देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था अनैतिक कार्य, चार लोग गिरफ्तार, आठ युवतियों को मुक्त कराया
डॉ.नवीन जोशी June 30, 2025 0
नवीन समाचार, देहरादून, 30 जून 2025 (Dehradun-Illegal activities guise of Spa Centre)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने चकराता रोड स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक, संचालक व दो ग्राहकों सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि देह व्यापार के लिए रखी गईं आठ युवतियों को छुड़ाकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये युवक-युवतियां
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दून पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चकराता रोड पर स्थित ‘नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून’ नामक केंद्र में अनैतिक कार्य संचालित हो रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद रविवार रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) तथा कैंट कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा। इस दौरान अलग-अलग केबिनों से दो युवक व दो युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं।
यदि आप त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं और चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका सहयोगी बने तो संपर्क करें 8077566792 अथवा 9412037779 पर। |
मालिक, संचालक व ग्राहक गिरफ्तार, अन्य स्पा सेंटरों की भी जांच (Dehradun-Illegal activities guise of Spa Centre)
पुलिस ने मौके से स्पा सेंटर के मालिक अनुज निवासी रामपुर मनिहारन, जनपद सहारनपुर (वर्तमान में निवासी अलकनंदा इनकलेव, जीएमएस रोड, देहरादून), संचालक सागर चौधरी निवासी छिदबना, थाना रामपुर, जनपद सहारनपुर तथा ग्राहक अभय नयन व विपिन धनकड़ दोनों निवासी मुरलीवाला, धामपुर, जनपद बिजनौर को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपित जस्ट डायल एप के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें अनैतिक गतिविधियों के लिए बुलाते थे।
पुलिस ने स्पा सेंटर से मिली आठ युवतियों को मुक्त कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं एएचटीयू द्वारा शहर के अन्य स्पा सेंटरों में भी अनैतिक कार्यों की शिकायतों की जांच कर जल्द कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Dehradun-Illegal activities guise of Spa Centre, Dehradun News, Illegal Activities In Spa, Dehradun Crime, Nature True Spa Scandal)