उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

November 13, 2025

👉💻चोर पर मोर : साइबर ठगों ने लाखों का लोन लेकर जवान के खाते में डाली मोटी रकम, जवान ने तुरंत चतुराई से कुछ ऐसा किया कि उल्टा पड़ा ठगों का दांव

0
(4 Arrested-Cyber Fraud-Fake Websites of Hotels) (Nainital-Cyber Crime-Youth Cheated over 17Lakhs

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 20 अक्तूबर 2025 (Cyber ​​Fraudsters Took Loan of lakhs-Deposited)उत्तराखंड के हल्द्वानी क्षेत्र में एक होमगार्ड जवान ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से साइबर ठगों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। ठगों ने किसी अन्य व्यक्ति के नाम से लोन लेकर उसकी पूरी राशि जवान के बैंक खाते में भेज दी, ताकि बाद में रकम अपने खातों में ट्रांसफर करा सकें। किंतु जवान ने इससे पहले ही बैंक खाते में अचानक आई आठ लाख एक हजार रुपये की बड़ी धनराशि को आते ही तुरंत निकाल लिया। इससे ठगों को बड़ा आर्थिक झटका लगा और उनका षड्यंत्र उल्टा पड़ गया। साइबर पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

होमगार्ड जवान की तत्परता से बचा लाखों का नुकसान

(Cyber ​​Fraudsters Took Loan of lakhs-Deposited) HOME GUARD SALARY TO INCREASE IN UTTARAKHAND. उत्तराखंड में तैनात  होमगार्ड्स को न्यू ईयर गिफ्ट, कांस्टेबल के बराबर हुआ ड्यूटी भत्ता.  उत्तराखंड न्यूज. लेटेस्ट ...पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हल्दू पोखरा निवासी होमगार्ड जवान सुरेंद्र सिंह के खाते में अचानक आठ लाख एक हजार रुपये जमा हुए। पहले तो उन्हें लगा कि कोई तकनीकी त्रुटि है, परंतु जब उन्होंने बैंक शाखा में जाकर विवरण देखा तो ज्ञात हुआ कि यह राशि किसी अन्य व्यक्ति के खाते से लोन के रूप में ट्रांसफर की गई है। जवान को संदेह हुआ कि यह साइबर ठगी का मामला है। उन्होंने समझदारी दिखाते हुए तत्काल बैंक से सम्पर्क कर पूरी राशि नकद निकाल ली। इससे ठगों का षड्यंत्र विफल हो गया।

यह भी पढ़ें :  👉हाई कोर्ट के रजत जयंती समारोह का शुभारंभ, 33 बुजुर्ग बद्रीनाथ रवाना, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की मांग व इंटर स्कूल क्रॉस सिल्वर प्रतियोगिता

बैंक और साइबर हेल्पलाइन को दी सूचना

जवान ने बताया कि उन्होंने कभी किसी लोन की प्रक्रिया नहीं की थी और न ही अपने बैंक खाते का विवरण किसी को साझा किया था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते की जानकारी का दुरुपयोग कर यह ठगी की। उन्होंने बैंक अधिकारियों को लिखित शिकायत दी और साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी सूचना दी। साइबर पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

साइबर पुलिस ने शुरू की गहन जांच

हल्द्वानी के साइबर थाना प्रमुख प्रकाश चंद्र ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि ठगों ने किसी तीसरे व्यक्ति के नाम पर लोन स्वीकृत कराया और उस धन को जवान के खाते में डाल दिया, ताकि बाद में तकनीकी माध्यमों से राशि ट्रांसफर की जा सके। लेकिन जवान की तत्परता के कारण ठगों की योजना सफल नहीं हो सकी। पुलिस ने संबंधित बैंक से लेनदेन का पूरा ब्यौरा मांगा है और साइबर सेल की विशेषज्ञ टीम तकनीकी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।

साइबर अपराधों में लगातार वृद्धि

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राज्य में साइबर अपराधों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक ऐसे मामलों में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इनमें बैंकिंग धोखाधड़ी, निवेश के नाम पर ठगी, लोन और केवाईसी अपडेट के नाम पर धोखाधड़ी जैसी घटनाएं प्रमुख हैं। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अपराधी लोगों की जानकारी जुटाकर उनके खातों का दुरुपयोग कर रहे हैं।

नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी बैंक से जुड़ी कोई भी गोपनीय जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करें। बैंक कभी भी फोन, संदेश या ईमेल के माध्यम से पासवर्ड या ओटीपी नहीं मांगता। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने को दें।

विशेषज्ञों की सलाह

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि नागरिकों को समय-समय पर अपने बैंक खाते की गतिविधियों की जांच करनी चाहिए। अनधिकृत लेनदेन दिखने पर तुरंत बैंक शाखा और साइबर पुलिस को सूचित करें। साथ ही मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन या वित्तीय प्रक्रिया करते समय केवल प्रमाणित माध्यमों का ही उपयोग करें। विशेषज्ञों ने यह भी सुझाव दिया है कि मोबाइल और कंप्यूटर उपकरणों पर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर अवश्य स्थापित करें, जिससे ठगों के हमलों से बचाव किया जा सके।

जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव

यह घटना इस बात का उदाहरण है कि थोड़ी सी सतर्कता से बड़ी ठगी से बचा जा सकता है। यदि जवान सुरेंद्र सिंह समय पर प्रतिक्रिया न करते तो ठगों को लाखों रुपये हड़पने का अवसर मिल जाता। उनकी तत्परता ने न केवल उन्हें नुकसान से बचाया बल्कि साइबर अपराधियों के लिए चेतावनी भी दी है कि जनता अब जागरूक हो चुकी है।

🗞️नैनीताल जनपद के अन्य समाचारों के लिए यहाँ👉, पिथौरागढ़ जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी गढ़वाल जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Cyber ​​Fraudsters Took Loan of lakhs-Deposited, Cyber Fraud Uttarakhand, Haldwani Cyber Crime, Cyber Police Investigation, Loan Fraud India, Homeguard Saves Money, Haldwani News Update, Cyber Awareness India, Digital Banking Safety, Cyber Crime Prevention, Cyber Security Uttarakhand,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :