108 की अनुपलब्धता के कारण दुर्घटना में मौत पर सांसद ने सीएमओ से मांगा स्पष्टीकरण
नवीन समाचार, नैनीताल, 26 अगस्त 2024 (Death in Accident due to unavailability of 108)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने बीते शुक्रवार को भवाली में हुई एक दुर्घटना में स्वास्थ्य सुविधाएं न मिल पाने के कारण एक युवक की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को लेकर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की और स्वास्थ्य सेवाओं में हुई लापरवाही खासकर भवाली सीएचसी में 108 एंबुलेंस की अनुपलब्धता पर कड़ी नाराजगी जताई है।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मामले में स्पष्टीकरण मांगते हुए सख्त निर्देश दिए कि किसी भी दशा में आपातकालीन सेवाएं बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को आपातकालीन परिस्थितियों में पूरी संवेदनशीलता से कार्य करना चाहिए। सांसद ने यह भी सुनिश्चित किया कि भवाली सीएचसी में अब स्थायी रूप से 108 एंबुलेंस हर समय तैनात रहेगी।
जिलाधिकारी से भी की बात (Death in Accident due to unavailability of 108)
साथ ही जिलाधिकारी वंदना सिंह से वार्ता करते हुए उन्होंने जिले के सभी स्थानों पर एंबुलेंस सेवाओं की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण पर समीक्षा करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा उन्होंने मृतक युवक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
स्कूटी पर सवार थे तीन युवक
बताया गया है कि इस दुर्घटना में स्कूटी पर सवार होकर तीन युवक कहीं जा रहे थे। इस दौरान स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और स्कूटी सवार तीनों युवकों को भवाली सीएचसी लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल विवेक आर्या को चिकित्सकों ने उच्च चिकित्सा केंद्र भेजने की सलाह दी, लेकिन 108 एंबुलेंस उपलब्ध न हो पाने के कारण उनकी असामयिक मृत्यु हो गई। (Death in Accident due to unavailability of 108)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Death in Accident due to unavailability of 108, Nainital News, Bhowali News, Accident, Accidental Death, MP sought clarification from CMO, Death in accident due to unavailability of 108 Ambulance, 108 Ambulance, unavailability of Ambulance, MP Ajay Bhatt, Ajay Bhatt,)