रामनगर में वाहन में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी
नवीन समाचार, रामनगर, 26 अगस्त 2024 (Dead body found in Vehicle in Ramnagar Nainital)। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में सोमवार सुबह एक मिनी भार वाहन में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह रामनगर भवानीगंज के पास स्थित कुष्ठ आश्रम के समीप वन निगम के खाली पड़े प्रांगण में खड़े एक भार वाहन के केबिन में एक व्यक्ति का शव देखा गया। शव मिलने की सूचना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
शव की हुई शिनाख्त (Dead body found in Vehicle in Ramnagar Nainital)
शव मिलने की सूचना के बाद कुछ लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाल अरुण कुमार सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को वाहन के केबिन से बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान 36 वर्षीय बलविंदर सिंह, निवासी भवानीगंज, रामनगर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद बलविंदर के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की मांग की है।रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। (Dead body found in Vehicle in Ramnagar Nainital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Dead body found in Vehicle in Ramnagar Nainital, Uttarakhand News, Nainital News, Ramnagar News, Dead body found in Vehicle, Ramnagar, Nainital, Sensation, Sensation due to dead body, dead body in a vehicle, Suspicious circumstances, Suspicious,)