हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस को पीछे से टक्कर मारने के बाद चालक की कुचलकर की गई हत्या !!

ट्रैक्टर-ट्राली चालक की करनी से रोडवेज बस चालक की कुचलकर मौत, आरोपी फरार (Driver of Roadways Bus crushed to death after)
नवीन समाचार, बाजपुर, 2 जुलाई 2025 । उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर क्षेत्र में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस के विशेष श्रेणी चालक की ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर दर्दनाक मृत्यु हो गई। मृतक चालक बस को चंडीगढ़ से हल्द्वानी लेकर जा रहा था। घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तथा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
बस को पीछे से टक्कर मारने के बाद कुचलकर की गई हत्या जैसी घटना
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक 42 वर्षीय सुरजीत सिंह उर्फ मंगा पुत्र निरंजन सिंह मूल रूप से कल्लूवाला फार्म अफजगढ़ निवासी था और हाल में जसपुर में रह रहा था। वह उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक पद पर कार्यरत था। बुधवार को वह हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस (UK04/PA1694) से चंडीगढ़ से सवारियां लेकर हल्द्वानी की ओर आ रहा था। बस में कुल 17 सवारी थीं।
दोपहर करीब डेढ़ बजे जब बस सुल्तानपुर पट्टी व बाजपुर के बीच रामपुर तिराहा के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बस को टक्कर मार दी। इस पर सुरजीत सिंह ने बस को साइड में रोका और वाहन की स्थिति देखने पीछे की ओर गया। तभी विपरीत दिशा से उसी ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने अचानक वाहन को आगे बढ़ा दिया, जिससे सुरजीत ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
चिकित्सालय पहुंचने से पूर्व ही तोड़ा दम
घटना के बाद आरोपित चालक वाहन छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल चालक को तत्काल सरकारी चिकित्सालय बाजपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया है।घटना के चलते कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने बाद में सुचारु किया। मामले की जांच जारी है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Driver of Roadways Bus crushed to death after, Tractor Trolley Accident, Haldwani Depot Driver Killed, Roadways Bus Accident, Bajpur Road Accident, Tractor Crushes Driver, Udhamsingh Nagar News, NH-74 Accident, Uttarakhand Road Accident, Surjit Singh Driver, Hit And Run)