद्र नगर राजपुरा निवासी 30 वर्षीय युवक, रेशमबाग कुसुमखेड़ा निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति, रामनगर के मालधनचौड़ चौकी के प्रभारी काठगोदाम निवासी पुलिस उप निरीक्षक, आईआरबी बैलपड़ाव में कार्यरत खटीमा निवासी 45 वर्षीय कर्मी, रामनगर के खत्याड़ी निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति, उनके 26 व 29 वर्षीय पुत्र व 21 वर्षीया पुत्री, गुलरघट्टी निवासी 18 वर्षीय किशोर व उसके 17 व 10 वर्षीय भाई, जस्सा गांजा निवासी 35 वर्षीय गत 16 अगस्त को बेंगलुरु से देहरादून होते हुए आये व्यक्ति तथा एवं 26 वर्षीय युवती सहित अन्य लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : खैरना, गरमपानी, बेतालघाट में 21 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप..

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 अगस्त 2020। जनपद मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर छोटे से कश्बे खैरना-गरमपानी में एकमुश्त 21 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। इनमें से आठ लोग बेतालघाट क्षेत्र के निवासी हैं। सभी को एसटीएच हल्द्वानी, गौजाजाली एवं भीमताल स्थित कोरोना के आइसोलेशन सेंटरों में भेजा गया है, तथा उनके परिजनों को क्वारन्टाइन किया गया है। आगे बताया गया है कि सोमवार व मंगलवार को उनके परिजनों के नमूने लिये जाएंगे। इसके बाद क्षेत्र के 60-70 लोगों सहित पूरे थापली गांव वासियों को होम क्वारन्टाइन कर दिया गया है तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी खैरना को प्रतिबंधित जोन में शामिल कर लिया गया है।
यहां आई ताजा कोरोना अपडेट में पंजाब से आये 31 वर्षीय, दिल्ली से आये 26, 38 व 39 वर्षीय व्यक्ति एवं 15 वर्षीया बालिका, हल्द्वानी से आये 26 व 45 वर्षीय दो व्यक्तियों तथा बरेली से आये एक 19 वर्षीय बालक के साथ ही बिना किसी यात्रा इतिहास वाले 14 व्यक्तियों 24, 26, 28, 40, 56 व 68 वर्षीया महिलाओं तथा एक चिकित्सक सहित 22 से 78 वर्षीय सात अन्य लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना के चिकित्सक डा. ने बताया कि कोरोना संक्रमितों में तीन सुयालबाड़ी एवं एक एयर फोर्स स्टेशन भवाली के व्यक्ति भी हैं। साथ ही बताया गया है कि संक्रमितों में दो गर्भवती महिलाएं तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में कार्यरत एक 40 वर्षीया एएनएम, ग्राम रोपा निवासी 26 वर्षीय युवक, सोनगांव निवासी 28 वर्षीया विवाहिता, ग्राम कोरड़ निवासी 44 वर्षीया महिला, घिरोली निवासी 29 वर्षीय युवक, ग्राम छापली निवासी 27 वर्षीया विवाहिता, ग्राम गजार निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति, ग्राम अमेल निवासी 26 वर्षीय युवक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : जनपद के एडीएम और उनके पीए हुए कोरोना पॉजिटिव…

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 अगस्त 2020। कोरोना अब जनपद के उच्च प्रशासन में प्रवेश कर गया है। बृहस्पतिवार को नैनीताल जनपद के एक अपर जिलाधिकारी एवं उनके वैयक्तिक सहायक को रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना की पुष्टि होने से प्रशासनिक हल्कों में हड़कंप मच गया है। दोनों को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है, तथा उनके संपर्क में आये प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अन्य लोगों की पड़ताल की जा रही है। बताया गया है कि इन दिनों एडीएम टोलिया कोरोना से संबंधित व्यवस्थाओं में अग्रिम पंक्ति में अपने मातहतों के साथ कार्य कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : नैनीताल कोरोना ब्रेकिंग : अब पति-पत्नी निकले कोरोना पॉजिटिव

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 अगस्त 2020। जिला मुख्यालय में सोमवार को दो लोगों, पति-पत्नी में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों नगर के मल्लीताल स्थित बेकरी कंपाउंड के निवासी हैं। महिला बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी में कर्मी है। उसने अपने पति को 8-10 दिन से बुखार की शिकायत बताई, इस पर पति-पत्नी का शनिवार देर शाम रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों को रियो ग्रांड होटल में भेज दिया गया। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि उनके संपर्क में आये लोगों की भी जांच की गई है तथा परिवार के लोगांे को होम क्वारन्टाइन में भेज दिया गया है। आगे उनकी आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बेकरी कंपाउंड क्षेत्र की निवासी एक युवती में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी।

यह भी पढ़ें : नैनीताल जिले में आशा कार्यकत्री, एमआर तथा चार वर्षीय बालक सहित 26 लोग आये कोरोना पॉजिटिव..

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 जुलाई 2020। नैनीताल जनपद में बृहस्पतिवार को 26 नये मामले सामने आये हैं। इनमें हल्द्वानी के राइंका बनभूलपुरा के पास रहने वाली 48 वर्षीया आशा कार्यकत्री, पुलिस योग पार्क हीरानगर के पास रहने वाले ओमान से पत्नी सहित आये 32 व्यक्ति व्यक्ति, मूलतः गोपालगंज बिहार निवासी व रूपनगर छोटी मुखानी में किराये में रहने वाले 29 वर्षीय मेडिकल रिप्रजेटेटिव, गत 27 जुलाई को हैदराबाद से दिल्ली हवाई जहाज व दिल्ली से प्राइवेट टैक्सी से हल्द्वानी आये प्रीतमपुरा इलाहाबाद निवासी हिंदुस्तान पेट्रोलिमय में कार्यरत व्यक्ति के चार वर्षीय पुत्र, गत 25 जुलाई को खटीमा से जागेश्वर के लिए चले परंतु भीमताल के होटल में स्वास्थ्य में गिरावट के बाद से क्वारंन्टाइन खटीमा के के वार्ड नंबर 7 निवासी 26, 30 व 45 वर्षीय व्यक्ति, सूर्यागांव के पास रहने वाली व वहां दिल्ली से आये परिवार के घर में काम करने वाली 23 वर्षीया गर्भवती महिला, बनभूलपुरा की बस्ती अस्थाना मस्जिद निवासी एक व्यक्ति, हाइडिल गेट सोमनाथ कॉलोनी निवासी 31 एवं सीएमटी कॉलोनी डहरिया निवासी 53 वर्षीया व्यक्तियों के साथ ही 51, 40, 26 व 59 निवासी युवक तथा 42, 4. व 35 वर्षीय महिलाओं में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें : 22 वर्षीय युवक से 67 वर्षीय बुजुर्ग तक आज जिले के 39 लोग हुए कोरोना संक्रमित

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 जुलाई 2020। बुधवार को नैनीताल जनपद में कोरोना के 39 नये मामले सामने आये हैं। हम इन लोगों का विवरण प्रस्तुत कर रहे हैं, ताकि अन्य लोग कोरोना की भयावहता को गंभीरता से समझें और इससे स्वयं भी बचें तथा दूसरों को भी बचाएं।
प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हल्द्वानी के गंगा बिहार भोटिया पड़ाव निवासी निर्माण का कार्य करने वाले वाले 31 वर्षीय व्यक्ति, गौजाजाली उत्तर निवासी 24 वर्षीय विवाहिता, मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड में किराये के घर में रहने वाले व अल्मोड़ा निवासी 18 जुलाई को संक्रमित पाई गई महिला के संपर्क में आये 40 वर्षीय युवक, देवलचौड़ के एक शोरूम में सर्विसिंग में कार्यरत मूलतः कोटद्वार निवासी एवं वर्तमान में मानपुर पश्चिम में रहने वाले 25 वर्षीय युवक, किदवई नगर निवासी पूर्व में संक्रमित पाई गई महिला की 60 वर्षीया सास, मंुबई के ट्राइडेंट होटल में कार्यरत तथा मंुबई से 25 जुलाई को फ्लाइट से देहरादून तथा वहां से जन शताब्दी एक्सप्रेस से काठगोदाम आये व गौलापार में स्क्रीनिंग के उपरांत क्वारन्टाइन गिरि कॉलोनी लालपुर नायक प्रेमपुर लोसज्ञानी निवासी 22 वर्षीय युवक, लाइन नंबर चार आजाद नगर निवासी 40 वर्षीया महिला, लाइन नंबर 16 आजाद नगर निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग एवं इसी पते की 24 वर्षीया विवाहिता में आज कोरोना की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें : आज 50 संक्रमितों में एक ही परिवार के 80 वर्षीया वृद्धा सहित परिवार के 11 सदस्य शामिल, अन्य कई परिवार भी संक्रमित

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 जुलाई 2020। मंगलवार को नैनीताल जनपद में 50 नये कोरोना संक्रमित आये हैं। प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें हल्द्वानी के थाना मुखानी मल्ला गोरखपुर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला व उनके 45 व 64 उम्र के दो सहित तीन पुत्र, 38 व 52 वर्षीया दो पुत्रवधुएं तथा उनकी तीसरी पीढ़ी की 28 वर्षीया पुत्रवधु, 13, 26, 31 व 32 वर्षीय नाती-नातिन यानी एक ही परिवार के 11 सदस्य शामिल हैं। यह सभी सदस्य अल्मोड़ा में 18 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाई गई महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुए बताये गये हैं। इनके अलावा फूलचौड़ निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग व उनके परिवार के 14 वर्षीय बालक, कुंवरपुर गौलापार निवासी 75 वर्षीया बुजुर्ग महिला तथा उनके 33 वर्षीय पुत्र व परिवार के के एक 10 वर्षीय बालक गत 26 जुलाई को संक्रमित पायी गई एक आशा कार्यकर्ता के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए हैं। इनके अलावा गत 26 जुलाई को ही एनएच कार्यालय हल्द्वानी में कार्यरत व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद होम क्वारन्टाइन किये गये नंदनी विहार पीली कोठी निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति व एनएच कार्यालय में कार्यरत 45 वर्षीय व्यक्ति, कुसुमखेड़ा निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति एवं उनके परिवार की 31 वर्षीया महिला व 5 वर्षीय बालक, 24 जुलाई को संक्रमित पाये गये व्यक्ति के संपर्क में आये पालम सिटी निवासी 39 वर्षीया मां व उनके 15 वर्षीय बेटे, 23 जुलाई को संक्रमित पाये गये संपर्क में आये मुनगली गार्डन निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग, उनकी 68 वर्षीया पत्नी, 63 वर्षीया एक अन्य महिला, 30 वर्षीया पुत्रवधु, 15 व 25 वर्षीया दो पोतियां, एक वर्षीय बालक एवं रूपनगर निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग व उनकी 71 वर्षीया पत्नी तथा ऊंचापुल हल्द्वानी निवासी 11 वर्षीया बालिका, 52 वर्षीया महिला तथा 21 वर्षीय युवक व 24 वर्षीय युवती शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : 8 माह के बच्चे से 69 वर्षीय बुजुर्ग तक एवं एक ही परिवार के दर्जन भर लोगों सहित आज 48 मिले कोरोना संक्रमित

नवीन समाचार, नैनीताल, 27 जुलाई 2020। सोमवार को जनपद में 48 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के आम का बगीचा क्षेत्र निवासी 48 वर्षीया महिला, उसके 22 व 27 वर्षीय बेटे तथा 23 वर्षीया बेटी के साथ ही 40 वर्षीया एक अन्य महिला, वार्ड 32 इंदिरा नगर निवासी 42 वर्षीया एक अन्य महिल व उसका 15 वर्षीय पुत्र तथा लाइन नंबर 9 आजाद नगर निवासी एक 22 वर्षीया विवाहिता के साथ ही दमुवाढूंगा निवासी महिला चिकित्सक की 60 वर्षीया माता, जोशी बोन हॉस्पिटल मुखानी के पास रहने वाले चिकित्सक की 49 वर्षीया पुत्री, गौजाजाली निवासी 45 वर्षीया महिला, गुरुनानकपुरा निवासी 62 वर्षीय संभवतया एक सूचना अधिकार कार्यकर्ता, उनके 35 वर्षीय पुत्र, 32 वर्षीय पुत्रवधु व 6 वर्षीया नातिन, वैष्णो देवी मंदिर सखावतगंज निवासी 29 वर्षीया महिला व उसका 8 माह का पुत्र, जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी 59 एवं हिम्मतपुर मल्ला हरीपुर नायक निनवासी 37 वर्षीय तथा बदायूं यूपी निवासी 40 वर्षीया महिला, रामनगर के शांतिकुंज लखनपुर निवासी 32 वर्षीय, किशनपुर छोई निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, पीरूमदारा निवासी सेंट्रल बैंक के मैनेजर की 30 वर्षीया पत्नी, गुलरघाटी निवासी 18 वर्षीय युवक पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाये गए नाई के संपर्क में आने के कारण, विष्णु भवन भारतपुरी निवासी 69 वर्षीय, बसई निवासी 40 वर्षीय, होली चौक कोसी रोड निवासी 66 वर्षीय, कसेरा लाइन निवासी 66 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में पिता के बाद अब पत्नी व 6 वर्षीया बेटा भी निकली कोरोना पॉजिटिव

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 जुलाई 2020। शनिवार को जनपद में 30 सहित नैनीताल जिला मुख्यालय में दो नये मामले आये हैं। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि आज 6 वर्षीया बच्चा और 32 वर्षीया महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों मां-बेटा हैं। यह परिवार नगर के मल्लीताल रॉयल होटल कंपाउंड क्षेत्र में रहता है। बच्चे के पिता भीमताल स्थित एक शिक्षण संस्थान में कार्यरत हैं, और पहले ही कोरोना पॉजिटिव घोषित हो चुके हैं। उनके पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनके परिवार जनों को तल्लीताल स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था और नमूने लिये गये थे। इनमें से आज दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें : नवीन समाचार एक्सक्लूसिव : हल्द्वानी में 32 सहित नैनीताल जिले में आज 77 नये मामले

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 जुलाई 2020। शुक्रवार को नैनीताल जनपद में कोरोना के 77 नये मामले प्रकाश में आये हैं। इनमें हल्द्वानी विकासखंड के अंतर्गत कठघरिया और ऊंचापुल क्षेत्र के 17, धान मिल क्षेत्र के चार, बच्चीधर्मा हल्दुचौड़ व लालकुआं व पांडे नवाड़ कालाढूंगी रोड के दो-दो क्षेत्र के दो, रामपुर रोड पंचायत घर, बिन्दुखत्ता, मोटाहल्दू बकुलिया, गौजाजाली तथा पालम सिटी के एक-एक सहित कुल 32 एवं नैनीताल जिलाकारागार के चार मामले शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग ने हल्द्वानी विकासखंड क्षेत्र के 116 लोगों के गत 22 जुलाई को मोटाहल्दू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नमूने लिये थे।

यह भी पढ़ें : लालकुआं कोतवाल सहित नैनीताल जिले के आज के 31 कोरोना पॉजिटिवों की पूरी जानकारी

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जुलाई 2020। नैनीताल जनपद में बृहस्पतिवार को कोरोना के 31 नये मामले प्रकाश में आये हैं। इनमें कोतवाली लालकुआं के कोतवाल भी शामिल हैं, जिनके बच्चों में कल ही कोरोना की पुष्टि हो गई थी। इनके अलावा आज लालकुआं कोतवाली के मूलतः चंडीपुर दिनेशपुर निवासी 40 वर्षीय पुलिस कर्मी, हल्द्वानी के दुर्गा नगर सेक्टर ऊंचा पुल निवासी 41 वर्षीय, पुष्प विहार बिठौरिया नंबर 1 मुखानी निवासी 31 वर्षीय, मूलतः काशीपुर निवासी एवं वर्तमान में पवन विहार कॉलोनी हिम्मतपुर मल्ला ऊंचापुल निवासी 43 व 70 वर्षीया दो महिलाएं, लाइन नंबर 21 बनभूलपुरा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग तथा उसकी 17 व 27 वर्षीया दो बेटियां, एटुजेड डिपार्टमेंटल स्टोर दमुवाढूंगा की 30 वर्षीय महिला चिकित्सक, मुनगली गार्ड निवासी 34 वर्षीय चिकित्सक, नवाबी रोड कल्याणपुरा निवासी 21 वर्षीय युवक, कुलियालपुरा नवाबी रोड निवासी 30 वर्षीय एवं एकता विहारा धौलाखेड़ा निवासी 31 वर्षीय चिकित्सक, लाइन नंबर चार बनभूलपुरा निवासी 21 वर्षीया युवती एवं इसी परिवार की 38 वर्षीय महिला व उसके 13 व 17 वर्षीय पुत्र-पुत्री तथा नैनीताल के तल्लीताल पुलिस लाइन निवासी पूर्व में संक्रमित पाये गए बार्बर का 24 वर्षीय पुत्र व उसकी 40 वर्षीया माता, नगर के मल्लीताल शेरवानी होटल के पीछे जुबली हॉल कंपाउंड निवासी 35 व 70 वर्षीय पिता-पुत्र एवं पूर्व में संक्रमित आये व्यक्ति की 23 वर्षीय पत्नी, मूलतः दड़ियाल रामपुर एवं वर्तमान में बजून में रहने वाले व्यक्ति के साथ ही छह अन्य लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : नैनीताल जनपद में आज आईजी कार्यालय के कई पुलिस कर्मियों, दो महिला चिकित्सकों सहित 73 लोगों में कोरोना की पुष्टि

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 जुलाई 2020। बुधवार को नैनीताल जनपद में 73 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। इनमें 29 पुलिस कर्मी लालकुआं कोतवाली के शामिल हैं। इनके साथ ही आईजी कार्यालय हल्द्वानी में कार्यरत घास मंडी रुद्रपुर निवासी 34 वर्षीय व 40 वर्षीय कर्मी अलावा हल्द्वानी के कृष्णा कॉलोनी निवासी 58 वर्षीया महिला, ऊंचापुल जगत मंगला कॉलोनी गली नंबर 8 निवासी 37 वर्षीया व्यक्ति, ग्राम पूरनपुर पोस्ट आनंदपुर निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति, टीवीएस शोरूम के पास रामबाग कॉलोनी निवासी 28 वर्षीया महिला चिकित्सक, शीशमहल निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति, गायत्री नगर काठगोदाम निवासी 27 वर्षीय महिला चिकित्सक, हल्दूचौड़ के ग्राम दीना में डिग्री कॉलेज के पास के निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर के ग्राम फुल पुंगा निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति, लालकुआं के ग्राम हल्दीखाल वकील फार्म मोतीनगर निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति व यहीं के हाथीखाल में किराये में रहने वाली 40 वर्षीया महिला, फत्ताबंगर गोरापड़ाव निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति, धारी के ग्राम कटना बेडीचूला निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, रामनगर के अस्थाना मॉल के सामने लखनपुर निवासी 14 वर्षीय बालक, यहीं के नई बस्ती लालढांग पीरूमदारा निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति, दिनेशपुर निवासी 33 वर्षीय व यहीं के खटोला नंबर 2 निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति, अमरोहा यूपी निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति के साथ ही 19 वर्षीय दो युवक, 30 वर्षीया महिला, 30, 35, 41 वर्षीय व्यक्ति व 21 व 42 वर्षीया महिलाओं के साथ 10 व 13 साल की तीन बालिकाओं, 12 व 15 वर्षीय दो भाई-बहन, 38 वर्षीय दो अन्य व्यक्तियों, 67 व 69 वर्षीय दो बुजुर्गों सहित अन्य लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :आज संक्रमित पाये गए 15 लोगों में 70 वर्षीया वृद्धा व 80 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 जुलाई 2020। नैनीताल जनपद में मंगलवार को 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि पाई गई है। प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें एक 58 वर्षीय व्यक्ति गौजाजाली हल्द्वानी का निवासी, एक 28 वर्षीय युवती मुख्यालय के माल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट की निवासी, एक 70 वर्षीया वृद्धा निवासी वेलेजली लॉज नजदीक सौरभ होटल हल्द्वानी, एक 35 वर्षीय व्यक्ति निवासी बच्ची धर्मा हल्दूचौड़ नजदीक इंडियन ऑइल, एक 32 वर्षीय व्यक्ति निवासी गैर वैशाली बिठौरिया नंबर 1, एक 47 वर्षीय व्यक्ति निवासी कमल साइकिल स्टेार के ऊपर रामपुर रोड हल्द्वानी, एक 21 वर्षीय युवक निवासी लांग व्यू कॉटेज तल्लीताल नैनीताल, एक 43 वर्षीय व्यक्ति निवासी नवाबी रोड हल्द्वानी, एक 51 वर्षीय व्यक्ति निवासी बेड़ाझाल रामनगर, एक 36 वर्षीया महिला निवासी बजरंग कॉलोनी रामपुर रोड हल्द्वानी, एक 55 वर्षीय व्यक्ति निवासी वार्ड नंबर 21 इंदिरा नगर हल्द्वानी, एक 36 वर्षीय व्यक्ति निवासी वैष्णो देवी माता मंदिर सखावत गंज हल्द्वानी, एक 80 वर्षीय बुजुर्ग निवासी पांडे निवास कालाढुंगी रोड एवं एक 42 वर्षीय व्यक्ति निवासी रॉयल होटल कंपाउंड मल्लीताल नैनीताल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : नैनीताल जिले के इन 10 लोगों में आज हुई कोरोना की पुष्टि

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जुलाई 2020। नैनीताल जनपद में आज नौ लोगों में आरटी-पीसीआर टेस्ट के जरिये और एक व्यक्ति में रैपिड एंटीजन टेस्ट से कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें से रैपिड एंटीजन टेस्ट से कोरोना पॉजिटिव आई नैनीताल के गुफा महादेव निवासी आशा कार्यकत्री के बारे में हम पहले ही जानकारी दे चुके हैं।
अब जानें कि शेष नौ लोग कौन हैं। इस समाचार को देने का हमारा उद्देश्य संबंधित व्यक्ति की पहचान को छुपाते हुए भी अन्य लोगों को जागरूक करने का है, ताकि वह सतर्कता से कोरोना के संक्रमण से बच सकें और इस तरह कोरोना के विषाणु का प्रसार न हो पाए। प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से तीन लोग लालकुआं के निवासी हैं। इनमें से एक लालकुआं के वार्ड नंबर दो निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति, दूसरा वार्ड नंबर एक निवासी एवं तीसरा मोटाहल्दू निवासी है। इन तीनों के गत 18 जुलाई को लालकुआ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नमूने लिये गये थे। ये भाजपा कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं। इनमें अलावा हल्द्वानी के राजपुरा में जीआईसी के पास रहने वाले 24 वर्षीय युवक, कुल्यालपुरा गली नंबर दो निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति, जोशी बोन हॉस्पिटल के पास मुखानी निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग महिला, लाइन नंबर 9 बनभूलपुरा निवासी 45 वर्षीया महिला के अलावा रुद्रपुर के विवेक नगर ट्रांजिट कैंप निवासी 30 वर्षीया महिला एवं पुराना शहर बरेली यूपी निवासी व्यक्ति शामिल हैं, जिनके नमूने जनपद में लिये गये थे।

http://navinsamachar.com/corona-4

यह भी पढ़ें : नैनीताल सहित तीन जिलों में कोरेाना विस्फोट सहित आज 174 मामले, पहली बार 1100 के पार पहुंची प्रभावी संक्रमितों की संख्या, दो की मौत भी

-पहली बार राज्य में कोरोना की जांच कर निगेटिव आये लोगों की संख्या एक लाख का स्तर पार
-नैनीताल में 40 लोगों के कोरोना जांच के लिए नमूने लिये
नवीन समाचार, देहरादून, 18 जुलाई 2020। दो दिन के लॉक डाउन के बावजूद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या शनिवार को खासकर प्रभावी संक्रमितों की संख्या पहली बार 1100 का आंकड़ा पार कर रिकार्ड 1108 पहुंच गई है, जबकि अब तक कभी यह 1000 का स्तर भी नहीं छू पाई थी। ऐसा इसलिए कि आज 174 नये रोगी आए और केवल 60 ही स्वस्थ भी हुए, वहीं दो रोगियों की मौत भी हो गई। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4276, स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 3081 पहुंच गई है। आज सबसे ज्यादा 50 मामले देहरादून में, 37 मामले ऊधमसिंह नगर में, 36 मामले नैनीताल, 27 मामले हरिद्वार में, सात मामले अल्मोड़ा, तीन-तीन मामले टिहरी, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में आए हैं।
अलबत्ता 3062 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई और 2643 के नये नमूने लिये गये। इस प्रकार पहली बार राज्य में कोरोना की जांच कर निगेटिव आये लोगों की संख्या एक लाख का स्तर पार कर एक लाख 1 हजार 613 हो गई है। राज्य में 8197 की रिपोर्ट आनी अभी शेष है। वहीं नैनीताल जिला मुख्यालय में आज 12 लोगों रैपिड एंटीजन व 28 लोगों के आरटी-पीसीआर यानी कुल 40 लोगों के कोरोना जांच हेतु नमूने लिये गये। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि 11 कोरोना पॉजिटिव रियो ग्रांड होटल में हैं।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग, एक्सक्लूसिव ‘नवीन समाचार’: नैनीताल मुख्यालय के 10, बेतालघाट के पूरे परिवार सहित जनपद में आज 34 कोरोना पॉजिटिव

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 जुलाई 2020। नैनीताल जनपद में शुक्रवार को 34 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि राज्य के मेडिकल बुलेटिन में पहले यह संख्या केवल 7 बताई गई है। जबकि इधर प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 14 जुलाई को फरीदाबाद हरियाणा से आये ग्राम घंघरेटी बेतालघाट निवासी एक 34 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 30 वर्षीया पत्नी तथा 10 व 6 वर्ष के दो बच्चों, रामपुर रोड हल्द्वानी के आनंद लोक कालॉनी निवासी व गत 6 जुलाई को इसी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर जाने के बाद से बीमार तथा वर्तमान में 13 जुलाई से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एक 58 वर्षीय व्यक्ति, जिनके चार पारिवारिक सदस्य भी मोतीनगर में क्वारन्टाइन किये गये हैं, कूर्मांचल बैंक तल्लीताल में कार्यरत अंबा बिहार तल्ली बमौरी हल्द्वानी निवासी 50 वर्षीय बैंक कर्मी जो अंतिम बार 10 जुलाई को कार्यालय गये थे, गत 13 जुलाई को संक्रमित आई दो महिलाओं के 25 व 70 वर्षीय बनभूलपुरा के लाइन नंबर 17 व 18 निवासी पति, राजपुरा हल्द्वानी निवासी 23 वर्षीय गर्भवती महिला, नई मंडी के गेट के पास अपनी बुआ के घर रहने वाले व वर्तमान में सुशीला तिवारी में भर्ती 23 वर्षीय युवक, मानपुर पश्चित शिव मंदिर वाली गली देवलचौड़ हल्द्वानी निवासी 14 जुलाई से सुशीला तिवारी में भर्ती 26 वर्षीय युवक, ग्राम भल्यूटी निकट नैंसी कान्वेंट कॉलेज निवासी मोतीनगर में भर्ती 24 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी युवती, नई बस्ती काठगोदाम निवासी सुशीला तिवारी में भर्ती 24 वर्षीय युवती, (25 वर्षीय युवक से 24 वर्षीय युवती तक अर्बन हेल्थ सेंटर एनजीओ तिकोनिया राजपुरा में कार्यरत हैं), हिम्मतपुर मल्ला ऊंचापुल निवासी सुशीला तिवारी में भर्ती 40 वर्षीय नोडल ड्राफ्टर, लाइन नंबर 13 बनभूलपुरा निवासी 30 वर्षीय युवक, भोलानाथ गार्डन हल्द्वानी निवासी 55 वर्षीया महिला, दो नहरिया हल्द्वानी निवसी 57 वर्षीया महिला, देवाशीष होटल के पीछे अंबिका विहार हल्द्वानी निवासी करीब 45 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 33 बनभूलपुरा निवासी विद्युत सब स्टेशन कालाढुंगी चौराहा में कार्यरत 26 वर्षीय युवक, कुल्यालपुरा नवाबी रोड में किराये के घर में रहने वाले 28 वर्षीय विद्युत मीटर रीडर, 13 जुलाई को संक्रमित आई महिला का लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा निवासी 9 वर्षीय बालक, पुलिस लाइन नैनीताल निवासी 45 वर्षीय बारबर, यहीं रहने वाले डीसीआरबी में कार्यरत 48 वर्षीय एएसआई, उनके साथ ही कार्यरत 36 वर्षीय आरक्षी, पुलिस लाइन में टेलीफोन ड्यूटी में कार्यरत 32 वर्षीय आरक्षी, यहीं रहने वाले 38 वर्षीय आरक्षी, जुबली हॉल कंपाउंड मल्लीताल में रहने वाले व गत 16 जून को अपने पैतृक घर दन्या अल्मोड़ा गए 37 वर्षीय व्यक्ति, उन्हीं के पड़ोस में रहने वाली 19 वर्षीय युवती तथा 11 जुलाई को देहरादून से नैनीताल आई 53 वर्षीया महिला, संेट्रल जीएसटी कार्यालय काठगोदाम में कार्यरत 33 वर्षीय मूलतः सोनीपत रोहतक हरियाणा निवासी कर्मी, नैनीताल के माल रोड स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के 68 वर्षीय व्यक्ति व उनके पुत्र, पालम सिटी हल्द्वानी निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति एवं लालकुआं कोतवाली के उपनिरीक्षक के संपर्क में आये वार्ड नंबर लालकुआं निवासी 25 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में दो मीटर रीडरों सहित विद्युत कार्यालय के 6 कर्मियों सहित 15 पॉजिटिव

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 16 जुलाई 2020। हल्द्वानी में बृहस्पतिवार को कालाढुंगी चौराहे पर स्थित यूपीसीएल यानी विद्युत विभाग के कार्यालय में कार्यरत 6 कर्मियों में कोरोना की पुष्टि से हड़कंप मच गया है। हड़कंप मचने का यह भी कारण है कि कोरोना संक्रमित पाये गये 6 लोगों में दो लिपिकों व दो उपनल कर्मचारियों के साथ दो मीटर रीडर भी हैं। चिंता इसलिए हो रही है कि मीटर रीडर तो इस बीच घर-घर गए होंगे। इससे समाज में कोरोना के संक्रमण की लगातार उत्पन्न हो रही स्थितियों पर चिंता और बढ़ सकती है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि उन्हें कोरोना संक्रमण का समय पर पता लग गया है। इसलिए उनसे आम जन में कोरोना का संक्रमण नहीं फैला होगा। ऐसे में ‘नवीन समाचार’ यही अपील करता है कि कोरोना के प्रति निश्चिंतता का भाव न आने दें, बल्कि बेहद सतर्क रहें। बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 16 जुलाई 2020। हल्द्वानी में बृहस्पतिवार को कालाढुंगी चौराहे पर स्थित यूपीसीएल यानी विद्युत विभाग के कार्यालय में कार्यरत 6 कर्मियों में कोरोना की पुष्टि से हड़कंप मच गया है। हड़कंप मचने का यह भी कारण है कि कोरोना संक्रमित पाये गये 6 लोगों में दो लिपिकों व दो उपनल कर्मचारियों के साथ दो मीटर रीडर भी हैं। चिंता इसलिए हो रही है कि मीटर रीडर तो इस बीच घर-घर गए होंगे। इससे समाज में कोरोना के संक्रमण की लगातार उत्पन्न हो रही स्थितियों पर चिंता और बढ़ सकती है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि उन्हें कोरोना संक्रमण का समय पर पता लग गया है। इसलिए उनसे आम जन में कोरोना का संक्रमण नहीं फैला होगा। ऐसे में ‘नवीन समाचार’ यही अपील करता है कि कोरोना के प्रति निश्चिंतता का भाव न आने दें, बल्कि बेहद सतर्क रहें। बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। 
वहीं जनपद की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज से 14 जुलाई को नमूना लिये गये 6 व 10 वर्षीय बालक तथा 30 वर्षीया महिला एवं 34 व 58 वर्षीय पुरुष, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी से 14 जुलाई को नमूना लिये गये 23 वर्षीया संभवतया गर्भवती महिला एवं बेस चिकित्सालय हल्द्वानी से 14 को ही नमूना लिये गये 24, 50 व 70 वर्षीय पुरुषों की रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल जिला चिकित्सालय के चिकित्सक के पिता, एक स्वास्थ्य कर्मी, दो गर्भवती महिलाओं, दो 60 व 70 वर्षीय बुजुर्गों सहित 24 में कोरोना की पुष्टि

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जुलाई 2020। बुधवार को नैनीताल जनपद के 24 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि सुबह चार लोगों की रैपिड एंटीजन रिपोर्ट में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि छह लोगों के पूर्व में लिये गये नमूनों की रिपोर्ट आनी थीं। देर शाम इनकी रिपोर्ट आ गई। इन 6 में से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। इनमें बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आये इमरजेंसी मेडिकल ऑफीसर चिकित्सक के करीब 65 वर्षीय पिता तथा बेतालघाट के गौनियारो में तैनात तथ इन दिनों पर्यटक आवास गृह तल्लीताल में संस्थागत एकांतवास केंद्र में कार्यरत आयुष विभाग के 35 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा अन्य लोगों की निगेटिव आई है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह दोनों लोग पहले से संस्थागत एकांतवास में हैं। इसलिए किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है।
वहीं, जनपद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत ने बताया कि हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय हल्द्वानी से 13 जुलाई को लिये गये 11 नमूनों की रिपोर्ट बीती रात्रि ही आ गई थी। इनमें से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग, 10 वर्षीय बालक, 25 वर्षीया किशोरी एवं 35 व 55 वर्षीया महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह सभी हल्द्वानी के होटल रोशन ताल व रॉयल विंडसर होटल काठगोदाम में एकांतवास में रखे गए थे। इनके अलावा बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी से ही 13 जुलाई को लिये गये नमूनों में से 32, 45 व 51 वर्षीय पुरुषों, हल्द्वानी के महिला चिकित्सालय से नमूना ली गई 6 गर्भवती महिलाओं में से 21 व 30 वर्षीया दो गर्भवती महिलाओं में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 11 जुलाई को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में लिये गये 6 लोगों में से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग तथा बेस चिकित्सालय में 13 जुलाई को लिये गये तीन नमूनों में से एक 67 वर्षीया महिला एवं एक 10 वर्षीय बालक के साथ ही 13 जुलाई को लिये गये 6 नमूनों में से 25 एवं 44 वर्षीय पुरुषों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल जिले में 5 गर्भवती महिलाओं सहित 6 कोरोना पॉजिटिव

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 जुलाई 2020। नैनीताल जनपद में सोमवार को कोरोना के 6 नये संक्रमित आये हैं, और खास बात यह है कि इनमें से 5 गर्भवती युवतियां हैं। इनकी उम्र क्रमश: 20, 21, 23, 26 व 27 वर्ष है। वहीं इनके साथ की 23, 24 व 26 की उम्र की तीन गर्भवती महिलाओं की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इन सभी के नमूने हल्द्वानी के महिला अस्पताल में 11 जुलाई को लिये गये थे। इनके अलावा सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक 68 वर्षीय व्यक्ति का दूसरा नमूना भी आज पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल गर्भवती महिलाओं के किसी यात्रा इतिहास की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं है। अलबत्ता, उनके संपर्क में आये लोगों एवं उन्हें कोरोना का संक्रमण होने के तथ्य की पड़ताल की जा रही है।
इस बारे में पूछे जाने पर जनपद की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि पंत ने कहा कि गर्भवती महिलाएं कोरोना के प्रति अधिक संवेदनशील होती हैं। उनके साथ उनके गर्भ में पल रहा एक और जीवन भी खतरे में होता है। इसलिए गर्भवती महिलाओं के नमूने लेकर जांच की जा रही है। इन महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब इनके संपर्क में आये अन्य लोगों एवं महिलाओं की पड़ताल भी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जनपद में पहले भी कई गर्भवती महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।

इनके अलावा कोरोना संक्रमित पाये गये 68 वर्षीय व्यक्ति पालम सिटी हल्द्वानी के निवासी एवं एक रेस्टोरेंट के मालिक होने के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग व्यवस्था प्रमुख हैं। वह 2 दिन पूर्व 12 जुलाई को स्वास्थ्य में गिरावट के कारण चिकित्सा परामर्श हेतु बेस अस्पताल हल्द्वानी आए थे, जहां कोविड रेपिड एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कर दिया गया था। उनका भी कोई यात्रा इतिहास प्रकाश में नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल जिले में बनेगा 500 बेड का कोविद केयर सेंटर, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

नवीन समाचार, देहरादून, 11 जुलाई 2020। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एसडीआरएफ के सहयोग से 500 बैड का कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा करते हुए नैनीताल के डीएम को इस बाबत निर्देश दिये हैं।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के चार मैदानी जनपदों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर एवं नैनीताल में विशेष सतर्कता की आवश्यकता बरतने के निर्देश दिये। कहा कि अभी प्रदेश में कोविड के 558 सक्रिय मामलों में से 473 इन चार जनपदों में ही हैं। शेष 9 जनपदों में 85 एक्टिव केस हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि अभी उत्तराखण्ड रिकवरी रेट में देश में लद्दाख के बाद दूसरे नम्बर पर है।

यह भी पढ़ें : कोरोना ब्रेकिंग : आज दो स्वास्थ्य कर्मियों से 28 को कोरोना, रिकॉर्ड 2748 की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

नवीन समाचार, देहरादून, 8 जुलाई 2020। उत्तराखंड में आज कोरोना रोगियों की संख्या हालिया दिनों में सर्वाधिक कमी देखने को मिली है। आज केवल 28 नये मामले आये हैं, वहीं 29 संक्रमित स्वस्थ होकर छुट्टी प्राप्त कर घर चले गए हैं। जबकि आज रिकॉर्ड 2748 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अलबत्ता 4 कोरोना संक्रमितों की मौत की दुःखद खबर भी है। इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3258, स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 2650, प्रभावित संक्रमितों की संख्या 534 और मृतकों की संख्या 46 हो गई है।
आज आये संक्रमितों में देहरादून जिले के एक स्वास्थ्य कर्मी एवं सात बिना किसी यात्रा इतिहास वालों सहित कुल नौ, हरिद्वार जिले के एक स्वास्थ्य कर्मी, नैनीताल जिले के दो व पौड़ी जिले के एक व उत्तरकाशी के तीन दिल्ली से आये व्यक्तियों, यूएस नगर के एक मुजफ्फरनगर व पहले से संक्रमित के संपर्क में आये एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं अल्मोड़ा के दो, चमोली के एक, चंपावत के दो, देहरादून के 13, नैनीताल के तीन, पौड़ी के 6, पिथौरागढ़ के दो व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई है।
इधर नैनीताल जनपद के बेतालघाट ब्लॉक के जिनोली तथा खैरना बाजार में एक-एक कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यहां जिनोली के गुड़गांव से आये 30 वर्ष के युवक और छड़ा खैरना के बहेड़ी से आए 21 वर्ष के युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। कल देर रात आयी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज ले गई है। इसके बाद प्रशासन इनके संपर्क में आये लोगों की पड़ताल में भी जुट गया है।

यह भी पढ़ें : राज्य के लिए ठीक, कुमाऊं के तीन जिलों के लिए बुरा रहा सोमवार का दिन, 14, 22, 24-25 के बालक व युवक-युवतियों में कोरोना

नवीन समाचार, देहरादून, 6 जुलाई 2020। सोमवार का दिन कोरोना के लिहाज से कुमाऊं मंडल के ऊधमसिंह नगर जिले के लिए बुरा रहा। यहां आज 20 नये मामले प्रकाश में आए। वहीं मंडल के नैनीताल जिले में चार व अल्मोड़ा में तीन नये मामले सामने आये। नैनीताल जनपद की एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि नैनीताल जनपद के कोरोना पॉजिटिव आये लोगों में रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती एक 26 वर्षीय युवक, बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती एक 40 वर्षीया महिला तथा हल्द्वानी के जगदीश होटल में संस्थागत एकांतवास में रखी गई 22-22 वर्षीया दो युवतियां शामिल हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा जिले के सल्ट के 24 व 25 वर्षीय दो युवक तथा अल्मोड़ा के एक 14 वर्षीय बालक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
वहीं इसके अलावा हरिद्वार में पांच, देहरादून तथा पौड़ी गढ़वाल में चार-चार नये मामले प्रकाश में आये। इस प्रकार राज्य में आज 36 नये मामले आये जबकि अच्छी बात यह रही कि 62 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3161, स्वस्थ होने वालों की संख्या 2586 होने के साथ सक्रिय संक्रमितों की संख्या 505 रह गई। वहीं आज राज्य में 1324 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक आई। इस प्रकार आज का दिन कुमाऊं मंडल के तीन जिलों के लिहाज से तो बुरा पर राज्य के लिए संतोषजनक रहा।
इसके अलावा आज राज्य में 1175 नये मामले आये और 6109 नमूने अभी जांच के लिए बच गए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों के दोगुने होने की गति पहली बार 59.62 दिन एवं संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 81.81 प्रतिशत पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : राज्य के आठ जिलों में 66 मामलों के साथ कुल 3000 के करीब हुए कोरोना संक्रमित, वहीं पांच में से चार हो गए स्वस्थ

नवीन समाचार, देहरादून, 1 जुलाई 2020। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा है, अलबत्ता संक्रमितों के स्वस्थ होने की गति नये रोगियों के आने से अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के शाम सात बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में कुल मिलाकर 66 नये संक्रमणों की पुष्टि हुई है, जबकि 86 रोगी स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ राज्य में स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत 78.62 फीसद के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर पहुंच गया है, जबकि दोगुने होने की दर 22.76 दिन पर पहुंच गई है। आज 1488 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक भी आई है, जबकि 951 के नमूने आज लिये गये हैं। इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2947, स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 2317, प्रदेश से बाहर गए संक्रमितों की संख्या 27, मृतकों की संख्या 41 एवं प्रभावी संक्रमितों की संख्या 562 हो गई है।
नये रोगियो में सर्वाधिक 22 रोगी नैनीताल जनपद में, 20 देहरादून, 9 उत्तरकाशी, पांच अल्मोड़ा, चार टिहरी गढ़वाल तथा दो-दो चंपावत व यूएस नगर जिले से हैं। बताया गया है कि वास्तव में इनमें से 63 मामलों की पुष्टि बीती रात्रि ही हो गई थी। किंतु चूंकि स्वास्थ्य विभाग अब दिन में एक बार ही शाम सात बजे मेडिकल बुलेटिन जारी कर रहा है, इसलिए अब इनके बारे में जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में 22 साल की लड़की व 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, संक्रमितों की संख्या 2881 पहुंची

-फिर कोरोना और ठीक होने वालों की रफ्तार बढ़ी
नवीन समाचार, देहरादून, 30 जून 2020। एक दिन पूर्व संख्या नियंत्रण में आने के बाद मंगलवार को फिर राज्य में 51 नये मामले आये हैं। वहीं देहरादून के महर्षि इंदरेश अस्पताल में एक 22 वर्षीया लड़की और एक 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के साथ मृतकों की संख्या 41 पहुंच गई है।
आज नये आये मामलों में सर्वाधिक 28 ऊधमसिंह नगर में, 12 देहरादून, चार नैनीताल, दो-दो बागेश्वर, उत्तरकाशी तथा चमोली, चंपावत व पौड़ी गढ़वाल में एक-एक नये मामले आए हैं। वहीं अच्छी खबर भी है कि आज 120 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं आज 1147 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक आई हैं। आज सर्वाधिक 2193 लोगों के नमूने लिये गये हैं। इसके साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2881, स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 2231 एवं प्रभावी संक्रमितों की संख्या 582 रह गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या दोगुनी होने की दर 48.23 दिन तथा स्वस्थ होने की दर और बढ़कर 77.44 फीसद हो गई है। वहीं आज आये मामलों में बागेश्वर जिले के दोनों संक्रमित मुंबई से आये प्रवासी, चमोली के एक मात्र दिल्ली से आये प्रवासी, चंपावत के एकमात्र मुंबई से आये प्रवासी, देहरादून के दो सहारनपुर, दो एम्स के स्वास्थ्य कर्मी, एक दिल्ली व एक सैन्य कर्मी एवं 6 बिना किसी यात्रा इतिहास वाले, नैनीताल जिले में एक मुरादाबाद से आये, एक महाराष्ट्र, एक पुराने संक्रमित के संपर्क मंे आये एवं एक बिना किसी यात्रा इतिहास वाले, पौड़ी जिले के एक पुराने संक्रमित के संपर्क मंे आये, यूएस नगर के 17 दिल्ली, एक-एक पंजाब, नोएडा, महाराष्ट्र, हरियाणा से आये, एक स्वास्थ्य कर्मी एवं चार पुराने संक्रमित के संपर्क मंे आये तथा उत्तरकाशी के एक पुराने संक्रमित के संपर्क मंे आये एवं एक दिल्ली से आये प्रवासी हैं।
वहीं आज स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुट्टी पाने वालों में हरिद्वार के 50, टिहरी के 28, देहरादून के 25, पौड़ी के 6, बागेश्वर के 5, चमोली व रुद्रप्रयाग के 3-3 लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग नैनीताल : तीसरी गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि, हड़कंप

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 27 जून 2020। नैनीताल जनपद अंतर्गत के मोटाहल्दू के निकट ग्राम पंचायत जयपुर खीमा में एक 31 वर्षीय गर्भवती महिला मंे कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे उसके परिवार के साथ ही गांव व क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है। यह जनपद की तीसरी कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला बताई जा रही है। इससे पहले दो दिन पूर्व ही दो गर्भवती महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई थी।
प्राप्त जानकारी के महिला गत सप्ताह दिल्ली से गांव आई थी और अपने परिवार के साथ होम क्वारंटाइन पर रह रही थी। शनिवार सुबह उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र की टीम व खुफिया विभाग की मौजूदगी में महिला को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में भेज दिया गया है। जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को संस्थागत एकांतवास में भेजा जा रहा है। साथ ही उसके परिवार के संपर्क में आए हुए लोगों की पहचान की जा रही है। ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने पूरे गांव को सैनिटाइज कराने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : गढ़वाल 29-कुमाऊं 6 सहित 33 नये मामले, मृतक संख्या 35, निगेटिवों का आंकड़ा 50 हजार पार

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 जून 2020। उत्तराखंड में कोरोना विषाणु के संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2568 हो गया है। उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रुम कोविड-19 की ओर से बुधवार को अपराह्न तीन बजे जारी हुए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। 33 नए मामलों में से सर्वाधिक 10 गढ़वाल मंडल में देहरादून जिले, नौ पौड़ी गढ़वाल व सात टिहरी गढ़वाल तथा एक हरिद्वार जिले के हैं। जबकि कुमाऊं मंडल में ऊधमसिंह नगर जिले के 6 मामले हैं। वहीं आज स्वस्थ होने वालों की संख्या 51 रही जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1653 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। इस प्रकार राज्य में अभी कोरोना संक्रमण के 863 सक्रिय मामले हैं। वहीं आज 1472 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ राज्य में निगेटिव आने वालों की संख्या भी 50 हजार का आंकड़ा पार कर 50,950 हो गई है। जबकि विभाग ने आज 1115 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। इसके असाथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर 64.37 प्रतिशत है।
राज्य में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने वालों की संख्या भी बढ़कर 20 लाख 52 हजार 367 हो गई है।

यह भी पढ़ें : राज्य में आज कोरोना के सवा सौ नये मरीज, कुल 2300 पार, कंटेनमेंट जोन भी बढ़कर सैकड़े के करीब, दून में मरीजों का छठा शतक

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जून 2020। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 124 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2301 हो गई है। शनिवार को देहरादून में सर्वाधिक 34, टिहरी जिले में 24, यूएस नगर में 12, उत्तरकाशी जिले के 15, चमोली में सात, अल्मोड़ा में 11, हरिद्वार में 5, पौड़ी में दो, बागेश्वर में पांच, नैनीताल में पांच और रुद्रप्रयाग के चार मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि शनिवार को लैब से कुल 1695 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आई जिसमें से 1571 नेगेटिव जबकि 124 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ राज्य में कोराना संक्रमण की दर पांच प्रतिशत के बेहद करीब पहुंच गई है। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 4.94 प्रतिशत हो गई है। जबकि राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर लगभग 63 प्रतिशत हो गई है। कोरोना के मरीज अब 19 दिनों में दोगुना हो रहे हैं।
शनिवार के हेल्थ बुलेटिन में 29 उन मरीजों को भी शामिल किया गया है जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार देर रात ही पॉजिटिव आ गई थी। शुक्रवार के हेल्थ बुलेटिन में इन मरीजों को शामिल नहीं किया गया था। इधर राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 99 हो गई है। इनमें से हरिद्वार जिले में अकेले 50 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जबकि देहरादून जिले में 36, टिहरी में 10, यूएस नगर में दो और उत्तरकाशी में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वहीं देहरादून जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 600 पहुंच गई है। जबकि टिहरी जिला 370 मरीजों की संख्या के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है। जबकि नैनीताल में 361, हरिद्वार में 255, यूएस नगर में 137 जबकि अल्मोडा में अभी तक 132 मरीज मिल चुके हैं। राज्य में सबसे कम 48 कोरोना मरीज चम्पावत जिले में हैं।

यह भी पढ़ें : आज फिर 43 नये मामले, कुल संख्या दो हजार के पास

नवीन समाचार, देहरादून, 17 जून 2020। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना सिर उठाता ही जा रहा है, और अब आज मध्य रात्रि के बाद मुंबई से एक और श्रमिक ट्रेन के आने के साथ अगले कुछ दिनों में मामले बढ़ने और पिछली बार 26 मई तक आई ट्रेनों से आये व कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के साथ प्रभावितों की संख्या घटने की संभावना नजर आ रही है। बहरहाल और स्वास्थ्य विभाग के दोपहर ढाई बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 43 कोरोना के नए मामले आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले अल्मोड़ा में 14 कोरोना पाजिटिव सामने आए हैं। इनमें से 11 दिल्ली से लौटे प्रवासी हैं जबकि तीन की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। वहीं टिहरी में नौ मामले सामने आए हैं। इनमें से 6 पुणे, दो मुंबई और एक लुधियाना से लौटे प्रवासी है। देहरादून में आज आठ मामले आए हैं। इनमें से 4 दिल्ली, एक बिहार से आए प्रवासी है। जबकि दो हेल्थ वर्कर व एक स्थानीय व्यक्ति की भी कोरोना सैंपल रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
वहीं नैनीताल जिले में भी आज आठ मामले सामने आए हैं। इनमें से 6 दिल्ली, 1 गाजियाबाद और एक मुंबई से लौटा प्रवासी है। रुद्रप्रयाग में हाल में कोरोना पाजिटिवों के संपर्क में आए दो लोगों में कोरोना संक्रमण का पता चला है। पौड़ी में मुरादाबाद से लौटा एक व्यक्ति पाजिटिव पाया गया है। उत्तरकाशी में दिल्ली से लौटा एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है। आज 14 संक्रमितों को छुट्टी भी मिल गई हैं। इनमें से 11 देहरादून से और 3 चमोली से हैं। प्रदेश में अब कटेंनमेंट जोनों की संख्या 86 हो गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 1985 हो गई है। जबकि प्रदेश में कुल एक्टिव केस 717 हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में फिर खतरे के संकेत ! दिन में 92 और बीते 6 घंटों में 30 मामले, समुदाय में संक्रमण के भी संकेत, 30 में 20 संक्रमितों का कोई यात्रा इतिहास नहीं

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 जून 2020। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना का विषाणु एक बार पुनः सिर उठाता नजर आया है। आज राज्य में कुल 92 नये मामले आये और कुल संक्रमितों की कुल संख्या 1942 पहुंच गई। वहीं दिन में तीन बजे के बाद से रात्रि नौ बजे तक यानी पिछले 6 घंटों में 30 नये मामले आये। इनमें हरिद्वार जिले में दिल्ली से आये 10 तथा नौ बिना किसी यात्रा इतिहास वाले स्थानीय लोगों सहित कुल 19, देहरादून में पांच स्थानीय लोगों, उत्तरकाशी में भी एक स्थानीय व्यक्ति एवं पौड़ी में चार स्थानीय लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस प्रकार 30 में से 20 लोगों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है।  वहीं 22 लोग स्वस्थ हुए और स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 1216 पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : सुखद कोरोना अपडेट : कोरोना के मोर्चे पर आज बहुत सारी सुखद खबरें

नवीन समाचार, देहरादून, 15 जून 2020। उत्तराखंड राज्य में कोरोना की गति काफी हद तक नियंत्रण में आती नजर आ रही है। बीती रात्रि 9 बजे से आज सोमवार को अपराह्न तीन बजे तक 18 घंटों में केवल 17 नये मामले सामने आये हैं, और 24 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी कुल मिलाकर मामले बढ़े नहीं, बल्कि सात घट गये हैं। अलबत्ता राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1836, स्वस्थ होने वालों की संख्या 1135 और वर्तमान में प्रभावी संक्रमितों की संख्या घटकर 668 हो गयी है। साथ ही यह भी सुखद है कि अब राज्य में 24.65 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। और 61.82 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं। वहीं कुल नमूनों में से महज 4.54 फीसद लोग भी संक्रमित पाये जा रहे हैं।
आज नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग व टिहरी गढ़वाल में तीन-तीन, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में दो-दो और अल्मोड़ा जिले में एक नया मामला सामने आया है। इसके बाद अल्मोड़ा जिले में केवल दो, चंपावत में तीन, बागेश्वर में 9, चमोली में 10 और उत्तरकाशी में 11 संक्रमित ही बचे हैं। अलबत्ता देहरादून में सर्वाधिक 189, हरिद्वार में 124 और नैनीताल में 116 संक्रमित बचे हैं।

यह भी पढ़ें : आज 6 घंटों में सिर्फ तीन नये मामले, कुल 1819 में से 1111 को मिली छुट्टी

नवीन समाचार, देहरादून, 14 जून 2020। रविवार का दिन कोरोना के लिहाजा से बेहद सुखद रहा। आज अपराह्न तीन बजे के बाद से शाम नौ बजे तक राज्य में केवल तीन मामले आये। इस प्रकार आज कुल 34 नये मामले आये और 34 लोग ही स्वस्थ हुए। आज आये तीनों मामले एम्स ऋषिकेश से आये हैं। इनमें से एक-एक व्यक्ति यूपी के कासगंज, गाजियाबाद व दिल्ली से आये हुए हैं। इसके अलावा अन्य किसी जिले से आज कोई नया मामला नहीं आया। वहीं आज बागेश्वर के 11, देहरादून के 10, चंपावत के 6, नैनीताल के पांच एवं अल्मोड़ा के एक कोरोना संक्रमित को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इसके साथ ही बताया गया है कि राज्य का चंपावत जिला सभी मरीजों के स्वस्थ हो जाने के साथ कोरोना मुक्त हो गया है, वहीं अल्मोड़ा जिले में केवल एक रोगी ही संक्रमित बचे हैं। इसके अलावा बागेश्वर में 11, पिथौरागढ़ में 24, यूएस नगर में 31 कोरोना संक्रमित ही बचे हैं।

यह भी पढ़ें : आज 69 नए मामले, 52 ठीक, मृतक संख्या 21

नवीन समाचार, देहरादून, 12 जून 2020। उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के शुक्रवार को दिन भर में 69 मामले सामने आए जिनमें से 37 मामले दोपहर 2:30 बजे आए और 32 मामले रात 9 बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में सामने आए इसके साथ ही राज्य भर में कुल 1724 मामले हो गए हैं और 21 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि शुक्रवार को ही 52 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए अब कोरोनावायरस कोविड-19 संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए मरीजों की संख्या 947 हो गई है स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 9:00 बजे आए हेल्थ बुलिटिन में जिन 32 लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण को पॉजिटिव पाया गया उनमें से सबसे ज्यादा 24 मामले हरिद्वार से सामने आए, चार मामले उधम सिंह नगर से, दो मामले टिहरी से और दो मामले देहरादून से सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार की रात 9:00 जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दोपहर बाद 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें हरिद्वार से 24 , देहरादून 02 टिहरी से 02, उधम सिंह नगर से 04 मरीज शामिल है , अधिकांश बाहर से आए हुए प्रवासी है। जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली, महाराष्ट्र ,बिहार, नेपाल आदि है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दोपहर बाद 52 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

बताते चलें कि इससे पूर्व आज दोपहर 2:30 बजे के बुलेटिन में कोरोना के 37 नये मामले सामने आए थे इस तरह आज शुक्रवार को कुल 69 नये मामले सामने आए है।

वही राहत की बात यह है कि आज दोपहर तक जहां 6 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं देर शाम 52 नए मरीज डिस्चार्ज हुए हैं इस तरह आज राज्य में कुल 58 मरीज डिस्चार्ज हुए।
इस तरह राज्य में कोरोना आंकड़ा जहां 1724 पहुंच गया है वहीं ठीक होने वालों की संख्या भी 947 हो गई है।

यह भी पढ़ें : 18 नये संक्रमित, 49 स्वस्थ, एक की मौत…

नवीन समाचार, देहरादून, 11 जून 2020। कोरोना के मौके पर सुबह 75 नये मामलों के विष्फोट के बाद शाम को कुछ राहत का समाचार है। रात्रि नौ बजे जारी स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार दिन में दो बजे के बाद से 18 नये मामले आये, जबकि 49 को इस दौरान स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। वहीं इस दौरान कल बुधवार को मरे एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1655, स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 886 हो गई।
इस दौरान देहरादून में एक निरंजनपुर मंडी के सहित छह स्थानीय, एक चिकित्सा कर्मी, तीन नई दिल्ली, दो मुंबई एवं एक गाजियाबाद से आये प्रवासियांे सहित कुल 13, टिहरी में मुंबई से आये तीन तथा हरिद्वार व उत्तरकाशी में मुंबई से आये एक-एक प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहंी देहरादून व हरिद्वार के 21-21, पिथौरागढ़ के 6 तथा टिहरी के एक कोरोना संक्रमित को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इसके अलावा 9 जून को भर्ती हो जाने के बाद 10 जून को जान गंवाने वाले मुजफ्फरनगर यूपी निवासी 52 व्यक्ति की मृत्यु के बाद आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 16 हो गई।

यह भी पढ़ें : दो खुशखबरियां: फिर 20 ‘घट’ गये उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित, पहली बार बढ़ गई प्रभावितों संक्रमितों से स्वस्थ होने वालों की संख्या

नवीन समाचार, नैनीताल, 08 जून 2020। उत्तराखंड में अब प्रभावी तौर पर कोरोना संक्रमितों के घटने का सिलसिला जारी है। सोमवार को अपराह्न ढाई बजे से नौ बजे के बीच साढ़े 6 घंटों में 31 नये लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि 51 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस प्रकार जहां राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 बढ़कार 1411 हो गयी है, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या भी 714 होने के साथ ही प्रभावी संक्रमितों की संख्या 697 हो गई है और पहली बार स्वस्थ होने वालों की संख्या प्रभावी संक्रमितों की संख्या से अधिक हो गई है। इस तरह राज्य में कुल संक्रमितों में से स्वस्थ होने वालों की प्रतिशतता 50 फीसद के स्तर को पार कर 50.6 फीसद हो गयी है।
रात्रि नौ बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज शाम देहरादून में पांच स्थानीय लोगों, हरिद्वार जिले के दिल्ली से आए एवं टिहरी जिले के महाराष्ट्र से आये 23 एवं दो स्थानीय लोगों सहित सर्वाधिक 25 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं देहरादून जिले के सर्वाधिक 31 और पिथौरागढ़ जिले के 20 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

यह भी पढ़ें : खुशखबरी: आज ‘पहली बार’ बढ़ने की जगह 49 घट गई उत्तराखंड में कोरोना रोगियों की संख्या

नवीन समाचार, देहरादून, 6 जून 2020। उत्तराखंड में अब कोरोना काबू में आता नजर आ रहा है। शनिवार को राज्य में बीते 18 घंटों में 31 नये मामले आये हैं, जबकि 78 संक्रमितों को स्वस्थ हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। इसके साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1245 तथा स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 422 होने के साथ प्रभावी संक्रमितों की संख्या 807 रह गई है। उल्लेखनीय है कि कल प्रभावी संक्रमितों की संख्या 856 थी, इस प्रकार आज ‘पहली बार’ संक्रमितों की संख्या 49 घट गई है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों के दोगुने होने की गति पिछले दिनों 3.99 तक गिरने के बाद अब 14.15 दिन हो गयी है। वहीं संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 33.9 फीसद पहुंच गयी है।
आज पिथौरागढ़ जिले में सर्वाधिक 8, चमोली में 6, अल्मोड़ा व देहरादून में 4-4, नैनीताल व टिहरी गढ़वाल में तीन-तीन, उत्तरकाशी में एक तथा प्राइवेट लैब से आये दो रोगियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अल्मोड़ा जिले के चारों संक्रमित मुंबई, चमोली के सभी 6 दिल्ली, देहरादून के चार चिकित्सा कर्मी एवं दो मुंबई से आये प्रवासी, नैनीताल के दो दिल्ली और एक महाराष्ट्र से आये प्रवासी, पिथौरागढ़ के आठ में से चार दिल्ली तथा एक-एक मुंबई, आगरा, अलवर व गुजरात, टिहरी के तीनों मुंबई एवं उत्तरकाशी का एकमात्र महाराष्ट्र से आये प्रवासी हैं। वहीं आज टिहरी जिले के सर्वाधिक 29, अल्मोड़ा के 25, हरिद्वार व देहरादून के 8-8, पौड़ी जिले के पांच व नैनीताल जिले के तीन लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें : आज 46 नये मामले, 12 को छुट्टी, एक और मोत के साथ मृतक संख्या 11

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जून 2020। कोरोना के मोर्चे पर उत्तराखंड में शुक्रवार का दिन मिला-जुला रहा है। आज 888 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और 46 की पॉजिटिव आई है। वहीं एक और मोत के साथ मृतक संख्या 11 पहुंच गई है। आज 566 नमूने भी लिये गये हैं। वहीं आज 12 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छु्ट्टी भी दे दी गयी है। इनमें अल्मोड़ा व हरिद्वार के 4-4 तथा देहरादून व रुद्रप्रयाग के 2-2 लोग शामिल हैं। इस प्रकार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1199 स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 309 के साथ प्रभावी संक्रमितो की संख्या 874 रह गई है। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या दोगुनी होने का समय बढ़कर 10.34 दिन और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 25.77 फीसद हो गयी है।
आज देहरादून में सर्वाधिक 15, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी गढ़वाल में 6, अल्मोड़ा में पांच, चमोली व चंपावत में दो-दो तथा हरिद्वार में एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। नैनीताल, बागेश्वर, यूएस नगर व उत्तरकाशी में एक भी नया मामला नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में अब 6 घंटे में कोरोना का शतक, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, जेल में बंद कैदी भी हुए संक्रमित

-दिन में 158, कुल 907 पर पहंुचा कोरोना मीटर
नवीन समाचार, देहरादून, 31 मई 2020। उत्तराखंड में रविवार की छुट्टी के बावजूद कोरोना तेजी से दौड़ा है और अपराह्न दो बजे से लेकर शाम आठ बजे तक केवल छह घंटों में ही कोरोना ने 105 रनों के साथ शतक बना लिया है। इनमें चंपावत के तीन स्वास्थ्य व एक पुलिस कर्मी तथा ऊधमसिंह नगर के जेल में बंद पांच कैदी भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि आज दिन तक ही 53 लोगों को कोरोना की पुष्टि हो चुकी थी। वहीं अब आठ बजे की रिपोर्ट में यानी दो बजे के बाद देहरादून में 24, हरिद्वार में दो, नैनीताल में 31, टिहरी में 31, अल्मोड़ा में 18, चंपावत में चार, ऊधमसिंह नगर में 20, चमोली में दो और उत्तरकाशी में एक नये लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
देहरादून में कोरोना संक्रमित आये 24 में से 22 लोग प्रदेश के काबीना मंत्री सतपाल महाराज एवं उनसे संबंधित हैं। इनके दिल्ली के लोगों से संपर्क होने के बाद निजी लैब में जांच करायी गयी थी। वहीं अन्य दो लोग भी दिल्ली से आये लोग है। वहीं हरिद्वार के दोनों लोग मंुबई से, नैनीताल में आये सभी 31 लोग महाराष्ट्र के मुंबई व पुणे से, टिहरी के तीन में से दो लोग मुंबई से, अल्मोड़ा के 18 में से 15 लोग मुंबई, दो दिल्ली एवं एक हापुड़ यूपी, चंपावत के चार में से तीन लोग स्वास्थ्य स्वास्थ्य कर्मी एवं एक पुलिस कर्मी, उत्तरकाशी का एकमात्र व्यक्ति गुड़गांव से आया, चमोली के दोनों लोग दिल्ली से आये एवं ऊधमसिंह नगर के 20 में से पांच लोग मुंबई, पांच लोग कैदी, दो-दो लोग बिहार, होशंगाबाद मध्य प्रदेश, बंगलौर तथा एक-एक लोग चेन्नई व हिमांचल प्रदेश के तथा एक व्यक्ति राज्य के कोरोना संक्रमित का करीबी व्यक्ति है।

1 thought on “30 सितंबर तक ही मुफ्त ही लगेगी कोविड की बूस्टर डोज: मंत्री

Leave a Reply

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला