उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 26, 2025

सोशल मीडिया पर युवती से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की चर्चा, पुलिस ने बताया आत्महत्या का मामला, युवक संग आई थी होटल में…

Mahila ka Shav Lash Navin Samachar

नवीन समाचार, देहरादून, 8 फरवरी 2025 (Discussion of Gang Rape-Murder-Case of Suicide)देहरादून के जौलीग्रांट क्षेत्र स्थित एक होटल में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक समाचार फैलाए जा रहे हैं। कुछ असामाजिक तत्व इस घटना को सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला बता रहे हैं, जबकि पुलिस जांच में यह पूरी तरह आत्महत्या का मामला पाया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस घटना में न तो कोई सामूहिक दुष्कर्म हुआ और न ही हत्या की गई है। पुलिस अब अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

क्या है पूरा मामला

(Discussion of Gang Rape-Murder-Case of Suicide)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सात फरवरी को जौलीग्रांट स्थित एक होटल में एक युवती का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गई। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला पाया गया। होटल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार छह फरवरी की रात एक युवक और युवती होटल में ठहरे थे। दोनों ने अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज होटल प्रबंधन को दिए थे। अगले दिन वे होटल से चेक-आउट कर चले गए थे।

कैसे हुई आत्महत्या

होटल के मैनेजर के अनुसार चेक-आउट के कुछ समय बाद युवती अकेले होटल वापस आई और कहा कि उसका कुछ सामान कमरे में छूट गया है। होटल कर्मचारियों ने उसे कमरे की चाबी दे दी, जिसके बाद वह अंदर गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जबरन दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिला।

पुलिस जांच में क्या निकला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने होटल के डीवीआर को कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की। फुटेज में युवती छह फरवरी की रात अपने मित्र के साथ होटल में आती हुई और सात फरवरी को होटल से निकलते हुए दिखाई दी। इसके कुछ समय बाद युवती अकेले होटल वापस आती है और फिर आत्महत्या कर लेती है। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि होटल में उनके अलावा कोई अन्य व्यक्ति नहीं आया था।

युवती का मित्र हिरासत में, परिजनों से संपर्क

युवती जिस युवक के साथ होटल में आई थी, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक की जांच में उसकी संलिप्तता प्रमाणित नहीं हुई है। पुलिस ने युवती के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। अब तक परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहें (Discussion of Gang Rape-Murder-Case of Suicide)

सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्व इस घटना को सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला बताकर दुष्प्रचार कर रहे हैं। पुलिस ने इसे पूरी तरह भ्रामक और तथ्यहीन करार दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि इस तरह की झूठी बातें फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे भ्रामक समाचारों पर विश्वास न करें और सत्यापित जानकारी ही साझा करें। (Discussion of Gang Rape-Murder-Case of Suicide)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Discussion of Gang Rape-Murder-Case of Suicide, Dehradun News, Murder, Social Media, Gang Rape, Suicide, Crime Against Women, Crime, Suicide Case, Dehradun News, Police Investigation, Fake News, Social Media Rumors, Uttarakhand Police, Crime Investigation, Hotel Incident, CCTV Footage, Suicide Prevention, Legal Action, Law Enforcement, Women Safety, Public Awareness, There was a discussion on social media about gang rape and murder of a girl, police said it was a case of suicide, she had come to the hotel with a young man,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page