Astha Blog Pages

धनी बनना चाहते हैं तो जानें बाबा नीब करौरी द्वारा बताए धनी बनने के तीन उपाय

कौन थे बाबा नीम करोली, जिनके PM Modi और जुकरबर्ग समेत दुनियाभर में हैं  भक्त? जानें क्या है कैंची धाम की महत्ता | Interesting facts about Baba neem karoli  Kainchi Dham ...नवीन समाचार, नैनीताल, 11 फरवरी 2023। देवभूमि उत्तराखंड के अनेकानेक रमणीय स्थानों में 20वीं सदी के महानतम संतों व दिव्य पुरुषों में शुमार, हनुमान भक्त, ‘सब एक’ की सबसे बड़ी शिक्षा देने वाले, बाबा नीब करौरी महाराज का कैंची धाम रुद्रपुर-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 (पूर्व नाम एनएच 87) पर नैनीताल जनपद में भवाली-अल्मोड़ा मोटर मार्ग के बीच विश्व प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटक स्थल नैनीताल से मात्र 18 किमी की दूरी पर देश-दुनिया में विरले ही मिलने वाली उत्तरवाहिनी क्षिप्रा नदी के तट पर तकरीबन कैंची के आकार के दोहरे ‘हेयर पिन बैण्ड’ पर स्थित है। यहां हर वर्ष इसके स्थापना दिवस 15 जून को ही लाखों सैलानी जुटते हैं, और वर्ष भर भी श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है। यह भी पढ़ें : आया इंटरनेट पर ‘सबसे ज्यादा-सबसे जल्दी’ ऑनलाइन रुपए कमाने का नया ऐप ‘हाफ क्लब’

कहते हैं कि बाबा की हनुमान जी के प्रति अगाध आस्था थी, और उनके भक्त उनमें भी हनुमान जी की ही छवि देखते हैं, और उन्हें हनुमान का अवतार मानते हैं। बाबा के भक्तों का मानना है कि बाबा उनकी रक्षा करते हैं, और साक्षात दर्शन देकर मनोकामनाऐं पूरी करते हैं। यहां सच्चे दिल से आने वाला भक्त कभी खाली नहीं लौटता। यहां बाबा की मूर्ति देखकर ऐसे लगता है जैसे वह भक्तों से साक्षात बातें कर रहे हों। यह भी पढ़ें : चर्चा में देश की सबसे महंगी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना

नीब करौरी बाबा ने धनी बनने के तीन उपाय बताए थे। इन उपायों को जानकर वास्तव में लगता है कि इन्हें अपनाकर धनी बना जा सकता है।
1. बाबा नीब करौरी के अनुसार वास्तविक धनी व्यक्ति कभी भी वह नहीं होता जिसने अपने जीवन में बहुत धन जमा किया हो। असली अमीर वह है जो पैसे की उपयोगिता को समझता है। सरल शब्दों में धन का सही उपयोग करने वाला व्यक्ति धनवान कहलाता है। बाबा इसके साथ ही कहते थे कि धन का इस्तेमाल हमेशा किसी की मदद के लिए करना चाहिए। यह भी पढ़ें : उत्तराखण्ड में पत्रकारिता का इतिहास

2. बाबा नीब करौरी कहते थे कि किसी भी व्यक्ति के पास पैसा तभी आता है जब वह उसे खर्च करता है। यानी जब तक आपके घर में पैसा है तब तक पैसा आपके पास नहीं आता है। आप कितना भी पैसा बचाने की कोशिश करें, वह एक न एक दिन खत्म हो जाएगा, इसलिए पैसे कमाने के साथ-साथ आपके पास पैसे खर्च करने का हुनर भी होना चाहिए। यह भी पढ़ें : फोटोग्राफी की पूरी कहानी

3. बाबा नीब करौरी कहते थे कि चरित्र, आचरण और ईश्वर में विश्वास रखने वाला व्यक्ति कभी गरीब नहीं होता। जिस व्यक्ति में यह तीन गुण होते हैं, वह व्यक्ति धनी लोगों से अधिक धनी है। बाबा चरित्र, आचरण और ईश्वर में विश्वास को ही सच्चा धन मानते थे। डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply