देहरादून : 11 वर्षीय बालक की अपहरण के बाद कर दी गई हत्या

नवीन समाचार, देहरादून, 22 जनवरी 2025 (Dehradun-11-year-old Boy Kidnapped and Murdered)। उत्तराखंड की राजधानी में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें 11 वर्षीय बालक का अपहरण और हत्या कर दी गई। यह घटना एक पुरानी रंजिश के कारण हुई, जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आरोपित और बच्चे के पिता के बीच हुए मामूली विवाद से उपजी थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बच्चा 11 जनवरी को देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र से लापता हो गया था। बालक की गुमशुदगी की शिकायत 14 जनवरी को पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन शुरू की और मामले का अनावरण किया।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला मामला
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बसेड़ा खुर्द धामपुर बिजनौर निवासी इरफान अपने 11 वर्षीय पुत्र अरमान को घुमाने के लिए देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में लाया था। 11 जनवरी को अरमान अचानक गायब हो गया। इस पर उसकी तलाश की गई, लेकिन जब वह नहीं मिला तो 14 जनवरी को थानाध्यक्ष शैंकी कुमार के निर्देशों पर गुमशुदगी दर्ज की गई।
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में अरमान को एक मोटरसाइकिल सवार के साथ जाते हुए देखा गया। इरफान ने सवार की पहचान अपने परिचित अरबाज खान के रूप में की।
संदिग्ध अरबाज ने उगला सच
पुलिस ने अरबाज खान को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। उसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी सोहेल के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण किया और सुद्धोवाला के जंगल में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर जंगल से अरमान का शव बरामद किया।
अरबाज खान ग्राम ठाठ थाना धामपुर बिजनौर का निवासी है, वर्तमान में जमनपुर सेलाकुई में रहकर मजदूरी करता है। दूसरा आरोपित सोहेल उर्फ अरबाज ग्राम सैंथल थाना हाफिजगंज बरेली का निवासी है और वह भी सेलाकुई में मजदूरी करता है।
पुरानी रंजिश बनी कारण
पूछताछ में मुख्य आरोपित अरबाज ने बताया कि वह और अरमान के पिता इरफान एक-दूसरे के गांव के आस-पास के निवासी हैं। बिजनौर में इरफान से हुए मामूली विवाद को लेकर वह नाराज था। जब उसे पता चला कि इरफान का पुत्र अरमान सेलाकुई आया है, तो उसने बदला लेने और डराने की योजना बनाई।
हत्या की निर्मम कहानी
11 जनवरी को अरबाज और सोहेल ने अरमान को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के बाद जंगल में हत्या कर दी। दोनों ने शराब पीने के बाद बच्चे को जंगल में ले जाकर उसका गला दबा दिया, क्योंकि बालक ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना देने की बात कही। हत्या के बाद उन्होंने शव को जंगल में छिपा दिया और किसी को शक न हो, इसके लिए अरबाज बालक के स्वजन के साथ उसकी तलाश में भी शामिल हुआ।
आरोपितों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में
पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपहरण और हत्या का अभियोग दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। इस निर्मम घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।
संवेदनशीलता बढ़ाने की जरूरत (Dehradun-11-year-old Boy Kidnapped and Murdered)
पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी। इस घटना ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि बच्चों के प्रति समाज की जिम्मेदारी को लेकर भी विचार-मंथन की आवश्यकता दर्शाई है। (Dehradun-11-year-old Boy Kidnapped and Murdered)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Dehradun-11-year-old Boy Kidnapped and Murdered, Dehradun News, Murder, Hatya, Kidnap, Apharan, Maut, Crime, Kidnapping, Murder, Uttarakhand News, Dehradun Crime, Selakui Incident, Child Safety, Police Investigation, Arrest, Bijnor Dispute, Sensational Case, Child Murder Case, Justice, Sensitive Case, Forest Murder, Criminal Investigation, Dehradun,11-year-old Boy Kidnapped and Murdered,11-year-old boy kidnapped and then murdered,)