साजिशन बदली जा रही हल्द्वानी की जनसांख्यिकी? बिना सत्यापन के पकड़े गये पश्चिम बंगाल के 17 लोग…

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 मई 2025 (Demography Change Conspiratorially in Haldwani)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी नगर के बनभूलपुरा क्षेत्र में बाहरी लोगों की लगातार बढ़ती आमद व संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए चलाये जा रहे सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने एक होटल में लगभग13 सौ किमी दूर स्थित मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल के 17 लोगों को चिन्हित किया है। ये सभी व्यक्ति कई दिनों से होटल में रुके थे, और यहां कार्य भी कर रहे थे, लेकिन होटल के मालिक ने इनका सत्यापन नहीं कराया था। पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि इनके कुछ अन्य साथी पहले ही यहां आ चुके हैं और अब स्थायी रूप से यहीं रहने लगे हैं।
संदिग्ध पहचान और बिना सत्यापन के रह रहे लोग
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा के मुसाफिरखानों और होटलों में कई ऐसे व्यक्ति 15 दिन से लेकर एक माह तक के लिए किराये पर रह रहे हैं, जिनकी पहचान संदिग्ध है। सत्यापन के दौरान पश्चिम बंगाल की पहचान-पत्रों के साथ कुछ अन्य लोग भी मिले, जिनकी जांच चल रही है। इन सभी का सत्यापन न तो होटल मालिक ने कराया और न ही उनकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई।
पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि पश्चिम बंगाल से एक विशेष समुदाय के लोग सुनियोजित योजना के तहत हल्द्वानी में अपना निवास स्थान बना रहे हैं, और संभवतः इन्हें स्थानीय जनप्रतिनिधियों का संरक्षण प्राप्त है। सत्यापन न कराने के कारण इन सभी का चालान किया गया। होटल मालिक पर भी कार्रवाई की गई। प्राथमिक जांच में इन लोगों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं मिला, मगर आईडी लेते हुए कड़ी निगरानी शुरू कर दी गई है।
हल्द्वानी की जनसंख्या संरचना बदलने का प्रयास : मेयर
हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने इस संबंध में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, “हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्रों की जनसंख्या संरचना बदलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। कुछ लोग साजिशन यह कार्य कर रहे हैं। बनभूलपुरा क्षेत्र में कई होटल व मुसाफिरखाने हैं, जिनकी गतिविधियां संदेहास्पद हैं।” उन्होंने बताया कि अब नगर निगम भी इनकी जांच करेगा और इन सभी को नगर निगम में पंजीकृत करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि उनकी वास्तविकता स्पष्ट हो सके।
बिना सत्यापन आये लोगों की गहन जांच जारी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Demography Change Conspiratorially in Haldwani)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि, “जो भी लोग संदिग्ध पाये गये हैं, उनकी गहन जांच की जा रही है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का सत्यापन कर उनका डाटा एकत्रित किया जा रहा है और उनके स्थायी निवास स्थान की पुलिस से संपर्क कर जानकारी ली जा रही है। यदि उनके इरादे या कार्य संदिग्ध पाये जाते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।” (Demography Change Conspiratorially in Haldwani)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Demography Change Conspiratorially in Haldwani, Nainital News, Haldwani News, Demography Change, Verification Campaign Uttarakhand, Haldwani Outsiders Issue, Banbhoolpura Verification Drive, Haldwani Demographic Change, West Bengal Workers Haldwani, Suspicious Activities Banbhoolpura, Hotel Guest Verification Uttarakhand, Uttarakhand Police Action, Haldwani Nagar Nigam Investigation, Gajraj Singh Bisht Statement, Prahlad Narayan Meena SSP, Banbhoolpura Hotel Raid, Suspicious Identity Haldwani, Illegal Stay Haldwani, Uttarakhand News 2025, Haldwani’s demography is being changed conspiratorially, 17 people from West Bengal arrested without verification,)