हल्द्वानी में सक्रिय लिफाफा गिरोह का पर्दाफाश, गैंग सरगना सहित तीन आरोपित गिरफ्तार, लूट का सामान व वाहन बरामद
डॉ.नवीन जोशी July 2, 2025 0
हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास हुई थी लूट की वारदात
नवीन समाचार, हल्द्वानी , 2 जुलाई 2025 (Envelope gang active in Haldwani exposed-three। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में रोडवेज स्टेशन के समीप लूट की घटना को अंजाम देने वाले ‘लिफाफा गिरोह’ का नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पर्दाफाश किया है। इस दौरान गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया रुपया, कपड़ों से भरा बैग, कार तथा कुछ लिफाफे बरामद किये गये हैं।
Related Posts:
यदि आप त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं और चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका सहयोगी बने तो संपर्क करें 8077566792 अथवा 9412037779 पर। |
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित गिरोह के सदस्य भोले-भाले व्यक्तियों को झांसे में लेकर कार में बैठाते और लिफाफा बदलकर ठगी या लूट करते थे। कल 1 जुलाई को पीड़ित छेदा लाल पुत्र स्वर्गीय बलदेव प्रसाद निवासी रणजीत सिंह कॉलोनी, थाना सुनगड़ी, जनपद पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) ने हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत दी थी कि वाहन संख्या यूपी32एलएन-2205 के चालक व उसके साथियों ने उसके साथ लूट की घटना की। इस आधार पर हल्द्वानी कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह मेहता को सौंपी गई।
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleजंगल से वाहन व सामान समेत आरोपित गिरफ्तार
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा ने अपराध का शीघ्र अनावरण करने और आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उनके आदेश पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिर तैनात किए और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपितों के ठिकाने का सुराग जुटाया। इसी आधार पर पुलिस टीम ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के समीप मोड़ के पास जंगल से तीनों आरोपितों को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गैंग के सरगना 39 वर्षीय राम कृपाल पुत्र रामांतार निवासी मोहल्ला गदियाना, मना सदर बाजार शाहजहांपुर, 28 वर्षीय संतराम पुत्र तुलसी राम निवासी ग्राम नाचोला थाना निगोही शाहजहांपुर तथा 66 वर्षीय श्रीनाथ उर्फ चीराम पुत्र राम गोपाल निवासी मोहल्ला गदियाना थाना सदर बाजार शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
पूछताछ में मिली अपराध की पूरी योजना की जानकारी
पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे सीधे-साधे व्यक्तियों को देख अपनी गाड़ी में बैठाते हैं। फिर रास्ते में ‘चेकिंग’ का डर दिखाकर उनके रुपयों को लिफाफे में रखने को कहते हैं, और बाद में चालाकी से लिफाफा बदल देते हैं। यदि कोई उनके झांसे में नहीं आता, तो जबरन लूट कर लेते हैं। हल्द्वानी में भी उन्होंने ऐसा ही प्रयास किया, लेकिन पीड़ित ने जब विरोध किया, तो वे उसका बैग छीनकर भाग गये।
बरामद सामग्री
पुलिस ने आरोपितों के पास से कुल 6,740 रुपये नकद, कपड़ों से भरा नीले रंग का डीज़ेली ब्रांड का बैग, वाहन संख्या यूपी 32 एलएन 2205 और कुछ लिफाफे बरामद किये हैं।
पुलिस टीम को मिला पुरस्कार (Envelope gang active in Haldwani exposed-three)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा ने सफलता पूर्वक अभियोग के अनावरण एवं त्वरित गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम को ₹2,500 के पारितोषिक से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली हल्द्वानी के वरिष्ठ उप निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद, उप निरीक्षक भूपेन्द्र मेहता, उप निरीक्षक संजीत राठौर (एसओजी प्रभारी), अन्वेषक जितेन्द्र बुराठोकी तथा आरक्षी महेन्द्र सिंह, अनिल जौहरी, अनिल गिरी, सन्तोष विष्ट, धीरेन्द्र अधिकारी, मंतोष, किशोर रौतेला और हेड कांस्टेबल सभीम आजम शामिल रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Envelope gang active in Haldwani exposed-three, Lifafa Gang Arrested, Haldwani Robbery, Nainital Police Action, SSP Nainital, Crime In Haldwani)