प्रेमी से नहीं मिलने पर विवाहिता ने फंदे से लटककर दी जान, सात माह के मासूम बेटे को छोड़ गई रोता-बिलखता

नवीन समाचार, उधमसिंहनगर, 12 मई 2025 (Dineshpur-Married Lady Committed Suicide Hanging)। उत्तराखंड के जनपद उधमसिंहनगर के दिनेशपुर क्षेत्र में एक विवाहिता ने प्रेमी से नहीं मिलने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। बताया जा रहा है कि महिला छह माह से अपने प्रेमी से नहीं मिल पा रही थी। उसकी शादी को करीब डेढ़-दो वर्ष ही हुए थे और उसका सात माह का एक बेटा भी है। महिला के द्वारा छोड़े गये एक पत्र में प्रेमी से दूरी को ही आत्महत्या का कारण बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
रात्रि में पति की अनुपस्थिति में लगाया फंदा
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेशपुर के वार्ड संख्या दो निवासी प्रकाश मंडल वीडियोग्राफर है। लगभग डेढ़-दो वर्ष पूर्व उसका विवाह 26 वर्षीय मीना मंडल पुत्री विश्वनाथ मंडल के साथ हुआ था। दंपति को सात माह पूर्व एक पुत्र प्राप्त हुआ। सोमवार को प्रकाश मंडल विवाह समारोह की वीडियोग्राफी के लिए उत्तर प्रदेश के पीलीभीत गया हुआ था। घर में उस समय मीना के साथ उसका पुत्र, सास और ससुर ही मौजूद थे। रात को भोजन के उपरांत सभी अपने-अपने कमरों में सोने चले गये।
इसी दौरान मीना ने अज्ञात कारणों से पंखे से लटककर जान दे दी। रात लगभग साढ़े 11 बजे जब प्रकाश मंडल घर लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांकने पर उसने पत्नी को फंदे से लटका देखा। तत्काल दरवाजा तोड़कर वह मीना को जिला चिकित्सालय ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार को गदरपुर के तहसीलदार देवेंद्र बिष्ट, पंतनगर के क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज तथा दिनेशपुर के थानाध्यक्ष उप निरीक्षक विनोद जोशी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की।
थानाध्यक्ष विनोद जोशी ने बताया कि मृतका के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। वहीं, मृतका के भाई ने उसकी हस्तलिपि की पुष्टि करते हुए बताया कि उसे छह माह से प्रेमी से नहीं मिलने देने के कारण मानसिक तनाव था, जिससे वह टूट चुकी थी।
प्रथमदृष्टया आत्महत्या प्रतीत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई (Dineshpur-Married Lady Committed Suicide Hanging)
गदरपुर की तहसीलदार लीना चंद्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद मृतका के परिजन सहित क्षेत्र के लोग गहरे दु:ख की स्थिति में हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Udham Singh Nagar News, Dineshpur News, Extramarital Affiairs, Suspecious Death, Suicide for Lover, Vivahettar Sambandh, Suicide Case Uttarakhand, Dineshpur Suicide News, UdhamSinghNagar Crime News, Woman Suicide Love Affair, Uttarakhand Tragic News, Suicide Over Love Issues, Hindi News Uttarakhand, Family Tragedy Dineshpur, Married woman committed suicide by hanging herself, not being able to meet her lover, leaving her seven-month-old innocent son crying and wailing, Boyfriend Separation Suicide, Emotional Distress Suicide, Hindi Crime Report, Dineshpur Woman Death, Uttarakhand Shocking Incidents, Married Woman Suicide, Suicide Note Investigation,)