देहरादून: पति की मृत्यु के बाद लिव-इन में प्रेमी संग रहने और स्मैक तस्करी करने लगी महिला सहित दो गिरफ्तार

नवीन समाचार, देहरादून, 19 जनवरी 2025 (Dehradun-Women in Live-In Relationship Arrested)। पति की मृत्यु के बाद प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही एक स्मैक तस्करी में लिप्त महिला सहित दो आरोपितों को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये दोनों आरोपित स्मैक तस्करी गिरोह से जुड़े हुए थे, और लंबे समय से देहरादून में स्मैक की आपूर्ति कर रहे थे।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गिरोह के दो सदस्यों को पहले ही राजपुर थाना पुलिस 12.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर चुकी थी। उनमें से एक को जेल भेजा गया, जबकि दूसरे को नशामुक्ति केंद्र भेजा गया। इनसे हुई पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपितों के नाम सामने आए। गिरोह के दो अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने 13 जनवरी को शुभम चौथान उर्फ पिंकू (निवासी अंबेडकर नगर, डीएल रोड, थाना डालनवाला) को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान शुभम ने राहुल नामक व्यक्ति का नाम उजागर किया, जो बरेली और सहारनपुर से स्मैक लाकर अपने गुर्गों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करता था। उसकी इस गतिविधि में पूजा नाम की महिला उसकी मदद करती थी।
इधर राजपुर थानाध्यक्ष ने सूचना के आधार पर आरोपित राहुल निवासी डीएल रोड डालनवाला को धोरणपुल कैनाल रोड से गिरफ्तार किया। साथ ही पूजा शर्मा निवासी शिव चौक मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी रायपुर को सहस्त्रधारा रोड के पास से हिरासत में लिया गया।
लिव-इन में रह रहे थे आरोपित (Dehradun-Women in Live-In Relationship Arrested)
पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह बरेली और सहारनपुर से स्मैक लाकर देहरादून में तस्करों के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करता था। पूजा ने बताया कि उसके पति दीपक शर्मा की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। कुछ समय बाद उसकी मुलाकात शुभम उर्फ पिंकू से हुई और दोनों लिव-इन रिलेशन में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। झगड़े के बाद पूजा ने अकेले ही स्मैक बेचने का काम शुरू कर दिया। वह बिन्नी नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर ग्राहकों को मांग के अनुसार बेचती थी। उल्लेखनीय है कि शिवम को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। (Dehradun-Women in Live-In Relationship Arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Dehradun-Women in Live-In Relationship Arrested, Dehradun News, Nasha, Smack Taskari, Live In, Taskar Giraftar, Dehradun, Smack Trafficking, Drug Supply, Nasha Mukt Uttarakhand, Rajpur Police, Crime News Uttarakhand, Drug Mafia, Dehradun Police, Fraud Arrest, Longtime Fugitive, Police Action, After the death of husband, Woman started living in a live-in relationship with Lover and started smuggling smack, along with two others arrested,)