डीएसबी परिसर नैनीताल के पूर्व छात्र डॉ. मेहता बने पीएचडी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के महासचिव और सीईओ
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अगस्त 2024 (Dr Mehta becomes General Secretary-CEO of PHD)। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के पूर्व छात्र डॉ. रंजीत मेहता पीएचडी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया के महासचिव और सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी बन गये हैं।
नैनीताल में ऐसे की पढ़ाई
उत्तराखंड के चंपावत निवासी डॉ. मेहता ने 1983 में कुमाऊं विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल के साथ बीकॉम, 1985 में एमकॉम तथा 2009 में पीएचडी की डिग्री कुमाऊं विवि के ही प्रो. आरसी मिश्रा के निर्देशन में की।
इन्होंने दी बधाई (Dr Mehta becomes General Secretary-CEO of PHD)
उनकी इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. दीवान रावत, परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. बीएस कालाकोटी, डॉ. एसएस सामंत, डॉ.सी जोशी, डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. दीपिका गोस्वामी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. नागेंद्र शर्मा व डॉ. युगल जोशी आदि ने बधाई दी है। (Dr Mehta becomes General Secretary-CEO of PHD)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
(Dr Mehta becomes General Secretary-CEO of PHD, DSB Campus Nainital, alumnus, PHD Chambers of Commerce and Industry, DSB Campus, PHD Chambers, Environmental Program, Alumni Achievement, Dr.Ranjit Mehta, General Secretary and CEO of PHD,)