बद्रीनाथ धाम से लौटते वाहन के चालक को आया हृदयाघात, तभी प्रकट हुई ‘देवी’ और बचा ली 17 यात्रियों की जान…
-महिला की सूझबूझ ने बचाई 17 यात्रियों की जान, हृदयाघात के बाद चालक को अस्पताल तक पहुंचाया
नवीन समाचार, चमोली, 14 सितंबर 2024 (Driver had a Heart Attack-Then Goddess appeared)। चमोली में गुरुवार को एक चमत्कारिक घटना देखने को मिली, जब एक महिला ने किसी ‘देवी’ की तरह 17 यात्रियों से भरे वाहन को हादसे का शिकार होने से बचा लिया। घटना तब हुई जब हरिद्वार से बद्रीनाथ धाम पहुंची असम की महिला यात्रियों का एक दल दर्शन के बाद वापस लौट रहा था और अचानक टेंपो ट्रेवलर चालक को हृदयाघात आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सैकोट-नंदप्रयाग मोटर मार्ग पर हुई घटना (Driver had a Heart Attack-Then Goddess appeared)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सैकोट-नंदप्रयाग मोटर मार्ग पर अचानक चालक को टेंपो ट्रेवलर चलाते हुए हृदयाघात आ गया, जिससे वह बेहोश होकर स्टेरिंग पर ही बेहोश होकर लुढ़क गया। चालक के बेहोश होते ही वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे की ओर बढ़ने लगा, और इसके गहरी खाई में गिरने की संभावना उत्पन्न हो गयी।
इस पर तत्काल ही वाहन में सवार एक बहादुर महिला यात्री ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत स्टेरिंग अपने हाथों में लेकर वाहन को नियंत्रित किया, और टेंपो ट्रेवलर को किसी तरह कर्णप्रयाग के चिकित्सालय पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। चालक की पहचान गाजियाबाद निवासी गोपाल शर्मा के रूप में हुई है।
वाहन में 17 महिला यात्री असम से आई थीं, जो हरिद्वार से बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए आई थीं। मृतक चालक की सूझबूझ और साहसिक प्रयासों के कारण सभी यात्रियों की जान बच गई। (Driver had a Heart Attack-Then Goddess appeared)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Driver had a Heart Attack-Then Goddess appeared, Uttarakhand News, Badrinath News, Dharm-Astha, Driver had Heart Attack, Heart Attack, Goddess appeared, Lady driver Saved Life, Badrinath Dham, Goddess saved lives of 17 passengers, Vahan Chalate hue Heart Attack,)