उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

July 11, 2025

पीसीएस अधिकारी पर ईडी की छापेमारी, एनएच-74 घोटाले में 162 करोड़ की धनराशि के दुरुपयोग की जांच तेज

(Man Played with a Pistol-Friend Died by Bullet)

नवीन समाचार, देहरादून/काशीपुर, 26 जून 2025 (ED raids on PCS officer-investigation into misus)उत्तराखंड के देहरादून सहित काशीपुर व उत्तर प्रदेश में बहुचर्चित राष्ट्रीय राजमार्ग-74 के चौड़ीकरण में हुए 162 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है।

देहरादून में PCS अधिकारी के ठिकानों पर ED की छापेमारी, 162 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है मामलागुरुवार को ईडी की टीमों ने उत्तराखंड में तैनात प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह तथा काशीपुर के एक अधिवक्ता सहित कई अन्य के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर दस्तावेज खंगाले। यह कार्यवाही धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई। ईडी के अनुसार यह घोटाला सरकारी धन की हेराफेरी, मुआवजा राशि में हेराफेरी और भूमि अधिग्रहण के फर्जी आदेशों के ज़रिये किया गया।

उत्तराखंड व यूपी में सात ठिकानों पर कार्रवाई

ED RAIDS IN KASHIPURपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की टीमों ने देहरादून, काशीपुर तथा उत्तर प्रदेश में नौकरशाहों और उनके सहयोगियों के सात से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। देहरादून में दिनेश प्रताप सिंह, जो वर्तमान में डोईवाला स्थित राज्य सरकार के अधीन चल रही चीनी मिल में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, उनके आवास व कार्यालय सहित अन्य स्थानों की तलाशी ली गई। इसके साथ ही काशीपुर में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व अधिवक्ता के आवास पर भी छापा मारा गया, जहां तीन गाड़ियों में पहुंचे ईडी अधिकारियों ने घंटों तलाशी अभियान चलाया।

पिछली तारीख में आदेश जारी कर बदला भूमि उपयोग

इस घोटाले की जांच के दौरान सामने आया कि पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने एनएच-74 और एनएच-125 के चौड़ीकरण हेतु अधिग्रहित की गई भूमि के उपयोग को पूर्ववर्ती तिथि में आदेश पारित कर बदल दिया था। इससे कृषि भूमि को अकृषि दर्शाकर, मुआवजे की दर को अत्यधिक बढ़ा दिया गया।

ईडी के अनुसार, कृषि भूमि पर मिलने वाला मुआवजा बहुत कम होता है, जबकि अकृषि भूमि पर कई गुना अधिक। ऐसे में भूमि अधिग्रहण के सक्षम प्राधिकारी के रूप में कार्यरत सिंह ने कुछ अन्य राजस्व अधिकारियों, किसानों व बिचौलियों के साथ साजिश कर करोड़ों रुपए का नुकसान सरकारी कोष को पहुंचाया।

ईडी पहले ही इस प्रकरण में सिंह सहित अन्य के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। छापेमारी का उद्देश्य नए साक्ष्य जुटाना बताया गया है। हालांकि अभी तक जब्त की गई सामग्री का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है।

2017 में उजागर हुआ था घोटाला (ED raids on PCS officer-investigation into misus)

इस मामले की जड़ें वर्ष 2017 से जुड़ी हैं, जब तत्कालीन मंडलायुक्त सैंथिल पांडियन ने मुआवजे में अनियमितता की शिकायतों के आधार पर उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद घोटाला सही पाए जाने पर तत्कालीन अपर जिलाधिकारी प्रताप साह ने पंतनगर के सिडकुल थाने में अभियोग पंजीकृत कराया था।

इसके बाद गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 2,011 करोड़ रुपए के घोटाले की पुष्टि की थी। इसमें शामिल कई अधिकारियों, कर्मचारियों, किसानों और बिचौलियों को जेल भेजा गया था, जबकि दो आईएएस अधिकारियों को निलंबित किया गया था।

ईडी अब तक कई आरोपितों की संपत्तियां ज़ब्त कर चुकी है। एजेंसी की वर्तमान छापेमारी इसी जांच को आगे बढ़ाते हुए नए दस्तावेज व वित्तीय साक्ष्य जुटाने की दिशा में अहम मानी जा रही है। (ED raids on PCS officer-investigation into misus)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(ED raids on PCS officer-investigation into misus, NH 74 Scam, Dinesh Pratap Singh, PCS Officer Raid, ED Raid Uttarakhand, ED Raid Dehradun, Money Laundering Case, Land Acquisition Scam, PMLA Case Uttarakhand, National Highway Scam, ED Action NH 74, Doiwala Sugar Mill, ED Investigation Indi)

 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :