उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का दिन, तीन दुर्घटनाओं में भारी जनहानि

देहरादून—कालसी-चकराता मार्ग पर खाई में गिरी कार (Day of road accidents in Uttarakhand-huge loss)
नवीन समाचार, देहरादून/रुद्रप्रयाग, 26 जून 2025। विकासनगर से चकराता की ओर जा रही एक अल्टो कार जजरेड के पास अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिरी। इसमें चार लोग सवार थे। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने कठिन प्रयास कर शवों को खाई से बाहर निकाला और घायल को चिकित्सालय में भर्ती कराया। मृतकों में शामिल हैं मुकेश राणा (21 वर्ष), प्रियांशु चौहान (22 वर्ष) व दीपक सती (25 वर्ष), जबकि गंभीर रूप से घायल मयंक चौहान है।
रुद्रप्रयाग—सन बैंड के पास एक और कार गिरी खाई में
रुद्रप्रयाग जिले स्थित सन बैंड के पास रात को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार चालक चमोली जिला सहकारी बैंक, सतेराखाल शाखा के मैनेजर थे, जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। स्थानीय व पुलिस सूत्रों की जानकारी के अनुसार यह कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया, जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। (Day of road accidents in Uttarakhand-huge loss)
🔍 राहत और बचाव कार्य की प्रक्रिया
-
कालसी-चकराता कार दुर्घटना – पुलिस व एसडीआरएफ दल ने अधिक जोखिम भरे मार्ग से शव व घायल को निकाला।
-
रुद्रप्रयाग कार दुर्घटना – स्थानीय आबादी की तत्परता के चलते पुलिस तेज़ी से पहुँची।
🏥 दुर्घटनाओं के बाद की स्थिति (Day of road accidents in Uttarakhand-huge loss)
तीनों जगहों पर मृतकों के परिवारों को हादसे की सूचना दे दी गई है और उन्हें क्षतिपूर्ति की आश्वासन भी प्रदान किया गया है। पुलिस ने सभी मामलों में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है तथा तकनीकी और फॉरेंसिक टीमों को बुलाया गया है।
🛣️ जनता से अनुरोध (Day of road accidents in Uttarakhand-huge loss)
पुलिस विभाग ने सभी से आग्रह किया है कि तेज बारिश व खराब मौसम में पहाड़ी मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतें, ओवरटेकिंग व तेज गति से बचें तथा यात्रा की पूर्व सूचना दें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Day of road accidents in Uttarakhand-huge loss)