‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 10, 2024

नैनीताल के आसमान में रोमांचक और दुर्लभ खगोलीय नजारा कैमरे में कैद

(exciting-and-rare-celestial-sight-in-nainital-sky)

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 सितंबर 2024 (Exciting-Rare Celestial Sight in Nainitals Sky)। नैनीताल के आसमान में एक रोमांचक और दुर्लभ खगोलीय नजारा रिकॉर्ड किया गया है। यहां धूमकेतु सी/2023 ए-3 सुचिनशान एवं एटलस (C/2023 A3 (Tsuchinshan-ATLAS) ) यानी एस्ट्रोइड टेरेस्ट्रियल एंड इंमैक्ट लास्ट अलर्ट सिस्टम को नैनीताल के आकाश से गुजरते हुए देखा गया। एक एस्ट्रो फोटोग्राफर ने इसे अपने कैमरे में कैद करने में भी सफलता पायी है।

(Exciting-Rare Celestial Sight in Nainitals Sky)बताया गया है कि धूमकेतु सी/2023 ए-3 सुचिनशान एवं एटलस को जनवरी 2023 में जिजियांग वेधशाला, चीन, एटलस, हवाई के द्वारा द्वारा खोजा गया था। इधर विशेषज्ञों ने बताया था कि यह धूमकेतु सूर्य के काफी नजदीक से गुजरने वाला है, और यह वर्ष के सबसे चमकीले खगोलीय पिंडों में से एक हो सकता है। इसकी चमक लगातार बढ़ रही है और इस माह के दौरान सर्वाधिक करीब से, नग्न आंखों से यानी बिना किसी उपकरण के भी उत्तरी गोलार्ध के आकाश में सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद पश्चिम दिशा में देखा जा सकेगा।

गौरतलब है कि धूमकेतु को देखना न केवल खगोलविदों के लिए, बल्कि आम जनता के लिए भी एक अविस्मरणीय आकाशीय दृश्य बन सकता है, जो हमें ब्रह्मांड की विशालता और सुंदरता से परिचित कराता है। धूमकेतु के अध्ययन से सौर मंडल के प्रारंभिक निर्माण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है, क्योंकि इसमें बर्फ, धूल और गैस शामिल हैं, जो सौर मंडल के निर्माण की बची हुई सामग्री है। इस अद्भुत नजारे को नैनीताल के एस्ट्रो फोटोग्राफर प्रमोद सिंह खाती ने अपने कैमरे में कैद किया है। 

एरीज के वैज्ञानिक भी रखे हुए हैं नजर (Exciting-Rare Celestial Sight in Nainitals Sky)

नैनीताल। एरीज के वैज्ञानिक डॉ. बृजेश कुमार ने कहा कि 1.3 मीटर व्यास की दूरबीन से इस धूमकेतु की पूंछ के किसी चमकीले तारे के पास से गुजरने के दौरान उत्पन्न होने वाले टरबुलेंस के प्रेक्षण करने के प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि इससे उत्पन्न होने वाली ऊष्मा का पता लगाया जा सके। लेकिन इसमें अभी सफलता हाथ नहीं लगी है। इसका कारण यह है कि यह क्षितिज से मात्र 15 डिग्री ऊपर है। उन्होंने कहा कि अभी यह सूर्य की ओर जा रहा है। बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन से इसकी फोटो खींची है।

आम लोग बिना किसी उपकरण के देख सकेंगे इस धूमकेतु को

नैनीताल। डॉ. बृजेश कुमार ने कहा कि संभव है आगे 12-13 अक्टूबर के आसपास इस पर अपेक्षित प्रेक्षण सफलतापूर्वक किये जा सकें। उन्होंने बताया कि इसे 12-13 अक्टूबर को नग्न आंखों यानी बिना किसी उपकरण की मदद के भी देखे जाने की संभावना है। (Exciting-Rare Celestial Sight in Nainitals Sky)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Exciting-Rare Celestial Sight in Nainitals Sky, Exciting and rare celestial sight captured on camera in the sky of Nainital, C/2023A3, Tsuchinshan-ATLAS,)


आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page