उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 26, 2025

मतदान के दौरान कई गड़बड़ियों की शिकायतों के बीच बीएलओ पर जानलेवा हमला, पीठासीन अधिकारी का गला दबाने की कोशिश

Marpeet

नवीन समाचार, ऋषिकेश, 24 जनवरी 2025 (Deadly Attack on BLO-Strangled Presiding Officer) नगर निकाय चुनाव 2025 के दौरान कई गड़बड़ियों की शिकायतों के बीच धर्मनगरी ऋषिकेश में चुनाव कर्मियों पर हमले की 2 घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना में वार्ड नंबर 27 के मतदान स्थल पर तैनात बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) कौशल्या बिष्ट ने एक प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं एक अन्य घटना में पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट और उनका गला दबाने की कोशिश की गई है। दोनों मामलों में पुलिस को शिकायत दी गई है और आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई  है।

चुनावी कार्य में बाधा और जानलेवा हमला

BLO Kaushalya Bisht (Deadly Attack on BLO-Strangled Presiding Officer)प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को बीएलओ कौशल्या बिष्ट वार्ड नंबर 27 के मतदान स्थल पर चुनावी ड्यूटी कर रही थीं। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गई थी, लेकिन इसके बाद एक प्रत्याशी अपने समर्थकों सहित मतदान स्थल पर पहुंचा। आरोप है कि उसने चुनावी कार्य में बाधा डालते हुए कौशल्या पर जानलेवा हमला किया।

मारपीट और धमकी का आरोप

कौशल्या का आरोप है कि आरोपितों ने उनके साथ न केवल मारपीट की, बल्कि गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। सूचना मिलने पर उनके पति मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालय ले गए।

सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

कौशल्या बिष्ट के साथ हुए इस दुर्व्यवहार से अन्य बीएलओ गुस्से में हैं। उन्होंने एसडीएम से मुलाकात कर सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। अन्य महिला पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी भी दी है। उनका कहना है कि चुनावी ड्यूटी के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

पोलिंग पार्टियों के साथ अभद्रता-पीठासीन अधिकारी पर हमला-गला दबाने की कोशिश (Deadly Attack on BLO-Strangled Presiding Officer)

(Deadly Attack on BLO-Strangled Presiding Officer)वहीं, मतदान प्रक्रिया के दौरान एक अन्य घटना में पोलिंग पार्टियों के कर्मचारियों पर भी हमला और अभद्रता का आरोप सामने आया है। राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार की शिकायत के अनुसार मतदान समाप्ति के बाद मतदान दल स्ट्रांग रूम में मत पेटियां जमा कराने जा रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोककर अराजकता फैलाने का प्रयास किया।

शिकायत में बताया गया है कि अज्ञात लोगों ने पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट की और उनका गला दबाने की कोशिश की। इसके अतिरिक्त, मतदान सामग्री छीनने का भी प्रयास किया गया। पीठासीन अधिकारी किसी तरह से बचकर स्ट्रांग रूम पहुंचे और सामग्री को सुरक्षित जमा किया।

पुलिस की कार्रवाई (Deadly Attack on BLO-Strangled Presiding Officer)

वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार के अनुसार शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर कौशल्या बिष्ट ने अपने साथ हुई  घटना की जानकारी डीएम और महिला आयोग को भी दी है। उन्होंने इस मामले में आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। (Deadly Attack on BLO-Strangled Presiding Officer)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Deadly Attack on BLO-Strangled Presiding Officer, Dehradun News, Rishikesh News, Attack on Poling Parties, BLO Incident, Uttarakhand Municipal Elections, Rishikesh News, Polling Station Attack, Women Safety, Election Duty, Kaushalya Bisht Case, Election Violence, Uttarakhand Police, Municipal Elections 2025, Polling Party Safety, Rishikesh Updates, Crime Against Women, BLO Resignation Threat, Police Investigation, Amid complaints of several irregularities during voting, a deadly attack on BLO, attempt to strangle the presiding officer,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page