कोरोना फिर लगा डराने, 1 दिन में इस वर्ष के सर्वाधिक मामलों के साथ 5 राज्यों में फैला, 1 महिला की मौत भी, 100 के पास पहुंचे सक्रिय मामले…
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अप्रैल 2023। (Corona scaring again, spread in 5 states with maximum cases of this year in 1 day, 1 woman died, active cases reached near 100…) उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को राज्य के 13 में से पांच जिलों में कोरोना संक्रमण फैल गया है और प्रदेश में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या भी बढ़कर 100 के करीब पहुंच गई है। एक संक्रमित की मौत भी हो गई है। ऐसी स्थितियों में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में एक अवैध धार्मिक स्थल के विवाद के बाद धर्मगुरु को जड़ा गया थप्पड़, मध्य रात्रि के बाद तक चला हंगामा Corona, Uttarakhand Corona Update, Corona Repot 4 April,
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में मंगलवार को इस वर्ष में पहली बार कोरोना के 45 नए मरीज मिले। इनमें से अकेले राजधानी देहरादून में 35, जबकि नैनीताल जिले में 6, हरिद्वार में 2 तथा पिथौरागढ़ और यूएस नगर जिले में 1-1 कोरोना संक्रमित शामिल हैं। इनके साथ राज्य में सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 96 पर पहुंच गया है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में एक अवैध धार्मिक स्थल के विवाद के बाद धर्मगुरु को जड़ा गया थप्पड़, मध्य रात्रि के बाद तक चला हंगामा
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य में इस वर्ष एक दिन में सर्वाधिक 45 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पूर्व सोमवार को देहरादून में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई थी। अलबत्ता महिला अन्य कई बीमारियों से भी ग्रस्त थी। यह भी पढ़ें : ग्राम प्रधान पर अपनी रिश्तेदार युवती से चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने व शादीशुदा युवती का ब्लेकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप
संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।