नवीन समाचार, देहरादून, 21 अप्रैल 2023। (After 4 years of marriage, the eccentric husband killed the second wife by slitting her throat while sleeping in front of her two and a half year old daughter) राजधानी देहरादून के कालसी तहसील क्षेत्र के एक गांव में मामूली कहासूनी के बाद सनकी पति ने अपनी ढाई साल की मासूम बच्ची के सामने अपनी पत्नी की सोते हुए गला रेतकर हत्या कर दी है। आरोपित ने पहली पत्नी को छोड़ने के बाद मृतका से चार वर्ष पूर्व ही दूसरी शादी की थी। सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें : वन विभाग में बड़े पैमाने पर हुए तबादले..
राजस्व पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के फटेऊ गांव निवासी गजेंद्र सिंह चौहान ने चार साल पहले 35 वर्षीय गुड्डी देवी से दूसरी शादी की थी। दोनों की एक ढाई साल की बच्ची भी है। इधर गुड्डी मायके गई थी और तीन दिन पहले ही लौटी थी। इस बीच गुरुवार को किसी कारण पति-पत्नी में कहासुनी हो गयी। इस पर तब तो गजेन्द्र गुस्से में घर से बाहर चला गया और गुड्डी अपनी बेटी के साथ सो गई। यह भी पढ़ें : गर्मियों के मौसम में आज उत्तराखंड में हुई जोरदार बर्फबारी, नजारे हुए मनमोहक
लेकिन थोड़ी देर बाद गजेन्द्र धारदार हथियार लेकर घर में घुसा और सो रही पत्नी की गर्दन पर वार करने लगा और गांव के समीप जंगल की ओर भाग गया। बच्ची के घर के अंदर रोने की आवाज सुनकर गजेंद्र के छोटे भाई उदयवीर सिंह की पत्नी अंदर गई तो गुड्डी देवी की गर्दन से खून बहते देख घबरा गई। अपराह्न करीब तीन बजे सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। यह भी पढ़ें : अभिनेत्री ने किया शादी से पहले गर्भवती होने का खुलासा, इस सूची में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां शामिल….
तहसीलदार कालसी सुशीला कोठियाल ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आरोपित पति को गांव के समीप जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता रतन सिंह चौहान निवासी मसराड़ ने राजस्व पुलिस को हत्यारोपित पति गजेंद्र के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। इस पर कार्रवाई की जा रही है। यह भी पढ़ें : ‘नवीन समाचार’ एक्सक्लूसिव: उत्तराखंड के वन क्षेत्रों में धार्मिक आधार पर मजार, कब्रिस्तान आदि के अतिक्रमण पर सनसनीखेज खुलासा…
बताया गया है कि आरोपित गजेंद्र सिंह पहले से शादीशुदा था। पहली पत्नी के दो बच्चे हैं। जिन्हें उसने अनबन के बाद चार वर्ष पहले तलाक देकर छोड़ दिया था, और गुड्डी देवी से दूसरी शादी की थी लेकिन मामूली कहासुनी के चलते उसने शादी के चार वर्ष के भीतर दूसरी पत्नी गुड्डी देवी की हत्या कर डाली। स्थानीय लोगों के अनुसार गजेंद्र सनकी किस्म का व्यक्ति है। इस कारण ही उसकी पहली पत्नी से भी हमेशा अनबन रहती थी। यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: न्यायालय परिसर में गोलीबारी, महिला व अधिवक्ता को लगी गोली…
बताया गया है कि 15 अप्रैल को गजेंद्र व गुड्डी बेटी को साथ लेकर हंसते खेलते गुड्डी के मायके मसराड गये थे। वहां 15, 16 व 17 अप्रैल को रहने के बाद 18 अप्रैल को पति पत्नी अपनी बेटी के साथ वापस अपने गांव फटेऊ लौट आये थे। गुरुवार दोपहर में बच्ची के साथ दोनों पति पत्नी आराम कर रहे थे। अचानक दोनों के बीच किसी बात को लेकर न जाने क्या ऐसी कहासुनी हुई कि गजेंद्र ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मां की मौत और पिता के जेल जाने के बाद सवाल उठ रहा है कि ढाई साल की अबोध दुधमुंही बच्ची का पालन-पोषण अब कौन करेगा। यह भी पढ़ें : अपने नाम में मामूली सा बदलाव करके लाएं अपने भाग्य में चमत्कारिक बदलाव…
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।