डिजिटल गिरफ्तारी का झांसा देकर नैनीताल निवासी से की गई 1.20 करोड़ रुपयों की साइबर ठगी, आरोपित हरियाणा से न्यायिक हिरासत में

नवीन समाचार, देहरादून, 27 जून 2025 (Cyber fraud of Rs1-20 crore done on a Nainital)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद निवासी एक व्यक्ति को ‘डिजिटल गिरफ्तारी’ का भय दिखाकर 1.20 करोड़ रुपये की धनराशि की साइबर ठगी का शिकार बनाया गया। इस अत्याधुनिक साइबर ठगी के प्रकरण में पुलिस की विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से दक्षिण पश्चिमी दिल्ली निवासी आरोपित चंद्रशेखर सिकरीवाल को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में उप जिला कारागार हल्द्वानी भेज दिया है।
फर्जी टेलीकॉम अधिकारी बनकर बनाया शिकार
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्च 2025 में नैनीताल निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने स्वयं को टेलीकॉम विभाग का अधिकारी बताते हुए उसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के फर्जी आदेश दिखाए और मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी दी।
इसके साथ ही आरोपित ने ‘ह्यूमन ट्रैफिकिंग’ में संलिप्तता व आधार कार्ड से फर्जी खाता खुलने का भय दिखाकर पीड़ित को ‘डिजिटल गिरफ्तारी’ में ले लिया। इस दौरान आरोपित व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार संपर्क में रहा और पीड़ित से ऑनलाइन ‘कोर्ट सुनवाई’ का झांसा देते हुए हर घंटे स्थिति की जानकारी साझा करने को बाध्य करता रहा।
आरोपित की पत्नी के नाम पर 20 लाख रुपये प्राप्त किए
डर और भ्रम की स्थिति में पीड़ित से विभिन्न बैंक खातों में कुल 1.20 करोड़ रुपये की धनराशि डलवाई। जांच में पता चला कि आरोपित चंद्रशेखर सिकरीवाल ने अपनी पत्नी के नाम पर गुरुग्राम में एक फर्म स्थापित की थी, जिसके माध्यम से उसने 20 लाख रुपये प्राप्त किए। जांच में यह भी उजागर हुआ कि मार्च माह में ही आरोपित के बैंक खातों में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है, तथा उसके विरुद्ध देश के विभिन्न राज्यों में 13 साइबर अपराधों से संबंधित अभियोग दर्ज हैं।
हरियाणा से गिरफ्तार, हल्द्वानी भेजा गया जेल (Cyber fraud of Rs1-20 crore done on a Nainital)
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ उत्तराखंड ने तकनीकी विश्लेषण व बैंक खातों की निगरानी करते हुए आरोपित की पहचान की तथा हरियाणा पुलिस के सहयोग से उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे उत्तराखंड लाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में उप जिला कारागार हल्द्वानी भेज दिया गया। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपित के बैंक खातों की गहन जांच की जा रही है तथा अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क कर विस्तृत जानकारी संकलित की जा रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Cyber fraud of Rs1-20 crore done on a Nainital, Digital Arrest, Cyber Fraud India, Digital Arrest Scam, Cybercrime Uttarakhand, Dehradun Cyber News,)