देहरादून में खतरनाक प्रवृत्ति के रोटविलर कुत्तों का हमला, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर, मालिक पर अभियोग दर्ज…

नवीन समाचार, देहरादून, 6 जुलाई 2025 (Dangerous Rottweiler dogs attack on Elderly Lady)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित जाखन क्षेत्र में आज प्रातः एक हृदय विदारक घटना घटी, जिसमें रोटविलर नस्ल के दो पालतू कुत्तों ने एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब वह प्रतिदिन की भांति सुबह मंदिर जा रही थीं। घटना के बाद महिला को पहले दून चिकित्सालय और बाद में एक निजी चिकित्सालय में स्थानांतरित किया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
महिला के शरीर के 10 से अधिक भागों पर गहरे घाव
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुर जाखन निवासी उमंग निर्वाल की माता कौशल्या देवी आज प्रातः चार बजे नियमित पूजा-अर्चना के लिए मंदिर जा रही थीं। तभी पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद जैद के घर से निकले दो रोटविलर नस्ल के पालतू कुत्तों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। कुत्तों ने महिला के दोनों हाथों और कान को बुरी तरह नोच डाला। सिर, पीठ, कमर सहित शरीर के 10 से अधिक भागों पर गहरे घाव हैं।
स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार उन्हें कुत्तों के चंगुल से मुक्त कराया। घायल अवस्था में परिजनों द्वारा पहले दून चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एक निजी चिकित्सालय में स्थानांतरित कर दिया गया।
पहले भी कर चुके हैं हमले, शिकायतें की गईं थीं नजरअंदाज
परिजनों व क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि मोहम्मद जैद द्वारा रखे गए यह पालतू कुत्ते पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुके हैं, लेकिन चेतावनियों और विरोध के बावजूद जैद ने कोई ध्यान नहीं दिया। बताया गया है कि इन कुत्तों की आक्रामकता को लेकर पहले भी मोहल्ले में भय का माहौल रहा है। रोटविलर नस्ल के कुत्ते कई देशों में खतरनाक प्रवृत्ति के चलते प्रतिबंधित किए जा चुके हैं, जबकि भारत में अभी तक इनके स्वामित्व और देखरेख को लेकर कोई सख्त दिशा-निर्देश नहीं हैं।
पुलिस ने दर्ज किया अभियोग, जांच जारी (Dangerous Rottweiler dogs attack on Elderly Lady)
राजपुर थाना प्रभारी सैंकी कुमार ने बताया कि घायल महिला के पुत्र उमंग निर्वाल की तहरीर पर पालतू कुत्तों के मालिक मोहम्मद जैद के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यकता अनुसार कुत्तों की देखभाल, स्वीकृति एवं स्वामित्व संबंधी दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Dangerous Rottweiler dogs attack on Elderly Lady, Dehradun Dog Attack, Rottweiler Attack Dehradun, Elderly Woman Injured By Dogs)