Court News Politics

जिला बार चुनाव: 16 अधिवक्ता नहीं दे पाएंगे वोट, 5 प्रत्याशियों का बिना चुनाव लड़े ही जीतना तय

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 मई 2023। जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के चुनाव में इस बार 16 अधिवक्ता अपना वोट नही दे पायेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर लॉ प्रैक्टिस करने की लिये अधिवक्ताओ की अर्हता हेतु आयोजित की जाने वाली-एआईबीई यानी ऑल इंडिया बार परीक्षा में पास अधिवक्ता ही जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में वोट कर सकेंगे। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बड़ा हाई प्रोफाइल दहेज-तलाक संबंधी मामला, विवाहिता के अपने आरोप, पर विवाहिता पर 100 करोड़ रुपए व विधानसभा की सीट मांगने के बड़े आरोप..

बताया कि जिला बार के 16 अधिवक्ताओ ने एसोसिएशन में पंजीकरण के बावजूद अभी तक सीओपी यानी सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस प्रमाण पत्र जमा नही कराया है। इस कारण वह एसोसिएशन के चुनाव में वोट नही कर सकेंगे। यह भी पढ़ें : ‘सा…कु…’ ऐसे शब्दों ने ले ली आंटी की बेहद वीभत्स तरीके से जान, हल्द्वानी के चर्चित मामले का सनसनीखेज खुलासा

ऐसे अधिवक्ता यदि चुनाव वाले दिन भी अपना सर्टिफिकेट जमा करा देते है, तो वह वोट दे सकेंगे बताया कि एसोसिएशन में कुल 273 अधिवक्ता पंजीकृत है। यह भी बताया कि नामांकन प्रपत्रों की जांच बुधवार को पूरी हो गयी। जाँच में सभी नामांकन सही पाये गये हैं। यह भी पढ़ें : युवती का शव मिलने से सनसनी..

जांच के बाद अब अध्यक्ष पद पर तीन, उपाध्यक्ष, सचिव व संयुक्त सचिव पद पर पद पर दो-दो कुल यानी कुल 9 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। वही कार्यकारणी सदस्य के पांच पदों पर अर्चित गुप्ता के नाम वापस लेने के बाद अब बचे सभी पांच प्रत्याशियों सरिता बिष्ट, मुन्नी आर्या किरन आर्या, मोहम्मद खुर्शीद व जितेंद्र बंगारी का निर्विरोध निर्वाचन तय है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply