उत्तराखंड : रुड़की में पुलिस से बचने के लिये तालाब में कूदा गौतस्कर ! डूबने से मौत…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 25 अगस्त 2024 (Cow smuggler jumped into the pond to escape-Died)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की में पीछे पड़ी पुलिस से बचने के लिये एक युवक के तालाब में कूदने के कारण मृत्यु होने की घटना सामने आयी है। इस मामले में क्षेत्रीय लोगों ने भारी प्रदर्शन भी किया है।
पुलिस को संरक्षित गौवंशीय पशु का मांस लेकर बेचने की मिली थी सूचना (Cow smuggler jumped into the pond to escape-Died)
पुलिस एवं संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में पुलिस की गोवंश स्क्वायड की टीम को रविवार की सुबह करीब आठ बजे सूचना मिली थी कि माधोपुर गांव के पास एक युवक बाइक पर संरक्षित गौवंशीय पशु का मांस लेकर बेचने जा रहा है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक की घेराबंदी की। खुद को घिरा हुआ पाकर युवक ने बचने का प्रयास करते हुए पास के तालाब में छलांग लगा दी। तालाब में छलांग लगाने के बाद युवक डूब गया, और उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया और पुलिस के साथ अभद्रता भी की। ग्रामीणों ने युवक के शव को उठाने से भी इनकार कर दिया। इससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और युवक के शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। (Cow smuggler jumped into the pond to escape-Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Cow smuggler jumped into the pond to escape-Died, Uttarakhand News, Haridwar News, Roorkee News, Gau Taskari, The cow smuggler, Died by drowning, Gau Taskar,)