March 28, 2024

नैनीताल: पुलिस कर्मियों को वृद्ध से मिलीं दुवाएं

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 26 फरवरी 2023। लखनऊ उत्तर प्रदेश निवासी एक 84 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी की तल्लीताल थाना पुलिस ने मदद की। इस पर बुजुर्ग ने पुलिस कर्मियों को दुवाएं व आर्शीवाद दिया तथा उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की। यह भी पढ़ें : नाबालिग व उसकी सहेलियों से छेड़छाड़ कर रहा था युवक, भाई ने तोड़ दिए दोनों हाथ….

तल्लीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुजुर्ग रतन लाल को उनका भतीजा नैनीताल ले आया और इस बीच उनकी पासबुक और एटीएम अपने पास रख लिये। इससे वृद्ध बुरी तरह से क्षुब्ध हो गए। उन्होंने तल्लीताल डांठ पर आकर थाना पुलिस की मदद ली। यह भी पढ़ें : किराये के घर में पति-पत्नी द्वारा चलाये जा रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़…

इस पर थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर के निर्देशों पर चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा ने वृद्ध की समस्या को सुनकर उनके भतीजे को थाने बुलाया ओर उनका एटीएम और पासबुक वापस दिलवा दिया। साथ ही वृद्ध को उनकी इच्छा के अनुसार भतीजे के माध्यम से लखनऊ भेज दिया गया। इस पर वृद्ध ने नैनीताल पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की साथ ही बुजुर्ग होने के नाते पुलिस कर्मियों को आर्शीवाद भी दिया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : नैनीताल पुलिस ने 15 मिनट में ढूंढ निकाली गुमशुदा लड़की, योगी की पुलिस भी नैनीताल पुलिस की तेजी देखकर रह गई दंग…

7नवीन समाचार, नैनीताल, 24 फरवरी 2023। नगर की तल्लीताल थाना पुलिस और खासकर उनके चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा का नेटवर्क गजब का है। शनिवार को उन्होंने सिर्फ 15 मिनट में एक गुमशुदा लड़की को ढूंढ निकाला। इस पर लड़की को ढूंढने आई पिछले कुछ वर्षों से अपनी सक्रियता व तेजी के लिए प्रसिद्ध हुई यूपी पुलिस भी दंग रह गई। यह भी पढ़ें : जयमाला के बाद कुछ ऐसी हरकत की कि दो प्रदेशों के दो-दो थानों में दर्ज हो गया दूल्हे सहित 6 परिवार वालों के विरुद्ध मुकदमा

हुआ यह कि यूपी के बरेली जनपद के भोजीपुरा निवासी एक लड़की एक लड़के के साथ शनिवार को नैनीताल आ गई थी। इस पर शनिवार को ही उसके परिवार वालों ने भोजीपुरा पुलिस को उसकी गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया और पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज भी कर ली। इसके बाद भोजीपुरा पुलिस ने भी तेजी दिखाते हुए लड़की की खोजबीन की तो उसके नैनीताल की ओर आने का पता चला। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी की महिला ने नाबालिग किशोर के साथ बनाया पोर्न वीडियो, सोशल मीडिया पर डाला, मामला दर्ज..

इस पर आज रविवार को भोजीपुरा पुलिस की टीम लड़की के परिजनों के साथ नैनीताल पहुंची और तल्लीताल थाना पुलिस से लड़की की तलाश में सहयोग मांगा। इस पर थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने चीता मोबाइल प्रभारी वरिष्ठ आरक्षी शिवराज राणा को उनके साथ लड़की की खोज में लगाया और इसके 15 मिनट के भीतर ही राणा ने लड़की बरामद करके भोजीपुरा पुलिस को सोंप दी। इस पर यूपी पुलिस को दंग रहना ही था। उनका कहना था कि देश भर की पुलिस को ऐसा ही तेज होना चाहिए। यह भी पढ़ें : ट्यूशन शिक्षक 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से लंबे समय से कर रहा था दुष्कर्म, पेट दर्द की शिकायत पर खुला राज…

पूछे जाने पर राणा ने बताया कि उन्होंने नगर के होटल वालों, गाइडों आदि का ह्वाट्एप ग्रुप बनाया है। उन्होंने तत्काल इस ग्रुप में गुमशुदा लड़की की फोटो डाली तो भवाली रोड स्थित एक होटल से सूचना मिल गई कि लड़की शनिवार से उनके होटल में रुकी हुई है। इस पर तत्काल ही पास ही स्थित होटल से लड़की को लड़के के साथ बरामद कर यूपी पुलिस के सुपुर्द किया जा सका। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : तल्लीताल पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद कीं बुर्के पहनीं दो लड़कियां….

-यूपी के बहेड़ी से परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर भाग आई थीं
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 फरवरी 2023। तल्लीताल पुलिस ने बीती रात्रि पड़ोसी राज्य यूपी से बुर्के में घर से भागी दो लड़कियों को बरामद किया। उन्हें उनके साथ कोई अनहोनी होने या उनके किन्हीं बुरे लोगों के चंगुल में फंसने से पहले ही बचाकर सुरक्षित थाने लाया गया, और उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें उनके सुपुर्द कर दिया गया। यह भी पढ़ें : ध्यान योगी बाबा ने खुद को गोली मारकर उड़ाया, सनसनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि करीब 7 बजे तल्लीताल क्षेत्र में दो लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में काले बुर्के में घूमती हुए नजर आईं। उनके संदिग्ध व्यवहार को देखकर तल्लीताल थाने के आरक्षी चनी राम और चीता मोबाइल वरिष्ठ आरक्षी शिवराज राणा ने शक होने पर उनसे पूछताछ की तो पता चला कि दोनों सहेलियां हैं और उनमें से एक लड़की हिंदू और दूसरी मुस्लिम हैं। दोनों रोशनपुर बहेड़ी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और घर वालों द्वारा किसी बात पर डांट दिये जाने के कारण घर से भाग कर नैनीताल आ गई हैं। यह भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपित की करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू…

इस पर थाना पुलिस ने उनके घर वालों को उनकी सूचना दी और रात करीब 11 दोनों के परिजन थाना तल्लीताल पहुंचे। थाना पुलिस ने दोनों के परिजनों को हिदायत दी कि घर जाकर बच्चों के साथ मारपीट न करें और बच्चों का खयाल रखें ताकि इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो। इसके बाद दोनों के परिजन तल्लीताल पुलिस को आभार व्यक्त करते हुए अपने साथ ले गए। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कर्मचारी का सामान दबाए बैठे थे मालिक, पुलिस के हस्तक्षेप से आठ दिन बाद मिली सफलता

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 फरवरी 2023। एक कर्मचारी ने अपना बक्सा वापस लेने के लिए मालिक से आठ दिन तक गुहार लगाई, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो पुलिस से मदद की गुहार लगाई। आखिर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कर्मचारी को उसका बक्सा मिल गया। इस पर उसने तल्लीताल थाना पुलिस एवं विशेषकर चीता मोबाइल शिवराज राणा का आभार जताया। यह भी पढ़ें : फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था युवक, युवती ने कर ली आत्महत्या !

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र कुमार पुत्र गंगाराम निवासी बाजपुर नगर के न्यू जनता मटन शॉप मल्लीताल में स्वर्गीय जाकिर हसन की दुकान में करीब 9 साल से नौकरी कर रहा था। जाकिर की मौत के बाद उसका नए मालिकों के साथ किसी बात पर विवाद हो गया। इस कारण उसने नौकरी छोड़ दी और अपने घर चला गया। जब वापस आया तो उसे अपने एक बक्से की पेटी और एक कपड़ों का बैग गायब मिला। पता चला कि वह सारा सामान उनके नए मालिकों ने अपने पास रखा है। मांगने पर भी उन्होंने सामान नहीं लौटाया। यह भी पढ़ें : 13 साल की नाबालिग को भगाकर लाया, दुष्कर्म किया और किसी के घर में बेगार करने के लिए छोड़ दिया…

पिछले 8 दिनों से मालिकों की गुहार लगाने के बाद थक-हारकर उसने तल्लीताल थाने में शिकायत की। इस पर चीता मोबाइल शिवराज राणा ने उसके मालिक को बुलाया गया और उसके सामान को तत्काल वापस दिलवाया व उनके बीच सुलह करायी और लिखित माफीनामे व समझौते तथा 81 पुलिस एक्ट के चालान के बाद दोनों को थाने से भेजा गया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : सैलानियों का खोया मोबाइल मिला एक बुजुर्ग महिला, पहले नां-नां कर फिर मांगने लगी माफी…

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 जनवरी 2023। सरोवरनगरी में रविवार को सप्ताहांत पर बढ़ी सैलानियों की चहल-पहल के बीच महिला सैलानियों का महंगा मोबाइल फोन खो गया। बाद में पता चला कि वह नगर की एक करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को मिल गया था, लेकिन उसने इसे नहीं लौटाया, जबकि जब तल्लीताल थाना पुलिस मोबाइल फोन फाइंडिंग डिवाइस की मदद से उस तक पहुंची, तो भी उसने फोन मिलने की बात नहीं स्वीकारी। बल्कि वह बहाने बनाने लगी। इस पर पुलिस ने फोन तो उससे बरामद कर ही लिया, साथ ही उसे और अन्य लोगों को भी हिदायत दी कि यदि उन्हें ऐसी कोई वस्तु मिले तो वह पुलिस के पास जमा कराएं। यह भी पढ़ें : मिठाई बनाने में प्रयोग हो रहे थे मुर्गी दाना, फिटकरी का घोल, नकली रिफाइंड, रंग और केवड़े की खुशबू ! रुद्रपुर, हल्द्वानी, सितारगंज, अल्मोड़ा की नामी दुकानों में हो रही थी आपूर्ति देखें विडिओ :

बताया गया कि जिन महिला सैलानियों का फोन खोया था वह पहाड़ के ही निवासी हैं, पर दिल्ली में रहते हैं। इधर वह नैनीताल आए थे तो उनका फोन खो गया। पुलिस ने फोन फाइंडिंग डिवाइस से जब मोबाइल बुजुर्ग महिला के पास से बरामद किया तो सैलानियों ने नैनीताल पुलिस की सराहना की और उनका धन्यवाद किया। साथ ही बुजुर्ग महिला के माफी मांगने पर उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पुलिस के प्रयासों से बदली नैनीताल के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की तस्वीर

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 जनवरी 2023। नगर के तल्लीताल में नए बस अड्डे के नीचे नगर पालिका नैनीताल ने पुराने फड़ वालों को दुकानें आवंटित की थीं। लेकिन यह दुकानें एक तरह से बदनाम हो गई थीं। कोई इस ओर जाना नहीं चाहता था। क्योंकि यहां कुछ ढाबे खुल गए थे, जहां शराब परोसी जा रही थी। इस कारण बुरा माहौल होने की वजह से कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद भी कर दी थीं। लेकिन नगर की तल्लीताल थाना पुलिस के प्रयासों से अब इस शॉपिंग कॉप्लेक्स की तस्वीर न केवल बदल गई है, बल्कि यहां पहले बुरे माहौल की वजह से अपनी दुकानें बंद करने को मजबूर दुकानदार लौट आए हैं, और अच्छा कारोबार कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : डोकोडेमो : बिना रिस्क के 25 दिन में रुपए डबल ! घर बैठे ऑनलाइन रुपए कमाने का अनूठा वैश्विक कॉन्सेप्ट..! देखें वीडियो:

इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की शराब के अड्डे की छवि बन जाने पर तल्लीताल पुलिस ने यहां लगातार छापेमारी के अभियान चलाए और शराब पिलाने वाले दुकानदारों के चालान किए। इस पर भी वह न माने तो कुछ को जेल भी भेजा। इसके बाद भी स्थितियां न सुधरीं तो कुछ के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई। इसका परिणाम यह रहा कि अब उन्होंने यहां शराब पिलाने से तौबा कर ली है। यह भी पढ़ें : 22 वर्षीय युवक की सिर में करीब से सटाकर गोली मारकर हत्या

इससे यहां हालात सुधरे तो अन्य अच्छे कार्यों की दुकानें चलने लगी हैं। यहां व्यवस्थाएं सुधारने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा ने बताया कि वर्तमान में यहां रेस्टोरेंट से लेकर सस्ते कपड़ों की दुकानें, आभूषण की दुकानें एवं भवनों के नक्शे बनाने की सुविधा सहित अन्य कई सुविधाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं। इसका नगरवासी लाभ भी उठा रहे हैं। तल्लीताल थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने कहा कि आगे भी यहां और पूरे क्षेत्र में सार्वजनिक तौर पर शराब पीने-पिलाने पर सख्ती जारी रहेगी, और अच्छे कार्यों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : वह लड़के सामने आए, जिन्होंने दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत का नगदी से भरा सूटकेस निकाला था…

रजत और निशु नाम के दो लड़के ऋषभ पंत को एंबुलेंस में लेकर सक्षम अस्पताल पहुंचे थे. (NW18 Photo)नवीन समाचार, हरिद्वार, 31 दिसंबर 2022। भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुई भीषण दुर्घटना के बाद उन्हें बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज के बस चालक को श्रेय दिया जा रहा है, लेकिन दो युवक सामने आये हैं, जिन्होंने दावा किया है कि वह सबसे पहले ऋषभ के पास पहुंचे थे। उन्होंने ही ऋषभ का सूटकेस सहित सारा सामान और नगदी सुरक्षित बाहर निकाली थी और पुलिस को इसकी सूचना दी थी। यह भी पढ़ें : क्रिकेटर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य पर आई अपडेट, जानें कब तक लौटेंगे मैदान में….

वह ऋषभ को अस्पताल ले जाते हुए एंबुलेंस में भी साथ थे। उन्होंने इस दौरान उन्होंने ऋषभ की मां का नंबर मिलाया था और ऋषभ ने उनके फोन पर अपने नाम की सही स्पेलिंग गूगल पर सर्च करने के लिए डाली थी। गौरतलब है कि अब उत्तराखंड पुलिस का भी स्पष्टीकरण आ चुका है कि ऋषभ पंत के रुपये किसी ने नहीं चुराये थे। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में शादीशुदा युवक पर अपनी बिजनेस पार्टनर युवती से शराब पिलाकर दोस्तों सहित दुष्कर्म करने, गर्भपात कराने का आरोप

इनमें से एक लड़के का नाम रजत और दूसरे का निशु है। दोनों लड़के उत्तम शुगर मिल में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह सुबह ड्यूटी जा रहे थे तभी ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराई। दोनों लड़कों ने बताया, ‘हमने ऋषभ पंत का नाम सुना था, लेकिन चेहरा नहीं देखा था। हमने सोचा कि इतना बड़ा क्रिकेटर सुबह-सुबह यहां कैसे हो सकता है। हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने एम्बुलेंस को कॉल किया था। एंबुलेंस आई और जब पंत को लेकर हम एम्बुलेंस में निकले, तो रास्ते में उनके बारे में गूगल सर्च किया। यह भी पढ़ें : शांत पहाड़ों पर मिला पाकिस्तानी झंडा, राज्य के साथ केंद्रीय एजेंसियां भी जांच में जुटीं..

ऋषभ पंत ने हमसे कहा था कि मेरे नाम की स्पेलिंग सही तरीके से डालो, तभी मेरी फोटो गूगल सर्च में आएगी। ऋषभ पंत ने खुद अपने नाम की सही स्पेलिंग लिखी थी हमारे फोन में। उन्होंने हमें थैंक्यू बोला और कहा कि हम दोनों उनके पास ही रहें। लेकिन बाद में पुलिस ने हम दोनों को बाहर निकाल दिया। एम्बुलेंस के अंदर से हमने उनकी मां के फोन नंबर पर कॉल किया, लेकिन उनका नंबर स्विच ऑफ था।’र जत और निशु ने बताया कि एम्बुलेंस ऋषभ पंत को लेकर सरकारी अस्पताल जा रही थी, लेकिन हमने कहा कि पास में सक्षम अस्पताल है, वहां जल्दी पहुंच सकते हैं, इनको तत्काल इलाज चाहिए, क्योंकि यह देश के क्रिकेटर हैं।’ यह भी पढ़ें : चार साल से लिव-इन में साथ रखा, अब कर रहा शादी से साफ इंकार..

गौरतलब है कि राज्य सरकार की 108 एम्बुलेंस सेवा मरीज को लेकर अमूमन सरकारी अस्पतालों में ही जाती है। लेकिन लड़कों के कहने पर ड्राइवर पंत को लेकर दुर्घटना स्थल के पास में स्थित सक्षम अस्पताल ले गया। यहां चिकित्सकों ने ऋषभ को प्राथमिक उपचार दिया। कुछ देर बाद रुड़की प्रशासन ने क्रिकेटर को देहरादून के मैक्स अस्पताल में एडमिट करवाया और उनके परिजनों को सूचित किया। रजत और निशु ने बताया कि हम जब जलती कार के पास पहुंचे तो, ऋषभ पंत खुद शीशा तोड़कर बाहर निकल चुके थे और सड़क पर ही लेटे थे। उन्होंने बहुत हिम्मत और बहादुरी दिखाई थी। यह भी पढ़ें : अपने चार वर्ष के मासूम बच्चे को छोड़ दूूसरे धर्म के युवक के साथ भाग आई महिला, मामले में लव-जिहाद का आरोप भी….

रजत और निशु ने बताया कि हमने गाड़ी से ऋषभ पंत का सूटकेस निकाला, कुछ पैसे भी बिखरे थे, जिसे हमने इकट्ठा किया। उनके कपड़ों में भी आग लग गई थी, इसलिए उन्होंने निकाल दिया था। हमने उन्हें कंबल में लपेटा। हम जब उन्हें एम्बुलेंस में लेकर जा रहे थे तो वह चोटिल जरूर थे, लेकिन घबरा बिल्कुल नहीं रहे थे, न ही डर रहे थे। हम भले ही इतना बड़ा हादसा देखकर सहम गए थे। यह भी पढ़ें : नए वर्ष का जश्न शुरू, एक ओर 24 घंटे खाने-पीने के साथ शराब की दुकानें भी खुलेंगी, दूसरी ओर सुरक्षा के लिए ऐसे कड़े होंगे प्रबंध…

सक्षम अस्पताल में उनको भर्ती कराने के बाद हम वहीं रुकना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने हमें जाने के लिए कहा। गाड़ी से मिले सामान को लेकर पुलिस ने हमारा स्टेटमेंट दर्ज किया। उनके गले में एक सोने की चेन, हाथ में ब्रेसलेट, सूटकेस और नोट थे। हमने सब कुछ पुलिस को दे दिया था। कोई लूट नहीं हुई थी। पुलिस ने ही हमें उत्तम शुगर मिल छोड़ा था। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : गजब: पति की मौत के बाद लाचारी में बैंक खाता बंद करने पहुंची मजदूरी करने को मजबूर महिला, बैंक ने थमा दिया 2 लाख का चेक

-प्रधानमंत्री मोदी की पहल एवं पति के योगदान का मिला लाभ

नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 3 नवंबर 2022। मनुष्य को अपने व अपनों के अच्छे-बुरे कर्मों का फल मिलता ही है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से सामने आया है। यहां पांच महीने पहले एक महिला के पति की मौत हो गई। इसके बाद खराब आर्थिक हालात में मृतक की विधवा अपने बच्चो को पालने के लिए मजदूरी करने को मजबूर हो गई। ऐसे हालात में वह अपने पति का खाता बंद कराने बैंक पहुंची जो वहां बैंक अधिकारियों ने उसे दो लाख का चेक थमा दिया। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में दिन दहाड़े बड़ी वारदात, पुलिस कर्मी की पत्नी की घर में घुसकर हत्या 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुनस्यारी तहसील के रांथी गांव निवासी बलराम नाम के व्यवक्ति का का विगत जून माह में निधन हो गया था। बलराम मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। पति की मौत के बाद उसकी पत्नी विमला देवी भी अपने दो छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश के लिए खुद मजदूरी करने लगी। पति की मृत्यु के बाद वह मेहनत मजदूरी कर बच्चों व खुद का भरण पोषण कर रही है। यह भी पढ़ें : नैनीताल बैक में नौकरी-नई नियुक्तियों का सुनहरा अवसर, यहां देखें कैसे करे आवेदन…

इस बीच उसे पता चला कि मृतक बलराम का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक की मुनस्यारी शाखा में था, जिसमें जमा रुपये नहीं के बराबर थे। ऐसे में आगे बैंक खाता न चला पाने की लाचारी पर विमला पति का खाता बंद कराने बैंक पहुंची। वहां उसने बैंक प्रबंधक वरुण गुप्ता को बैंक खाता बंद कराने का प्रार्थना पत्र दिया तो प्रार्थना पत्र देखने के बाद जब बैंक प्रबंधक गुप्ता ने बलराम के खाते को चेक किया तो पता चला कि उसने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा करवा रखा था। यह भी पढ़ें : नैनीताल में पिछले दिनों हुई बाइक, टीवी, मंगलसूत्र, लैपटॉप आदि की चोरियों का खुलासा

प्रबंधक ने विमला देवी को यह बात बताई। इसके बाद अपने कार्यालय में ही उससे फार्म भरवाया और बीमा धनराशि दर्ज की। इस पर विमला को गुरुवार को दो लाख रुपये की बीमा राशि का चेक दिया गया तो उसे पाकर विमला भावुक हो उठी। विमला ने कहा कि बैंक प्रबंधक सहित कर्मियों ने उसकी मदद कर उसे बीमा राशि दिलाई जो उसके परिवार के लिए वरदान से कम नहीं है। चेक मिलने के बाद उसने बैंक प्रबंधक सहित बैंक स्टाफ का आभार जताया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : छात्र-छात्राओं को भेंट की गई 5, 12 व 21 हजार की छात्रवृत्तियां

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 26 सितंबर 2022। नगर की खेलों के प्रति समर्पित संस्था ‘रन टू लिव’ संस्था के द्वारा विगत वर्षो के भांति सोमवार को छात्रवृतियां प्रदान भेंट की गई। संस्था की ओर से जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के हाथों छात्र-छात्राओं को चेक देकर सम्मानित किया। छात्रवृत्तियां प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं आयोजक संस्था के पदाधिकारियों के साथ।

इस दौरान चंद्रा शाह स्मारक छात्रवृत्ति के रूप में जीजीआईसी नैनीताल की छात्रा बीना बसेरा व आईआईटी कानपुर में अध्यनरत रश्मि पंत को प्यारे लाल साह स्मारक छात्रवृत्ति के रूप में को 5-5 हजार रुपए के चेक भेंट किए गए। इनके अलावा वसंत वैली पब्लिक स्कूल के छात्र फरहान खान और रिदा खान को डीएन जोशी स्मारक छात्रवृत्ति के रूप में 12 हजार रुपए का चेक तथा मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की छात्रा सुदीक्षा बिष्ट को एडवोकेट नंद प्रसाद स्मारक एवं कुमारी शांति स्मारक छात्रवृत्ति के 21 हजार रुपए का चेक संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। सुदीक्षा की अनुपस्थिति में उनकी माता को यह चेक प्रदान किया गया।

संस्था की ओर से यह छात्रवृत्तियां प्रदान करने के लिए मुंबई की मृणाल पंत, नगर के सिद्धार्थ कुमार, दिल्ली की संगीता साह व बरेली के टीएल साह व बीना नयाल का विशेष आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई गई कि वह आने वाले वर्षों में भी इसी तरह इन छात्रवृत्तियों को आगे बढ़ाते रहेंगे। कार्यक्रम में ‘रन टू लिव’ संस्था के सचिव हरीश तिवारी, विनोद पंत, मनीष जोशी, सागर देवराड़ी, भानु शाह एवम हसन रजा आदि उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : न्यायमूर्ति मिश्रा के हाथों बच्चों को भेंट की गई वर्दी

वर्दी वितरण कार्यक्रम में मंचासीन न्यााधीश, आयोजक संस्था के सदस्य एवं बच्चे। डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 11 सितंबर 2022। नगर की महिलाओं के संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब के द्वारा रविवार को नगर के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कॉलेज में बच्चों को विद्यालयी की वर्दी भेंट करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के 50 बच्चों को क्लब की ओर से स्कूल की वर्दी भेंट की गई।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा, विधायक सरिता आर्य, शेरवुड स्कूल के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू, पदमश्री अनूप साह, डॉ.शेखर पाठक व प्रो. गिरीश रंजन तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा के लिए एक सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने छात्रों से राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने का आह्वान भी किया। विधायक सरिता आर्य ने कॉलेज को विधायक निधि से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। अमनदीप संधू ने क्लब को अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रो. तिवारी ने क्लब की उपलब्धियो पर प्रकाश डाला।

क्लब की अध्यक्ष रानी साह और सचिव दीपिका बिनवाल ने अतिथियो का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक जीवंती भट्ट और भारती साह ने अगले वर्ष गांव में ड्रेस वितरण करने की बात कही। आयोजन में मीनू बुधलाकोटी, सोनू साह, कविता गंगोला, कविता त्रिपाठी, रमा भट्ट, गीता साह, रेखा त्रिवेदी, अमिता साह, सीमा सेठ, पल्लवी रॉय, ज्योति ढोंढियाल, संगीता श्रीवास्तव, प्रभा नैथानी व दीपा रौतेला आदि महिलायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने तल्लीताल डांठ पर किया विषपान, फायर ब्रिगेड ने बचायी जान…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 8 सितंबर 2022। गुरुवार देर शाम नगर के तल्लीताल डांठ के पास एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने अज्ञात कारणों से विषपान कर लिया। गनीमत रही कि इसकी सूचना वहां से गुजर रही अग्निशमन विभाग की टीम को मिल गई। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए अपनी सरकारी ड्यूटी से इतर इस मासूम को चिकित्सालय पहुंचाकर उसकी जान बचाई। इस तरह मासूम की जान बच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम लगभग 7.50 बजे नैनीताल के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी चंदन राम आर्य, फायर मैन कुलदीप कुमार व मो. उमर के साथ राजकीय कार्य निपटाकर भवाली क्षेत्र से वापस आ रहे थे। तभी तल्लीताल डांठ के पास पहुंचने पर प्रतिमा राठौर नामक महिला ने उनका वाहन रोककर बताया कि एक करीब 14 वर्षीय लड़की बेहोशी की हालत मे लेटी है। उसने संभवतः कोई विषाख्त पदार्थ पिया है।

इस पर तत्काल ही फायर सर्विस के अधिकारी व कर्मचारियों ने उस महिला की सहायता से पीड़िता को सरकारी वाहन में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सकों उसकी जांच व उपचार किया और खतरे से बाहर बताया। इसके बाद भी पीड़िता की मां को तत्काल चिकित्सालय बुलाने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम अपने कार्यालय लौटी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पायल जोशी व निहारिका साह को मिली डॉ. राकेश गुप्त स्मृति छात्रवृत्ति

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अगस्त 2022। हिंदी के प्रमुख साहित्यकार तथात तत्कालीन डीएसबी महाविद्यालय नैनीताल के प्रधानाचार्य डॉ राकेश गुप्त का 104वां जन्म महोत्सव नगर के एक होटल में मनाया गया। इस दौरान डॉ राकेश गुप्त छात्रवृत्ति मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर नैनीताल की दो मेधावी छात्राओं पायल जोशी व निहारिका साह को 18300 रुपये की छात्रवृति तथा प्रमाण पत्र के रूप में प्रदान की गई।

इस अवसर पर डॉ गुप्त के निकट सहयोगियों ने उनके विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। डॉ. शेखर पाठक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संयोजक अभय कुमार गुप्त व कपिला गुप्त ने आगन्तुकों का स्वागत किया। गया। संचालन डॉ मोहित सनवाल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो लक्ष्मण सिंह बटरोही, कूर्मांचल बैंक के अध्यक्ष विनय साह, मोहन पांडे, राजीव लोचन साह, अनुपमा साह, विनीता यशस्वी व मीता साह आदि लोग उपस्थिति रहे। आयोजन में जगदीश साह, प्रेमा, ज्योति, तारा, संगीता आदि ने भी योगदान दिया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : इसे कहते है प्रोएक्टिव पुलिसिंग, मंगोली से कार चोरी कर भागे 3 चोर कुछ घंटो में ही धर दबोचे

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 17 अगस्त 2022। बुधवार 17 अगस्त की सुबह तड़के लगभग 3.50 बजे दिनेश चंद्र पुत्र परमानंद निवासी ग्राम मंगोली नलिनी ने रात्रि गश्त पर चेकिंग में निकले चौकी प्रभारी मंगोली उपनिरीक्षक डीएस पांगती एवं आरक्षी अजय कुमार को अपनी कार संख्या यूके01टीए-0799 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर मंगोली से नैनीताल की तरफ ले जाने की सूचना दी।

इस पर श्री पांगती ने देर ना करते हुए तत्काल डायल 112 में इसकी सूचना दी। साथ ही बिना अभियोग पंजीकृत किए ही तत्काल अपने निजी वाहन से वाहन स्वामी को अपने साथ लेकर चोरी हुए वाहन की तलाश हेतु नैनीताल की ओर निकल पड़े। चोरों का पीछा करते हुए वह रूसी बाईपास होते हुए भवाली पहुंचे और वहां से चोरी किए वाहन के अल्मोड़ा रोड पर जाने की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी खैरना को उस वाहन को बैरियर लगाकर रोकने का अनुरोध किया।

इस पर खैरना चौकी प्रभाी उप निरीक्षक दिलीप सिंह ने चौकी बैरियर पर उस वाहन को रोककर पकड़ लिया। साथ ही वाहन को चोरी कर ले जा रहे तीन युवकों 22 वर्षीय अभिषेक उर्फ बिट्टू पुत्र सुनील कुमार निवासी धोबी घाट थाना तल्लीताल, 21 वर्षीय शुभम कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी शेरवानी हिलटॉप थाना मल्लीताल व 18 वर्षीय पवन आर्य पुत्र संजय आर्य निवासी बूचड़खाना थाना तल्लीताल को गिरफ्तार कर लिया।

बाद में वाहन स्वामी दिनेश चंद की तहरीर के आधार पर कोतवाली मल्लीताल में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर तीनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस टीम में चौकी मंगोली के आरक्षी अजय कुमार व खैरना चौकी के आरक्षी प्रयाग जोशी, राजेंद्र सती व जगदीश धामी भी शामिल रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल पुलिस ने ऑनलाइन कंपनी से लौटाए सैलानी के फंसे 22 हजार रुपए

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 29 जून 2022। नैनीताल पुलिस ने होटल की ऑनलाइन बुकिंग कराने के बावजूद बुकिंग न होने से परेशान सैलानी को संबंधितों से बात कर 22 हजार रुपए वापस लौटाए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रेश कुमार पांडे पुत्र मदन मोहन पांडे निवासी विश्वेतहर बाजार थाना जिलोकपुर जिला सिदार्थ नगर यूपी ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन ऐप अगोडा के माध्यम से नगर के पैनोरमा होटल में तीन कमरों की 22 हजार रुपए में बुकिंग की थी, परंतु जब वह होटल पर पहुंचे तो होटल के मैनेजर ने बताया कि वहां उनकी कोई बुकिंग नहीं आई है। इस पर परेशान होकर उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर मंगलवार रात्रि करीब 9 बजे सूचना दी।

इस सूचना पर उप निरीक्षक हरीश सिंह मौके पर पहुंचे तथा जांच की। इस पर होटल पैनोरमा के ओयो होटल से जुड़े होने के कारण ओयो के कस्टमर केयर प्रशांत ने बताया गया कि उनकी बुकिंग अगोडा ऐप से होती है लेकिन यह बुकिंग अभी उनके पास नहीं आई है। इस पर उन्होंने अगोडा ऐप से बात कर सैलानी द्वारा जमा धनराशि उसके खाते में वापस जमा करा दी गई। इस पर सैलानी ने नैनीताल पुलिस की प्रशंसा की। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : घर से पैदल करीब 100 किलोमीटर दूर चलकर मिली महिला..

खैरना के पास पाडली में मिली करीब 100 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची महिला। डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जून 2022। गुरुवार को 36 वर्षीय महिला हेमा पांडे पत्नी प्रकाश पांडे निवासी ग्राम पलौली पोस्ट दुड़म तहसील भनोली थाना दन्या जिला अल्मोड़ा घर से बिना बताए गायब हो गई थी। बताया गया कि महिला को अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर पैदल जाते देखा गया था। यह महिला शुक्रवार को दन्या से करीब 100 किलोमीटर दूर खैरना चौकी क्षेत्र में पाडली के पास मिल गई।

खैरना के चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार को महिला के पति प्रकाश पांडे और अन्य परिजन उसे ढूंढते हुए पुलिस चौकी पहुंचे और उसकी तलाश में मदद मांगी। इस पर पुलिस ने उसका फोटो लेकर उसकी ढूंढखोज की तो उसे अल्मोड़ा की ओर से काकड़ीघाट सहित कई स्थानों पर पैदल चलते हुए देखने और पाडली में एक दुकान पर बैठे होने की बात प्रकाश में आई।

इस पर उसे बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बताया गया हे कि उसका मानसिक स्वास्थ्य खराब चल रहा था। महिला तीन बच्चों की मां है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कैंची मेले में जरूरी दस्तावेजों व रुपयों से भरा खोया पाया लौटाकर नैनीताल पुलिस ने निभाई मित्रता…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जून 2022। जनपद के कैची धाम में बुधवार को आयोजित हुए महाभंडारे, स्थापना दिवस के दौरान बाबा के दर्शन करने आए एक 68 वर्षीय वृद्ध श्रद्धालु चंदन सिंह अधिकारी निवासी कलसिया लोधिया जिला अल्मोड़ा का जरूरी दस्तावेजों, रुपयो एवं सामानों से भरा बैग मेला परिसर में कहीं खो गया।

उन्होंने इसकी सूचना मेला परिसर में बनाए गए अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र मे दी। इस पर पुलिस कर्मियों ने पूरे मेला परिसर में वृद्ध के बैग की ढूंढ-खोज के लिए अभियान चलाया। इस दौरान यह बैग सादे वस्त्रों में लगे पुलिस टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल प्रशिक्षित प्रकाश बिष्ट, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र दानू, आरक्षी अरविंद बिस्ट एवं आरक्षी भानु प्रताप ओली ने खोज निकाला और बैग स्वामी के सुपुर्द कर दिया। अपना खोया हुआ बैग पाकर वृद्ध ने नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : सीपीयू कर्मी ने ड्यूटी भूल ऐसे बचाया बच्ची को कि हो गए वायरल, प्रशस्ति पत्र भी मिला

jagranनवीन समाचार, काशीपुर, 14 जून 2022। उत्तराखंड पुलिस को यूं ही मित्र पुलिस नहीं कहा जाता। काशीपुर में तैनात सीपीयू यानी सिटी पेट्रोल यूनिट के जवान सुंदर लाल ने उत्तराखंड पुलिस के मित्र पुलिस नाम को साकार किया है।

हुआ यह कि बीते रविवार यानी 12 जून की दोपहर शहर के व्यस्ततम चीमा चौराहे पर यातायात को संचालित कर रहा था। तभी एक ई-रिक्शा चालक ने खतरनाक तरीके से आगे खड़ी कार से 90 डिग्री के कोण पर बांया मोड़ काटा। इस कारण ई-रिक्शा में सवार बुर्का पहने मुस्लिम नजर आ रही महिला की गोद से उसकी बच्ची सड़क पर गिर गई। देखें विडियो :

उधर सामने से एक बड़ी बस आ रही थी। ड्यूटी पर तैनात सीपीयू कर्मी सुंदर लाल ने जब देखा कि बस बच्ची को दबा सकती है, तो वह बस के आगे कूद पड़ा और बच्ची को बचाकर उसकी मां के हवाले कर दिया। इसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। मंगलवार को पुलिस कोतवाली में सीपीयू कर्मी सुंदर लाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : थके-हारे पैदल चढ़ते कमिश्नरी पहुंचे बच्चों के चेहरों पर कमिश्नर दीपक रावत ने लौटाई मुस्कान, अपना दुःख भूले…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 2 जून 2022। बुधवार को मुख्यालय में इंटरार्क कंपनी किच्छा की तालाबंदी के बाद निकाले गए कर्मचारियों के बच्चे ‘बाल सत्याग्रह’ करते हुए कुमाऊं कमिश्नरी पहुंचे। यहां कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने जो किया, उसके बाद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखी गई। अपनी अलग कार्यशैली के कारण अपनी बड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाले आयुक्त रावत ने बच्चों को देख बिस्कुट मंगवाएं और सभी बच्चों को खिलाए।

आयुक्त ने कहा कि अधिकारियों को जनता खासकर बच्चों व महिलाओं के मिलने आने पर उनके साथ विशेष संजीदगी से ऐसा दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए, जिससे उन्हें अधिकारियों से मिलते हुए असहज नहीं लगे। यह छोटी-छोटी बातें समाज में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही शासन-प्रशासन व सरकार की छवि को बेहतर करती हैं।

उल्लेखनीय है कि करीब ढाई माह पूर्व 16 मार्च 2022 को किच्छा स्थित इंटरार्क कंपनी प्रबंधन द्वारा तालाबंदी कर करीब 500 स्थायी मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया था। इन कर्मचारियों के बच्चों ने बुधवार को तल्लीताल डांठ से कुमाऊं कमिश्नरी तक ‘बाल सत्याग्रह’ करते हुए जुलूस निकाला। चढ़ाई चढ़ते हुए जब बच्चे कमिश्नरी पहुचे तो वह थक गए थे, बिस्किट खाने व पानी पीने के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई और वह अपने पिताओं को नौकरी से निकाले जाने का दुःख भी कुछ पलों के लिए भूल गए।

उधर, जुलूस में शामिल निकाले गए कर्मियों का कहना था कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने 30 मई को उत्तराखंड शासन के श्रम अनुभाग के एक अप्रैल के कंपनी के तालाबंदी संबंधी आदेश को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। उत्तराखंड शासन को उच्च न्यायालय के अनुसार 6 सप्ताह में इस पर आगे निर्णय लेना था कि लेकिन शासन ने उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए 9 सप्ताह के बाद भी निर्णय नहीं लिया है। देखें विडियो :

इससे 500 मजदूरों के परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। लिहाजा मंडलायुक्त से मांग की कि तत्काल हस्तक्षेप पर कंपनी की तालाबंदी खुलवाकर सभी मजदूरों की कार्य बहाली एवं तीन माह के वेतन की वसूली कराई जाए। कहा कि यदि कंपनी के गैरकानूनी कृत्यों पर रोक न लगाई गई तो अतिशीघ्र कर्मचारी किच्छा स्थित प्लांट के निकट मजदूर-किसान महापंचायत आयोजित करेंगे।

जुलूस व प्रदर्शन में इंटरार्क मजदूर संगठन के अध्यक्ष दलजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण सिंह, इंकलाबी मजदूर केंद्र के कैलाश भट्ट, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की रजनी जोशी, सौरभ कुमार, रामेश्वर दयाल व शिवनारायण मिश्रा आदि भी प्रमुखता से मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पुलिस ने रिक्शेवाले को टक्कर के बाद हर्जाना और छात्रा को खोया आइफोन वापस दिलाया

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 30 मई 2022। बीती रात्रि 10 बजे मॉल रोड पर एक बाइक सवार अंकित साह पुत्र विजय कुमार साह निवासी हरिनगर तल्लीताल नैनीताल की मोटरसाइकिल संख्या यूके04-8003 से अपर माल रोड से मल्लीताल से तल्लीताल की ओर जाते हुए उल्टी यानी गलत दिशा से आ रहे रिक्शा से पुस्तकालय के पास टक्कर हो गई। दुर्घटना में रिक्शे में बैठे हुए सैलानी के टोकने पर रिक्शा में लात मार के रिक्शा तोड़ दिया।

इस पर पर्यटकों ने 112 पर कॉल करके रात्रि 10 बजे सूचना दी। इस पर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक हरीश सिंह तथा होमगार्ड बाबू के साथ लाइब्रेरी के पास पहुंचे तथा मोटरसाइकिल सवार को समझाया तथा उससे रिक्शे की मरम्मत के लिए एक हजार रुपए नगद मौके पर दिए तथा दोनों पक्षों का समझौता कराया।

इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने डीएसबी परिसर से एमएससी की विद्यार्थी अंशिका त्रिपाठी पुत्री कमलेश चंद्र त्रिपाठी निवासी सरकारी अस्पताल कॉलोनी खटीमा हाल पता राजमहल कंपाउंड मल्लीताल नैनीताल का रात्रि नौ बजे चाट पार्क मल्लीताल स्थित हार्डरॉक रेस्टोरेंट में खाना खाने के दौरान आईफोन मोबाइल छूट गया। लौटने पर मोबाइल नहीं मिला। सूचना मिलने पर कोतवाली के उप निरीक्षक हरीश सिंह तथा आरक्षी शाहिद ने मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे उठाने वाले एक महिला व एक पुरुष से मोबाइल प्राप्त कर पीड़िता का मोबाइल लौटा दिया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पार्किंग संचालकों ने पर्यटकों के बीच धूमिल की नगर की छवि, चीता मोबाइल प्रभारी ने दिलाई तारीफ…

-पार्किंग का रखवाला ही निकला पार्किंग में वाहनों से तोड़फोड़ का जिम्मेदार
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 21 मई 2022। नगर के हल्द्वानी रोड स्थित अधबने पेट्रोल पंप में चल रही पार्किंग के चौकीदार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक सैलानी की गाड़ी में तफरी कर नगरवासियों की छवि बिगाड़ने की भरसक कोशिश की, लेकिन तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा ने अपनी कार्यशैली से पर्यटकों को नैनीताल पुलिस की तारीफ करने को मजबूर कर दिया।

हुआ यह कि पर्यटक साहिल थापर निवासी तिलक नगर दिल्ली से अपने परिवार व दोस्तों के साथ नगर में घूमने आए थे। नगर में सभी पार्किग फुल होने पर उन्होंने अपनी कार एचआर10डब्लू-7371 को हल्द्वानी रोड पर स्थित पार्किंग में खड़ा करवाया था। यहां चौकीदार राकेश कुमार पुत्र पनी राम निवासी ग्राम कोल पोस्ट बनोली अल्मोड़ा ने उनके कार को आगे-पीछे खिसकाने की जरूरत बताकर ले लिया था। इधर शनिवार को जब साहिल अपनी कार लेने पार्किंग में आए तो कार की चाबी के साथ ही पीछे की लाइट क्षतिग्रस्त और कार करीब 50 किलोमीटर चली हुई मिली।

इस पर उन्होंने 112 के माध्यम से पुलिस से सहायता मांगी। उनकी शिकायत पर चीता मोबाइल प्रभारी ने बजून से मिस्त्री बुलाकर किसी तरह उनकी कार को हल्द्वानी के शोरूम भिजवाया। साथ ही उनके नुकसान की भरपाई राकेश व उसके दोस्त आलोक से करवाई। बताया गया कि राकेश ने अपने दोस्त आलोक कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी काठबांश को लेकर 50 किलोमीटर चलाकर वाहन की पीछे की लाइट एवं चाबी आदि तोड़ दिया और कार का सेंसर सिस्टम भी ब्लॉक कर दिया था।

इस पर थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने 81 पुलिस एक्ट में दोनों को चालान कर व हिदायत देकर छोड़ा। इस पर पर्यटकों ने नैनीताल पुलिस की मदद के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा कर आभार जताया। कहा कि उन्हें विश्वास नहीं होता कि ऐसे पुलिस कर्मी भी होते हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पुलिस की जांबाजी से बड़ी वारदात नाकाम: रात्रि में एटीएम तोड़ते हुए पकड़े गए तीन बदमाश

नवीन समाचार, रुड़की, 21 मई 2022। रुड़की के नारसन में देर रात दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर तीन बदमाशों के द्वारा एसबीआई का एटीएम तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस के जवानों ने बहादुरी का परिचय देते हुए तीनों को संघर्ष करते हुए मौके से ही दबोच लिया। इसके बाद पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में जुटी हुई है। पकड़े गए तीनों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 10 बजे एटीएम पर तैनात गार्ड अवनीश अपनी ड्यूटी समाप्त होने के बाद एटीएम का शटर डाउन और लॉक करके अपने घर चला गया था। देर रात करीब ढाई बजे दो दुपहिया वाहनों पर तीन युवक एटीएम के बाहर आकर रुके और उन्होंने अपने वाहनों की नम्बर प्लेट को ढका और एटीएम के शटर पर लगे तालों को तोड़कर एटीएम में घुस गए। इसके बाद बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा अपने पास मौजूद कटर आदि सामान के माध्यम से एटीएम काटने की तैयारी करने लगे।

इसी बीच वहां गश्त करते हुए सिपाही मनोज कुमार और शेखर चौधरी पहुँच गए। उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने एटीएम में घुसे बदमाशों से पूछताछ करनी चाही लेकिन बदमाश सिपाहियों पर टूट पड़े और हाथापाई करने लगे, लेकिन सिपाही और होमगार्ड ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से मुकाबला किया। इस पर दो बदमाशों ने भागने का प्रयास भी किया, लेकिन सिपाहियों ने उन्हें धर दबोचा और करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों को दी।

इस पर चौकी और कोतवाली से पुलिस बल मौके पर पहुँच गया, और तीनों बदमाशों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है। बदमाशों के पास से एक तमंचा, कारतूस, प्लास, पेचकस, कटर ग्राइंडर, रस्सी, एक्टिवा स्कूटी, बाइक और एटीएम कार्ड सहित कुछ नगदी भी बरामद हुई है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : एक चौकी प्रभारी का गुड वर्क, खुद सफाई कर संचालित करवाया टैक्सी स्टेंड, वाहनों की पार्किंग की नई व्यवस्था भी लागू कराई

चौकी प्रभारी द्वारा शुरू की गई नई पार्किंग व्यवस्था।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 20 मई 2022। अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जनपद के खैरना-गरमपानी क्षेत्र की पहचान लंबे समय से संकरी सड़क के दोनों ओर खड़े वाहनों और यहां हाईवे पर वाहनों का अत्यधिक आवागमन होने के कारण लगने वाले जाम से है। लेकिन इधर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने आमजन को वाहनों के जाम के साथ ही कूड़े के निस्तारण के लिए स्वयं पहल कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने बाजार में बेतरतीब खड़ी रहने वाली टैक्सियों व निजी वाहनों हेतु स्थान निर्धारित करने की व्यवस्था लागू की है। इससे व्यवस्था में सुधार बताया जा रहा है।

इसके तहत जेसीबी के माध्यम से टैक्सी स्टैंड में पड़े कूड़े को साफ करवा कर टैक्सी स्टैंड संचालित कराया गया। साथ ही स्थानीय टैक्सी स्टैंड से रानीखेत, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को अपने नंबर से संचालित करने जबकि अन्य वाहनों को रानीखेत पुल के पार एक लाइन में पार्क करने, बेतालघाट की ओर जाने वाली सभी वाहनों में से केवल टैक्सी वाहनों को सड़क के दाहिनी ओर एक कतार में पार्क कर संचालित करने, स्थानीय बाजार में आने वाले निजी वाहनों को पेट्रोल पंप से आगे बांई ओर खाली जगह में पार्क करने तथा बाजार में सड़क के दोनों ओर भीड़ वाली जगह में कोई वाहन पार्क न करने, दुकानदारों को प्रातः नौ बजे से पहले माल वाहनों से सामान उतारने की नई व्यवस्था की गई।

इसके अलावा बाजार में व टैक्सी स्टैंड आदि के पास कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों को आगे से वहां कूड़ा नहीं डालने के नोटिस दिए गए। साथ ही बाजार में नो पार्किंग में खड़े वाहनों व ओवरलोड वाहनों के सात चालान ढाई हजार रुपए संयोजन शुल्क वसूले गए व दो ओवरलोड वाहनो के कोर्ट के चालान तथा संबंधित चालकों के लाइसेंस निरस्त किए गए। इसके अलावा बाजार मे अतिक्रमण करने वाले तीन लोगो के पुलिस एक्ट में चालान कर 750 जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही बाजार में स्थित बैंकों व एटीएम का निरीक्षण व जांच कर एटीएम का सावधानी व सतर्कतापूर्वक प्रयोग करने की हिदायत दी गईं। पुलिस की इस कार्रवाई में एचसीपी गिरीश टम्टा, आरक्षी प्रयाग जोशी, जगदीश धामी, राजेंद्र सती व शंकर नेगी शामिल रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : साइबर सेल ने वापस दिलवाए छात्रा से नैनीताल में फर्जी होटल बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन लूटे 57 हजार रुपए

women harassment: cases of dirty phone calls increasing and affecting girls  mental health - अब फोन पर भी होने लगा है महिलाओं का उत्‍पीड़न - Navbharat  Timesडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 1 मई 2022। गत 22 अप्रैल को राज्य इंजीनियरिंग की परीक्षा देने नैनीताल जनपद आई बरेली निवासी छात्रा श्वेता गोस्वामी से साइबर ठगों ने ऑनलाइन होटल बुक कराने के दौरान 56 हजार 999 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। नैनीताल पुलिस की साइबर सेल की कोशिश से छात्रा को उसके रुपए वापस मिल गए हैं।

बताया गया है कि​ पीड़िता श्वेता गोस्वामी बरेली से इंजीरियरिंग की 3 दिवसीय परीक्षा देने के लिए नैनीताल आयी थी। इस दौरान ऑनलाइन होटल बुक करने के दौरान उसके बैंक खाते से 56 हजार 999 रुपए लूट लिए। पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली हल्द्वानी में की थी।

साइबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामले में जल्दी शिकायत मिल जाने पर संबंधित बैंक के जरिए पेमेंट को ब्लॉक किया गया और आवश्यक कार्रवाई के बाद पीड़िता को रुपए वापस उसके बैंक खाते में लौटाए गए। इस कार्रवाई में साइबर सेल के आरक्षी राजेश बिष्ट, पंकज शाही, अरविंद बिष्ट व उमेश सती ने भी योगदान दिया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : महिला सैलानी ने जताया नैनीताल पुलिस का आभार, जानें क्यों ?

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अप्रैल 2022। होटल बुक कराने वाली ऑनलाइन कंपनियों के माध्यम से अक्सर सैलानियों को अपेक्षित होटल उपलब्ध कराने की शिकायत आती रहती है। लेकिन इधर नैनीताल पुलिस सैलानियों की शिकायत दूर करने में अच्छी भूमिका निभा रही है।

महिला सैलानी

इसी कड़ी में नई दिल्ली निवासी स्वाति नाम की एक महिला सैलानी ने शुक्रवार को नैनीताल पुलिस को वीडियो के रूप में भेजे गए संदेश में नैनीताल पुलिस का आभार जताया है। स्वाति ने वीडियो में कहा है कि वह पिछले सप्ताह 17 अप्रैल को ‘मेक माई ट्रिप’ के माध्यम से होटल कूर्मांचल में ऑनलाइन कमरा बुक कर अपनी बहन के साथ नैनीताल आई थी। वहां उन्हें फोटो में दिखाए गए अनुसार कमरे नहीं मिले। कमरे में पपड़ी निकली हुई थी। तकिए-गद्दे आदि भी अपेक्षित नहीं थे। इसकी उन्होंने मैनेजर से और फिर ‘मेक माई ट्रिप’ से शिकायत कर कमरा बदलने को कहा लेकिन वह उल्टा महिला सैलानियों से दुर्व्यवहार किया। उन्हें कमरे बदलने तथा किराया लौटाने से इंकार कर दिया।

इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस पर तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा ने मौके पर पहुंचकर होटल मैनेजर व ‘मेक माई ट्रिप’ कंपनी से बात कर महिला सैलानियों के तीन दिन के लिए कमरे बुक कराने के ऐवज में जमा की गई धनराशि लौटा दी। पुलिस की इस भूमिका के लिए महिला सैलानी स्वाति ने नैनीताल पुलिस व खासकर राणा से मिले सहयोग पर उनका का आभार जताया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : महंगा फोन खोन से सदमे में आई महिला ब्लॉगर, कोतवाली पुलिस ने लौटाई चेहरे पर खुशी

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 9 अप्रैल 2022। नगर में आई एक महिला ब्लॉगर का होटल में मोबाइल फोन छूट गया, लेकिन ढूंढने पर भी नहीं मिला। इस पर पुलिस की मदद ली गई। पुलिस ने उन्हें उनका खोया हुआ फोन वापस लौटा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चहज, गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ निवासी ‘6162 प्रैंक वीडियो’ के नाम से यूट्यूब चैनल व ‘सुपर डुपर से भी ऊपर’ नाम का ब्लॉग चलाने वाली वर्तमान में दिल्ली में रहने वाली महिला ब्लॉगर भावना बिष्ट पुत्री अर्जुन बिष्ट अपने दिल्ली निवासी मित्र मोहित यादव तथा जसवंत यादव के साथ नैनीताल घूमने आई थी, तथा मल्लीताल गाड़ी पड़ाव के निकट स्थित होटल होटल गायत्री में रुकी थी। होटल से चेकआउट के बाद तल्लीताल पहुंचने पर उन्हें ध्यान आया कि उनका करीब 18 हजार रुपए मूल्य का मोबाइल फोन होटल में ही छूट गया है। इस नए फोन की किस्त भी पूरी जमा नहीं हो पाई थी।

होटल लौटने पर काफी तलाश करने के बाद भी जब होटल में मोबाइल नहीं मिला तो वह सदमे जैसी स्थिति में आ गई। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल 112 पर पुलिस को दी। इस सूचना पर उप निरीक्षक हरीश सिंह आरक्षी तारा कंबोज के साथ मौके पर गए औरा होटल की सीसीटीवी कैमरा चेक कर उनका मोबाइल फोन बरामद कर उसके सुपुर्द कर उनके चेहरे पर खुशी लौटा दी। इस पर महिला ब्लॉगर ने राहत की सांस ली, और नैनीताल पुलिस की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : जुम्मे के रोज दिखी साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल

-हिंदू बुजुर्ग महिला की चिकित्सा-सुश्रुसा में जुटे मुस्लिम
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 25 मार्च 2022। नगर में शुक्रवार को ‘जुम्मे के रोज’ सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिली। हुआ यह कि नगर के मुस्लिम बहुल मेट्रोपोल कंपाउंड क्षेत्र में अकेली रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला माया देवी का काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस की मदद से बुजुर्ग महिला का द्वार खुलवाकर उन्हें बेहोशी की अवस्था में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

यहां डॉ. हाशिम अंसारी ने वृद्धा का उपचार किया, और उन्हें चिकित्सालय में ही भर्ती करने की सलाह दी। लेकिन वृद्धा के अपने परिवार का कोई नहीं था। बताया गया कि उनकी एकमात्र संतान-बेटी शादी के बाद लखनऊ में अपने परिवार के साथ रहती है। इस पर पड़ोस के नाजिम अहमद महिला की देखभाल के लिए अस्पताल में रुक गए हैं।

डॉ. अंसारी ने बताया कि वृद्धा को सांस लेने में दिक्कत थी। साथ ही उनका शुगर लेवर कम हो गया था। इस कारण ही बेहोश होने पर उन्हें शाम करीब पांच बजे जिला चिकित्सालय लाया गया था। उपचार के बाद उनकी स्थिति में सुधार है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : गुड वर्क: संविदा कर्मी ने लौटाया लाखों के जेवर-नगदी से भरा पर्स, तल्लीताल पुलिस ने बड़ी युक्ति से ढूंढा मिले बैग की मालकिन को…

नवीन समाचार, ज्योलीकोट, 16 मार्च 2022। दुनिया में ईमानदारी अभी भी जिंदा है या यह भी कह सकते हैं कि दुनिया ईमानदार लोगों की मौजूदगी की वजह से ही बची हुई है। बिष्ट स्टेट वीर भट्टी निवासी सुचि जोशी गत 7 मार्च को शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से काठगोदाम पहुंचकर और वहां से अपने घर पहुंच गई, लेकिन उन्हें घर आकर पता चला कि करीब 75 हजार की नकदी और जेवर तथा एटीएम कार्ड सहित तमाम जरूरी कागजात से भरा उनका बैग शताब्दी एक्सप्रेस में ही छूट गया। उन्होंने इसकी सूचना काठगोदाम में तैनात अपने परिचितों को देते हुए रेलवे स्टेशन दौड़ाया।

सुचि ने बताया कि उन्होंने बैग मिलने की आशा बिल्कुल छोड़ दी थी, लेकिन आश्चर्य तब हुआ जब कोच का अडेंडेंट नारायण सिंह उनके बैग को लेकर उनके आने का प्लेटफार्म पर ही इंतजार करता मिला। नारायण ने उन्हें बैग नकदी और सभी सामान सहित सकुशल सौंप दिया। नारायण ने उपहार स्वरूप नकद राशि भी लेने से बिल्कुल इनकार कर दिया। इस ईमानदारी से गदगद और प्रभावित सुचि ने रेलवे में संविदा पर कार्यरत नारायण सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए रेलवे विभाग को पत्र लिखकर उसके कार्य व ईमानदारी की सराहना की है। साथ ही ऐसे ईमानदार व्यक्ति को स्थायी नौकरी में रखने में प्राथमिकता देने की मांग की है।

पुलिस ने बमुश्किल तलाशा खोए पर्स की स्वामिनी को
नैनीताल। नैनीताल घूमने आई पश्चिमी दिल्ली निवासी एक महिला सैलानी का पर्स बुधवार को तल्लीताल के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के दौरान कहीं छूट गया, और किसी तरह तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा को मिल गया। राणा ने पर्स देखा तो उसमें एटीएम सहित कई सामग्री के अलावा पर्स स्वामी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अलबत्ता, पर्स में मिली नगर के एक बुटीक की पर्ची से राणा ने किसी तरह पर्स स्वामिनी संगीता नाम की महिला का पता लगाया और पर्स लौटा दिया। पर्स मिलने के बाद सैलानी महिला ने नैनीताल एवं उत्तराखंड पुलिस की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 10-12 वर्ष के बच्चों से बरामद हुआ डेढ़ लाख का खोया हुआ मोबाइल फोन

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 फरवरी 2022। गत 18 फरवरी को नगर में अपने दोस्तों के साथ घूमने आई आंचल मिश्रा पुत्री शैलेश मिश्रा निवासी हिरण नगर उन्नाव उत्तर प्रदेश ने मल्लीताल कोतवाली में पंत पार्क मल्लीताल में कपड़े खरीदने के दौरान लगभग डेढ़ लाख रुपए मूल्य का आईफोन 13 प्रो मैक्स खोने की शिकायत दर्ज करवाई थी।

शिकायत मिलने पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रीतम सिंह के निर्देशों पर उप निरीक्षक हरीश सिंह व आरक्षी संजय तथा हरिओम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा साहिबगंज झारखंड निवासी 10 व 12 वर्ष के दो नाबालिग बच्चों से खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया। बच्चों को उनके परिजनों को हिदायत देकर सुपुर्द किया गया। जबकि मोबाइल मिलने पर आंचल मिश्रा व उनके साथ आए दोस्तों ने नैनीताल पुलिस के कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसाा की।

उप निरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि बताया गया है कि इन बच्चों के परिजनों का गिरोह इन दिनों शहर में चोरी की घटनाओं में सक्रिय है। पुलिस ने बच्चों और उनके परिजनों को अपने रिकॉर्ड में ले लिया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पुलिस ने कुछ घंटों में ही ढूंढ निकाला हाईकोर्ट कर्मी का खोया फोन

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 17 फरवरी 2022। बुधवार को उत्तराखंड उच्च न्यायालय में पिछले करीब 6 माह से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत राहुल सालार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम टिथकी कबादपुर थाना मंगलौर हरिद्वार का पैदल घर लौटते हुए फोन कहीं गुम हो गया था।

काफी तलाश करने के बावजूद भी फोन नहीं मिलने राहुल ने रात्रि करीब सात बजे मल्लीताल कोतवाली आकर इसकी सूचना दी। कोतवाली के उप निरीक्षक हरीश सिंह ने गुरुवार को सर्विलांस सेल की मदद से फोन की लोकेशन तलाश कर उसे राहुल को लौटा दिया। इस पर नैनीताल पुलिस के कार्य की प्रशंसा हो रही है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : भारी बर्फबारी के बीच 2 किलोमीटर पैदल चल कर फायर सर्विस नैनीताल के जवानों ने दिलाई राहत

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 4 फरवरी 2022। शुक्रवार को नगर में हुई भारी बर्फबारी के बीच नगर के मोहन पार्क क्षेत्र में अर्ल्सकोर्ट होटल के पास एक घर व गौशाला के ऊपर एक विशालकाय पेड़ गिर गया।

बर्फबारी ज्यादा होने के कारण घटना स्थल पर रेस्क्यू वाहन पहुंच पाना सम्भव नही था, परंतु नैनीताल अग्निशमन विभाग के फायर फाइटर्स पैदल ही 2 किलोमीटर वुड कटर को साथ लेकर घटना स्थल पहुंचे और घर व गौशाला के ऊपर गिरे पेड़ को त्वरित कार्यवाही करते हुवे बर्फ को हटाकर व पेड़ को बीच से काटकर घर के अंदर जाने वाले मार्ग को खोला।

स्थानीय जनता ने उनके इस बचाव कार्य की सराहना की। बचाव अभियान में अग्निशमन विभाग के प्रकाश कांडपाल, भोपाल सिंह, मनोज भट्ट, धीरेंद्र सिंह व विक्रांत सिंह शामिल रहे।

इधर एक अन्य घटना में अधिवक्ता प्रदीप उप्रेती के सैनिक स्कूल मल्लीताल के निकट प्रॉस्पेक्ट लॉज स्थित आवास-उप्रेती निवास में आज छत में भारी मात्रा में बर्फ जमा होने से बड़ी-बड़ी बर्फ की सिल्लिया बरामदे की छत तोड़कर नीचे गिर पड़ीं। इस कारण अधिवक्ता उप्रेती के घर में बहुत नुकसान हो गया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : पत्रकार ने घायल उल्लू को बचाकर चिड़ियाघर प्रशासन को सोंपा…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 21 जनवरी, 2021। नगर के एक पत्रकार भुवन ठठोला ‘गुड्डू’ ने वन्य जीव प्रेमी के रूप में एक पहाड़ी ‘ ब्राउन वुड आउल’ प्रजाति के उल्लू को कुत्तों के चंगुल से बचाकर चिड़ियाघर प्रशासन को सोंप कर सुरक्षा प्रदानं की। घायल उल्लू का चिड़ियाघर में इलाज चल रहा है और उसकी हालत बेहतर बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल स्थित रॉयल होटल क्षेत्र में निजी समाचार चैनल के पत्रकार गुड्डू को एक उल्लू घायल अवस्था में जमीन पर गिरा हुआ दिखा। उल्लू को कुछ आवारा कुत्ते घेरकर खड़े थे, इससे उसकी जान को खतरा था। खतरा भांप पत्रकार ने कुत्तों को भगाया और उल्लू को एक कपड़े में लपेटकर सुरक्षित अपने घर ले गए और बारिश में भीगे व घायल उल्लू को गर्मी प्रदान कर नगर के उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान यानी चिड़ियाघर प्रशासन को सोंप दिया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दो दिन से घर से गायब बुजुर्ग को पुलिस ने सकुशल पहुंचाया अपने घर…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 9 जनवरी 2022। तल्लीताल थाना पुलिस ने दो दिन पहले घर से बिन बताए गायब हुए नगर के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को रविवार को सकुशल उनके परिजनों के पास लौटा दिया। इससे बुजुर्ग के परिजनों के पास पुलिस की प्रशंसा के लिए शब्द नहीं थे।

हुआ यह कि गत सात जनवरी की दोपहर 12.32 बजे 65 वर्षीय बुजुर्ग सूरज प्रकाश अपने हार्वे साइड शेर का डांडा तल्लीताल स्थित आवास से जंगल से लकड़ी लाने की बात कह निकले। आठ तारीक्ष की शाम तक कोई पता नहीं चलने पर उनकी पत्नी कमला देवी ने 112 के माध्यम से पुलिस को उनकी गुमशुदगी की सूचना दी, और पुलिस ने उनकी गुमशुदगी दर्ज की।

बताया गया है कि इस बीच बुजुर्ग ने अपने परिजनों को खुद के ठीक होने की बात कहते हुए एक नंबर से फोन किया, लेकिन बाद में उस नंबर पर संपर्क नहीं हुआ। इस पर पुलिस ने उस नंबर की लोकेशन रामनगर में होने का पता किया और जिस व्यक्ति का वह नंबर था, उससे सख्ती से बात करते हुए बुजुर्ग को नैनीताल बुलवा लिया और उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस कार्य हेतु बुजुर्ग के परिजनों ने नैनीताल पुलिस व खासकर चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नशेड़ियों को पुलिस ने शपथ दिलाकर सिखाया अनूठा सबक

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 13 दिसंबर 2021। जनपद की थाना तल्लीताल पुलिस ने थाना क्षेत्र में नशे व नशेडियों पर लगाम लगाने के लिए कुछ अलब पहल की है। पुलिस ने नशेड़ियों के अड्डों तथा सड़क किनारे बैठकर शराब पीने वालों पर छापेमारी की तथा नशा करते पाए गए तीन 3 नशेड़ियों को पकड़कर थाने लाया गया। थाने पर नशेड़ियों के परिजनों को बुलाकर उनके समक्ष उनकी काउंसिलिंग की गई तथा उन्हें नशा ना करने की शपथ दिलाई गई, और इसके बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

इसके अलावा पुलिस ने 81 पुलिस अधिनियम के तहत कर पांच लोगों के चालान कर उनसे 1750 रुपये और मोटर यान अधिनियम के तहत दो लोगों के चालान कर उनसे एक हजार रुपए जुर्माना वसूला। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल पुलिस ने खूब निभाया मित्र पुलिस का फर्ज, पहले नाबालिग को भगा लाए आरोपित को पकड़ाया

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 2 दिसंबर 2021। तल्लीताल थाना पुलिस ने मित्र पुलिस का नाम एक बार फिर रोशन किया है। पुलिस ने एक ओर एक नाबालिग को भगा लाने वाले आरोपित को पकड़ा तो बेसहारा हुई उसकी मां की भी सहायता कर मानवता का धर्म निभाया।

हुआ यह कि गत 30 नवंबर को बदायूं से यूपी पुलिस के एक दरोगा व एक जवान यहां पहुंचे और थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर को बताया कि करीब दो माह पूर्व एक नाबालिग लड़की को वहंी का लड़का भगा नैनीताल भगा लाया है। वहां उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। इस पर तल्लीताल थाना पुलिस की पूरी टीम ने लड़के की फोटो के आधार पर ढूंढखोज की तो पता चला कि तल्लीताल हरि नगर में आरोपित लड़का गुड्डू पुत्र नरेश निवासी ग्राम सदरउद्दीन जिला बदायूं अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ ही अपनी करीब 65 वर्षीय बूढ़ी मां मुन्नी देवी के साथ रह रहा है, और दिहाड़ी पर मजदूरी करता है।

तल्लीताल थाना पुलिस से उसे व लड़की को यूपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ऐसे में आरोपित युवक की बूढ़ी मां यहां बेसहारा हो गई। उसने बताया कि बेटे को पुलिस ले गई तो उसे खाना भी नहीं मिल पाया, और वह भूखी प्यासी है। पता चलने पर मंगलवार को थाना प्रभारी के निर्देशों पर चीता मोबाइल प्रभारी ने आरोपित की बूढ़ी मां के भोजन का इंतजाम करवाया और आज बृहस्पतिवार को उसके रुद्रपुर में रहने वाले पारिवारिक सदस्यों का पता कर रोडवेज बस से राहखर्च के लिए करीब 600 रुपए देकर उसे रुद्रपुर भेज दिया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : ‘नवीन समाचार’ की पहल से चलने-फिरने से लाचार वृद्ध का जिला चिकित्सालय में उपचार शुरू

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 27 नवंबर 2021। सरोवरनगरी में नैनीताल पुलिस एवं नगरवासियों की एक दूसरे देश के असहाय वृद्ध-नित्या की मदद के लिए पेश की जा रही अनूठी मिसाल पर आपकी प्रिय एवं भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ गत 23 नवंबर को एक समाचार प्रकाशित किया था। देखें वीडियो किस तरह तल्लीताल पुलिस उसकी मदद कर रही है:

इस पर नित्या की खास मदद कर रहे चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा ने बताया कि ‘नवीन समाचार’ में इस बारे में समाचार प्रकाशित होने के बाद कई स्थानीय लोग नित्या को सहयोग देने को आगे आए। उन लोगों की मदद से राणा ने शनिवार को 108 आपातकालीन सेवा के जरिये बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है।

यहां चिकित्सकों द्वारा बताया गया है कि उसके पैरों में गैंगरिन की बीमारी हो गई है, जिसका उपचार शुरू हो गया है। अब उपचार के बाद स्वस्थ होने तक उसे चिकित्सालय में ही रखा जाएगा। चीता मोबाइल तथा नगर वासियों के इस मानवता के प्रति समन्वित प्रयास के लिए ‘नवीन समाचार’ सभी का आभारी है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : वायरल हो रही नैनीताल पुलिस के एक असहाय के लिए की जा रही मदद

-नेपाली मूल के नित्या को बचाने के लिए नैनीताल पुलिस पेश कर रही मिसाल

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 नवंबर 2021। सरोवरनगरी में नैनीताल पुलिस एवं नगर वासी एक दूसरे देश के असहाय वृद्ध की मदद के लिए अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं। यही नैनीताल की विशिष्टता भी है, शायद इसीलिए इस नगर के बारे में कहा जाता है, ‘पहले यहां कोई आना नहीं चाहता-और फिर यहां से जाना नहीं चाहता।’

हम बात कर रहे है पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के कालीकोट जिले के रहने वाले नित्या की। जीवन भर नगर में रोडवेज बस स्टेंड पर लोगों का बोझ उठाने वाला नित्या पिछले कुछ समय से चलने-फिरने से लाचार हो गया है, और घिसट-घिसट कर चलने को मजबूर है। ऐसे में तल्लीताल थाना पुलिस, चीता मोबाइल एवं कुछ अन्य लोग उसके प्रति मानवता का धर्म निभाकर मिसाल पेश कर रहे हैं।

चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा ने बताया कि उसके लिए पुराने रोडवेज स्टेशन के गैराज में रहने और बिस्तर की तथा पास के होटलों-रेस्टोरेंटों से भोजन की व्यवस्था की गई है। यहां से वह सुबह धूप निकलने के बाद घिसट-घिसट कर गांधी मूर्ति के पास धूप सेंकने आ जाता है। उसे गर्म कपड़े एवं समय-समय पर चाय-पानी उपलब्ध कराकर बचाने की कोशिश की जा रही है। यह कार्य इन दिनों नैनीताल पुलिस के सोशल मीडिया पेज पर भी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : आपदा प्रभावित बच्चों को रचनात्मक शिक्षक मंडल ने वितरित की शिक्षण सामग्री

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 20 नवंबर 2021। रचनात्मक शिक्षक मंडल उत्तराखंड द्वारा शनिवार को जनपद के रामगढ़ विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय उमागढ़ में अध्ययनरत बिच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर महादेवी वर्मा सृजन पीठ के शोध अधिकारी मोहन सिंह रावत ने कहा कि विगत माह भीषण बारिश के कारण यहां दैवीय आपदा आई थी। आपदा से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इस उद्देश्य से बच्चों की पढ़ाई सुचारू रखने के लिए यह पहल की गई है।

रचनात्मक शिक्षक मंडल के संयोजक नवेंदु मठपाल ने कहा कि शिक्षक साथियों और अन्य लोगों के सहयोग से एकत्र की गई सहायता राशि से यह शिक्षण सामग्री वितरित की गई है। इस आयोजन का उद्देश्य है कि कितनी भी प्रतिकूल स्थितियों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम को सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वीराज सिंह, शिक्षक जीत सिंह कठैत, प्राथमिक विद्यालय खोपा की प्रधानाध्यापिका हेमा रावत तथा प्राथमिक विद्यालय उमागढ़ के सहायक अध्यापक संजय कुमार ने संबोधित किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में महादेवी वर्मा सृजन पीठ के निदेशक प्रो. शिरीष कुमार मौर्य, खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ अश्विनी रावत, प्राथमिक विद्यालय उमागढ़ की प्रधानाध्यापिका रजनी चौधरी, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान रेखा जोशी सहित बहादुर सिंह कुंवर व नैन सिंह बर्गली आदि ने सहयोग दिया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दो बेटों ने छोड़ा तो पुलिस बनी बूढ़ी मां का सहारा

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 13 नवंबर 2021। नगर में एक दो बेटों की बूढ़ी मां को उसके बेटों द्वारा छोड़कर अपनी अलग गृहस्थी चलाने का मामला प्रकाश में आया है। इस पर बेसहारा बूढ़ी मां का सहारा तल्लीताल थाना पुलिस बनी है और पुलिस भी लगातार उसे राशन उपलब्ध करा रही है।

इधर रविवार को भी वृद्ध महिला तल्लीताल थाना प्रभारी रोहताश सागर से मिली और अपनी व्यथा सुनाई कि किस तरह अपने परिवार के साथ रह रहे उसके बेटों ने उसे बेसहारा छोड़ दिया है। उसके पास खाने को कुछ नहीं है। इस पर थाना प्रभारी ने चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा को निर्देशित तल्लीताल स्थित कान्हा साह के स्टोर से 5-5 किलोग्राम आटा, चावल, मसाले, नहाने व कपड़े धोने के साबुन, चाय पत्ती, दो किलो दाल, चीनी, तेल व अचार आदि सामग्री उपलब्ध कराई।

श्री राणा ने बताया कि पूर्व से भी बुजुर्ग महिला को इसी तरह राशन व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती रही है। इस कार्य के लिए तल्लीताल थाना पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

‘नवीन समाचार’ में पूर्व में प्रकाशित अच्छे समाचारों को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग